Monday, April 29, 2019

एस्कॉर्ट्स पेश करेगा ग्राहक सेवा की नई मिसाल



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
24X7 केयर बटन के साथ दुनिया का पहला ट्रैक्टर प्रस्तुत किया भारत की अग्रणी ट्रैक्टर कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने अपनी पावरट्रैक और फार्मट्रैक ट्रक्टरों की संपूर्ण रेंज में ‘24X7 केयर बटन’ नामक एक आधुनिक एवं क्रांतिकारी फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है। एस्कॉर्ट्स के सभी ग्राहक अब सिर्फ अपने ट्रैक्टर पर एक खास बटन को दिन के किसी भी समय दबाकर, किसी भी प्रकार की तकनीकी व अन्य सहायता प्राप्त कर सकेंगे। इस बटन को दबाने के 2 मिनट के अंदर ही ग्राहक को कंपनी के प्रशिक्षित इंजीनियर कॉल करेंगे और ज़रूरी सहायता प्रदान करेंगे। कंपनी का दावा है
कि इस प्रकार से हर वक्त अपने ग्राहकों के संपर्क में रहना संभव होगा और उन्हें कभी भी ज़रूरत पड़ने पर तत्काल मदद की जा सकेगी। इस सुविधा के लॉन्च पर एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी के सीईओ, श्री शेनु अग्रवाल ने कहा, “एस्कॉर्ट्स में हम 24X7 केयर बटन की शुरुआत के साथ ही ग्राहक सेवा में नए मापदंड तैयार करना चाहते हैं। हमारे ट्रैक्टर देश के दूर-दराज़ के इलाकों में चलाए जाते हैं। हमारे ग्राहकों की आजीविका उनके ट्रैक्टरों के भरोसे चलती है। व्यस्त सीज़न में एक भी दिन ट्रैक्टर में कोई तकलीफ आने से उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है। कोई भी समस्या आने पर उन्हें तुरंत सहायता प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। इसके लिए हम बड़ी संख्या में मोबाइल सर्विस वैन और बाइक में निवेश कर रहे हैं, जो हमारी डीलरशिप पर तैनात रहेंगी और ज़रूरत पड़ने पर ग्राहक के स्थान पर पहुंचकर उन्हें शीघ्र सहायता प्रदान करेगी।” एस्कॉर्ट्स द्वारा विकिसत केयर 24X7 डिवाइस तकनीकी उत्कृष्टता का भी उदाहरण है। अब यह डिवाइस सभी पावरट्रैक और फार्मट्रैक ट्रैक्टर्स पर फैक्ट्री में ही फिट की जाती है, जिसमें एक स्पीकर फोन, एक माइक्रोफोन और एक खास तौर पर निर्मित सिम कार्ड भी है, जो एस्कॉर्ट्स को अपने बेचे गए ट्रैक्टर और उसे खरीदने वाले ग्राहक के साथ दो-तरफा और सीधा संपर्क बनाने में मदद करेगा। इस बटन को दबाने के बाद, कुछ ही सेकेंड में ग्राहक को कंपनी की तरफ से कॉल आ जाता है और कंपनी के प्रशिक्षित इंजीनियर उन्हें ऑनलाइन सहायता प्रदान करते हैं। अगर किसी कारणवश ग्राहक को उसके मोबाइल पर संपर्क नहीं किया सकता, तो ट्रैक्टर पर लगी डिवाइस में मौजूद सिम पर कॉल किया जाएगा और उसमें मौजूद स्पीकर और माइक्रोफोन से बातचीत की जा सकेगी। इसके बाद अगर ज़रूरत पड़ती है तो कंपनी का इंजीनियर निकटतम एस्कॉर्ट्स डीलरशिप से अपने प्रशिक्षित कर्मचारियों को रवाना करेंगे, जो ग्राहक से समय लेकर उनके स्थान पर जाकर मदद करेंगे। इसके बाद जब ग्राहक खुद इस बात की पुष्टि करेगा कि उनकी समस्या हल हो चुकी है और वो पूरी तरह संतुष्ट हैं तभी यह प्रक्रिया समाप्त होगी। इस बारे में आगे बात करते हुए, श्री अग्रवाल ने कहा, “एस्कॉर्ट्स अभी तक भारत की नं. 1 ट्रैक्टर कंपनी नहीं बनी है। इसलिए हमें कुछ ना कुछ आविष्कारी और अलग हटकर काम करना जारी रखना होगा। भारतीय ट्रैक्टर उद्योग की मौजूदा ग्राहक सेवा देश की कार एवं बाइक उद्योग की तुलना में कहीं भी उनके करीब नहीं है। हमने सोचा कि इस दिशा में कुछ क्रांतिकारी बदलाव लाने का यह हमारे लिये एक बड़ा मौका है और इसलिए हमने यह पहल की है। हमें अब अपने सभी ट्रैक्टरों में 24X7 केयर बटन फीचर लॉन्च करने की बेहद खुशी है। इसके साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि ग्रामीण भारत में खासकर

