Tuesday, May 28, 2019

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील



भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसान फाइनेंस सुविधा मौजूद है, साथ ही लोगों की खरीदारी की क्षमता बढ़ी है। वहीं दूसरी तरफ कीमत, टैक्स और फ्यूल रेट बढ़ने से नई कार खरीदारी में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में लोग पुरानी कार खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।हालांकि पुरानी कार खरीदने को लेकर ग्राहकों में कई चीजों को लेकर दुविधा रहती है, जिसे आसान बनाने के प्री-ओन्ड कार बिक्रेता कंपनी गाड़ी  जो कार देखो डॉट कॉम का वेंचर है, ने साझा किए जरूरी टिप्स ।जरूरत को देखकर खरीदें कार
ग्राहक को सबसे पहले अपनी जरूरत को ध्यान में रखकर पुरानी कार खरीदने का प्लान बनाना चाहिए। मतलब आपको कैसी कर सूट करेगी। मसलन बड़े परिवार के लिए कार के साइज और बजट का ख्याल रखना होगा। ऐसा करने से आप एक प्रशिक्षित डीलर से बेहतर ढ़ंग से कार की खरीदारी कर पाएंगे और डीलर आपको अपनी शर्तों पर कार खरीदने को मजबूर नहीं कर सकेगा। बजट प्लान करें ऑनलाइन और ऑफलाइन रिसर्च के जरिए आप पुरानी कार खरीदने की प्राइस रेंज का अंदाजा लगा सकते हैं।  ऐसे में अब आपको अपने बजट के बारे में प्लान करना आसान हो जाएगा कि कितने बजट में कार खरीदनी है। साथ ही यूज्ड कार लोन के ब्याज का कैलकुलेशन करना होगा। आमतौर पर नई कार के मुकाबले पुरानी पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट देना होता है। अगर फाइनेंस कराना जरूरी है, तो शार्ट टर्म लोन कम ब्याज दर पर उपलब्ध होते हैं। कार की जॉंच कार के चुनाव के बाद उसकी जांच जरूरी होती है। ऐसे में अपने भरोसेमंद कार जानकार से खरीदारी से पहले जांच करा लेना चाहिए। आमतौर पर सेलर भरोसा दिलाते हैं, कि कार में कोई भी मैकेनिकल खराबी नहीं है। लेकिन आपको अपने विश्वासपात्र सूत्र से इसकी जानकारी लेनी चाहिए। ज्यादा बेहतर होगा कि कार एक भरोसेमंद से खरीदी जाएं।
टेस्ट ड्राइव कार खरीदारी से पहले ग्राहक को वाहन का टेस्ट ड्राइव लेना चाहिए। कार को हाईवे के साथ ही साइड स्ट्रीट और अन्य इलाकों में चलाकर देखना चाहिए। खासकर जहां घुमावदार रास्ते हो। इसके अलावा कार की व्हील की जांच कर लेनी चाहिए।
पेपरवर्क कार खरीदने का सबसे जरूरी हिस्सा होता है पेपरवर्क। डील फाइनल करने से पहले पेपरवर्क पूरा कर लेना चाहिए। इसमें रजिस्ट्रेशन बुक, टैक्सेशन बुक, इनवाइस और पीयूसी सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा ट्रांसफर ऑफ ओनरशिप, इंश्योरेंस  अपने नाम करा लेना चाहिए। आरसी और इंश्योरेंस
गाड़ी की ओनरशिप आपने नाम पर ट्रांसफर होने के बाद इलाके के न्यायिक क्षेत्र (ज्यूरिस्डिक्शन) से जरूरी फॉर्म लेकर भरना चाहिए, जिसकी प्रति 15 से 18 दिनों में आ जाएगी और आरसी पर आपका नाम 40 से 45 दिन में बदल जाएगा। आरसी पर नाम आने के बाद इंश्योरेंस प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए।
मोलभाव पुरानी कार खरीदते वक्त मोलभाव करने में संकोच नहीं करना चाहिए। बिक्रेता की ओर से बताए गए प्राइस को अंतिम नही मानना चाहिए, क्योंकि सेलर को पहले से उम्मीद होती है कि शायद ग्राहक कार की कीमत को लेकर मोलभाव करेगा। 

