Thursday, November 29, 2018

फ़िल्म समीक्षा 2.0 रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म ने मचाई धूम,



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
रजनीकांत और अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित मूवी 2.0 के बारे में जैसा अंदाज़ा लगाया जा रहा था वैसा ही देखने को मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया है। दर्शकों को लंबे वक्त से इस फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार था और अब उनका इंतज़ार खत्म हो चुका है। सभी में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता साफ नज़र आ रही है।
रोबोट  फ‍िल्‍म के 8 साल बाद इसका सीक्‍वल भी तैयार है और 2.0 के नाम से रिलीज हुआ है। डायरेक्‍टर एस शंकर की इस फ‍िल्‍म में एक बार फ‍िर रजनीकांत लीड रोल में हैं और रोबोट च‍िट्टी बनकर दर्शकों से मिल रहे हैं। वहीं फ‍िल्‍म में विलेन का रोल अक्षय कुमार कर रहे हैं और उनके लुक को इसके पहले पोस्‍टर से ही खासी चर्चा मिली है। फ‍िल्‍म के VFX भी शानदार बताए जा रहे हैं। गौर हो कि फिल्म में 3 हजार तकनीशियन ने काम किया है
अक्षय कुमार का रोल काफी जबरदस्त रखा गया है। फिल्म शुरू होती है एक ही रजनीकांत से मगर जल्द ही चिट्टी के एंट्री होने के बाद दो रजनीकांत अक्षय कुमार के किरदार पक्षीराजन से लड़ने लगते हैं। फिर ऐसा वक़्त आता है के 500 और रोबोट्स क्रिएट हो जाते हैं यानी 500 और रजनीकांत। क्लाइमेक्स सन में हज़ारों अक्षय कुमार आ जाते हैं। और फिर लाखों रजनीकांत भी। अक्षय कुमार का चेहरा केवल इंटरवल पॉइंट पर पहली बार दिखायी देता है। मगर फिल्म के दुसरे हाफ में सिर्फ अक्षय ही अक्षय हैं।
फिल्‍म में बारीकी पर किया गया है काम
फिल्म 2.0 न तो रजनीकांत की फिल्म है और न ही अक्षय कुमार की। अगर फिल्म है तो निर्देशक शंकर की। हर एक शॉट, हर एक फ्रेम, हर एक लम्हा, फिल्म में डायरेक्टर की बनाई हुई है और फिल्म में केवल उनकी ही छाप है। फिल्म में हर पांच में से चार सीन VFX से भरपूर है। हर एक बारीकी पर काफी ध्यान दिया गया है। क्यूंकि फिल्म में इमोशनल क्वॉटेंट की कमी है। शंकर ने कुछ कॉमेडी सीन्स से फिल्म को सजाया है। जहां कुछ सीन्स फ्रंट बेंचर्स के लिए हैं, कुछ डायलॉग्स क्लासेज को देखकर बुना गया है।

निर्देशक     एस. शंकर

कलाकार   रजनीकांत,एमी जैक्सन,अक्षय कुमार

स्टार  4.0 / 5


जसबीर जस्सी ने अपने लेटेस्ट सिंगल ‘तेरे ठुमके’ को किया लॉन्च



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
   भारतीय मनोरंजन उद्योग के जाने-माने गायक और कलाकार जसबीर जस्सी ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित वेयरहाउस कैफे में आयोजित संवाददाता समेलन में अपने लेटेस्ट सिंगल ‘तेरे ठुमके’ को लॉन्च किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए जसबीर ने अपने विचार साझा किए। बता दें कि टीपीजेड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत सुपरहिट गीत ‘तेरे ठुमके’ पहले से ही लाखों लोगों के दिल को छू रहा है।
   अपने गीत ‘तेरे ठुमके’ के बारे में जसबीर ने कहा, ‘मैं इस गाने को लाकर वाकई बहुत खुश हूं, क्योंकि आज हमारे साथ बहुत बड़े प्रमोटर हैं। आखिरकार ‘तेरे ठुमके’रिलीज हुआ, जो एक हिट के रूप में आपलोगों के सामने है। इसके हिट होने की वजह यह है कि इस गीत में कोई अश्लीलता नहीं है। गानों के जरिये अश्लीलता या अभद्रता को बढ़ावा देने का विचार मेरे दिमाग में कभी नहीं आया। हालांकि, कई लोगों और कंपनियों ने अपने प्राजेक्ट में अल्कोहल और ड्रग्स को प्रमोट किया। इसका नतीजा क्या हुआ, यह आप आज पंजाब की हालत देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। असल में, यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने युवाओं को ऐसी बुरी आदतों से बाहर ले जाएं। इसीलिए म्यूजिक के जरिये हम कुछ अच्छे संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं।’
   हनी सिंह के बारे में काफी पहले कहे गए अपवने संदर्भों के बारे में जस्सी ने कहा, ‘जब मैं अतीत में हनी सिंह और उनके दोहरे अर्थ वाले गीतों के खिलाफ बात कर रहा था, तो लोगों ने इसे इश्यू बना दिया। हालांकि,उनके गीतों की बीट्स वास्तव में अच्छी थीं, लेकिन मैंने हमेशा कहा कि उन्हें डबल अर्थ वाले गीतों से बचना चाहिए। ऐसे में मीडिया ने उल्टा यह कहना शुरू कर दिया कि मैं ईर्ष्यालु हूं, क्योंकि खुद तो फिलहाल कोई काम नहीं कर रहा हूं, दूसरों को नसीहत दे रहा हूं। हां, मेरे साथ यह एक समस्या थी, लेकिन फिर भी मैंने बात की। और, हां मैं यह भी मानता हूं कि मेरा संघर्ष अभी भी जारी है।’
   बता दें कि टीपीजेड रिकॉर्ड्स एक रिकॉर्ड लेबल है, जो श्रोताओं के दिल को छूने वाले संगीत को लाने एवं उन्हें प्रमोट करने की दिशा में काम कर रहा है। तभी तो टीपीजेड रिकॉर्ड्स लीजेंडरी सिंगर जसबीर जस्सी के सुपरहिट गीत ‘तेरे ठुमके’ के साथ लाखों लोगों के दिल को छू रहा है। टीपीजेड रिकॉर्ड्स के लेबल के पीछे गुलाबीश देवेदा और परमजीत चावला का महान दिमाग काम कर रहा है, जिन्होंने अपनी मूल कंपनी टैलेंट प्रमोटर्स से इसे अंकुरित किया है। उनकी विशेषज्ञता,अमूल्य ज्ञान, प्रबंधन कौशल टीपीजेड रिकॉर्ड्स को निरंतर आगे बढ़ा रहा है।



Wednesday, November 28, 2018

लिबर्टी शूज़ ने अपनी ‘विन अ कार’ योजना के तहत यूवी निस्सान की ओर से भाग्यशाली विजेता को दिया पुरस्कार


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
लिबर्टी शूज़ लिमिटेड ने धनतेरस के मौके पर यूवी निस्सान द्वारा स्पॉन्सर्ड योजना ‘विन अ कार’ की शुरूआत की और यह ऑफर अक्टूबर से उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया गया। यह योजना 1 अक्टूबर से 4 नवम्बर के बीच कम से कम 5000 रु की खरीददारी करने वाली सभी लिबर्टी उपभोक्ताओं के लिए थी। इसमें एक लकी ड्रा भी था, जिसमें भाग्यशाली विजेता को नई रेडी-गो कार देने का ऐलान किया गया था।
फरीदाबाद के निवासी और कारोबारी श्री राकेश कुमर टेवटिया के लिए यह बेहद खास क्षण था, जो अपने परिवार के साथ इस जश्न को मनाने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम का आयेजन आज ओखला में कार आउटलेट यूव निस्सान में किया गया जहां लिबर्टी रीटेल के डायरेक्टर श्री अनुपम बंसल एवं निस्सान से श्री अभिनव सिन्हा ने भाग्यशाली विजेता को उपहार में कार दी।
इस मौके पर ‘बरूण प्रभाकर- मार्केटिंग हैड लिबर्टी शूज़ ने कहा, ‘‘हम अपने मार्केटिंग अभियान के तहत इस गतिविधि का आयोजन कर रहे हैं। 3000 उपभोक्ताओं में श्री राकेश को भाग्यशाली विजेता चुना गया है जिन्होंने नई रेडी-गो कार जीतने के लिए अभियान में हिस्सा लिया था। हम निस्सान के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमारे इस अभियान को अपना समर्थन दिया है।’’
श्री राजीव बख्शी (चेयरमैन), यू वी निस्सान ने कहा, ‘‘हमारा ब्राण्ड सभी वर्गों में कारें पेश करता है, रेडीगो मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश की गई खास कार है जो 5 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी, 185 एमएम ग्राउण्ड क्लियरेन्स, 32 फीसदी कम रखरखाव लागत, सर्वश्रेष्ठ केबिन स्पेस के साथ आती है। डेटसन ने हाल ही में नई डेटसन गो एण्ड गो प्लस का लॉन्च किया। आमिर खान भारत के लिए निस्सान के ब्राण्ड अम्बेसडर हैं। मुझे उम्मीद है कि विजेता और उनके परिवार को हमारी यह पहल खूब पसंद आएगी।’’ 

