Friday, August 31, 2018

डीटल ने टीयर 2 और 3 शहरों में अपनी उपस्थितिमजबूत करने के लिए ‘डी1 स्लिम’ फीचर फोन पेशकिया


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

यह फीचर फोन वायरलेस एफएम और शेड्यूल्डरिकॉर्डिंग विकल्प से लैस है विश्व का सबसेकिफायती फीचर फोन ब्रांड डीटल ने आज प्रीमियमकैटेगरी में अपना नया फीचर फोन पेश किया। इस नएडी1 स्लिम में रिफ्लेक्टिव कीबोर्ड हैं जो इसे प्रीमियमलुक और अहसास देता है। महज 1,199 रुपये मेंउपलब्ध डी1 स्लिम तेजी से बढ़ते ऐसे मोबाइलउपभोक्ता वर्ग की जरूरतों को पूरा करता है, जो अपनेमोबाइल फोन में एडवांस्ड फीचर का इस्तेमाल करनाचाहते हैं लेकिन कम कीमत चुकाना चाहते हैं। यह नयाडिवाइस भारत के पहले हाइब्रिड ई-वितरण प्लेटफाॅर्मB2BADDA.COM पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
इस फीचर फोन में 2.8” एलसीडी डिस्प्ले (अपनेसमकक्ष फोन के मुकाबले बड़ा) है। इसे पावरफुल1500एमएएच बैटरी से संचालित किया गया है। बैटरीलाइफ बढ़ाने के लिए डीटल उपभोक्ताओं को पावरसेविंग मोड का विकल्प भी देती है जिसे लंबे समय तक‘शून्य’ की दबाकर रखने के बाद एक्टिव किया जासकता है।
जहां तक इसकी खूबसूरती की बात है तो डी1 स्लिम मेंएलईडी फ्लैशलाइट के साथ एक डिजिटल फ्रंट औररियर कैमरा लगा हुआ है। यह माइक्रो एसडी कार्ड केजरिये 16जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की क्षमतारखता है। बारीकी से डिजाइन किया गया यह फोन कईभारतीय भाषाओं के सपोर्ट, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग,कॉल ब्लैकलिस्ट और एक ऑडियो/वीडियो प्लेयर जैसेकई अन्य मनमोहक फीचर से लैस है। इस फोन मेंब्लूटूथ सपोर्ट तथा एसडी कार्ड के जरिये कॉन्टैक्ट कोएक्सपोर्ट/इम्पोर्ट करने की भी सुविधा है। फोन मेंवाइब्रेटर, टॉर्च, साउंड रिकॉर्डर जैसे कई अन्य फीचर भीहैं। इसके फोनबुक में 1000 तक कॉन्टैक्ट रखे जासकते हैं और आप इसमें 300 तक मैसेज को भीसंरक्षित कर सकते हैं। यह नया फीचर फोन तीनअलग-अलग आकर्षक कलर में उपलब्ध है- ब्लू, गोल्डऔर रोज गोल्ड।
फोन लॉन्चिंग के मौके पर डीटल  के एमडी योगेशभाटिया ने कहा, “हमने अपना पहला फोन ‘लो कर लोबात’ टैगलाइन के साथ पेश किया था और हमारा लक्ष्यभारत के 40 करोड़ संपर्करहित लोगों का फोन सेसंपर्क जोड़ना था। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिएहम ऐसे विशेष उत्पाद पेश करते हुए अपने उत्पादपोर्टफोलियो को बड़ी शिद्दत से विस्तार दे रहे हैं, जोग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा कर सके।”

एम्बेसी ग्रुप ने घुड़सवारी में पदक हासिल किया



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

ईआईआरएस राइडर फौआद मिर्जा का जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन
 जकार्ता में एशियाई खेलों में एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल (ईआईआरएस) के राइडर फौआद मिर्जा ने भारत के लिए रजत पदक हासिल किया। यह शानदार प्रदर्शन भारत के लिए गर्व का क्षण रहा। भारत के फौआद मिर्जा ने 22.40 के स्कोर के साथ ड्रेसेज और क्रॉस-कंट्री क्वालीफायर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया और भारत के लिए रजत पदक हासिल करने के लिए मेडल राउंड में 26.40 का स्कोर बनाया।
भारतीय घुड़दौड़ टीम में राकेश कुमार, आशीष मलिक, जितेन्दर सिंह और फौआद मिर्जा शामिल थे। इस टीम ने 126.70 के स्कोर के साथ भारतीय टीम के लिए रजत जीता। फौआद के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने भारतीय टीम की रैंकिंग में मदद की, जिसके कारण भारत के लिए एक और रजत पदक मिलना संभव होपाया।
अपनी जीत पर बोलते हुए, फौआद मिर्जा ने कहा कि’ हमारी जीत भारत के लिए गौरव का क्षण है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि देश के लिए दो रजत पदक लाने में सेगन्योर मेडिकॉट जैसे घोड़े और अपनी को-राइडर टीम के साथ मैंने साझेदारी की है। मैं एम्बेसी समूह का आभारी हूं।    श्री विरवानी और उनकी टीम के सहयोग के बिना यह जीत भारत के घुड़सवारी खेल के लिए केवल एक सपना भर रह जाती। मैं भविष्य में भारत के लिए और अधिक जीत और पदकों की उम्मीद कर रहा हूं।‘
एशियाई खेलों में फौआद की जीत और योगदान को स्वीकार करते हुए, एम्बेसी समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री जीतू वीरवानी ने कहा कि’यह भारत में घुड़सवारी खेल के लिए बहुत गौरवपूर्ण क्षण है। फौआद ने एशियाई खेलों में घुड़सवारी के सभी कार्यक्रमों में आदर्श प्रदर्शन किया है। हमविदेशों में एक छोटी अवधि के भीतर प्रशिक्षण देने और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए, सेना के तीन राइडरों द्वारा की गई कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देते हैं, जिससे भारत के लिए एक और रजत पदक हासिल करना संभव हुआ। यह जीत इस खेल की वास्तविक संभावना, और हमारे देश की प्रतिभा को दर्शाती है। यह जीत बताती है कि अगर भारतीय खेल को बेहतर तरीके से व्यवस्थित किया जाता है तो हम कई और पदक जीत सकते हैं।‘