Friday, May 17, 2019

Changing Dynamics of Corporate Travel in India


While travel and tourism is one of the largest and growing service sectors in our country, the economic uptick marks the escalation of corporate travel the most. When it comes to Business travel involving domestic or international trips by employees or organisations, India has emerged as the third largest Business Travel Market in APAC after China and Japan. Driven by amalgamation of various factors such as globalization of organizations, rising income levels, policy and regulatory support by the government authorities, etc. business travel has emerged as one of India’s fastest growing industries. A better outlook for global economy coupled with fast changing innovative technologies, rise of the sharing economy and the growing importance of millennials in business travel are driving the growth of corporate travel globally, including India.India is the world’s tenth largest business travel market and is likely to clock the fastest growth in this segment in the next five years. Business travel spending is expected to treble until 2030 from $30 billion in 2015, a report by consultancy KPMG and FCM Travel Solutions which attributed the growth to “political, economic and demographic factors,” said.As corporate travel continues to grow rapidly, the online survey sheds light on the evolving preferences and behaviors of modern business travellers in India. The survey highlights how business travellers in India make the most of travel time and appreciate on-the-road perks. It puts forth that 91% view business travel as a time to re-energise both professionally and personally, and 90% of Indian business travellers feel motivated to get more work done when travelling for business – indicating that perhaps hotels should make it a priority to ensure provision of facilities that uplift their professional as well as personal experiences. . The motivation of India’s workforce towards their career is reflected in the fact that 72% of Indian business travellers feel pressured to work longer hours when travelling for business, and 90% feel motivated to get more work done when travelling for business. 90% of Indian business travellers say business travel has taught them skills they can use to solve challenges in their personal life. When planning personal travel, 76% of Indian business travellers make use of shortcuts learned while on business travel when planning their personal vacations. In addition to these benefits, 95% say business travel helps them to communicate successfully with different types of people. According to American Express Global Business Travel Forecast for 2018, India’s burgeoning middle class and solid economic growth will cause demand for travel to surge throughout the year. This is consistent with the latest report from the Global Business Travel Association (GBTA) which revealed India’s annual growth in business travel spend is at 11.4 per cent, the largest rise among the top 15 business travel markets globally. With passing time, corporate’s focus on safe and smooth travel for their executives, increasing demand from corporate travellers and consistent change in travel technology amongst others has further pushed this segment to become more evolved.