Tuesday, November 27, 2018

लेडीज़ स्पेशल" यह शो तीन महिलाओं और उनकी आकांक्षाओं की जुड़ने योग्य कहानियों को सामने लाएगा



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली 

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न की नवीनतम प्राइम टाइम पेशकश लेडीज स्पेशल विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से संबंधित तीन अलग-अलग व्यक्तित्वों की यात्रा को सामने लाती है, जो एक-दूसरे से लेडीज स्पेशल लोकल ट्रेन पर मिलती हैं। एक आकर्षक कथा के साथ, जो आशा, दोस्ती, आकांक्षा और नरीत्व की तीन कहानियों को बुनती है, यह शो जीवन के प्रति दर्शकों के दृष्टिकोण को फिर से परिभाषित करेगा। कहानियां और पात्र शहरी भारत के मध्यम वर्ग के जीवन की वास्तविकता में निहित हैं और उनकी आकांक्षाएं और चिंताएं भी। विपुल डी शाह के ऑप्टिस्टिक्स एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, लेडीज स्पेशल 27 नवंबर को शुरू होगा और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हर सोम-शुक्र को 9:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।
मेघना निकाड़े, एक कामकाजी महिला, मेहनती पत्नी और एक मां के रोजमर्रा के संघर्ष का प्रतिनिधित्व करती हैं। जबकि वह निचले मध्यम वर्ग में पली हुई थी, जहां सपनों और आकांक्षाओं को हमेशा मापा और सीमित किया गया था, वह अपने बच्चों को सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्प रखती है। क्या अपने परिवार की आय सीमित होने पर भी अपने बच्चों के लिए और अधिक की उम्मीद करना गलत है?
गुजरात के एक छोटे से शहर से आने वाली, बिंदु देसाई सपनों के शहर - मुंबई के एक डॉक्टर से शादी करके उत्साहित थी। लेकिन उनकी शादी की पहली रात को उनकी खुशी टूट गई, जब उनके पति ने कबूल किया कि वह किसी और से प्यार करते थे। फिर भी, आशावादी बिंदु, अपने पति के साथ दोस्ती और विश्वास के आधार पर उनके प्यार के साथ फिर से एकजुट होने के वादे के साथ एक रिश्ता बनाती है। वह इतने आशावाद के साथ अपने जीवन की हर बाधा का सामना करती हैं कि यह न केवल संक्रामक है बल्कि समस्या को भी मामूली दिखाता है। लेकिन यह आशावाद कितनी देर तक उसके दर्द को छिपाने में सक्षम होगा?
प्रार्थना कश्यप, योग्य रूप से परछाई से बाहर निकली हैं और अपने परिवार को पालने का जिम्मा संभाला है। उनके बिना परिवार नष्ट हो जाएगा। जबकि उनके पास बसने और अपने परिवार को पीछे छोड़ने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। एक महिला होने के नाते, परिवार को सबसे आगे क्यों रखा जाता है?

तुलसी कुमार ने मनाया पुत्र शिवाय का पहला बर्थडे



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
    प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार ने अपने प्यारे बेटे शिवाय का पहला बर्थडे दिल्ली के डिजनी लैंड में करीबी परिवार और दोस्तों के साथ एक विशेष थीम के साथ में मनाया। हालांकि, तुलसी के साथ उनके पति हितेश रल्हन ने इस कार्यक्रम में पूरी तरह से निजी बनाए रखा।
   कार्यक्रम में तुलसी एवं हितेश के परिवार और करीबी दोस्तों में तुलसी के भाई, फिल्म निर्माता भूषण कुमार भी एक्ट्रेस-डायरेक्टर पत्नी दिव्या खोसला कुमार और बेटे रुहान के साथ मौजूद थे। यहां तक कि कृष्ण कुमार भी अभिनेत्री पत्नी तान्या कुमार के साथ इस अवसर पर मुंबई से पहुंचे। इसके अलावा तुलसी की बहन और अभिनेत्री खुशली कुमार और मां सुदेश कुमारी भी कार्यक्रम में शामिल थीं।
   यह डिज्नी लैंड थीम्ड पार्टी थी, जहां डिज्नी पात्रों की एक श्रृंखला के परेड के साथ शो में बर्थडे ब्वॉय प्रवेश करता है। इस मौके पर संगीत, रंगीन पॉप और हंसी के बहुत सारे मसाले उपलब्ध थे, क्योंकि पूरा परिवार विशेष दिन के लिए एक साथ आया था
   तुलसी और उनके पति हितेश के जीवन में 25 नवंबर, 2017 को शिवाय का आगमन हुआ था। तुलसी ने ईश्वर के दिए मातृत्व को वरदान मानते हुए गले लगाया है और यह स्वीकार करती हैं कि यह उनके जीवन का सबसे प्यारा और सुंदर अनुभव है। अपने व्यस्त कार्य कार्यक्रमों के बावजूद तुलसी अपने कामकाजी जीवन को बैलेंस बनाते और प्रिय बेटे के साथ समय बिताने में कामयाब रही हैं।

Sunday, November 25, 2018

फिलिपीन्स के जॉर्ज रेयलोर डी लुमेनको मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर 2018घोषित किया गया




शहज़ाद अहमद /नई दिल्ली
मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर 2018 का वर्ल्ड फिनाले किया गया
19 देशों के बीच सम्मानित हुई टीजेऐपीएसकेबीएसके संस्था
फिलिपीन्स के 23 वर्षीय जॉर्ज रेयलोर डी लुमेन ने मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर 2018 का ख़िताब जीत लिया हैA इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन द्वारा आर्य ऑडिटोरियम, ईस्ट ऑफ़ कैलाश, नई दिल्लीमें कल रात मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर 2018 के वर्ल्डफिनाले का आयोजन किया गया
19 देशो के प्रतिभागिओ ने इस प्रतियोगिता में भागलियाA सभी प्रतियोगिओं को फैशन वर्ल्ड की दुनियां केजाने माने नाम कौशिक घोष जो इस शो के डायरेक्टर भीहै  इस शो के लिए सजाया और सवारा भी गयाA इस शोमें ओरैन नायाब जो इस शो के ऑफिसियल डिजाइनर हैंउन्होंने विनर्स को अपनी ऑफिसियल पोशाक गिफ्टकी
इस प्रतियोगिता को जज करने के लिए गाँधी फरनांडो (मूवी एक्टर, इंडोनेशिया), एडीन मुहम्मद (चेयरमैन, आईएमपी, इंडोनेशिया),  ओरैन नायाब (इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर), सिमोन सिंगसित (फाउंडर, इंडिया एंड वर्ल्ड पेजेंट), डॉ. राजीव कुमार (कंट्री रिप्रेजेन्टेटिव, बीडब्लूएल, इंस्टिट्यूट स्विट्ज़रलैंड), दिनेश मोहन (एक्टर सीरियल-ये प्यारनहि तो  क्याहै  ऑन सोनी टीवी), सविता राजहिरेमथ (प्रोडूसर, तांडव प्रोडक्शन, खोसला का घोसला)  दीपक  शाही (को-फाउंडर, टीजीपीसी), डॉ. गामपिहिबु (हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी), डॉ. संगीता तखेलमायुम (फिल्म प्रोडूसर, एस3सी प्रोडक्शन (मणिपुर), राजेश गोयल (अवार्डी विनर्स इन वेस्ट मैनजमेंट एंड सोशल वर्कर) आदि थे
इस प्रतियोगिता में कुल 6 राउंड थे पहला राउंड नेशनल कोस्टयूम, दूसरा राउंड बैयर बॉडी, तीसरा राउंड फॉर्मल्स टक्सीडो, चौथा राउंड टॉप 12 कंटेस्टेंट के साथ था, पांचवा राउंड टॉप 6 कंटेस्टेंट के साथ था तथा अंतिम राउंड फिनाले में 3 कंटेस्टेंट थेA जिसमे से फिलिपीन्स के 23 वर्षीय जॉर्ज रेयलोर डी लुमेन ने मिस्टर यूनिवर्सल एम्बेसडर 2018 का ख़िताब जितने में कामयाब रहे तथा फर्स्ट रनर-उप का ख़िताब इंडोनेशिया के 20 वर्षीय अगुंग वीरा जया तथा सेकंड रनर-उप का ख़िताब थाईलैंड के 19 वर्षीय चिटसनउपोंग ने अपने नाम किया
इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन ने इसइंटरनेशनल वर्ल्ड फिनाले के स्टेज पे पश्चिम बंगाल स्तिथ टीजेऐपीएसकेबीएसके संस्था को उनके अभुदपूर्व नेककार्यो (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, कन्याश्री, सेव ड्राइव सेव लाइफ जैसे अन्य सामाजिक कार्यो को चलते संस्था के सचिव श्री सौमेनकोले को सम्मानित किया गया और उनके कार्य की जमके प्रसंशा की जो वो जनकल्याण के लिए फिछले 37 वर्षो से करते आ रहे है
प्रतियोगिता में कंटेस्टेंट को बेस्ट टैलेंट, बेस्ट इन नेशनलकोस्टयूम, बेस्ट इन फीसीक्स, इनशेप फिटनेस, मिस्टरकंगनिअलिटी, प्रोमिसिंग फेस, बेस्ट इन स्पीच कांटेस्टएंड बेस्ट वाक के ख़िताब से भी सम्मानित किया गया
शो की आर्गेनाइजर रजनी सुब्बा (ओनर एंड फाउंडर ऑफ़ इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन) के अनुसार : ये शो अब से पहले दुनियां के 3 शहरों (पुएर्तो रीको, सर्बिआ तथा वियतनाम) में किया जा चूका हैंA ये इसका 4th एडिशन है जो फर्स्ट टाइम इंडिया में किया जा रहा है ये बिलकुल मेंस एक्सक्लूसिव हैA हम अभी तक नेशनल पेजेंट ही करते आये है इंडिया एग्जीक्यूटिव पेजेंट आर्गेनाईजेशन बैनर के अंडर में ये पहला इंटरनेशनल पेजेंट है हम सबको दिखाना और बताना चाहते हैं अपने रिच इंडियन हेरिटेज कल्चर के बारें में इसके लिए हम उन्हें इंडिया के 6 दिन के टूर पे भी ले गए जिस से वो लोग काफी प्रभावित भी हुए