सोनी सब- टीवी चैनल के कलाकारों ने जन्माटमी पर क्या कहा


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

सिद्धार्थ निगम- सोनी सब के ‘अलादीन-नाम तो सुना होगा’ के अलादीन
‘‘हम लोग जुहू स्थिति राधाकृण मंदिर जाकर जन्माटमी मनाते हैं। वहां बहुत ही बड़ा कार्यक्रम होता है। जब मैं इससे पहले वाले शो में काम कर रहा था, उसमें एक सीन था जहां मुझे ‘मटकी’ फोड़ने की परंपरा निभानी थी। मैंने उसे एक ग्रुप के साथ असलियत में किया था, जोकि जन्माटमी पर इस तरह के रस्म निभाते हैं। उस सीक्वेंस को परफॉर्म करने के दौरान मैं तीन बार गिरा, लेकिन शुक्र है कि मुझे चोट नहीं लगी। आखिरकार मैंने उसे पूरा किया। वह खुी इतनी वास्तविक और संतुटि देने वाली थी कि मैं उसे कभी भूल नहीं सकता।

कृणा भारद्वाज- सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ में तेनाली
‘‘ऐसा कुछ सोचा नहीं है क्योंकि मैं सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ की शूटिंग में व्यस्त रहूंगा। यदि उस दिन छुट्टी मिलती है तो मैं जुहू के इस्कॉन मंदिर जाना चाहूंगा और भगवान कृण का आार्वाद लूंगा। साथ ही वहां लोगों के साथ यह त्योहार मनाऊंगा। मैंने कई सारे कार्यक्रमों के बारे में देखा और सुना है, लेकिन कभी भी मुझे मटकी फोड़ने का मौका नहीं मिला। सच पूछिये तो मैंने कभी इसके बारे में सोचा भी नहीं, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे करने के लिये मैं वाकई बहुत उत्साहित हूं।’’

आमिर दल्वी- सोनी सब के ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’ के ज़ाफर
‘‘हर साल मेरी पूरी बिल्डिंग में दही हांडी होती है। यदि मैं शूटिंग कर रहा होता हूं तो मैं उसे अपनी खिड़की से देखता हूं और यदि मैं रास्ते में हूं तो उन दिलचस्प नजारों को देखता हुआ चलता हूं। इस साल भी मैं ऐसा ही कुछ करने वाला हूं। जब मैं कॉलेज में था, एक बार हमारे कॉलेज में दही हांडी का कार्यक्रम हो रहा था। वह काफी ऊंचा था, लगभग पांचवीं मंजिल जितना। लोग मटकी फोड़ने के लिये एक के ऊपर एक चढ़कर आ रहे थे। गेस्ट के तौर पर स्थानीय राजेनता को बुलाया था, लेकिन वह आये नहीं। आखिरकार, हमें पता चला कि वह शायद  किसी और कार्यक्रम में शामिल होने चले गये हैं। हमने लगभग 3 घंटे तक इंतजार किया, उसके बाद ही हमने मटकी फोड़ी। दही हांडी के कार्यक्रम से जुड़ी यही एक घटना मुझे अच्छी तरह याद है।’’

फ़िल्म समीक्षा ( स्त्री)


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
राज कुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ 31 अगस्त 2018 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अमर कौशल के निर्देशन में बनी स्त्री हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म की कहानी चंदेरी गांव की है। जहां के पुरूष अक्सर रहस्यमयी तरीके से लापता होते रहते हैं। ऐसी अफवाह है कि एक ‘स्त्री’ है जो गांव के मर्दों को गायब कर रही है। ‘स्त्री’ गांव के पुरूष वर्ग से क्या चाहती है फिल्म में इसी रहस्य को दिखाया गया है। फिल्म समीक्षकों ने ‘स्त्री’ को पांच से तीन स्टार दिए हैं।
कैरेक्टर्स की बात करें तो राजकुमार राव फिल्म में टेलर(दर्जी) का रोल अदा कर रहे हैं। फिल्म में उनकी मुलाकात एक लड़की से होती है। लड़का लड़की को देखते ही पसंद करने लगता है। लेकिन वह लड़की उस लड़के से केवल एक खास समय पर ही मिलने आती है। इस बात का आभास लड़के के दोस्तों को हो जाता है कि एक खास समय और खास दिन में ही यह लड़की मिलने आती है। फिल्म में श्रद्धा कपूर इस रहस्यमयी महिला का किरदार निभा रही हैं। हालांकि लड़के के दोस्त उसे समझाते हैं कि वह लड़की भूत है। फिल्म में लड़का रहस्यमयी गर्लफ्रेंड से कैसे डील करता है, किस तरह की स्थितियों का सामना करता है? यह जानना चाहते हैं तो सिनेमाघरों का रूख करना पड़ेगा।
फिल्म में ऐसे कई मौके आते हैं जब आपको डर लगता है और कभी-कभी आपको राजकुमार राव का कॉमिक अंदाज हंसने के लिए मजबूर कर देता है। दरअसल फिल्म में ‘स्त्री’ पुरूषों को गायब करती है इसलिए गांव के सभी पुरूष महिलाओं की ड्रेस पहनकर घूमने लगते हैं। फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी भी हैं।