Sunday, April 28, 2019

ताईवान एक्सपो से जुड़िए फ्लाइट टिकट जीतिये


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
ब्यूरो ऑफ फॉरेन ट्रेड (एमओईए) और ताईवान के अग्रणी व्यापार संवर्धन संस्थान, ताईवान एक्सटर्नल ट्रेड डेवलपमेंट कौंसिल (टीएआईटीआरए) ने यहां प्रगति मैदान में दूसरे
‘ताईवान एक्सपो’ का आयोजन करने की तैयारी कर ली है। यह आयोजन 16-18 मई 2019 तक चलेगा। इस क्रम में नई दिल्ली में कई गतिविधियां आयोजित होनी हैं। इनमें उद्योग फोरम, व्यापार बैठक, ताईवान के सांस्कृतिक प्रदर्शन की श्रृंखला और आकर्षक आयोजन की अन्य रेंज जैसे एआर के जरिए ताईवान डे टुअर और लकी ड्रॉ शामिल है। मेले में आइए और ताईवान के लिए फ्लाइट टिकट जीतिये।इसके लिए आयोजित होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में टीएआईटीआरए के डेलीगेट और अन्य एसोसिएट साझेदार मौजूद रहेंगे। यह एक्सपो दोनों देशों के व्यापार संबंध को मजबूत करने में सहाता करेगी।टीएआईटीआरए के डिप्टी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री करेन पाई ने कहा, “भारत में हमलोगों ने अपने पहले एक्सपो में जो रेसपांस देखा वह जोरदार था। भारत और ताईवान के बीच व्यापारिक संबंध हर गुजरने वाले वर्ष के साथ लगातार बढ़ रहे हैं। ताईवान एक्सपो एक क्यूरेटेड प्रदर्शनी है जो ‘दक्षिण पर केंद्रित नई नीति’ पर आधारित है।
इसे ताईवान की सरकार ने बनाया है। इस प्रदर्शनी के जरिए ताईवान के ज्ञान और अनुभव के संबंध में जानकारी दी जाती है और इसमें टेक्नालॉजी, कृषि, हेल्थकेयर, शिक्षा संस्कृति तथा पर्यटन शामिल है जिसे भारत के साथ साझा किया जाएगा और दीर्घ अवधि का, आपस में फायदेमंद द्विपक्षीय संबंध विकसित किया जाएगा।”उन्होंने आगे कहा, “हाल के वर्षों में ताईवान और भारत के बीच व्यापार में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है और यह आयात तथा निर्यात दोनों में है। दोनों देशों में आपसी निवेश में भी वृद्दि हुई है। इस तरह के विकास से दक्षिण केंद्रित नई नीतियों तथा भारत सरकार की पूर्व में काम करने की नीति के सफल मेल का पता चलता है।”आर्थिक और व्यापार डाटा से पता चलता है ताईवान और भारत के बीच कुल व्यापार परिमाण 2018 में पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा था और 2017 के मुकाबले इसमें 10.87% की वृदधि हुई (यानी 6.366 बिलियन अमेरिकी डॉलर)। सच यह है कि लगातार दो साल से भारत ताईवान का 16वां सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। ताईवान एक्सपो 2019 ताईवान और भारत के बीच मिले-जुले निर्देशों पर आधारित होगा। भारत ताईवान की कंपनियों का आधार है ताकि दुनिया भर में फायदेवाले उद्योग तथा उपभोक्ता बाजारों को आजमा सके। यह टीएआईटीआरए के लिए मजबूत आधार भी है जो ताईवान के उद्यमियों का दुनिया भर के बाजार जानने में नेतृत्व करता है। ताईवान का विपणन करने वाली बहुआयमी प्रदर्शनी के रूप में ताईवान एक्सपो उपयुक्त प्लैटफॉर्म है जो ताईवान का भारत से परिचय करता है और दोनों पक्षों के लिए विनिमय मजबूत करता है। ताईवान एक्सपो 2019 खाद्यपदार्षों, कपड़ों, परिवहन, संस्कृति और पर्यटन जैसे विषयों पर होगा और ताईवान को एक स्मार्ट सिटी के रूप में पेश करेगा जो इसके स्मार्ट हेल्थकेयर, जीवनशैली, कृषि, ग्रीन टेक्नालॉजी, शिक्षा, संस्कृति और पर्यटन के कारण है। ताईवान एक्सपो 2019 का लक्ष्य गए साल आयोजित इसके पहले कार्यक्रम की सफलता का लाभ उठाना है। ताईवान एक्सपो 2018 में अच्छी संख्या में एक्जीबिटर्स की भागीदारी रही और इसमें उन्होंने अपने उत्पाद प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी में करीब 18,000 लोग आए। इस साल यह आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) के सहयोग से हो रहा है। ताईवान एक्सपो 2019 में 130 एक्जीबिटर्स की भागीदारी रहेगी जो 230 बूथ के जरिए अपने किस्म से अनूठे अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। शो सवेरे 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। 

Saturday, April 27, 2019

नृत्य कल्प डांस अकादमी ने वार्षिकोत्सव "नृत्य डांस" प्रतियोगिता प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
"नृत्य कल्प डांस अकादमी" द्वारा दिल्ली के मुक्ताधारा ऑडिटोरियम में  वार्षिकोत्सव व डांस नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजन।इस प्रतियोगिता के मौके पर छोटे बच्चों सहित युवा वर्ग ने भी बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। और बहुत ही बढ़िया नृत्य प्रस्तुत  किया गया।बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ने ऑडिटोरियम में आए हुए दर्शकों का मन मोह लिया । इस कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने भी बच्चों की खूब जमकर तारीफ की और तालियों की गड़गड़ाहट से ऑडिटोरियम गूंज उठा।
"नृत्य कल्प डांस अकादमी" की अध्यक्ष कल्पना ने कहा कि "नृत्य कल्प डांस अकादमी" की शुरुआत मैंने 2008 में की थी। तब मेरे पास कुछ ज्यादा बच्चे नही हुआ करते थे। पर धीरे-धीरे (नृत्य कल्प अकादमी) में बच्चे आने शुरू हुए। और इस तरह से मेरा "नृत्य कल्प" बढ़ता गया और मेरी मेहनत रंग लाने लगी और मनोकामना पूरी होने लगी।
"नृत्य कल्प अकादमी" की ऑनर कल्पना ने बताया कि मेरी यही इच्छा है। की इस अकादमी,को नृत्य की नई ऊंचाइयों तक ले जाऊं और मेरे साथ जुड़े हर एक एक शिष्य को मैं उसको उसके लक्ष्य तक पहुँचाना ही मेरी अकादमी के बड़ा लक्ष्य है और नृत्य कल्प में उन सभी बच्चों को भी सिखाया जाता हैं जो नृत्य सीखना चाहते है। मगर ज्यादा फीस के अभाव के कारण उनको मौका नहीं मिलता। इस अकादमी, में योगा और लोक नृत्य भी बच्चों को सिखाया जाता हैं।
कल्पना ने यह बताया कि हमारे बच्चे नृत्य के लिए दिल्ली ही नही बल्कि दिल्ली से बाहर जाकर भी अपना टेलेंट परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छा करते है।और हमारे कुछ बच्चे भारतीय रेलवे के कार्यक्रमों के लिए भी अपना भरपूर सहयोग पूरे भारतवर्ष में करते हैं।

Friday, April 26, 2019

डीटल ने भारत के रीकॉमर्स बाजार में पैठ बनाने के लिए प्रीलव्ड डिवाइस (www.preloveddevice.com ) पेश किया