Monday, April 29, 2019

एस्कॉर्ट्स पेश करेगा ग्राहक सेवा की नई मिसाल



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
24X7 केयर बटन के साथ दुनिया का पहला ट्रैक्टर प्रस्तुत किया भारत की अग्रणी ट्रैक्टर कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने अपनी पावरट्रैक और फार्मट्रैक ट्रक्टरों की संपूर्ण रेंज में ‘24X7 केयर बटन’ नामक एक आधुनिक एवं क्रांतिकारी फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है। एस्कॉर्ट्स के सभी ग्राहक अब सिर्फ अपने ट्रैक्टर पर एक खास बटन को दिन के किसी भी समय दबाकर, किसी भी प्रकार की तकनीकी व अन्य सहायता प्राप्त कर सकेंगे। इस बटन को दबाने के 2 मिनट के अंदर ही ग्राहक को कंपनी के प्रशिक्षित इंजीनियर कॉल करेंगे और ज़रूरी सहायता प्रदान करेंगे। कंपनी का दावा है
कि इस प्रकार से हर वक्त अपने ग्राहकों के संपर्क में रहना संभव होगा और उन्हें कभी भी ज़रूरत पड़ने पर तत्काल मदद की जा सकेगी। इस सुविधा के लॉन्च पर एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी के सीईओ, श्री शेनु अग्रवाल ने कहा, “एस्कॉर्ट्स में हम 24X7 केयर बटन की शुरुआत के साथ ही ग्राहक सेवा में नए मापदंड तैयार करना चाहते हैं। हमारे ट्रैक्टर देश के दूर-दराज़ के इलाकों में चलाए जाते हैं। हमारे ग्राहकों की आजीविका उनके ट्रैक्टरों के भरोसे चलती है। व्यस्त सीज़न में एक भी दिन ट्रैक्टर में कोई तकलीफ आने से उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है। कोई भी समस्या आने पर उन्हें तुरंत सहायता प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। इसके लिए हम बड़ी संख्या में मोबाइल सर्विस वैन और बाइक में निवेश कर रहे हैं, जो हमारी डीलरशिप पर तैनात रहेंगी और ज़रूरत पड़ने पर ग्राहक के स्थान पर पहुंचकर उन्हें शीघ्र सहायता प्रदान करेगी।” एस्कॉर्ट्स द्वारा विकिसत केयर 24X7 डिवाइस तकनीकी उत्कृष्टता का भी उदाहरण है। अब यह डिवाइस सभी पावरट्रैक और फार्मट्रैक ट्रैक्टर्स पर फैक्ट्री में ही फिट की जाती है, जिसमें एक स्पीकर फोन, एक माइक्रोफोन और एक खास तौर पर निर्मित सिम कार्ड भी है, जो एस्कॉर्ट्स को अपने बेचे गए ट्रैक्टर और उसे खरीदने वाले ग्राहक के साथ दो-तरफा और सीधा संपर्क बनाने में मदद करेगा। इस बटन को दबाने के बाद, कुछ ही सेकेंड में ग्राहक को कंपनी की तरफ से कॉल आ जाता है और कंपनी के प्रशिक्षित इंजीनियर उन्हें ऑनलाइन सहायता प्रदान करते हैं। अगर किसी कारणवश ग्राहक को उसके मोबाइल पर संपर्क नहीं किया सकता, तो ट्रैक्टर पर लगी डिवाइस में मौजूद सिम पर कॉल किया जाएगा और उसमें मौजूद स्पीकर और माइक्रोफोन से बातचीत की जा सकेगी। इसके बाद अगर ज़रूरत पड़ती है तो कंपनी का इंजीनियर निकटतम एस्कॉर्ट्स डीलरशिप से अपने प्रशिक्षित कर्मचारियों को रवाना करेंगे, जो ग्राहक से समय लेकर उनके स्थान पर जाकर मदद करेंगे। इसके बाद जब ग्राहक खुद इस बात की पुष्टि करेगा कि उनकी समस्या हल हो चुकी है और वो पूरी तरह संतुष्ट हैं तभी यह प्रक्रिया समाप्त होगी। इस बारे में आगे बात करते हुए, श्री अग्रवाल ने कहा, “एस्कॉर्ट्स अभी तक भारत की नं. 1 ट्रैक्टर कंपनी नहीं बनी है। इसलिए हमें कुछ ना कुछ आविष्कारी और अलग हटकर काम करना जारी रखना होगा। भारतीय ट्रैक्टर उद्योग की मौजूदा ग्राहक सेवा देश की कार एवं बाइक उद्योग की तुलना में कहीं भी उनके करीब नहीं है। हमने सोचा कि इस दिशा में कुछ क्रांतिकारी बदलाव लाने का यह हमारे लिये एक बड़ा मौका है और इसलिए हमने यह पहल की है। हमें अब अपने सभी ट्रैक्टरों में 24X7 केयर बटन फीचर लॉन्च करने की बेहद खुशी है। इसके साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि ग्रामीण भारत में खासकर