स्त्री' की मजबूत कहानी आपको कहीं भी बोर नहीं होने देती है। फिल्म को देखकर यह बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता है कि किसी नए डायरेक्टर की यह पहली फिल्म है। वहीं 'स्त्री' में सुमित अरोड़ा के लिखे 'फर्स्ट टाइम देखा तुझे लव हो गया, सेकेंड टाइम में सब हो गया' जैसे शानदार डायलॉग्स भी आपको हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं।

'स्त्री' में जहां बेहतरीन हॉरर कॉमेडी और शानदार डायलॉग्स का मसाला है वहीं इसका संंगीत भी सिनेमा हॉल में आपके मनोरंजन को बरकरार रखने में पूरा साथ देता है। फिल्म में सचिन-जिगर के संगीत में पिरोए गए 'कमरिया', 'मिलेगी मिलेगी' और 'आओ कभी हवेली' जैसे बेहतरीन गाने भी 'स्त्री' की रिलीज से पहले ही सुपरहिट हो चुके हैं।
बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म का काफी दमदार है जो सिनेमा हॉल की सीट पर बैठे आपके अंदर एक पल के लिए डर पैदा कर देता है। कुल मिलाकर अगर एक अच्छी हॉरर कॉमेडी फिल्म का आप बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह फिल्म आपके लिए पैसा वसूल हो सकती है।





डायरेक्टर: अमर कौशिक

स्टार कास्ट: राजकुमार राव ,श्रद्धा कपूर,
 अपारशक्ति खुराना ,पंकज त्रिपाठी ,अभिषेक बनर्जी


रेटिंग:  3.0/ 5 स्टार





Thursday, August 30, 2018

इजराइल के पर्यटन मंत्रालय ने नई दिल्ली में रोडशो का आयोजन किया



 शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

भारतीय यात्रा व्यापार क्षेत्र के साथ वाणिज्यिक संबंधों को बेहतर करने के लिए इजराइल के पर्यटन मंत्रालय (आईएमओटी) ने राजधानी नई दिल्ली में 30 अगस्त को रोडशो का आयोजन किया।  इस मौके पर इजराइल के 20 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने 200 प्रमुख ट्रैवल और टुअर ऑपरेटर, माइस प्रदाताओं, अपमार्केट लीजर प्रदाताओं और मीडिया कार्मिकों से चर्चा की। इजराइल के प्रतिनिधियों में डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनीज (डीएमसी) के प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रस्तुति से हुई जिसके परिणामस्वरूप एक इंटरैक्टिव कार्यशाला हुई। इसमें आईएमओटी टीम तथा ट्रेड पार्टनर्स ने हिस्सा लिया। रोडशो में इंटरैक्टिव बी2बी सत्र, शिक्षा कार्यक्रम और कार्यशालाएं शामिल थीं ताकि इस कारोबार के सदस्यों को सहायता दी जा सके जिससे वे भारतीयों के लिए इजराइल घूमने के कार्यक्रम बना सकें और ग्राहक के सवालों के जवाब दे सकें।
रोडशो पर टिप्पणी करते हुए इजराइल के पर्यटन मंत्रालय में भारत और फिलीपीन्स के निदेशक श्री हसन मदाह ने कहा, “इजराइल में पर्यटन बढ़ रहा है और भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में प्रशंसनीय ढंग बढ़ी है। 2015 की समान अवधि की तुलना में छमाही रिकार्ड में 82ः की वृद्धि हुई है। जनवरी से जुलाई 2018 तक के बीच 44000 से ज्यादा भारतीय पर्यटक आ चुके हैं। दिल्ली से तेल अवीव के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान की शुरुआत होने से भी यात्रियों की संख्या बढ़ी है। नतीजतन राष्ट्रीय कैरियर ने उड़ानों की आवर्तता बढ़ाई गई है और अब सप्ताह में चार उड़ान हैं। इससे भारतीय पर्यटकों की बढ़ती मांग तथा दुनिया भर में फैले भारतीय पर्यटकों की इजराइल के प्रति बढ़ती मांग और दिलचस्पी का पता चलता है।”
एयर इंडिया ने इस साल मार्च में अपने ऐतिहासिक उड़ान की शुरुआत की जो नई दिल्ली औऱ तेल अवीव के बीच है। एक तरफ की यात्रा 7 घंटे और 10 मिनट की है। एयर इंडिया की उड़ान भारत और नई दिल्ली के बीच सबसे कम समय की है और दोनों देशों के बीच सीधा रास्ता पकड़ती है। एयर इंडिया के अलावा इजराइल की विमान सेवा एल अल की भी इस समय मुंबई से तेलअवीव के लिए तीन साप्ताहिक नॉन स्टॉप उड़ान है। इजराइली कैरियर अरकिया ने भी जल्दी ही इजराइल और भारत को जोड़ने के लिए अपने परिचालन शुरू करने की इच्छा जताई है।
श्री हसन मदाह ने आगे कहा, “हमलोगों ने भारतीयों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कई पहल की सकारात्मक शुरुआत की है। इनमें शेनजेन देशों के साथ अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया या इजराइल का वीजा पा चुके लोगों के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता में भी छूट दी गई है बशर्तें ऐसे लोगों ने इन देशों की यात्रा पूरी कर ली हो। इजराइल के लिए फास्ट ट्रैक वीजा प्रोसेसिंग की शुरुआत इस साल के शुरू में ही हुई थी। इसके अलावा, वीजा शुल्क में कटौती कर इसे 1100 रुपए कर दिए जाने से ज्यादा लोग छुट्टियों में इजराइल घूमने जाने का निर्णय कर पाएंगे और इससे भारत से इजराइल आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।”
इजराइल बहुत तेजी से मध्य पूर्व का सबसे नया बिजनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन बन गया है और भारतीय कॉरपोरेट वर्ग के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। विश्व स्तर के कई होटल, अपने किस्म के अनूठे सम्मेलन केंद्र, शानदार समुद्र तट, फलता-फूलता नाइट लाइफ (रात्रिजीवन), अंतरराष्ट्रीय व्यंजन और आधुनिक संरचना और इसमें तेल अवीव और यरुशलम जैसे शहरों में निशुल्क वाई फाई शामिल है। ये ऐसी खासियतें हैं जो बिजनेस ट्रैवलर को स्टार्ट अप राष्ट्र की ओर आकर्षित करती हैं। द डेड सी और ईलैट जोरदार माइस ऐडऑन हैं खासकर नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ जो ईलैट में बन रहा है और अगले साल के शुरू में तैयार हो जाएगा। इजराइल एक कौमपैक्ट देश है और ज्यादातर जगहों पर कुछ घंटे की ड्राइव करके पहुंचा जा सकता है।