Monday, November 19, 2018

अनुपमा सोनी ने ‘मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2018’ का खिताब जीतकर देश को किया गौरवान्वित


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
   एक बहुमुखी प्रतिभाशाली जयपुर बेस्ड डॉक्टर अनुपमा सोनी, जिन्होंने अगस्त में ‘मिसेज इंडिया’ का खिताब जीता था, ने हाल ही में ‘मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2018’ का खिताब जीतकर विश्वव्यापी मंच पर भारत को गर्वान्वित कराया है। इसी सिलसिले में उन्होंने अपना अनुभव साझा करने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ बातचीत की।
ब्ता दें कि दो बच्चों की मां अनुपमा के पास ‘मिसेज इंडिया’ और ‘मिसेज राजस्थान’ जैसे दो खिताब हैं। इसके बाद ही इन्होंने इंटरनेशनल ब्यूटी कॉम्पिटीशन में भारत का प्रतिनिधित्व करने की दिशा में अपनी तैयारी शुरू की, और आखिरकार, ‘मिसेज एशिया इंटरनेशनल2018’ का खिताब के साथ ‘मिसेज फोटोजेनिक’ का सबटाइटल जीतकर अपने हौसलों से पूरी दुनिया का परिचय कराया।
   दिल्ली मीडिया से बात करते हुए अनुपमा ने अपने अनुभव और खुशी को साझा करते हुए कहा, ‘यह कई नए अनुभवों, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से अलग संस्कृतियों, पृष्ठभूमि, खानपान की आदतों के साथ कई विभिन्नताओं को साथ लेकर एक अद्भुत यात्रा पर चलने जैसा था। फिर भी, हम एक इंसान के रूप में सभी महिलाएं समान थीं और सबके पास अपनी बातें साझा करने के लिए अलग-अलग कहानियां थीं।’
   उन्होंने कहा, ‘हम तमाम प्रतिभागियों का रायंग के गवर्नर और पर्यटन थाईलैंड के निदेशक ने स्वागत किया था। हमने इस दौरान स्थानीय क्षेत्रों और शहरों का दौरा किया, ताकि धार्मिक मान्यताओं, उनकी कला और संस्कृति, खानपान की आदतों आदि को जान सकें। हालांकि, यह यात्रा आसान भी थी, क्योंकि पहला दिन एक फोटो शूट था और स्थानीय भोजन का स्वाद लेना था। दूसरा दिन प्रतिभा राउंड का था, जहां मुझे चारी और कलबेलिया नृत्य पेश्श करने के बाद टॉप थ्री में चुना गया था। सभी दर्शक नृत्य प्रदर्शन और रंगीन वेशभूषा देखकर आश्चर्यचकित हुए। टैलेंट राउंड में उस प्रदर्शन ने मुझे इस ताज को जीतने के लिए और अधिक आत्मविश्वास दिया। दिनोंदिन हमें नए राउंड और चुनौतियों का सामना करना पड़ा। छठा दिन नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड का था। मेरे लिए, यह एक महान सम्मान और उपलब्धि है, जिसने मुझे एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया।’

Friday, November 16, 2018

आईओएस और एंड्रॉयड पर पूरी दुनिया में लॉन्च हुआ सवेरा एप नई पीढ़ी के लिए इमोजी, अवतार और स्टिकर


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
सिल्वरमाइन समूह ने भारत के घरेलू इमोजी, अवतार और स्टिकर एप सवेरा लॉन्च किया है। सवेरा विशेष रूप से भारत की नई युवा पीढ़ी के लिए तैयार किया गया है, जो अपनी पहचान, भावनाओं और बधाई संदेशों को तस्वीरों के जरिये जाहिर व्यक्त करना पसंद करते हैं। सेविरा एक तरह से विजुअल भाषा पेश करता है जो हमारे समुदाय की विविधता और उसमें हमारी विशिष्ट पहचान का जश्न मनाती है। बहुत ही लगाव और टीमवर्क के साथ बनाई गई यह भाषा हमें तब और स्पष्ट दिखती है जब हम एक साथ होते हैं।
सवेरा, एप और कीबोर्ड, इस समय हिंदी और अंग्रेजी का समर्थन करता है। इसमें अवतार और स्टिकर हैं जो अलग-अलग भावनाओं, अभिवादन और अभिव्यक्तियों को दर्शाते हैं। अवतार और स्टिकर उपयोगकर्ता के अनुकूल हैं जो मौसम, स्थानीय रीति-रिवाजों और अवतार के उपयोगकर्ता के डिजाइन के आधार पर अनुकूलित किए गए हैं। दिल की बात, इमोजी के साथ।
सवेरा की टीम का नेतृत्व ईएसपीएन और एनएफएल के एल्युमनाई मनीष झा कर रहे हैं। मोबाइल इंडस्ट्री के वेटरन मनीष दो दशक का मीडिया और टेक्नोलॉजी का अनुभव लेकर सवेरा में आए हैं।
सवेरा के सीईओ मनीष झा ने कहा, “सवेरा भोर का प्रतिनिधि है, एक नई शुरुआत, उम्मीद और आशावादिता की भोर। सवेरा एप में आधुनिक संवेदनशीलता के साथ भारत के विविध समुदायों की आवाजों को भी इन्फ्यूज किया गया है। यह एक तरह का संघ है, जो भारत के ही रंगबिरंगी इतिहास और टैपेस्ट्री से प्रेरित है।”
झा ने कहा कि "भले ही सवेरा को मजे और चंचलता से डिजाइन किया गया हो, यह युवाओं की नई पीढ़ी को एक सकारात्मक आत्म-छवि प्रदान करता है। लिंग, जाति, वर्ग, जाति, धर्म आदि के आधार पर लोगों को बांटने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने के बजाय सवेरा टीम हमारे मतभेदों का जश्न मनाती है। हमें याद दिलाती है कि पूरी दुनिया वास्तव में एक परिवार ही है। "
बेंगलुरू, लॉस एंजिल्स और मधुबनी स्थित के कार्यालयों के सवेरा की टीम दुनियाभर में कोलेबोरेट कर रही है ताकि हमारे पूर्वजों ने हजारों साल पहले जिन भित्ति चित्रों से चित्र बनाने की शुरुआत की थी, उसको आगे बढ़ाया जा सके।
सवेरा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और हाइक समेत प्रमुख संचार प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। सवेरा हर समय नए प्लेटफार्म जोड़ रहा है। उपयोगकर्ता बिना किसी दिक्कत के कीबोर्ड के भीतर इमोजी और स्टिकर ब्राउज कर सकते हैं और अपने अनुकूलित उपयोगकर्ता का अवतार बना सकते हैं।