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
डीटल का लक्ष्य नवीकृत किए उत्पादों को बिल्कुल नए लुक में पेश करने के लिए एक नया माहौल बनाना और तथा ग्राहकों को यह अहसास कराना कि वह इन्हें प्रीलव्ड डिवाइस की तरह रखेंगे जैसा कि पहले कभी नहीं रखा थानवीकृत उत्पाद की ख्वाहिश रखने वाले ग्राहकों के लिए उनकी इच्छाशक्ति और किफायती मूल्य के बीच अंतर मिटाने के लिए खास तौर से बना यह अपनी तरह का एक अलग प्लेटफॉर्म है विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन और टीवी देने वाली कंपनी डीटल ने आज घोषणा की कि यह अब ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म – ‘ www.preloveddevice.com ’ के साथ नवीकृत डिवाइस के नए कारोबार में उतरगई है जिसका मकसद अपने ग्राहकों के लिए एक नया अनुभव देना है।इसका अनुभव नए डिवाइस का डिब्बा खोलने की उत्सुकता के साथ ही शुरू हो जाता है।
लाल और सफेद रंग में इसकी खूबसूरत और सौम्य पैकेजिंग निश्चित रूप से आपको आकर्षित करेगी। अपने हाथ में स्मार्टफोन आने के बाद आप मंत्रमुग्धहो जाने जैसा अहसास करेंगे जो आपको बिल्कुल नए स्मार्टफोन जैसा लुक और अनुभूति देगा। प्रीलव्ड डिवाइस आपको इस डिब्बे के अंदर नजाकत से रखे कंपोनेंट और एक्सेसरीज की क्वालिटी की एक झलक पाते ही निश्चित तौर पर आपकाआत्मविश्वास बढ़ाएगा। ये सभी एक्सेसरीज बड़ी खूबसूरती से पैक किए होंगे। इतना ही नहीं, इन डिवाइस की खरीदारी के बाद ग्राहकों के सबसे अनुकूल सेल्स सर्विस के लिए कम से कम छह महीने से लेकर एक साल तक की वारंटी लेने परप्रीलव्ड डिवाइस आपको नवीकृत उत्पाद खरीदने की संतुष्टि और खुशी के साथ एक ऐसा नया अनुभव देगा जो आपको पहले कभी नहीं मिला होगा।
प्रीलव्ड डिवाइस के जरिये डिटेल का लक्ष्य नवीकृत और सेकंड हैंड डिवाइस की खरीद-बिक्री के समस्त परिवेश को मजबूती प्रदान करना है। कंपनी सबसे भरोसेमंद उत्पादों की बिक्री की क्वालिटी सुनिश्चित करती है जिसे डिटेल के अत्याधुनिकनवीकृत उत्पाद केंद्रों पर मौजूद विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित और ग्रेड दिया जाता है। वर्तमान में ग्राहक एप्पल, सैमसंग, श्योमी, वनप्लस आदि जैसे प्रमुख ब्रांडों के नवीकृत स्मार्टफोन www.preloveddevice.com से खरीद सकते हैं। आने वाले समय में कंपनी ने होम अप्लायंसेज, लैपटॉप, टैबलेट तथा अन्य गैजेट्स औरएक्सेसरीज उपलब्ध कराने की भी योजना बनाई है। अपने विस्तृत वितरण नेटवर्क के जरिये कंपनी समस्त भारत में अपने उत्पाद पहुंचाने की तैयारी में है।इस मौके पर डीटल के एमडी योगेश भाटिया ने कहा, “हम नए उत्पादों के बाजार में परिचालन कर रहे हैं और विश्व में मोबाइल फोन तथा टेलीविजन जैसे सबसे किफायती उत्पादों को सफलतापूर्वक पेश किया है। इस उद्योग में दो दशक सेअधिक समय पूरा कर लेने के बाद हम ग्राहकों की मानसिकता समझ चुके हैं। हमारा नया उपक्रम प्रीलव्ड डिवाइस सभी के लिए प्रतिस्पर्धी मूल्य पर टेक्नोलॉजी देने तथा इच्छाशक्ति किफायती वस्तु पाने के बीच अंतर मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है।अब हम भरोसा कम होने की शिकायत दूर करने का लक्ष्य रखते हैं जो नवीकृत उत्पाद बाजार में बना हुआ है।”
प्रीलव्ड डिवाइसेज के प्रमुख संजीव सोनी ने कहा, “हम ऐसी जगह प्रीलव्ड डिवाइस पेश करने को लेकर खुश हैं जहां सभी उत्पाद वेबसाइट पर सूचीबद्ध हैं और ये सभी 52 चरणों के क्वालिटी चेक के कठिन परीक्षण से गुजरे हुए हैं। आकर्षकपैकेजिंग, वारंटी, कीमत की बदौलत प्रीलव्ड डिवाइस अपने ग्राहकों के लिए निःशुल्क ढुलाई, कई तरह के भुगतान विकल्प, नवीकृत उत्पादों के साथ <span lang="HI" style="font-family:"Nirmala UI",sa

Thursday, April 18, 2019

Summer fruits for teeth whitening By Dr. Gunita Singh, B.D.S., M.D and Dr. Tanvir Singh,B.D.S., M.D.S. (Ortho), Dentem



Shahzad Ahmed / New Delhi
Healthy living has always been associated with eating fruits and vegetables. Summers give us an opportunity to enjoy lot of seasonal Vegetables and fruits which are known to promote good dental health, so include them in your daily diet.
The vitamins, minerals and antioxidants in these foods protect teeth and also possess natural teeth whitening agent. Strawberries are powerful teeth whiteners that contain both an astringent and vitamin C. The astringent in strawberries effectively aids in the removal of surface stains while vitamin C whitens teeth by clearing away plaque. An apple contains malic acid, a chemical used in teeth whitening products, which helps dissolve stains. Watermelon contains vitamin C which also contributes to natural whitening action. Orange’s pineapples and cucumbers are also good source of vitamin c and fibers that can be included in the diet .Therefore we should try to consume as much of these fruits as possible.