Sunday, April 28, 2019

ताईवान एक्सपो से जुड़िए फ्लाइट टिकट जीतिये


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
ब्यूरो ऑफ फॉरेन ट्रेड (एमओईए) और ताईवान के अग्रणी व्यापार संवर्धन संस्थान, ताईवान एक्सटर्नल ट्रेड डेवलपमेंट कौंसिल (टीएआईटीआरए) ने यहां प्रगति मैदान में दूसरे
‘ताईवान एक्सपो’ का आयोजन करने की तैयारी कर ली है। यह आयोजन 16-18 मई 2019 तक चलेगा। इस क्रम में नई दिल्ली में कई गतिविधियां आयोजित होनी हैं। इनमें उद्योग फोरम, व्यापार बैठक, ताईवान के सांस्कृतिक प्रदर्शन की श्रृंखला और आकर्षक आयोजन की अन्य रेंज जैसे एआर के जरिए ताईवान डे टुअर और लकी ड्रॉ शामिल है। मेले में आइए और ताईवान के लिए फ्लाइट टिकट जीतिये।इसके लिए आयोजित होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में टीएआईटीआरए के डेलीगेट और अन्य एसोसिएट साझेदार मौजूद रहेंगे। यह एक्सपो दोनों देशों के व्यापार संबंध को मजबूत करने में सहाता करेगी।टीएआईटीआरए के डिप्टी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री करेन पाई ने कहा, “भारत में हमलोगों ने अपने पहले एक्सपो में जो रेसपांस देखा वह जोरदार था। भारत और ताईवान के बीच व्यापारिक संबंध हर गुजरने वाले वर्ष के साथ लगातार बढ़ रहे हैं। ताईवान एक्सपो एक क्यूरेटेड प्रदर्शनी है जो ‘दक्षिण पर केंद्रित नई नीति’ पर आधारित है।
इसे ताईवान की सरकार ने बनाया है। इस प्रदर्शनी के जरिए ताईवान के ज्ञान और अनुभव के संबंध में जानकारी दी जाती है और इसमें टेक्नालॉजी, कृषि, हेल्थकेयर, शिक्षा संस्कृति तथा पर्यटन शामिल है जिसे भारत के साथ साझा किया जाएगा और दीर्घ अवधि का, आपस में फायदेमंद द्विपक्षीय संबंध विकसित किया जाएगा।”उन्होंने आगे कहा, “हाल के वर्षों में ताईवान और भारत के बीच व्यापार में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है और यह आयात तथा निर्यात दोनों में है। दोनों देशों में आपसी निवेश में भी वृद्दि हुई है। इस तरह के विकास से दक्षिण केंद्रित नई नीतियों तथा भारत सरकार की पूर्व में काम करने की नीति के सफल मेल का पता चलता है।”आर्थिक और व्यापार डाटा से पता चलता है ताईवान और भारत के बीच कुल व्यापार परिमाण 2018 में पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा था और 2017 के मुकाबले इसमें 10.87% की वृदधि हुई (यानी 6.366 बिलियन अमेरिकी डॉलर)। सच यह है कि लगातार दो साल से भारत ताईवान का 16वां सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। ताईवान एक्सपो 2019 ताईवान और भारत के बीच मिले-जुले निर्देशों पर आधारित होगा। भारत ताईवान की कंपनियों का आधार है ताकि दुनिया भर में फायदेवाले उद्योग तथा उपभोक्ता बाजारों को आजमा सके। यह टीएआईटीआरए के लिए मजबूत आधार भी है जो ताईवान के उद्यमियों का दुनिया भर के बाजार जानने में नेतृत्व करता है। ताईवान का विपणन करने वाली बहुआयमी प्रदर्शनी के रूप में ताईवान एक्सपो उपयुक्त प्लैटफॉर्म है जो ताईवान का भारत से परिचय करता है और दोनों पक्षों के लिए विनिमय मजबूत करता है। ताईवान एक्सपो 2019 खाद्यपदार्षों, कपड़ों, परिवहन, संस्कृति और पर्यटन जैसे विषयों पर होगा और ताईवान को एक स्मार्ट सिटी के रूप में पेश करेगा जो इसके स्मार्ट हेल्थकेयर, जीवनशैली, कृषि, ग्रीन टेक्नालॉजी, शिक्षा, संस्कृति और पर्यटन के कारण है। ताईवान एक्सपो 2019 का लक्ष्य गए साल आयोजित इसके पहले कार्यक्रम की सफलता का लाभ उठाना है। ताईवान एक्सपो 2018 में अच्छी संख्या में एक्जीबिटर्स की भागीदारी रही और इसमें उन्होंने अपने उत्पाद प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी में करीब 18,000 लोग आए। इस साल यह आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) के सहयोग से हो रहा है। ताईवान एक्सपो 2019 में 130 एक्जीबिटर्स की भागीदारी रहेगी जो 230 बूथ के जरिए अपने किस्म से अनूठे अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। शो सवेरे 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। 