फ़िल्म समीक्षा पीहू



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
यह फिल्म 2 साल की बच्ची पीहू (मायरा विश्वकर्मा) की है। घर में पति-पत्नी की हिंसा के बीच यह लड़की ऐसी परिस्थितियों से गुजरती है जो बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देती है। फिल्म में पीहू अपने जन्मदिन के अगले दिन सो कर उठती है। वहीं उसकी मां पति से परेशान होकर जहर खाकर मर चुकी है। पिता घर से दूर कोलकाता के लिए निकल चुका है। 2 साल की पीहू जब सोकर उठती है तो उसको यह नहीं पता है कि उसकी मां मर चुकी है। इस दौरान वह अपनी मां से बातें करती हैं। भूख लगने पर पीहू दूध और खाने के लिए जतन भी करती दिखती है।
कल्पना कीजिए घर में अकेली 2 साल की बच्ची गैस बरनर पर रोटी सेंके और फिर गैस को जलता हुआ ही छोड़ दे, या फिर खुद के फ्रिज में बंद कर लेना। फिल्म पीहू में ऐसे कई सीन और चीजें हैं जिन्हें हम अपनी रोजाना की जिंदगी में बहुत हल्के में लेते हैं। अगर हमारे घर में कोई छोटा बच्चा है और वह घर में अकेला है तो इन छोटी-छोटी चीजों को गंभीरता से न लें तो क्या हो सकता हैं। यह बात फिल्म पीहू अच्छे से साबित कर देती है। फिल्म के निर्देशन की बात करें तो इसका निर्देशक कई जगह तारिफ के काबिल रहा। जैसे ओवन में रोटी का घूमना, लेकिन कुछ एक सीन ऐसे भी हैं जिनपर और बेहतरी से काम हो सकता था।
फिल्म पीहू को सबसे ज्यादा कमजोर जिसने बनाया वह इसका बैकग्राउंड स्कोर। फिल्म में विशाल खुराना ने बैकग्राउंड स्कोर दिया है, लेकिन कुछ सीन के साथ बैकग्राउंड स्कोर बेहद कमजोर नजर आता है। जैसे पीहू के बालकनी से अपनी गुड़िया के लिए कभी हाथ तो कभी पैर निकालना या ग्रिल पर खड़े होकर दोस्तों को बुलाना। ऐसे कुछ सीन में बैकग्राउंड स्कोर को और बेहतर किया जा सकता था। भारत में रिलीज से पहले पीहू को कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया गया, जहां इसने काफी सुर्खियां बटोरी।
वहीं फिल्म की शुरुआत काफी स्लो है, लेकिन इस फिल्म के साथ सबसे अच्छी चीज जो है वह है 2 साल की मायरा विश्वकर्मा का अभिनय। फिल्म में मायरा ने इतना शानदार अभिनय किया है कि उसकी मासूमियत ही दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए काफी है। मायरा विश्वकर्मा के अभिनय को देखकर कहा जा सकता है कि ये विनोद कापड़ी ही हैं जो 2 साल की बच्ची से इतना अभिनय करवा सकते हैं। कुल मिलाकर फिल्म पीहू 2 साल की हैरतअंगेज बच्ची की दुर्लभ कहानी है।

स्टारकास्ट:  मायरा विश्वकर्मा (पीहू)

निर्देशक:  विनोद कापड़ी

निर्माता: रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर

स्टार 4.0/5

Thursday, November 15, 2018

दिल्ली पुलिस ने ई-लर्निंग पोर्टल, निपुण लॉन्च किया ।



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस आयुक्त,अमूल्य पटनायक,ने पुलिस मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में दिल्ली पुलिस के ई-लर्निंग पोर्टल निपुण लॉन्च शुरू किया। इस पहल के माध्यम से दिल्ली पुलिस अपने कर्मियों को सेवा प्रशिक्षण देने में उन्नत प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगी।
पोर्टल का उद्देश्य क्षेत्र में विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किए गए विशेष पाठ्यक्रमों के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण और जानकारी देना है। कानून, स्थायी आदेश, जांच चेकलिस्ट, केस फाइलों के लिए फॉर्म, नवीनतम उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के फैसले ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाने के साथ ऑनलाइन संसाधन के साथ यह अनुमान लगाया गया है। कि जांच अधिकारी इस जानकारी का लाभ उठाएंगे
पाठ्यक्रमों में से कई पाठ्यक्रम विकसित किए गए हैं। जबकि अन्य विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, एफ आई सी सी आई ,एन एच आर सी , एन सी पी सी आर और जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के परियोजना के तहत "सहयोगी शिक्षा और साझेदारी" के तहत सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस सेवा प्राधिकरण ने दिल्ली पुलिस के लिए विशिष्ट पाठ्यक्रम विकसित करने में भागीदार होने के लिए भी सहमति व्यक्त की है।
 दिल्ली पुलिस के प्रशिक्षण विभाग का वेबसाईट भी लॉन्च किया गया है। दिल्ली पुलिस के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में संकाय और प्रशिक्षुओं के बीच सूचना साझा करने की सुविधा के उद्देश्य से, वेबसाइट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, अध्ययन सामग्री, नमूना प्रश्न पत्र, मैनुअल, कानून और बहुत कुछ प्रदान करती है। इसका उद्देश्य पुलिस कर्मियों को उनके मूल प्रशिक्षण से गुजरने के लिए प्रासंगिक जानकारी तक ऑनलाइन पहुंचा देना है। सेवा में प्रवेश करने वाले कंप्यूटर साक्षर पुलिस कर्मियों की बढ़ती संख्या के साथ, वेबसाइट न केवल सूचना प्रदान करेगी बल्कि प्रतिक्रिया तंत्र और ब्रिजिंग संचार अंतर के लिए एक उपकरण के रूप में भी कार्य करेगी।



Wednesday, November 14, 2018

उतराखंण्ड़ में होगा “सांस्कृतिक एंव सम्मान समारोह का आयोजन”



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
साल 2001 में स्थानीय फ़िल्म एंव टेलिविजन उधोग के विकास को देखते हुए उतराखंण्ड फ़िल्म एसोसिएशन का गठन किया गया। उतराखंण्ड़ फ़िल्म जिसके अध्यक्ष श्री एसपीएस नेगी ( shri SPS Nehi) हैं जो कि कई सालों से इस एसोसिएशन का कार्यभार बखूबी निभा रहे हैं।  व उतराखंण्ड़ के स्थानीय कलाकारों की कला को दुनिया तक लेकर जायें साथ ही उतराखंण्ड़ की संस्कृति को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाये। एसोसिएशन स्थानीय गायकों, लेखकों, निर्माताओं- निर्देशकों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ाने का बेहतरीन कार्य कर रही है। साथ उनको एक मंच भी देती है। जिसमें वो अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें।
उतराखंण्ड फ़िल्म एसोसिएशन एक बार फिर से कलाकारों को सम्मानित करके उनके हौंसले को बढाया जाये ताकि वो अपने जीवन में आगे बढ़ सकें। साथ ही उतराखंण्ड में फ़िल्म एंव टेलिविजन उधोग को बढ़ावा मिले, कलाकारों की कला को दुनिया तक पहुंचाया जा सकें
 एसोसिएशन लेखकों, कलाकारों, तकनीशियन आदि को समय- समय पर सम्मानित करके उनका मनोबल बढाने का काम करती है। ताकि कलाकार आगे बढ़ सकें और देश में ही नहीं  बल्कि विदेशों में उतराखंण्ड की सुंदरता बारे में लोग जान सकें । इतना ही नहीं एसोसिएशन फ़िल्म उधोग से जुडे असहाय, बीमार कलाकारों को उपचार एंव सहायता देकर सराहनीय काम में जुटी हुई है।
 इस वर्ष  9वां उतराखंण्ड़ फ़िल्म एसोसिएशन सम्मान समारोह
का आयोजन शनिवार 24 नवम्बर 2018 को ओएनजीसी कम्युनिटी सेंटर,देहरादून में शाम 6 बजे होने जा रहा है। इस महोत्सव में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ- साथ रंगमंच एंव श्रेत्रीय फ़िल्मों का प्रदर्शन भी किया जायेगा। साथ ही उनकी समीक्षा भी की जायेगी। इतना ही नहीं उतराखंण्ड़ के बुदजीवीयों, कलाकारों, एंव प्रसिद हस्तियों को राज्य सरकार दारा दी गई सुविधाओं के विषय में एसोसिएशन के द्रारा जानकारी भी दी जायेगी। कार्यक्रम संचालक के तौर पर ब्रैडींग एवं मार्केटिंग ( Branding and Marketing) का कार्यभार कोमल चौहान ( Komal Chauhan) और Ashu Gaur मिलकर सभांलेगें (एसप्कोम एग्जिल प्राइवेट लिमिटेड़)  ( Aspkom Eixil Consulting Pvt.Ltd) कंपनी,
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम, में उतराखंण्ड के प्रसिद लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देगें, साथ ही अन्य राज्यों से आमंत्रित सांस्कृतिक दल अपनी कला का प्रदर्शन करेगें। बता दें कि इस रंगारंग सांस्कृतिक सम्मान समारोह का दर्शक निशुल्क लुफ्त उठा सकेगें।
सम्मान समारोह के अंतर्गत श्रेत्रीय फ़िल्म में सराहनीय काम करने वाले पंद्रह कलाकारों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कारों की श्रेणी में “लाइफ टाइम परर्फोमेंस अर्वाड” एंव “स्व चरण सिंह चौहान” अर्वाड दिया जायेगा। जिसके अंतर्गत उन्हें शॉल, पत्र प्रतीक चिन्ह, एंव नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेग। ये सांस्कृतिक समारोह उभरती हुई प्रतिभाओं के लिए सुनहरा मंच है जहां उभरते कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेगें। साथ ही उतराखंण्ड की संस्कृति को देश- विदेश तक पहुंचाया जा सकेगा। एसोसिएशन सम्मान समारोह के माध्यम से कलाकारों, संगीतकारों, लेखकों की कला को आगे ले जाने का काम करती है, साथ ही उनका मनोबल भी बढाती है।  इस तरह के कार्यक्रमों से उतराखंण्ड़ फ़िल्म उधोग को बढ़ावा भी मिलता है साथ ही जिन कलाकारों को अभी तक अवसर नहीं मिला, अपनी कला को प्रदर्शित करने का उन्हें भी ऐसे मंच एक अवसर देने का काम करते हैं। इसमें स्पोंसर ओएनजीसी ,संस्कृति विभाग उत्तराखंड,पोलीगोन ग्रुप ,डी आर के इंटीरियर  ,ई वाई एम  है