Wednesday, August 29, 2018

बॉलीवुड के सहन्शाह अमिताभ बच्चन से वर्ल्ड चैंपियन गौरव शर्मा मिले


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
 _पुरानी दिल्ली के चाँदनी चौक मे पैदा हुए गौरव शर्मा पावर लिफ्टर  और कई गोल्ड मैडल जित चुके है  और अमिताभ बच्चन से  कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर मिले , उनके साथ प्रेम चंद्र बगलानी  जी भी मौजूद थे और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने गौरव शर्मा से भी बहुत समय  बात कि और गौरव शर्मा जी ने बोला मुझे बड़ी खुशी हुई आज उनका आशीर्वाद मिला और आज जहाँ तक मे पॅहुचा हु उसके लिए मे अपने सभी चांदनी चौक छेत्रिऐ वासियो का धन्यवाद करता हु और अपने गुरु जी द्रोणाचार्य भूपेंद्र धवन  जी का  भी और उनका मुझे आशीर्वाद मिलता रहता है._

Tuesday, August 28, 2018

6.2’’ नॉच फुल स्क्रीन और 4230 एमएएच एआई बैटरी के साथ रियलमी-2 लॉन्च


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
रियलमी-2 8990 रुपये पर 3जीबी$32जीबी वैरिएंट और 10,990 रुपये की कीमत पर 4जीबी$64जीबी वैरिएंट के साथ भारत में 10 हजार रुपये की श्रेणी में पहला नॉच फुल स्क्रीन स्मार्टफोन है
रियलमी-2 की बिक्री 4 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी
उच्च गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन मुहैया कराने वाले स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने आज राधानी में अपना दूसरा डिवाइस ‘रियलमी 2’ लॉन्च किया। खासकर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रियलमी-2 सब-10के सेगमेंट में नॉच फुल स्क्रीन की पेशकश वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इस फोन में पावर मीट्स स्टाइल’ प्रोडक्ट फिलॉसफी शामिल है जिससे यह 13$2 डुअल रियर कैमरे के साथ बड़ी और एआई-संचालित 4,230 एमएएच बैटरी की पेशकश के जरिये ‘ए नॉच एबव’ की विशेषता से संपन्न है। रियलमी 2 तीन स्टाइलिश रंगों - डायमंड ब्लैक, डायमंड रेड और डायमंड ब्लू के साथ दो वर्जन में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 3जीबी रैम$32जीबी मेमोरी के लिए 8990 रुपये और 4जीबी रैम$64जीबी मेमोरी के लिए 10,990 रुपये होगी।
डायमंड ब्लैक और डायमंड रेड को 4 सितंबर दोपहर 12 बजे से खासकर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा जबकि डायमंड ब्लू इस साल अक्टूबर के शुरू तक उपलब्ध हो जाएगा।
ओप्पो के सब-ब्रांड के तौर पर स्थापित हुआ रियलमी अब वैश्विक युवाओं पर केंद्रित एक स्वतंत्र ब्रांड बन गया है। ब्रांड अपनी ‘इंडिया-फर्स्ट’ रणनीति के साथ 90 प्रतिशत स्थानीय प्रतिभाओं को शामिल करेगा और इसके सभी उत्पाद भारत में बनाए जाएंगे। तेजी से उभर रहे भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने के लिए रियलमी स्मार्टफोन ब्रांड जल्द ही मध्य-पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में प्रवेश करेगा।
रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने रियलमी 2 के लॉन्च पर कहा, ‘दुनिया के बेहद विविध एवं महत्वपूर्ण बाजार में एक नया स्मार्टफोन ब्रांड होने की वजह से हमें रियलमी 1 के लॉन्च के बाद से ही शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
दूसरी तिमाही में महज 30 दिन में हमने 4 प्रतिशत ऑनलाइन भागीदारी हासिल की है और तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन स्मार्टफोन बाजार में चौथे नंबर पर हैं। युवा-केंद्रित ब्रांड के तौर पर हम किफायती कीमतों पर फोन मुहैया कराकर हमेशा से अपने ग्राहकों का दिल जीतने के लिए प्रयासरत रहे हैं और यही वजह है कि रियलमी 2 को डायमंड-कटिंग डिजाइन, बड़ी बैटरी और आकर्षक कीमतों के साथ सब-10के सेगमेंट में भारत के पहले नॉच फुल स्क्रीन स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है।’