Watch breath-taking wedding celebrations and beautiful love stories as FYI TV18 brings “Our Wedding Story” this April

Shahzad Ahmed / New Delhi
A series with unique and surreal journey of a couple’s love story, premiering on Saturday, 20th April 8 PM Every wedding is special and beautiful. And the upcoming series ‘Our Wedding story’ provides a ringside view into heart-warming love stories and their
blossoming into matrimony. The series is premiering on FYI TV18 on Saturday 20th April, 8 PM.Our Wedding Story” is all about experiencing the beautiful weddings of couples who share their candid love stories – from the moment they met to the walk down the aisle. Put together by passionate movie-makes Nick Wilson and Colin Reiser, the viewers will get to witness unique, jaw-dropping celebrations, inspiring stories of these couples who share their journey of how they met the unique elements of their togetherness, and much more.
“For us, it was about finding unique and uplifting stories to tell,” Wilson says, “no matter where they occurred,” including a luxury wedding in Laguna Beach, week-long festivities in Fiji and DIY nuptials in Savannah, Georgia.

Jesus: His Life”: HISTORY TV18 features an all new perspective on the legend


Shahzad Ahmed / New Delhi
The celebrated tale unravels from 19th April, 10PM
India, 19thApril’2019; HISTORY TV18’s Jesus: His Life is an eight-part-event set to premiere this Good Friday, 19thApril, depicts the life of Jesus and His ministry from the perspective of those around Him—including His family members, friends and loyal followers.
Jesus: His Life takes viewers through the emotional and epic story of the most famous man in history, through His birth, death and resurrection, all conveyed through a combination of scripted drama and interviews with prominent religious and historical experts. Utilizing some of the world’s most respected Biblical scholars, historians, faith leaders and theologians, the series weaves together the canonical Gospels, historical sources and cultural context to create a complete portrait of Jesus–the man and the Messiah. Each episode will take viewers on a journey through Jesus’ life starting with his virgin birth and ending with his resurrection. The series reveals [Jesus’] journey through a complex world of kings, politicians, reformers and soldiers in a turbulent power struggle during a time of revolutionary change.
Viewers will see and experience the life of Jesus as never before, through this powerful and thought-provoking portrait of a man who is one of the most influential people in human history

Wednesday, April 17, 2019

फ़िल्म समीक्षा ( कलंक )


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
कलंक स्टोरी यह उलझी हुई कहानी है देश के बंटवारे के समय की, जहां पति देव (आदित्य रॉय कपूर) के सम्मान और ज़फर (वरुण धवन) के प्यार के बीच खूबसूरत रूप (आलिया भट्ट) के भी टुकड़े हो जाते हैं। हालांकि, एक तरफ जहां उनकी पिछली जिंदगी और दिल टूटने वाली प्रेम कहानी का खुलासा हो रहा होता है उसी बीच दूसरी तरफ भारत के इतिहास में एक अहम मोड़ आता है जहां से पीछे मुड़कर वापस आने की कोई गुंजाइश नहीं है।
जैसा कि नाम से ही साफ है कि 'कलंक' एक ऐसी कहानी है, जो समाज में बुने गए बड़े रस्मों-रिवाज पर सवाल उठाती है। खासकर, जब बात प्यार और परिवार के बंधन की हो। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से इसी बात पर फोकस करती है कि किस तरह सच्चा और बेइंतहां प्यार समाज के बनाए नियम, धर्म के बंधन और इंसान द्वारा बनाई गई सीमाओं को नहीं मानता और इन्हें तोड़ देता है।। फिल्म में ड्रमैटिक मोड़ तब आता है जब आदित्य रॉय कपूर यानी देव कहता है कि यदि किसी की पत्नी किसी दूसरे मर्द से प्यार करे तो इस शादी का मतलब ही क्या है। यदि इस पहलू से देखें तो राइटर और डायरेक्टर अभिषेक वर्मन की यह फिल्म एक मजबूत पॉइंट सामने रखती नजर आ रही है।फिल्म की कहानी 1940 के दशक के दौर को दिखाती है। फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान विभाजन से पहले, लाहौर के नजदीक स्थित हुसैनाबाद पर आधारित है, जहां बड़ी संख्या में लोहार रहते हैं और यहां की जनसंख्या में प्रमुख तौर पर मुस्लिम शामिल हैं। यहां रहने वाला चौधरी परिवार हुसैनाबाद का सबसे समृद्ध और शक्तिशाली परिवार है। इस परिवार में बलराज चौधरी और उनका बेटा देव शामिल है जो डेली न्यूज नाम का अखबार भी चलाता है। देव की जिंदगी में तब अचानक बड़ा बदलाव आ जाता है जब उसे रूप से शादी करनी पड़ती है। एक दिन रूप बहार बेगम से संगीत की शिक्षा लेने जाती है तो उसकी मुलाकात जफर से होती है। कुछ मुलाकातों के बाद दोनों के बीच प्यार पनपने लगता है, जो फिल्म के सभी किरदार की जिंदगी में ट्विस्ट लाता है। वैसे तो कहानी में कुछ बेहद खास नहीं है, लेकिन इसे जिस तरह से पेश किया गया है वह दर्शकों को बांधने में कामयाब नजर आती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले कई जगह बोर करता दिखता है, जिससे फिल्म बोझिल होने लगती है। हालांकि ओवरऑल बात की जाए तो फिल्म के डायलॉग से लेकर, किरदारों के बीच की ट्यूनिंग निराश नहीं करती। नफरत और बदले के बीच पनपने वाले प्यार को खूबसूरती से पेश किया गया है।
फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट इसकी स्टारकास्ट थी, जो फिल्म में अपने-अपने किरदारों के साथ न्याय करती नजर आई। कहानी में रूप अपनी जिंदगी में आए अलग-अलग मोड़ पर कभी मजबूती तो कभी असहाय होती दिखाई देती है और आलिया ने किरदार के इन रंगों को बखूबी पर्दे पर पेश किया है। वरुण धवन अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए भी जफर की भावनाओं को परफेक्शन के साथ डिलिवर करने में सफल हुए। इन सबके बीच आदित्य रॉय कपूर ने अपनी ऐक्टिंग से काफी इम्प्रेस किया। उन्होंने भावों से ही किरदार के इमोशन्स को जिस तरह डिसप्ले किया वह काबिले तारीफ है। सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त और कुणाल खेमू भी ऐक्टिंग के मामले में दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब हुए।