Saturday, April 27, 2019

नृत्य कल्प डांस अकादमी ने वार्षिकोत्सव "नृत्य डांस" प्रतियोगिता प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
"नृत्य कल्प डांस अकादमी" द्वारा दिल्ली के मुक्ताधारा ऑडिटोरियम में  वार्षिकोत्सव व डांस नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजन।इस प्रतियोगिता के मौके पर छोटे बच्चों सहित युवा वर्ग ने भी बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। और बहुत ही बढ़िया नृत्य प्रस्तुत  किया गया।बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ने ऑडिटोरियम में आए हुए दर्शकों का मन मोह लिया । इस कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने भी बच्चों की खूब जमकर तारीफ की और तालियों की गड़गड़ाहट से ऑडिटोरियम गूंज उठा।
"नृत्य कल्प डांस अकादमी" की अध्यक्ष कल्पना ने कहा कि "नृत्य कल्प डांस अकादमी" की शुरुआत मैंने 2008 में की थी। तब मेरे पास कुछ ज्यादा बच्चे नही हुआ करते थे। पर धीरे-धीरे (नृत्य कल्प अकादमी) में बच्चे आने शुरू हुए। और इस तरह से मेरा "नृत्य कल्प" बढ़ता गया और मेरी मेहनत रंग लाने लगी और मनोकामना पूरी होने लगी।
"नृत्य कल्प अकादमी" की ऑनर कल्पना ने बताया कि मेरी यही इच्छा है। की इस अकादमी,को नृत्य की नई ऊंचाइयों तक ले जाऊं और मेरे साथ जुड़े हर एक एक शिष्य को मैं उसको उसके लक्ष्य तक पहुँचाना ही मेरी अकादमी के बड़ा लक्ष्य है और नृत्य कल्प में उन सभी बच्चों को भी सिखाया जाता हैं जो नृत्य सीखना चाहते है। मगर ज्यादा फीस के अभाव के कारण उनको मौका नहीं मिलता। इस अकादमी, में योगा और लोक नृत्य भी बच्चों को सिखाया जाता हैं।
कल्पना ने यह बताया कि हमारे बच्चे नृत्य के लिए दिल्ली ही नही बल्कि दिल्ली से बाहर जाकर भी अपना टेलेंट परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छा करते है।और हमारे कुछ बच्चे भारतीय रेलवे के कार्यक्रमों के लिए भी अपना भरपूर सहयोग पूरे भारतवर्ष में करते हैं।

Friday, April 26, 2019

डीटल ने भारत के रीकॉमर्स बाजार में पैठ बनाने के लिए प्रीलव्ड डिवाइस (www.preloveddevice.com ) पेश किया