Sunday, August 26, 2018

यमला पगला दीवाना फिर से’ का गाना ‘रफ्ता रफ्ता’ रिलीज


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
   बहुत जल्द रिलीज होने वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ अपने नवीनतम पेप्पी गीत ‘रफ्ता रफ्ता’ आजकल जबरदस्त चर्चा में है। इस गाने के मुरीद लाखों लोग हो चुके हैं। इसी गीत को लॉन्च करने एवं फिल्म का प्रमोशन करने के मकसद से फिल्म के प्रमुख सितारे धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और कृति खरबंद दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस स्थित मल्टीप्लेक्स पीवीआर प्लाजा पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया के साथ जमकर बातचीत की।
   बता दें कि ‘यमला पगला दीवाना फिर’ से का यह नया गाना ‘रफ्ता-रफ्ता’ धर्मेंद्र और रेखा की फिल्म ‘कहानी किस्मत की’ के सुपरहिट गीत ‘राफ्ता-राफ्ता’ का रीक्रिएटेड वर्जन है। इस गाने के शुरुआत में सलमान और धर्मेंद्र से होती है और फिर सोनाक्षी सिन्हा और रेखा का ग्लैमरस अवतार आता है। गाने के बीच मे शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आते हैं, जो अपना पॉपुलर डायलॉग ‘खामोश’ बोलते हैं। इसके बाद लास्ट में सनी देओल और बॉबी देओल भी आते हैं और उसके बाद सभी एक साथ डांस करते हैं। इस गाने को सोशल मीडिया पर लाखों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं।
   इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए धर्मेंद्र ने कहा, ‘इस बार हम अपनी फिल्म के तीसरे पार्ट के साथ आए हैं और यह फुल मनोरंजक फिल्म है। इस फिल्म को बनाते समय हमने अपने दिमाग में सभी जरूरी और मनोरंजक तत्वों को रखा है और इस प्रोजेक्ट को हर किसी के लायक बनाने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश की है।’ जबकि, बॉबी देओल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘हमारा परिवार शूटिंग के दौरान ज्यादातर समय आपस में साझा करते हैं। हमने वास्तव में गीत की शूटिंग के दौरान बहुत आनंद लिया। खासकर, सलमान, रेखा और सोनाक्षी के साथ शूटिंग करना बेहद मजेदार अनुभव रहा। हम अपनी इस फिल्म के लिए वास्तव में बहुत उत्साहित हैं और प्रतिक्रिया के लिए तैयार भी हैं।’
   उल्लेखनीय है कि ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ ‘यमला पगला दीवाना’ सीरीज की तीसरी किस्त है, जिसे नवनीत सिंह ने निर्देशित किया है और यह कामायनी पुणिया शर्मा और आरुषि मल्होत्रा द्वारा निर्मित है। सनी साउंड प्राइवेट लि., इंटरकट एंटरटेनमेंट एवं पेन इंडिया लिमिटेड के बैनर तले विशेष रूप से प्रदर्शित यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है।’




Thursday, August 23, 2018

रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिएडीटल ने अपने ग्राहकों के लिए कॉम्बोऑफर की घोषणा की



 शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

साल में एक बारमनाए जाने वाले रक्षाबंधन का लोगों को बेसब्री सेइंतजार रहता है। इस मौके पर बहनें जहां सबसेस्टाइलिश, सबसे खास राखी और रक्षाबंधन कार्डखरीदने में व्यस्त रहती हैं, वहीं भाई योजना बनाने में जुटजाते हैं कि अपनी बहनों को स्पेशल होने का अहसासदिलाने के लिए वे क्या कर सकते हैं। उनकी इस भावनाकी कद्र करते हुए डीटल ने 24 अगस्त से 26 अगस्त2018 के दौरान अपने मोबाइल और एक्सेसरीज परआकर्षक कॉम्बो ऑफर की घोषणा की है, जो विशेषरूप से डीटल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्धहैं।
कंपनी ने अपने सर्वश्रेष्ठ फीचर फोन- डी1 टॉकी, डी1गोल्ड, डी1 बूम और डी1 स्लीक पर लुभावने ऑफर कीघोषणा की है। डीटल डी1 टॉकी की ‘टॉकिंग फीचर’जहां सबसे लोकप्रिय फीचर है, वहीं डी1 गोल्ड औरडी1 स्लीक कंपनी के प्रीमियम कैटेगरी के फीचर फोनहैं। इनमें दो कॉम्बो ऑफर हैं जिनकी कीमत 899 रुपये है जबकि तीसरे ऑफर की कीमत 1,947 रुपये है।
अपने शानदार और अद्वितीय रेंज के उत्पादों के साथ इनऑफर के जरिये डीटल प्रत्येक भाई-बहन के लिएरक्षाबंधन के त्योहार को उल्लासपूर्ण और यादगार बनानेका निरंतर प्रयास कर रही है। अपने व्यापक और त्वरितडिलेवरी नेटवर्क से समृद्ध यह पोर्टल इस तरह के आर्डरको मेट्रो शहरों में अगले ही दिन गंतव्य पते पर पहुंचानेका आश्वासन देता है।
इस बारे में डीटल के एमडी योगेश भाटिया बताते हैं,“अपने भाई-बहन के प्रति अगाध प्रेम और लगावप्रदर्शित करने के लिए रक्षाबंधन से बेहतर कोई अन्यअवसर नहीं हो सकता। इस वर्ष डीटल अपने इनआकर्षक लेकिन किफायती कॉम्बो उपहार विकल्पों केजरिये ग्राहकों के लिए यह त्योहार अधिक यादगार बनानेमें मदद करती है। डीटल के फोन सरल लेकिननवीनीकरण पर केंद्रित हैं, जिससे आप हमेशा अपनेप्रियजनों के साथ संपर्क बनाए रख सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “आप अपनी बहन के साथ हमेशा नहीं रहसकते, लेकिन उनके साथ हमेशा रहने का उन्हें अहसासदे सकते हैं। रक्षाबंधन त्योहार के सही मायने को साकारकरते हुए डीटल आपको अपनी बहन की ‘हिफाजत’ कातोहफा देता है। हमारे सभी फीचर फोन पैनिक बटन सेलैस हैं, जो महिलाओं को चलते-फिरते सुरक्षा सुनिश्चितकरता है।”





Monday, August 20, 2018

मध्य जिला कमला मार्किट पुलिस ने पिस्टल के साथ दो स्नैचर अरेस्ट किये ।



शहज़ाद अहमद -नई दिल्ली

पुलिस ने दो शातिर स्नैचर बदमाशो को गिरफ्तार किया है  दोनों शातिर स्नैचर के नाम एक अनीश और नावेद के रूप में हुई है
नई दिल्ली स्टेशन पर नावेद ओर अनीस जो माता सुंदरी रोड LNJP इलाके के रहने वाले है इनके ऊपर क्राइम के दस मुकद्दमे हैं । अनीस एक महीने पहले जेल काटकर आया था ।
यह रात होते ही निकल पड़ते थे हथियार के साथ स्नैचिंग और वाहन चोरी के लिए ।
कल रात जब यह शिकार की ताक में स्टेशन के पास चुराई गई स्कूटी पर चक्कर काट रहे थे तभी पिकेट पर तैनात पुलिस को इनपर सन्देह हुआ । पुलिस कर्मी जब मोटरसाइकिल से इनके पीछे भागे तो स्कूटी पर पीछे बैठे एक बदमाश ने पुलिस पर पिस्टल तान दी मगर पुलिस डरी नही सिपाही हवा सिंह और हेड कंसेबल संजीव ने बिना डरे बाइक अड़ा दी । बदमाश हड़बड़ा कर स्कूटी समेत गिर पड़े दोनों पुलिस वालों ने तुरंत बिना वक्त गवाएं दोनो को काबू कर लिया। 