निर्देशक.       अभिषेक वर्मन

कलाकार.     वरुण धवन,आलिया भट्ट,सोनाक्षी सिन्हा,आदित्य रॉय कपूर,माधुरी दीक्षित,संजय दत्त,कुणाल खेमू

स्टार   3.0 / 5



Monday, April 15, 2019

कलंक’ के स्टार कास्ट ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रचार



शहज़ाद अहमद / नई दल्ली
फॉक्स स्टार स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित एवं अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कलंक’, जो इसी माह यानी 17 अप्रैल को रिलीज होनेवाली है, के स्टार्स- वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर फिल्म का प्रचार करने के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। यहां के द इंपीरियल होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सभी कलाकारों ने फिल्म एवं इसमें अपने किरदारों के बारे में मीडिया से खुलकर बातें कीं। बता दें कि ‘कलंक’ 1945 के दौर की एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इवेंट में मौजूद माधुरी दीक्षित ने फिल्म में अपने चरित्र बहार बेगम के बारे में बताया, ‘यह किरदार उन पात्रों से बहुत अलग है, जिन्हें मैंने अतीत में निभाया है। बहार बेगम की एक अंतर्मुखी किरदार जरूर है, जैसा कि मैंने इससे पहले ‘डेढ़ इश्कियां’ और अन्य फिल्मों में भी निभाया है, लेकिन यह किरदार कई अन्य मामलों में उससे कहीं ज्यादा अलग है।’
आलिया ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताया, ‘इस फिल्म में मेरे किरदार की यात्रा में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।’ उन्होंने माधुरी दीक्षित, जिन्होंने गीत ‘घर मोरे परदेसिया’ की शूटिंग के दौरान आलिया की मदद की थी, के बारे में कहा, ‘माधुरी मैम ने मुझे बताया था कि अगली बार जब मैं इस तरह का कोई गाना शूट करूंगी, तो बस तीन दिन पहले उनके पास जाने पर वह मुझे खास ट्रिक्स देंगी और मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षित करेंगी।’वहीं, वरुण ने फिल्म के शीर्षक के बारे में बताया, ‘फिल्म का टाइटल पूरी तरह से काल्पनिक है, जो प्यार का वर्णन कतई नहीं करता है। लेकिन, इसके बावजूद इस फिल्म के जरिये हम आपका मनोरंजन करने के लिए संकल्पित हैं। वास्तविकता के साथ फिल्म को न जोड़ें, क्योंकि ऐसा करने पर यह एक प्रश्न हो सकता है या फिर एक प्रश्न चिह्न।’आदित्य राय कपूर ने कहा, ‘‘कलंक’ के अलावा भी मैं जल्द ही कई अन्य फिल्मों में दिखाई दूंगा। मैंने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग कंप्लीट की है।’ ‘कलंक’ के लिए की गई तैयारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने 40 के दशक से जुड़ी किताबें पढ़ीं और अपने किरदार के करीब पहुंचने के लिए रिसर्च भी किया।’सोनाक्षी ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताया, ‘मैं फिल्म में सत्या की भूमिका निभा रही हूं, जो फिल्म में दिखाई गई तीनों अन्य महिलाओं की तरह मजबूत किरदार के रूप में सामने आएगा। सभी किरदारों की अपनी यात्राएं हैं और जैसे-जैसे कहानी आगे बढे़गी, आप निश्चित रूप से उन किरदारों की यात्रा का आनंद लेंगे।’

Friday, April 12, 2019

Evolution of the Indian Travel Industry



Shahzad Ahmed / New Delhi
India, which has the second fastest growing economy in the world after China in terms of GDP, has become a popular business market for online tourism and travel. The country also having the third largest number of internet users after China and U.S, has started using online booking of travel plans more frequently due to its convenience. The e-travel industry contributes to a majority of 88% growth of the Indian e-commerce industry.
Until about two decades ago, a typical Indian traveller would primarily visit pilgrimage destinations, and the only sources for travel planning were references from friends and family, travel magazines and travel agents. That has changed significantly now with a sharp rise in the growth of tourists.From 1997 to 2016, the number of domestic tourist visits grew by 10 times — from close to 160 million to 1,614 million, as per Market Research and Statistics by Ministry of Tourism. The statistics further reveal that foreign tourist arrivals also grew 5.5 million in 1997 to nearly 25 million in 2016. The one big change that has happened is that a majority of travel planning and booking now takes place online.The primary market drivers are the increased spending power of the people, growing internet and credit card penetration, governmental initiative to spread tourism, emergence of new online segments and the much anticipated growth in civil aviation market. The major short term restraints in the upcoming trends are the low operating margins and the non-reliability of offline partners. Other factors that require attention are the limited penetration of the service to the urban areas, payment processing issues, cultural barriers and lack of customer willingness, poor industry practices and insufficient tech infrastructure.
 The Online Travel Market is estimated to garner $1,091 billion by 2022, registering a CAGR of 11.1% during the forecast period 2016-2022. Online travel providers aim to ease travel planning and bookings for travelers. The online travel market is driven by quick and convenient flight and hotel bookings, rise in customers’ trust in online payment, and ability to compare various available travel options. Nowadays, market players are extensively offering travel services through mobile websites and apps, as it is one of the most preferred mediums of travel bookings, particularly among the young professionals
 RoomsXpert is a B2B travel website that enables users to book hotels in 87500+ cities in 190+ countries across the globe. RoomsXpert serve the role of an aggregator that delivers a straightforward and effortless hotel reservation system. The platform is a hotel booking online portal for corporates, in its endeavour to present the most cost-efficient options, brings countless 'value-for-money' properties to the fore that may remain undiscovered otherwise.
Online travel portals successfully provide a 360 degree virtual tour apart from audio tours, photographs, video reviews and video blogs either put by regular travelers or by the travel agency itself. The pressures of day to day life coupled with the ease of access and booking through online tourism portals have given rise to more spontaneous travels.