सर्वश्रेष्ठ नाटकीय अनुभवों व अभिव्यक्तियों के माध्यम से मनायाजायेगा बचपन का उत्सव “जश्नेबचपन”


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
17 से 25 नवंबर तक आयोजित होने जा रहे जश्नेबचपन में स्विट्ज़रलैंड, श्रीलंका एवं इंडोनेशिया सहित दुनियाभर के लगभग  511 कलाकारों की भागीदारी रहेगी
 रंगमंच की युवा प्रतिभाओं के लिए अच्छी खबर है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने17 नवंबर से बच्चों के लिए शुरू होने जा रहे बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय रंगमंच उत्सव- जश्नेबचपन की आज यहांघोषणा की। एनएसडी की  टीआईई (थियेटर-इन-एजुकेशन) कंपनी के अंतर्गत जीवंत नाटकों के 14 वें संस्करण मेंसम्मुख, अभिमंचख् अभिकल्प एवं लिटिल थिएटर ग्रुप (एलटीजी) ऑडिटोरियम में स्विट्ज़रलैंड, श्रीलंका औरइंडोनेशिया के साथ-साथ भारतीय कलाकारों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलेंगे।
बच्चों का यह नौ-दिवसीय रंगमंच अनुभव, जश्नेबचपन एकता और अखंडता का एक वास्तविक उदाहरण है,क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों एवं भाषाओं के नाटक यहां एक ही छत के नीचे मंचित किये जायेंगे। फेस्टिवल में बच्चों केसाथ और बच्चों के लिए काम करने वाले कुछ सबसे प्रतिष्ठित और साथ ही उभरते थिएटर निदेशकों को पेश कियाजायेगा।
इस वर्ष भारत के 21 और विदेशों के तीन समूह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिनमें श्रीलंका (नॉन-वर्बल),स्विट्जरलैंड (अंग्रेजी) और इंडोनेशिया (जावानी) शामिल होंगे। भारत के विभिन्न राज्यों, जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान,गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश, असम, मणिपुर और त्रिपुरा आदि से प्राप्त 221 प्रविष्टियों में सेकुल 24 समूहों का चयन किया गया है। नाटकों का मंचन नि:शब्द, अंग्रेजी, हिंदी व अन्य विदेशी भाषाओं केअलावा बंगाली, मराठी, असमिया और मलयालम जैसी स्थानीय भाषाओं में किया जाएगा।
पिछले संस्करणों के समान ही, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के परिसर को बच्चों के मेला में परिवर्तित कर दियाजाएगा, क्योंकि उत्सव में 500 से अधिक थिएटर प्रेमियों के भाग लेने की उम्मीद है। उद्घाटन समारोह 17 नवंबरको एनएसडी परिसर में शाम 5.30 बजे आयोजित होगा, जिसके बाद उड़ान नामक एक संगीत व नृत्य प्रदर्शनहोगा।  इसमें थांगटा पंग चोलम (मणिपुर), कालबोलिया (राजस्थान), गोटिपुआ (उड़ीसा) और भांगड़ा/ लोकसंगीत (पंजाब) जैसे समूहों द्वारा चार प्रस्तुतियां दी जायेंगी। डॉ. लईक हुसैन के मार्गदर्शन में असम (बिहू),सिक्किम (शेर नृत्य), नागालैंड (काबुल नागा नृत्य) और मणिपुर (स्टिक बैलेंस) जैसे भव्य कार्यक्रम मुख्य आकर्षणरहेंगे।

Health Wellness Coach Abhiit Manoharr Shares Advance Stress Management techniques for Business Owners and CEOs



Shahzad ahmed / new delhi
With great power comes great responsibility. Who knows this feeling better than our present-dayBusiness Owners and CEOs who must solve a million and a half problems, all before breakfast sometimes. From overseeing finance, logistics, marketing to making sure that every cog in the corporate wheel is well oiled and running smoothly, a Business Owner or CEOs job never ends. Add to that, the pressure of staying ahead of the curve and thinking of innovating ways of keeping your business forward. A Business Owner or CEOs concentration and thought process can be blocked by stress and anxiety.
Sometimes this stress also triggers habits like smoking, alcoholism and even drug addiction which may cause havoc in one’s life. It is also observed lot of times that since there is no work life balance the personal relationships suffers and can have very long-term impact on one’s mind. Inability to cope with such situation often lead to depression and other serious health issues like Brain Stroke, Cardio Vascular diseases or lifestyle diseases like diabetes.
Imagine when you were in a stuck in a tough situation. See what you saw then, hear what you heard then and feel what you felt in that situation. Such stress can impact not onlyyour day to day decisions butyourlong-termfinancial and health goals. Now how would you feel if there is a quick solution to this stress and anxiety.
Abhiit Manoharr, Wellness guru specializing in mindfulness techniques, has found a solution to these problems. Abhiit, who has more thana decade of experience working for a leading FMCG company, says that he came up with the idea for Rapid Rejuvenation Technique (RRT) while dealing with the never-ending stress that accompanies any corporate jobs. “I looked around my colleagues and myself and were all working 14-hour workdays and had no concept of work life balance, that’s no way to live. Not only can stress at the workplace be unhealthy and unproductive it can lead to various health issues like heart disease, hypertension and depression. The Rapid Rejuvenation Technique (RRT), is a blend of Guided Meditation, Hypnotherapy and State Shifting techniques.
It starts from going “Back to basics” and identifying the very core of the issue, there are few sessions in which the issue is dealt with after putting the person through progressive relaxation, enhancing the power of subconscious mind and heightening awareness. In this state of awareness, a person may see aspects of the issue that he or she might have never thought of earlier. Not only the aspects of the issue but resources available also become clear to achieve best possible outcome.
Every individual is unique and so is the solution, by the end of few sessions the stress is alleviated, and meditative state is heightened. The person is trained how to invoke this state of bliss and calmness quickly and this act as a counter to stress. So, whenever there is a stressful situation next the person gets empowered to quickly change his state and be in control of the situation.
This technique goes even a level deeper and goal-oriented plan with clear strategy are devised for business goals (e.g. Profit or turnover driven), personal health goals (e.g. Smoking Cessation) and ecology goals (e.g. Relationship building).
The aim is to cover all aspects of holistic Wellness. The mind, body and soul aresynchronised to deliver an impactful strategic thinking and control over the any situation to keep a business owner or CEO ahead in his or her field.



Sunday, November 11, 2018

केरल की सर्वाइवल स्प्रिट का सम्‍मान करने के लिए डिस्‍कवरी ‘केरला फ्लड्स- द ह्यूमन स्‍टोरी’ प्रस्‍तुत करेगा