Friday, August 17, 2018

सोनी सब चैनल पर नया शो ‘अलादीन 21 अगस्त से ।


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
सोनी सब के बहुप्रतीक्षित शो ‘अलादीन नाम तो सुना ही होगा’ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टंट हैं
या  सिद्धार्थ निगम ने सोनी सब के ‘अलादीनः नाम तो सुना ही होगा’ में अपना स्टंट खुद किया
सोनी सब के बहुप्रतीक्षित शो ‘अलादीनः नाम तो सुना ही होगा’ केवल अपने भव्य सेट्स की वजह से नहीं, बल्कि अपने बेहद काबिल कलाकारों की वजह से भी खबरों में छाया हुआ है। इस शो के हैरतअंगेज स्टंट भी अंतरराट्रीय स्तर के हैं। चाहे कलाबाज़ी दिखानी हो या छतों से कूदना हो, शो के प्रसारण के पहले से ही नौजवान अभिनेता सिद्धार्थ निगम सुर्खियों में छाये हुए हैं। र्माल आर्ट्स और जिम्नास्टिक में प्रिक्षित और इस शो में अलादीन का किरदार निभा रहे, सिद्धार्थ ने सारी चीजों को मक्खन की तरह आसान बना दिया। उन्हें किसी डमी की भी जरूरत नहीं पड़ी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी को-स्टार अवनीत कौर को भी सेट्स पर कुछ मूव्स सिखाये।
सिद्धार्थ हर दिन कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग से गुजरते हैं, जोकि काला चोर के किरदार में शूटिंग  के दौरान नजर भी आता है। जहां वह कई बार हवा में उड़ते हुए स्टंट करते हुए नजर आये। इस शो में अवनीत के यास्मीन किरदार को आत्मरक्षा का हिमायती दिखाया गया है, जोकि तलवारबाज़ी में माहिर है।
‘अलादीन-नाम तो सुना ही होगा’ के ऐकन डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार कई सारे हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। टेलीविजन के अलावा 60 से भी ज्यादा फिल्में उनके नाम हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अलादीन में स्टंट अंतरराट्रीय स्तर के हैं। सिद्धार्थ और अवनीत के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा है। वे दोनों सारी चीजें पूरे जी-जान से करते हैं। सिद्धार्थ को सिखाना काफी मजेदार था क्योंकि वह अपने स्टंट खुद ही करते हैं। यह अभिनेता परफेकनिस्ट हैं और इसमें हैरानी की बात नहीं होगी, यदि र्दाक उनके हुनर को जल्द ही परदे पर जीवंत होता देखेंगे।’’
अलादीन (सिद्धार्थ निगम), यास्मीन (अवनीत कौर) और अम्मी (स्मिता बंसल), उमर (गिरी सचदेव) के अलावा भी एक और महत्वपूर्ण किरदार है जोकि अलादीन के संर्घा और उनके भविय में एक अहम भूमिका अदा करते हैं। यह शो अन्य प्रमुख किरदारों को भी परदे पर जीवंत करने वाला है, जैसे ज़ाफर (आमिर दल्वी), यह सत्ता का भूखा वज़ीर है, जोकि लगातार अलादीन के लिये मुकिलें खड़ी करता रहता है, अलादीन का कंजूस चाचा (बदरूल इस्लाम) और चाची (गुलफ़ाम खान) और यास्मीन के माता-पिता सुल्तान ाहनवाज़ (ज्ञान प्रका) और सुल्ताना (याू धीमन)। अलादीन के कारनामे उसे जादुई चिराग तक लेकर जायेंगे।

सिंटा’ ने दिल्ली में खोला अपना शाखा कार्यालय


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
भारत का सबसे पुराना कलाकार संघ सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) ने 14 अगस्त को दिल्ली के होटल रॉयल प्लाजा में अपनी दिल्ली शाखा का उद्घाटन किया। इसकी वजह राजधानी में मौजूद रहकर अभिनय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और पोषित करना है। नया शाखा कार्यालय खोलने के मौके पर प्रख्यात कलाकार एवं सिंटा के अध्यक्ष विक्रम गोखले, जीआईएएनटी की निदेशक सायबा सिक्का, सिंटा के महासचिव एवं प्रख्यात अभिनेता सुशांत सिंह, सिंटा के वरिष्ठ संयुक्त सचिव अमित बहल, सिंटा के कोषाध्यक्ष दीपक कजीर केजरीवाल समेत कई नामचीन कलाकारों- रजा मुराद, अयूब खान, नीतू कोहली आदि उपस्थित थे, जिन्होंने ऐसे कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। सिंटा की पूरी टीम भी एसोसिएशन द्वारा उठाए गए इस बड़े कदम को लेकर बहुत रोमांचित और उत्साहित थी।
उल्लेखनीय है कि ‘सिंटा’ फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा संगठन है, जो हिंदी फिल्म उद्योग के मीडिया और मनोरंजन जगत में काम कर रहे 8000 से अधिक कलाकारों के हितों की देखभाल एवं उनकी रक्षा करता है। उत्तर भारत, विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में होने वाली बड़ी संख्या में शूटिंग के चलते एसोसिएशन अब अपनी पहुंच बढ़ा रहा है। इसी के तहत सिंटा के अध्यक्ष विक्रम गोखले ने जायंट रॉकेट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (जीआईएएनटी) के साथ हाथ मिलाया है और इसी विस्तार योजना के तहत ओखला में जायंट रॉकेट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के परिसर में अपना नया शाखा कार्यालय खोला है।
इस मौके पर जीआईएएनटी के सीईओ सिद्धार्थ सिक्का ने कहा कि ‘सिंटा’ के सदस्य भारत और विदेशों में कई अन्य भाषाओं में काम करते हैं, तो वहीं जीआईएएनटी की निदेशक सायबा सिक्का और ‘सिंटा’ के वरिष्ठ संयुक्त सचिव अमित बहल ने भी दिल्ली में नई शाखा शुरू करने पर अपने विचार रखे।

Wednesday, August 15, 2018

देश वासियो को 72 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।




दिल्ली पुलिस साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डी सी पी  चिन्मय बिस्वाल की तरफ से देश वासियो  को 72 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं  ।
रिपोर्ट   शहज़ाद अहमद नई दिल्ली 