कतर का राष्ट्रीय संग्रहालय 28 मार्च 2019 को सार्वजनिक रूप से खुला


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
महामहिम शेख तमीम बिन हमद बिन खलीफा अल थानी के संरक्षण में कतर म्यूजियम्स 28 मार्च 2019 को नेशनल म्यूजियम ऑफ कतर (एनएमओक्यू) को लोगों के लिये खोला गया और जीन नौवेल के नये आर्किटेक्चरल मास्टरपीस में बसे बेजोड़ अनुभव के लिये विश्व का स्वागत किया गया।
संग्रहालय की घुमावदार, 1.5 किलोमीटर लंबी गैलरी का मार्ग अद्वितीय, मनमोहक वातावरण की एक श्रृंखला के माध्यम से एक यात्रा है, जो कतर की कहानी के अपने हिस्से को वास्तुशिल्प, संगीत, कविता, मौखिक इतिहास, उत्तेजक सुगंधों, पुरातात्विक और विरासत की वस्तुओं, कमीशन कलाकृतियों, स्मारकीय पैमाने वाली कला फिल्मों, आदि के एक विशेष संयोजन के माध्यम से बताती है। कुल मिलाकर, 11 स्थायी गैलरी आगंतुकों को लाखों साल पहले के क़तर प्रायद्वीप के निर्माण से लेकर देश के रोमांचक और विविध वर्तमान तक ले जाती हैं। राष्ट्र की समृद्ध विरासत और संस्कृति को आवाज देते हुए और अपने लोगों की आकांक्षाओं को व्यक्त करते हुए, एनएमओक्यू खोज, रचनात्मकता और सामुदायिक सहभागिता के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा, जो कतर के लिए विविध शैक्षिक अवसर प्रदान करेगा और वैश्विक मंच पर देश की सांस्कृतिक दृष्टि को आगे बढ़ाएगा।
आधुनिक कतर के संस्थापक के बेटे शेख अब्दुल्ला बिन जसीम अल थानी (1880-1957) के ऐतिहासिक महल के केंद्र के रूप में शानदार 52,000 वर्ग मीटर (560,000 वर्ग फुट) का एनएमओक्यू है। एक इमारत जो पूर्व में शाही परिवार और सरकार का घर थी और बाद में ओरिजनल राष्ट्रीय संग्रहालय की साइट थी, ऐतिहासिक पैलेस अब गैलरी के अनुभवों के व्यापक उत्तराधिकार में निष्पादित किया गया है।कतर म्यूजियम की चेयरपर्सन महामहिम शेखा अल मायासा बिन्त हमद बिन खलीफा अल थानी ने कहा, "कतर के राष्ट्रीय संग्रहालय का खुलना हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है, और दुनिया भर के लोगों के साथ जुड़ने के लिए यह एक असाधारण क्षण है। उद्घाटन गतिविधियों की असाधारण अनुसूची उत्कृष्ट कलाकारों, वास्तुकारों, विचारकों और कतर के सांस्कृतिक नेताओं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक साथ खींचती है, जो यह दर्शाता है कि कतर का राष्ट्रीय संग्रहालय हमेशा अपने कार्यक्रमों के साथ-साथ इसकी प्रदर्शनियों में एक गतिशील संसाधन कैसे होगा। संस्कृति लोगों को जोड़ती है और इस नए संग्रहालय के साथ हमारा मानना है कि हमने वार्ता के लिए एक असाधारण मंच बनाया है।”
नेशनल म्यूजियम ऑफ कतर की निदेशक शेखा आमना बिन अब्दुलअजीज बिन जसीम अल थानी ने कहा, "योजना के एक दशक से अधिक समय के बाद हम कतर के लोगों और हमारे अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों का इस रोमांचक, बहुस्तरीय, आनुभविक संग्रहालय के लिए स्वागत करते हैं। शुरू से ही, कतर म्यूजियम और नेशनल म्यूजियम की टीम जानती थी कि हम अपने लोगों के लिए एक जीवित अनुभव चाहते हैं-एक ऐसा म्यूजियम जो दिल से पेश किया हो। हमने अपनी जनता को पूरी तरह से अपनी इंद्रियों और भावनाओं के साथ-साथ उनकी बुद्धि से जोड़ने के लिए आंदोलन, ध्वनि, और रंग से भरपूर गैलरियों का निर्माण किया है और रचनात्मक और प्रामाणिक सामग्री इकट्ठी की है, जो इतनी समृद्ध है कि लोग प्रत्येक के साथ कुछ नया खोजेंगे । अब खोज के शुरू होने का समय है।"इन अनुभवों को संभव बनाने वाली इमारत को डिजाइन करने में, जीन नौवेल ने रेगिस्तान के गुलाब से प्रेरणा प्राप्त की, एक फूल जैसी संरचना, जो खाड़ी क्षेत्र में स्वाभाविक रूप से होती है, जब खनिज उथले नमक के बेसिन की सतह के नीचे उखड़ी मिट्टी में क्रिस्टलीकृत होते हैं। नौवेल द्वारा "प्रकृति द्वारा निर्मित पहली वास्तुकला संरचना" के रूप में वर्णित, रेगिस्तान का गुलाब संग्रहालय के विभिन्न व्‍यास और वक्रता के बड़े इंटरलॉकिंग डिस्क की जटिल संरचना के लिए मॉडल बन गया - कुछ ऊर्ध्वाधर हैं, जो सपोर्ट दे रहे हैं, अन्य क्षैतिज जो दूसरी डिस्क पर हैं- जो एक हार की तरह ऐतिहासिक महल को घेरे हुए है। एक सेंट्रल कोर्ट, बरहा, गैलरियों के रिंग के भीतर बैठता है और बाहरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक सभा स्थल के रूप में कार्य करता है। बाहर की ओर, संग्रहालय का रेत के रंग का कंक्रीट रेगिस्तानी वातावरण के साथ सामंजस्य स्थापित करता है, ताकि इमारत जमीन से बाहर उभरी दिखे और उसके साथ एक हो। अंदर, इंटरलॉकिंग डिस्क की संरचना जारी है, जो अनियमित आकार के संस्करणों की एक असाधारण विविधता पैदा करती है।
जीन नौवेल ने कहा, "डिजाइन के लिए एक रेगिस्तान के रूप में कल्पना करना एक बहुत ही उन्नत विचार था, यहां तक ​​कि एक यूटोपियन भी। घुमावदार डिस्क, चौराहों और कोणों के साथ एक इमारत का निर्माण करने के लिए - एक रेगिस्तानी गुलाब द्वारा बनाई गई आकृतियाँ - हमें भारी तकनीकी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। यह भवन कतर की ही तरह प्रौद्योगिकी में अत्याधुनिक है। नतीजतन, यह एक संपूर्ण वस्तु है: एक अनुभव जो वास्तुशिल्पीय, स्थानिक और संवेदी है, उसके अंदर रिक्त स्थान हैं, जो कहीं और नहीं मिलेंगे।"ब्रैकट डिस्क, जो प्राकृतिक छाया प्रदान करते हैं, डिजाइन के उन तत्वों में से हैं जिन्होंने एनएमओक्यू एलईईडी को एलईईडी गोल्ड प्रमाणन और ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी एसेसमेंट सिस्टम से चार-सितारा सस्‍टेनेबिलिटी रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला संग्रहालय बनने में सक्षम बनाया है।