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
एक घंटे की डॉक्‍यूमेंटरी का प्रसारण डिस्‍कवरी चैनल पर 12 नवंबर रात्रि 9 बजे होगा
  डिस्कवरी चैनल पर एक घंटे की विशेष डॉक्यूमेंटरी ”केरला फ्लड्स-द हयूमन स्टोरी “ केरल के उन लोगों की अदम्य भावना का मार्मिक चित्रण करती है जो निरन्तर अपने प्रिय राज्य के पुनर्निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं। यह डॉक्‍यूमेंटरी आपदा के सामने अस्तित्‍व की भावना का सम्‍मान करती है। इसमें दर्शकों को जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए लोगों की अविश्‍वसनीय कहानियों को देखने का अवसर मिलेगा जिसमें राहतकर्मी बने मछुआरों से लेकर सहायता उपलब्‍ध कराने वाले रक्षा बल, जरूरतमंदों तक सामान पहुंचाने के लिए एनजीओ कार्यकर्ताओं के साथ काम करने वाले अभिनेताओं से लेकर विनाशकारी बरसात के समय लोगों का संपर्क कराने के तरीके ढूंढने वाले युवा उद्यमियों की कहानियां शामिल हैं। यह डॉक्‍यूमेंटरी साजिथा जाबिल की कहानी को भी दिखाएगी जिनकी डिलीवरी की निर्धारित तिथी केवल तीन दिन दूर थी, उनकी प्रसव पीड़ा बढ़ चुकी थी और जल स्‍तर अभी भी बढ़ रहा था। उन्‍हें भारतीय जल सेना के सबसे नाटकीय राहत अभियान ”मदद“ में एयरलिफ्ट किया गया। दोपहर तक, बच्‍चा सुभान उन सभी तूफानों से अनजान अपनी मां की बाहों में था जिनसे संघर्ष कर वो उसे इस दुनिया में लेकर आई थी। इस एक घंटे की डॉक्‍यूमेंटरी का प्रसारण केवल डिस्‍कवरी चैनल पर सोमवार, 12 नवंबर, 2018 को रात्रि 9 बजे किया जाएगा।
इस सबकी शुरूआत इस वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस पर हुई थी जब केरल में बहुत तेज बारिश होनी शुरू हुई थी। राज्‍य के लोगों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जल्‍दी ही वे एक ऐसी भयानक बाढ़ का सामना करने जा रहे थे जिसे केरल ने पिछली एक सदी में भी नहीं देखा था। पूरे ग्‍यारह दिनों तक भयंकर बारिश में सबसे गहन जनसंख्‍या वाले राज्‍यों में से एक, 44 नदियों और 61 बांधों वाले केरल में लगभग 25 ट्रिलियन लीटर पानी बरसा। पानी यहां जीवन रेखा है और न केवल केरल की भौगोलिक स्‍थिति का परिचायक है बल्कि इसके इतिहास और अर्थव्‍यवस्‍था का भी परिचय देता है। पानी की भरपूर मात्रा इसे जीवन और अस्तित्‍व प्रदान करती है। लगभग एक सदी में सबसे बड़ी बाढ़ ने राज्‍य के अधिकांश हिस्‍से को तबाह कर दिया। ईश्‍वर के अपने देश को अब 218 पुलों, लगभग 35,000 किलोमीटर लंबी स्‍थानीय सड़कों और लगभग 1,74,000 घरों के पुननिर्माण की आवश्‍यकता होगी। लगभग 46,000 हैक्‍टेयर क्षेत्रमें कृषि फसलें नष्‍ट हो गई थीं। बाढ़ के कारण 40,000 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
इस डॉक्‍यूमेंटरी के महत्‍व को रेखांकित करते हुए, जुल्फिया वारिस, वाइस पेसिडेंट एवं हैड, प्रीमियम एवं डिजीटल नेटवर्क्‍स, डिस्‍कवरी कम्‍युनिकेशन्‍स इंडिया ने कहा, ‘इस वर्ष केरल ने अकल्‍पनीय स्‍तर की आपदा का सामना किया है। लेकिन जैसा कि किसी भी खबर के साथ होता है, हमेशा कोई न कोई और चीज प्राथमिकता ले लेती है और पिछली हेडलाइनों को भुला दिया जाता है। डॉक्‍यूमेंटरी ‘केरला फ्लड्स- द ह्यूमन स्‍टोरी’ को प्रस्‍तुत करने का उद्देश्‍य उन सैकडों लोगों की ओर ध्‍यान आकर्षित करना है जो केरल के पुननिर्माण के लिए बिना थके काम कर रहे हैं। आपदा के समय चरित्र की आश्‍चर्यजनक दृढ़ता और सब कुछ खत्‍म होने के बावजूद आशा की कहानियों के माध्‍यम से ‘केरला फ्लड्स’ का उद्देश्‍य एक ऐसे केरल की कहानी सुनाना है जिसने विनाश के द्वारा स्‍वयं के परिभाषित होने से मना कर दिया है। सभी ने केरल के विनाश को देखा है और अब यह उन प्रयासों को देखने का समय है जो एक-एक तिनका जोड कर धीरे-धीरे इसके पुननिर्माण के लिए किए जा रहे हैं’।

मिस्टर एंड मिस इंडिया यूनिवर्स 2019सौंदर्य पेजेंट की घोषणा ओसियन आर्किड क्लब द्वारा


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
ग्रांड लॉन्च पार्टी में एक उच्च कोटि के सौंदर्य पेजेंट की घोषणा
उर्णिकाभारद्वाज (ओसियन ऑर्किड क्लब के निदेशक और मिस्टर एंड मिस  इंडिया यूनिवर्स 2019 के संयोजक) और विक्कीभारद्वाज (फाउंडर ऑफ़ बेला फाउंडेशन) बहुत ही जल्दीसौंदर्य प्रतियोगिता मिस्टर एंड मिस इंडिया यूनिवर्स 2019 केसाथ आ रहे हैं जो 10 फरवरी 2019 को होटल एट्रियम, सूरजकुंड रोड, फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा। यह मिस्टर एंड मिस  इंडिया यूनिवर्स 2019 का पहला संस्करण है। दुनिया भर से 80 प्रतिभागी इस पेजेंट में भाग लेंगे। भारत के पंद्रह शहरों में ऑडिशन आयोजित किया जाएगा और इसमें दस देशों के प्रतिभागी भी भाग लेंगे।
एक उच्च कोटि का  सौंदर्य पेजेंट “मिस्टर एंड मिस  इंडिया यूनिवर्स 2019” शो की घोषणा उर्णिका  भारद्वाज द्वारा 18 नवंबर 2018 को सिरोको, एमजीएफ मॉल, साकेत में ग्रैंड लॉन्च पार्टी में की जाएगी। इस अवसर पर फैशन जगत की जानी मानी हस्तिया, कॉर्पोरेट जगत, पॉलिटिशन्स तथा कई दिग्गज नाम मौजूद रहेंगे। मुख्य अतिथि - मनोज तिवारी (बीजेपी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष), संदीप मारवाह (बिजनेस टाइकून), संजना जोन (फैशन डिजाइनर), अंशु धवन (मिसेज एशिया अर्थ 2018), डॉ. नेहा त्यागी (फाइनल मिसेज यूनिवर्स 2018), वंदना लाधानी (मिसेज अर्थ इंडिया फर्स्ट रनर-अप), गौरव शर्मा (स्वर्ण पदक विजेता, भारोत्तोलन), शरद कोहली (टीवी सेलिब्रिटी), रोहित ठाकुर (कॉमेडियन), डॉ सोम (स्वास्थ्य विशेषज्ञ), रीता गंगवानी (पेजेंट कोच और व्यक्तित्व विकास ट्रेनर), अनिल शर्मा (पूर्व एमएलए, प्रेसिडेंट, बीजेपी दक्षिण दिल्ली), प्रशांत शर्मा (वाईस प्रेसिडेंट, बीजेपी दक्षिण दिल्ली), सिद्धार्थ भारद्वाज (संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, कार्यकारणी  सदस्य  जिला  नई  दिल्ली), श्रीमती रमा पांडे (टीवी व्यक्तित्व), श्री जितेंद्र कोठारी (अध्यक्ष, तथास्तु नेटवर्क), डॉ. नीरज कुमार (परामर्शदाता त्वचा विशेषज्ञ), अंतर्राष्ट्रीय मॉडल और कई पेज 3 सेलेबल्स।

इस अवसर पर “मिस्टर एंड मिस  इंडिया यूनिवर्स 2019” की ऑर्गनाइजर उर्निका भारद्वाज  द्वारा एक प्रमुख खबर घोषित  की जाएगी 70% फंड जो हम अपने कार्यक्रम से उठाएंगे वो  बेला फाउंडेशन को दान किया जायेगा उनके नेक कार्य के लिए जिससे उनका पशु आश्रय (गाय और स्ट्रीट डॉग्स) और नियमित रूप से खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित रहे।
उर्निका भारद्वाज, आयोजक “मिस्टर एंड मिस  इंडिया यूनिवर्स 2019” मीडिया को संक्षेप में बताएंगी कि पेजेंट में दो श्रेणियां होंगी। पहली श्रेणी “मिस्टर एंड मिस  इंडिया यूनिवर्स 2019” 18 से 30 वर्ष की आयु है और दूसरी श्रेणी मास्टर और मिस इंडिया यूनिवर्स 201 9 की आयु 5 से 12 वर्ष है। इस अंतर्राष्ट्रीय पेजेंट को करने का मकसद विभिन्न देशों में भारतीय संस्कृति को जोड़ने और तलाशना है और बेला फाउंडेशन को अपने महान कारण के लिए मदद करना है।

Monday, November 5, 2018

समाचार 99 न्यूज़ का उद्धघाटन"