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
डीटल का लक्ष्य नवीकृत किए उत्पादों को बिल्कुल नए लुक में पेश करने के लिए एक नया माहौल बनाना और तथा ग्राहकों को यह अहसास कराना कि वह इन्हें प्रीलव्ड डिवाइस की तरह रखेंगे जैसा कि पहले कभी नहीं रखा थानवीकृत उत्पाद की ख्वाहिश रखने वाले ग्राहकों के लिए उनकी इच्छाशक्ति और किफायती मूल्य के बीच अंतर मिटाने के लिए खास तौर से बना यह अपनी तरह का एक अलग प्लेटफॉर्म है विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन और टीवी देने वाली कंपनी डीटल ने आज घोषणा की कि यह अब ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म – ‘ www.preloveddevice.com ’ के साथ नवीकृत डिवाइस के नए कारोबार में उतरगई है जिसका मकसद अपने ग्राहकों के लिए एक नया अनुभव देना है।इसका अनुभव नए डिवाइस का डिब्बा खोलने की उत्सुकता के साथ ही शुरू हो जाता है।
लाल और सफेद रंग में इसकी खूबसूरत और सौम्य पैकेजिंग निश्चित रूप से आपको आकर्षित करेगी। अपने हाथ में स्मार्टफोन आने के बाद आप मंत्रमुग्धहो जाने जैसा अहसास करेंगे जो आपको बिल्कुल नए स्मार्टफोन जैसा लुक और अनुभूति देगा। प्रीलव्ड डिवाइस आपको इस डिब्बे के अंदर नजाकत से रखे कंपोनेंट और एक्सेसरीज की क्वालिटी की एक झलक पाते ही निश्चित तौर पर आपकाआत्मविश्वास बढ़ाएगा। ये सभी एक्सेसरीज बड़ी खूबसूरती से पैक किए होंगे। इतना ही नहीं, इन डिवाइस की खरीदारी के बाद ग्राहकों के सबसे अनुकूल सेल्स सर्विस के लिए कम से कम छह महीने से लेकर एक साल तक की वारंटी लेने परप्रीलव्ड डिवाइस आपको नवीकृत उत्पाद खरीदने की संतुष्टि और खुशी के साथ एक ऐसा नया अनुभव देगा जो आपको पहले कभी नहीं मिला होगा।
प्रीलव्ड डिवाइस के जरिये डिटेल का लक्ष्य नवीकृत और सेकंड हैंड डिवाइस की खरीद-बिक्री के समस्त परिवेश को मजबूती प्रदान करना है। कंपनी सबसे भरोसेमंद उत्पादों की बिक्री की क्वालिटी सुनिश्चित करती है जिसे डिटेल के अत्याधुनिकनवीकृत उत्पाद केंद्रों पर मौजूद विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित और ग्रेड दिया जाता है। वर्तमान में ग्राहक एप्पल, सैमसंग, श्योमी, वनप्लस आदि जैसे प्रमुख ब्रांडों के नवीकृत स्मार्टफोन www.preloveddevice.com से खरीद सकते हैं। आने वाले समय में कंपनी ने होम अप्लायंसेज, लैपटॉप, टैबलेट तथा अन्य गैजेट्स औरएक्सेसरीज उपलब्ध कराने की भी योजना बनाई है। अपने विस्तृत वितरण नेटवर्क के जरिये कंपनी समस्त भारत में अपने उत्पाद पहुंचाने की तैयारी में है।इस मौके पर डीटल के एमडी योगेश भाटिया ने कहा, “हम नए उत्पादों के बाजार में परिचालन कर रहे हैं और विश्व में मोबाइल फोन तथा टेलीविजन जैसे सबसे किफायती उत्पादों को सफलतापूर्वक पेश किया है। इस उद्योग में दो दशक सेअधिक समय पूरा कर लेने के बाद हम ग्राहकों की मानसिकता समझ चुके हैं। हमारा नया उपक्रम प्रीलव्ड डिवाइस सभी के लिए प्रतिस्पर्धी मूल्य पर टेक्नोलॉजी देने तथा इच्छाशक्ति किफायती वस्तु पाने के बीच अंतर मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है।अब हम भरोसा कम होने की शिकायत दूर करने का लक्ष्य रखते हैं जो नवीकृत उत्पाद बाजार में बना हुआ है।”
प्रीलव्ड डिवाइसेज के प्रमुख संजीव सोनी ने कहा, “हम ऐसी जगह प्रीलव्ड डिवाइस पेश करने को लेकर खुश हैं जहां सभी उत्पाद वेबसाइट पर सूचीबद्ध हैं और ये सभी 52 चरणों के क्वालिटी चेक के कठिन परीक्षण से गुजरे हुए हैं। आकर्षकपैकेजिंग, वारंटी, कीमत की बदौलत प्रीलव्ड डिवाइस अपने ग्राहकों के लिए निःशुल्क ढुलाई, कई तरह के भुगतान विकल्प, नवीकृत उत्पादों के साथ <span lang="HI" style="font-family:"Nirmala UI",sa

Thursday, April 18, 2019

Summer fruits for teeth whitening By Dr. Gunita Singh, B.D.S., M.D and Dr. Tanvir Singh,B.D.S., M.D.S. (Ortho), Dentem



Shahzad Ahmed / New Delhi
Healthy living has always been associated with eating fruits and vegetables. Summers give us an opportunity to enjoy lot of seasonal Vegetables and fruits which are known to promote good dental health, so include them in your daily diet.
The vitamins, minerals and antioxidants in these foods protect teeth and also possess natural teeth whitening agent. Strawberries are powerful teeth whiteners that contain both an astringent and vitamin C. The astringent in strawberries effectively aids in the removal of surface stains while vitamin C whitens teeth by clearing away plaque. An apple contains malic acid, a chemical used in teeth whitening products, which helps dissolve stains. Watermelon contains vitamin C which also contributes to natural whitening action. Orange’s pineapples and cucumbers are also good source of vitamin c and fibers that can be included in the diet .Therefore we should try to consume as much of these fruits as possible.

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...