Monday, April 8, 2019

टीजेऐपीऐस केबीएसके द्वारा आयोजित कार्यक्रम का जोरदार समापन अजिविका के नए स्रोत लाना मिशन है सौमेन कोले


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
 लुप्त होती संस्कृति को बढावा देना व अजिविका के रुप में आगे लाना मिशन बन चुका हैं । टीजेऐपीऐस कृषि बिकाश केन्द्र के सचिव सौमेन कोले ने आज नई दिल्ली में मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि गरीब व
ग्रामीण समाज के लोगों के लिए दो वक्त की रोटी कमानाआज भी  चुनौती से कम नही है फिर चाहे राज्य कोई भी क्यो  ना हो । संस्था पिछले 37 सालों से वेस्ट बंगाल के साथ साथ देश के अन्य राज्यों व राजधानी के औसत इलाकों में भी सक्रिय हैं।
सचिव सौमेन कोले ने बताया कि हालहि में  पुरुलिया ने अपना 18 वां "पलाश पर्व" मनाया है, जो देऑल घाटा, अरशा ब्लॉक, पुरुलिया में कंशाबोटी के तट पर है। तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्प केंद्र,पुरुलिया जिला, पर्यटन विकास सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा  आयोजन किया
गया था। भारी संख्या में राज्य भर से कई लोग इकट्ठा हुए। आदिबासी लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य डोल उत्सव को अधिक से अधिक सुशोभित करने के लिए आदिवासी, सांस्कृतिक और शास्त्रीय श्रद्धांजलि का एक मिश्रण बन गया था।साथ ही साथ आयोजन वसंत के दौरान पुरुलिया पलाश का मालिक बन जाता है।इसलिए इस क्षेत्र की सुंदर सुंदरता हर जगह खिलने के कारण प्रशंसा के योग्य बन जाती है। एक अविकसित क्षेत्र होने के बावजूद, किसी भी होटल या रिसॉर्ट के बिना यह स्थान चारों ओर के लोगों के लिए रुचि का स्रोत प्रतीत होता है। लोग बड़े पैमाने पर निकट और दूर से आते हैं और वे जीवित रहने का प्रबंधन  टेंट में करते हैं केवल अपने भव्य समारोह का हिस्सा बनने के लिए। यह त्योहार श्री बिस्वानाथ दासगुप्ता की गहरी रुचि का परिणाम है जो इस पूरे कार्यक्रम में अपने सभी अनुभवों को लागू करने की कोशिश करते हैं।वह इस समारोह का आयोजन रोनाल्डो हनी कश्यप, पवन कुमार और तनुश्री मुखर्जी के सहयोग से करते  है जो आसपास के मंदिरों की देखभाल करते हैं। लेकिन इस साल "पलाश परबन" त्योहार, श्री सौमेन कोले (सचिव) “तपसील जाति आदिबासी प्रकटन सैनिक बिकास शिल्पा केंद्र” के आगमन के साथ और अधिक प्रतिष्ठित हो गया था। श्रीमान कोले ने अपनी अथक मदद की पेशकश की और इस समारोह को एक भव्य उत्सव बना दिया। इसके अलावा वे सभी 6500 स्वयंसेवक जो “तपसील जाति आदिबासी प्रकटन सैनिक बिकास शिल्पा केंद्र” की ओर से पश्चिम बंगाल के 204 ब्लॉकों में सहजता से काम कर रहे हैं, इस उत्सव में दिल से शामिल हुए। पुरुलिया को 8 वीं -9 वीं शताब्दी के पुरातत्व संसाधनों से समृद्ध होने का उल्लेख किया गया है। इसलिए यह जिला बंगल का गौरव है। इस शुभ क्षण पर पुरुलिया को विशेष रूप से अपनी शानदार ऐतिहासिक स्थिति के साथ उजागर किया गया है। सम्मानित व्यक्तियों जैसे - श्री उत्पल पॉल, पुटुला जिला सूचना और सांस्कृतिक अधिकारी (डिको), श्री आशीष बनर्जी, पुरुलिया जिला कृषि निदेशक (प्रशासन), श्री सुबीर दत्ता जिला कोचबार के सहकारी सेवाओं (DRCS) के रजिस्ट्रार, दिनेश मंडल, ए.डी.एम. (जेड . पी.) पुरुलिया, प्रथा पॉल,आई सी वहां पर मौजूद थे और आयोजकों की पूरी तरह से सराहना की। समारोह का उद्घाटन “तपसील जाति आदिबासी प्रकटन सैनिक बिकास शिल्पा केंद्र” के  सचिव श्री सौमेन कोले और माननीय एम.एल.ए. क्षेत्र के श्री शक्तिपद महतो ने दीप प्रज्वलन कर के किया। श्री कोली ने बड़े पैमाने पर परिजनों के साथ बातचीत की। उन्होंने पुरुलिया में अपने खुशी के अनुभव को व्यक्त किया और स्थानीय लोगों से उन्हें मिले प्यार और सम्मान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुरुलिया के लोगों को बहुत जल्द प्रगति के स्तर को प्राप्त करने में मदद करने का वादा किया। उन्होंने आगे बताया कि पुरुलिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगतिशील अभियान शुरू करने के लिए “तपसील जाति आदिबासी प्रकटन सैनिक बिकास शिल्पा केंद्र” द्वारा कुछ सहायक काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह संगठन गरीब लोगों और ग्रामीण महिलाओं की वंचित आर्थिक स्थिति को पोषण देने के लिए जयपुर, मनबाजार, रघुनाथपुर में उत्कर्ष केंद्र बनाने की योजना बना रहा है। पुरुलिया जिले के लिए लाख संस्कृति की योजना को अपनाया गया है। यह उम्मीद की जाती है कि बड़ी मात्रा में लैक कल्चर पुरुलिया की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को विकसित करेगा। यह आजीविका की प्रगति के लिए उद्यमी डेवलपर्स को आकर्षित करेगा। हालांकि ब्रिटिश काल से पुरुलिया के लिए लेक कल्चर शुरू किया गया था,लेकिन यह आज तक ऐसा फलदायी परिणाम नहीं दे सका। “तपसील जाति आदिबासी प्रकटन सैनिक बिकास शिल्पा केंद्र” ऐसी स्थिति में लाख संस्कृति कीस्थिति को आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है कि पुरुलिया को अब अविकसित
जिला नहीं माना जाएगा।