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
5 नवंबर 2018 धनतेरस के शुभ अवसर पर 'समाचार 99' न्यूज़ का उद्घाटन सेंट्रल दिल्ली में स्थित cannaught प्लेस में किया गया। इस अवसर पर समाचार 99 की पूरी टीम के साथ कुछ पत्रकार साथी भी मौजूद थे।  'समाचार 99' न्यूज़ के सदस्य गौरव कुमार, अंकित रावत और ओमवीर शर्मा से इस उदघाटन सामारोह में कुछ प्रशन पूछे गए जिसमे उन्होंने यह बताया कि समाचार99 न्यूज़ एक न्यूज़ इन्फॉर्मेशनल वेबसाइट है जिसके माध्यम से वह अनेक खबरे लोगो तक पहुँचाना चाहते है। www.samachar99.com  इस वेबसाइट के माध्यम से कई लोगों तक वास्तविक खबरों का संचार होगा।
गौरव कुमार जो कि समाचार 99  के रिपोटिंग इंचार्ज हेड और पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट है उन्होंने बताया कि हम www.samachar99.com  वेबसाइट के द्वारा भारत के लोगों को जोड़ना चाहते है और उन तक सही खभर पहुँचाना चाहते है। जितनी भी मनोरंजन और उनके इवेंट्स हैं उनको जनता तक पहुँचाना ही हमारा उद्दैश्य है।
समाचार 99  न्यूज़ के चीफ एडिटर हेड और आर्ट डायरेक्टर अंकित रावत का इस अवसर पर यह कहना था कि www.samachar99.com  कई तरह की खबरे प्रसारित करेगी जैसे मनोरंजन, बॉलीवुड, हेल्थ एंड फिटनेस, खेल, पॉलिटिक्स और भारत के बारे में अनेक जानकारियाँ।
ओमवीर शर्मा जो कि समाचार 99  न्यूज़ के वीडियो प्रोडूसर और सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट हैं उनका इस अवसर पर यह कहना था कि www.samachar99.com  वेबसाइट की खबरें हर सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यू टूब आदि में अपडेट की जाएँगी जिससे हर कोई समाचार 99  न्यूज़ तक पहुंच सके।
समाचार 99  न्यूज़ के टीम सदस्यों ने और भी कई प्रशनों के उत्तर दिए। उनसे कुछ आए पत्रकारों ने यह भी पुछा कि समाचार 99  नाम रखने के पीछे उनका क्या उद्देश्य था तो उन्होंने बताया कि 99 नंबर उनके लिए कुछ ख़ास है और यह नंबर दो सख्याओ का सबसे बड़ा नंबर है यानि दिनभर की कोई भी 2 स्पेशल या बड़ी खबर इसमें प्रसारित की जाएँगी।

गुरुप्रसाद उडुपी रेस्टुरेंट में साउथ इंडियन ओर नार्थ इंडियन खाने की लजीज विरंजन


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
मुनिरका में लोकप्रिय और प्रतिष्ठित गुरुप्रसाद उडुपी के प्रमोटर वी. रामचंद्र राव ने लंबे इंतजार और लोकप्रिय मांग के बाद करोल बाग के व्यस्त हलचल बाजार में अपना दूसरा आउटलेट खोला। रेस्तरां को कलाकृतियों और मूर्तियों से सजाए गए हंसमुख रूप से चित्रित दीवारों के साथ एक आधुनिक समकालीन रूप दिया गया है। नया आउटलेट एक 100 कवर रेस्तरां है, जो 4500 वर्ग फीट और मालवीय नगर रेस्तरां के क्षेत्र में फैला हुआ है और दो मंजिलों पर फैला हुआ है।
ये रेस्तरां सबसे अधिक स्वच्छ स्थितियों में दक्षिण भारतीय शाकाहारी, उत्तर भारतीय और चीनी व्यंजनों के साथ भोजन परोसने में निपुण है। शुद्ध तेल और घी में पकाया गया डोसा, वडा, उत्तपम के कई मेजबान हैं। चटनी सांभर और रसम में प्रत्येक तालु को गुदगुदी करने के लिए सामग्री का सही अनुपात होता है।
थाली अचार, मिठी दही और कुरकुरा पापड़ के साथ विभिन्न सब्जियों के साथ मुंह में लाने वाला एक अच्छा काॅम्बो है। इस पारिवारिक रेस्टोरेंट में आपको अपनी जेब में छेद जलाए बिना एक स्वादिष्ट भोजन का आश्वासन दिया जा सकता है। इस पारिवारिक रेस्टोरेंट में आपको एक स्वादिष्ट भोजन का आश्वासन दिया जा सकता है।
नए आउटलेट नए मोड़ और दिलचस्प नवाचारों के साथ तैयारियों को तैयार करते हैं जिनमें प्याज रावा पनीर डोसा, मैसूर मसाला डोसा, उत्तर भारतीय थाली, दही वाडा, दल मखानी, चोपसे, गुरुप्रसाद स्प्ल कुल्फी शामिल हैं।
नए आउटलेट नए मोड़ और दिलचस्प नवाचारों के साथ उपक्रम को पेश करते हैं जिनमें प्याज रवा, पनीर डोसा, मैसूर मसाला डोसा, उत्तर भारतीय थाली, दही वडा, दाल मख्नी, चोपसे, गुरुप्रसाद खास कुल्फी शामिल हैं।
प्रामाणिक दक्षिण भारतीय शाकाहारी व्यंजन इस लोकप्रिय रेस्टोरेंट का फोर्ट रहे हैं। उत्तरी भारतीय और दक्षिण भारतीय की सिग्न ेचर थाली यहां गर्म बिकने वाले सामान हैं। फिल्टर कॉफी से निकलने वाली कॉफी का स्वाद एक और विशेषता है जो गुरुप्रसाद उडुपी दक्षिण भारतीय घरों के रूप में देशी के रूप से प्रदान करता है। इसके अलावा यह पारंपरिक स्टील दाबरी में परोसा जाता है।
यह जगह अपने वफादार ग्राहकों और करोल बाग बाजार खरीदारों द्वारा संरक्षित है।

Sunday, November 4, 2018

सोनी सब टी वी पर आने वाला नया शो 'मंगलम दंगलम' ससुर और उसके जमाई के बीच एक अनूठी खींचतान


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
खुशियां फैलाने के अपने वादे के अनुरूप सोनी सब द्वारा जल्‍द ही एक नये फिक्‍शन शो, 'मंगलम दंगलम- कभी प्‍यार कभी वार' की पेशकश की जायेगी। विनियार्ड्स फिल्‍म्‍स के अश्विनी यार्डी इस शो के निर्माता हैं। इस शो में एक ससुर और उसके दामाद के बीच के 'दंगल' को हास्‍यप्रद रूप से दिखाया गया है। इस शो का प्रसारण 13 नवंबर से सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30  बजे सिर्फ सोनी सब पर किया जायेगा।
पिता का अपने बेटियों से एक मजबूत भावनात्‍मक रिश्‍ता होता है और इसकी वजह से पिता के लिये अपनी बेटी का शादी कर उसे विदा करना कोई आसान काम नहीं होता। लेकिन प्‍यार अपनी रफ्तार से आगे बढ़ता है और एक ऐसा समय आता है जब बेटी को अपनी पिता का घर छोड़कर अपने सपनों के राजकुमार के साथ जाना होता है। इस शो की कहानी एक होने वाले दूल्‍हे अर्जुन और उसके संभावित ससुर संजीव सकलेचा के इर्द-गिर्द घूमती है।
एक ओर ज‍हां अर्जुन संजीव के सामने यह साबित करने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है कि वह उसकी बेटी के लिये सबसे अच्‍छा लड़का है। वहीं दूसरी ओर, संजीव को लगता है कि उसकी राजकुमारी को इस दुनिया का सबसे अच्‍छा लड़का मिलना चाहिये।
नागार्जुन कुट्टी या अर्जुन (करणवीर शर्मा द्वारा अभिनीत) का ताल्‍लुक इंदौर में रहने वाले एक दक्षिण भारतीय परिवार से है। वह एक हैंडसम एलिजिबल बैचलर और पेशे से वकील है। वह इस शो में एकमात्र समझदार इंसान है। अर्जुन का सामना एक सीधी-सादी और उन्‍मुक्‍त मिजाज वाली लड़की रूमी (मनीषा रावत) से होता है। समय गुजरने के साथ अर्जुन और रूमी की नजदीकियां बढ़ती जाती है और अर्जुन को उससे प्‍यार हो जाता है। रूमी के पिता संजीव सकलेचा, मनोज जोशी द्वारा अभिनीत, एक अपर मिडलक्‍लास बिजनेसमैन हैं। संजीव एक सेल्‍फ मेड मैन है और उसकी कड़ी मेहनत ने आज शहर में उसे एक अच्‍छा दर्जा दिलाया है। रूमी को उसके पिता ने एक राजुकमारी की तरह पाल-पोसकर बड़ा किया है। वह भारतीय परंपराओं और पारिवारिक मूल्‍यों को समझती है और इसलिये अपने से बड़ों का सम्‍मान करती है।
वह अपने पिता के दिल के बेहद करीब है और अपनी जिंदगी का हर फैसला उनकी मर्जी के अनुसार लेती है1 अर्जुन को एक बहुत ही मुश्किल काम करना है और वह है रूमी के पिता को समझाना कि वह रूमी से शादी करने के लिये सबसे अच्‍छा लड़का है। इसी के साथ अर्जुन और संजीव के बीच एक खींचतान शुरू हो जाती है। एक आरे जहां अर्जुन, रूमी से शादी करना चाहता है, वहीं दूसरी ओर संजीव अर्जुन को हर हाल में अपनी बेटी से दूर रखना चाहता है।
संजीव की पत्‍नी संगीता सकलेचा (अंजलि गुप्‍ता) एक पुराने विचारों वाली गृहणी है। वह एक सीधी-सादी और घरेलू महिला है तथा उसे हमेशा अपने परिवार की चिंता रहती है। अर्जुन की मां, चारूलता कुट्टी (अनीता कुलकर्णी) इंदौर में एक लॉ प्रोफेसर है। वह एक सख्‍त मां और पारंपरिक महिला है। वहीं उसके पिता-वेंकटेश कुट्टी (अभय कुलकर्णी) एक रिटायर्ड वकील और कंसल्‍टेंट हैं। उन्‍हें संगीत का अभ्‍यास करना और अपनी पत्‍नी चारूलता के सामने चुटकुले सुनाने में मजा आता है। अन्‍य प्रमुख कलाकारों में चतुर और मौज-मस्‍ती पसंद करने वाली दादी (शुभा खोटे), अर्जुन की बहन ललिता (कृतिका शर्मा) और रूमी का भाई साहिल (प्रविष्‍ट मिश्रा) शामिल हैं।

Thursday, November 1, 2018

दिल्ली पुलिस ने "सरदार वल्लभ भाई पटेल" जयंती के अवसर पर इंडिया गेट पे राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया।



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
 सरदार वल्लभ भाई पटेल, की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट में  मार्च पास्ट का कार्यक्रम आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, ने सलामी ली। यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम था।
इस परेड दल में महिला (SWAT) टीम, सशस्त्र पुलिस और पराक्रम वाहनों के पुलिस कर्मी भी शामिल थे दिल्ली पुलिस बैंड ने आकर्षक देशभक्ति धुनों से इंडिया गेट लॉन पर सेकड़ो की संख्या में लोगो का दिल जीत लिया। और वहाँ आये दर्शकों ने महिला (SWAT) टीम, सशत्र पुलिस परेड व पराक्रम वाहनों की खूब तारीफ की।
सरदार वल्लभ भाई पटेल, की जयंती समारोह के अवसर पर वरिष्ट पुलिस अधिकारी एवं अन्य वरिष्ट गणमान्य अधिकारी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिये ।
स्पेशल सी पी  आर पी उपाध्याय, संदीप गोयल ,आर एस कृष्णिया ,एस के गौतम, टी एस लथुरा ,संजय सिंह , सतीश गोलचा ,
जॉइंट सी पी रॉबिन हिब्बू , राजेश खुराना रविंदर यादव,सगरप्रित हुड्डा, अतुल कटियार,
 और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और आम जनता भी इंडिया गेट पर उपस्थित थे।

दिल्ली पुलिस ने एक नवजात बच्ची को दी नई जिंदगी



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
घटना आज दिन की है जब प्रत्येक दिन की तरह दिल्ली यातायात पुलिस आर. के. पुरम में यातायात व्यवस्था व्यवस्था को सुव्यवस्थित तरीके चलाते हु वाहनों के चालान कर रही थी। तभी ट्रैफिक स्टाफ से चंद कदमो की दूरी पर कोई अनजान शख्स एक दिन की मासूम बच्ची को रखकर या यूं कहें कि फेक कर चला गया। तभी आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम पर ड्यूटी पे तैनात हेड कॉन्स्टेबल अनिल , कॉन्स्टेबल अमर सिंह , कॉन्स्टेबल परवीन  की नजर उस लाचार, बेजुबान नन्ही मासूम बच्ची पर नजर पड़ी और उसने बिना देर किए उस बच्ची को अपनी गोद मे उठा लिया और और रोती हुई बच्ची को उसकी माँ की तरह ममता से चुप किया और शीघ्र ही अपने आला अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही यातायात निरीक्षक मौके पर आ गए और बच्ची को नजदीकी हॉस्पिटल ले गए। यदि समय पर उस बच्ची को रेस्क्यू नही किया जाता तो आज वह हमारे बीच नहीं होती।  यातायात  पुलिस केवल उनका चालान काटने के लिये ही नही बल्कि इस तरह के मानवीय कार्य के लिए भी तत्पर है।

दिल्ली कप के विजेता बनने पर पुलिस कमिश्नर ने दी शुभकामनाएं।


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस टीम को दिल्ली कप के विजेता बनने पर पुलिस कमिश्नर ने दी शुभकामनाएं।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने यमुना ट्रॉफी के दिल्ली कप जीतने पर दिल्ली पुलिस की टीम को बधाई दी साथ ही उन्होंने आशा जताई यमुना ट्रॉफी का फाइनल भी दिल्ली पुलिस की टीम जीत कर उन्हें खुशखबरी देगी ।  दिल्ली पुलिस के कप्तान राजेंद्र शर्मा ने दिल्ली ट्रॉफी, दिल्ली पुलिस को सौंपी और कहा कि वह अपनी टीम के साथ मिलकर यमुना ट्रॉफी 2019 भी इस बार जीत कर आएंगे ।
इस मौके पर इम्वा के अध्यक्ष और यमुना ट्रॉफी के आयोजक राजीव निशाना ने पुलिस कमिश्नर और दिल्ली पुलिस टीम को शुभकामनाएं दी, साथ ही टीम के अनूप कालिया, रवि, कपिल बैंसला के अलावा सभी टीम के खिलाड़ी साथ में पुलिस मुख्यालय में रहे।

वेडिंग बेल्स’ : रणवीर-दीपिका, प्रियंका-निक के बाद पूर्व फेमिना मिस इंडिया अर्थ तन्वी व्यास भी दिसंबर में शादी के लिए तैयार



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
बॉलीवुड में अभी शादी का मौसम चल रहा है। एक तरफ जहां दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी के मंडप में बैठने के लिए तैयार हैं, वहीं इस साल के अंतिम महीने की 12 तारीख, यानी 12 दिसंबर को ईशा अंबानी दांपत्य सूत्र में बंधने जा रही हैं, वहीं मिस इंडिया तन्वी व्यास के विवाह की घोषणा भी हो चुकी है। पूर्व फेमिना मिस इंडिया अर्थ तन्वी व्यास एक्टर हर्ष नागर के साथ दांपत्य सूत्र में बंधने जा रही हैं। इस जोड़े की शादी के लिए भी 12 दिसंबर की तारीख तय हुई है।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के उद्योगपति आनंद पिरामल के साथ शादी भी इसी तारीख को हो रही है। इस संबंध में तन्वी कहती हैं, ‘हम दोनों के बीच केवल एक समानता है कि अब हम दोनों मुंबई में रहते हैं और हमारी जड़ें गुजरात से जुड़ी हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद को गुजरात में पैदा होने के लिए भाग्यशाली मानती हूं, जहां के लोग बहुत विनम्र, प्रगतिशील और परिणामोन्मुख होते हैं। खैर जो भी हो, लेकिन सच यह है कि अपने बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ तन्वी ने हर्ष के साथ अपनी शादी की घोषणा कर दी है। वडोदरा में शादी समारोह का आयोजन होगा, जबकि उसके बाद दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन होंगे।
कहते हैं कि जब आपका भाग्य व आपकी मेहनत दोनों आपका साथ दें, तब दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है। ’मिस इंडिया अर्थ 2008’ बनने का गौरव पाने वाली तन्वी एक ऐसी लड़की है, जिसने अपने सपनों को हकीकत बनाया है। तभी तो पेशे से ग्राफिक डिजाइनर तन्वी के लिए ‘मिस इंडिया अर्थ’ बनना किसी आश्चर्य से कम नहीं था। उन्होंने 2012 में कोलिवुड फिल्म ‘एपदी मणसुक्कुल वांथाई’ के साथ एक्टिंग की शुरुआत की, लेकिन आगे जाकर तमिल फिल्मों के अलावा उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग में भी काम किया। उन्होंने फिल्म ‘ए स्कैंडल’ और बेहद फेमस वेब सीरीज ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ से अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया। इसके अलवा तन्वी के खाते में बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले विक्रम भट्ट निर्देशित ‘ट्विस्ट’ भी शामिल है। सफी, एयर इंडिया, हीरो साइकिल, पेंटालून, डोनियर जैसे विज्ञापनों में काम करने के बाद लोकप्रिय चेहरों में शुमार होने के बाद तन्वी फैशन शो की शोस्टॉपर भी रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई लोकप्रिय पत्रिकाओं- फेमिना 2009, फेमिना 2011 के विशेषांक के कवर पृष्ठ पर जगह बनाई, तो वहीं एनडीटीवी के ‘गुड टाइम्स’ नामक यात्रा कार्यक्रम को भी कवर किया।
हाल ही में दिल्ली के लड़के और एक्टर हर्ष नागर के साथ अपनी शादी के बारे में बात करते हुए तन्वी बहुत उत्साहित लग रही थीं। दोनों की पहली मुलाकात मुंबई में एक शॉर्ट टर्म एक्टिंग कोर्स करने के दौरान हुई थी, जो बाद में प्यार और अब शादी में तब्दील होने जा रही है। जहां तक, हर्ष नाकर की बात है, तो इन्होंने 2011 में शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ‘ऑलवेज कभी कभी’ के साथ एक्टिंग में कदम रखा था। उसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से अपना एक्टिंग कोर्स पूरा किया, जहां उन्हें ‘द रोटारैक्ट क्लब’ के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया और उन्होंने वहां कई टीवी ऐड भी किए हैं।
रोमांस का एक लंबा सफर तय कर चुकी तन्वी और हर्ष की जोड़ी इस दिसंबर में पति-पत्नी बनने के लिए तैयार हैं। हम भी इस सुंदर जोड़ी के सुखद भविष्य की कामना करते हैं।

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...