Friday, April 5, 2019

अनामिका छाबड़ा मिसेज़ इण्डिया क्वीन आॅफ सब्सटेन्स 2019 की फाइनलिस्ट, बेहद प्रेरक महिला जो दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराना चाहती हैं विशेष प्लेटफाॅर्म!



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
एक जानी-मानी शिक्षक, उद्यमी तथा बेघर, मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता अनामिका छाबड़ा अब मिसेज़ इण्डिया क्वीन आॅफ सब्सटेन्स 2019 की तैयारी में जुटी हैं। वे बहुमुखी व्यक्तित्व का एक उदाहरण हैं जो विशष्टीकृत शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। समाज को जानकारी देना और सशक्त बनाना उनका मुख्य दृष्टिकोण है। वे दिव्यांग बच्चों केे लिए काउन्सलर की भूमिका भी निभती हैं। समर्पण और सूक्ष्मता उनके खून में दौड़ती है।
आज में जियो और इसका सर्वश्रेष्ठ संभव इस्तेमाल करो, ताकि इस दुनिया को हर व्यक्ति के लिए एक बेहतर स्थान बनाया जा सके’ यही उनके जीवन का मूल मंत्र है। एक शिक्षक होने के नाते वे हमेशा से बच्चों से जुड़ी रही हैं। श्री राम स्कूल में इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने जाना कि उनका जीवन ‘अंकों और शब्दों’ केे दायरे से कहीं अधिक विस्तारित है। लोग कहते हैं कि अनामिका बड़ी ही आसानी से कुछ खास शिक्षा देती हैं, लेकिन उनका मानना है कि उन्हें हर दिन कुछ नया सीखने का मिलता है। इस बारे में बात करते हुए वे कहती हैं ‘‘मातृत्व एक चुनौती बन जाती है जब आपको महसूस होता है कि आपका बच्चा देर से बोलना सीख रहा है और दूसरे बच्चों की तरह अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाता, मैंने बच्चों को यही कौशल सिखाने का गुर सीखा। इस दौरान मैंने बच्चों के विकास में आने वाली कई अन्य चुनौतियों को भी पहचाना। मैं विशेष ज़रूरतों वाले इन बच्चों की मदद करना चाहती थी। मैंनें इन बच्चों को ऐसा प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराने की कोशिश की जो मुझे आज यहां मिसेज़ इण्डिया क्वीन आॅफ सब्सटेन्स तक लेकर आया है।

Wednesday, April 3, 2019

स्पेनिश लेखिका-एक्ट्रेस लोरेना फ्रैंको होंगी ‘पहाड़गंज’ की हॉट केक"



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली पर ‘दिल्ली-6’, ‘देल्ही हाइट्स’ जैसी रोमांचक फिल्में देने के बाद एक बार फिर बॉलीवुड के निर्देशक राकेश रंजन कुमार दिल्ली की फिल्म ‘पहाड़गंज’ के साथ आ रहे हैं। वही ’पहाड़गंज : लिटिल एम्स्टर्डम ऑफ इंडिया’, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के करीब का एक खास इलाका है, तो विदेशी पर्यटकों के लिए एक हॉट स्पॉट और विचित्र व्यवसायों का एक अहम अड्डा भी है। इसी पहाड़गंज पर बेस्ड रहस्य-रोमांच से भरपूर यह फिल्म 12 अप्रैल को बड़े स्क्रीन पर आनेवाली है। निर्माता-निर्देशक की ओर से दावा किया जा रहा है कि एक अप्रत्याशित साजिश वाली यह फिल्म हर किसी को चौंकाने वाले खास निष्कर्ष की ओर ले जाएगी। साथ ही फिल्म ’पहाड़गंज’ की विशेष खुशबू के सार में घूमते हुए इसके किरदारों की रहस्यमय कहानी को दिखाएगी।
फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर स्पेन की लोरेना फ्रैंको नजर आएंगी, जो एक बहुमुखी प्रतिभा की अभिनेत्री हैं और स्पेन में कई शॉर्ट-फिल्म्स और टीवी सीरीज में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। इतना ही नहीं, एक लेखक के रूप में भी उनकी किताबें स्पेन और दुनिया के अन्य हिस्सों में खूब पॉपुलर हैं। वही स्पेनिश लेखिका और अभिनेत्री लॉरेन फ्रैंको ‘पहाड़गंज’ के साथ बॉलीवुड में अपने अभिनय सफर की शुरुआत कर रही हैं। वास्तविक मुद्दों पर आधारित इस फिल्म का आदर्श वाक्य है... ’कंटेंट इज किंग’, और इसकी वजह है फिल्म की मजबूत कहानी और उसी के समान रूप से मजबूत साउंडट्रैक लाइन। सलिल प्रोडक्शंस के सहयोग से सलिल शंकरन फिल्म ‘पहाड़गंज : लिटिल एम्स्टर्डम ऑफ इंडिया’ को प्रस्तुत करने जा रहे हैं। प्रकाश भगत द्वारा निर्मित और राकेश रंजन कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होगी। लोरेना फ्रैंको इस फिल्म में लॉरा कोस्टा की लीड भूमिका निभा रही हैं, जो अपने खोए हुए प्यार की तलाश में पहाड़गंज पहुंचती है। इस फिल्म में बिजेश जयराजन, राजीव गौरसिंह और करनजीत भी अहम भूमिकाओं में हैं।


पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...