फिल्म रिव्यू :क्यों देखे सत्यमेव जयते


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
एक आदमी है जो कांच के टुकड़ों के बीच घायल पड़ा है। जॉन अब्राहम 500 रूपये के नोटों के बंडल के साथ आते हैं उन्हें नोट पकड़ाते हैं और कहते हैं - नोट बदले लेकिन नीयत नहीं। शुरूआत के लिए ये केवल जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की सत्यमेव जयते की एक छोटी सी झलक है। मिलाप झावेरी की ये फिल्म आपको पुराने ज़माने में वापस लेकर जाएगी।
सत्यमेव जयते अगर गदर के ज़माने की फिल्म होती तो सॉलिड कमाई करती क्योंकि ये बिल्कुल उसी ढंग की मसाला इंटरटेनर है। जहां दर्शक हीरो के डायलॉग सुनकर सीटी मारते थे और मारते जाते थे। भ्रष्टाटार और कुर्सी आज के ज़माने की दो बड़ी समस्याएं हैं जिन्हें लेकर मिलाप ने बिल्कुल कॉमर्शियल इंटरटेनर बनाने की कोशिश की है।
अगर फिल्म के प्लॉट की बात करें तो जॉन अब्राहम का किरदार वीर एक सीरियल किलर बन चुका है और उन सारे लोगों को मौत के घाट उतार रहा है जो कि वर्दी पहनकर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी करते हैं। तो हमारा ये हीरो इन लोगों को चुन चुन के मारता है। और कैसे मारता है? सीधा जला देता है। और इस गुस्से का कारण है उसका अतीत। और बदला लेने की एक प्रतिज्ञा।
अब आते हैं इंस्पेक्टर शिवांश यानि कि मनोज बाजपेयी जो कि एक बड़ी मछली पकड़ना चाहते हैं इसलिए इस सीरियल किलर को पकड़ने का प्रण लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ जब वीर देश से भ्रष्ट लोगों को जला नहीं रहा होता है तो वो कूड़ेदान से कुत्ते के पिल्ले उठाकर उनकी ज़िंदगी बचाने उन्हें एक जानवरों की डॉक्टर शिखा (आएशा शर्मा) के पास लेकर जाता है। ज़ाहिर सी बात है प्यार प्यार प्यार। बाकी का पूरा प्लॉट वीर और शिवांश की लुका छिपी का खेल है।
पहले ही फ्रेम से मिलाप झावेरी ने साफ कर दिया है कि वो आपको 70, 80, 90 के दशक का इंटरटेनमेंट देने आए हैं। जहां हीरो के साथ कुछ गलत होता है, फिर वो बदला लेने के लिए खुद गलत हो जाता है। कुछ बेहद भारी भरकम डायलॉग मारता है और दर्शक सीटियां मारते हैं। सत्यमेव जयते की स्क्रिप्ट जहां भी ढीली पड़ी है, फिल्म के डायलॉग्स ने बचा लिया है।
इंटरवल के ठीक पहले फिल्म में एक ट्विस्ट आएगा जो आपके होश उड़ा देगा लेकिन क्लाईमैक्स आपको बुरी तरह निराश कर देगा। जॉन अब्राहम ने फिल्म में वही किया है जो वो बेस्ट करते हैं - बॉडी दिखाना, अपने हाथ से कार का पहिया उखाड़ देना और ना जाने क्या क्या। फिल्म का एक्शन केवल खून और खून है। लेकिन बात वहीं अटक जाती है जॉन के डायलॉग्स महफिल जमा देते हैं।
मनोज बाजपेयी इस फिल्म के मसाले को थोड़ा कम कर, फिल्म को संभालने की कोशिश करते दिखते हैं। आएशा शर्मा स्क्रीन पर अच्छी दिखी हैं लेकिन उनके किरदार के पास करने को कुछ नहीं था। वहीं अमृता खानविलकर का भी रोल दमदार नहीं दिखता।
नोरा फतेही का दिलबर, फिल्म का शानदार पॉइंट है लेकिन बाकी गानों में कोई मज़ा नहीं है। सत्यमेव जयते, नई बोतल में डाली हुई पुरानी शराब है जहां केवल डायलॉगबाज़ी पूरी फिल्म को बचा ले जाती है। इस फिल्म को देखिए लेकिन केवल पुराना ज़माना याद करने के लिए।


स्टार 2.0/5

स्टार कास्ट - जॉन अब्राहम, मनोज वाजपेयी, नूरा फतेही

डारेक्टर - मिलाप जावेरी


शुनवेई कैपिटल ने वोकल को $5 मिलियन सीरीज ए फंडिंग दी


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
भारत के सबसे बड़े स्थानीय भाषा साझा करने वाले प्लेटफार्म वोकल ने हाल ही में शुनवेई कैपिटल द्वारा $5 मिलियन सीरीज ए राउंड लिया। नए निवेशक 500 स्टार्टअप और मौजूदा निवेशकों एक्सेल इंडिया और ब्लूम वेंचर्स से भी भागीदारी देखी।
वोकल के सह-संस्थापक और सीईओ, अप्रमेया राधाकृष्ण ने कहा, ‘जो कोई भी भारत में अंग्रेजी नहीं जानता है, उन्हें उनके प्रश्नों के उत्तर आसानी से नहीं मिलते। उनका इंटरनेट अनुभव खराब रहता है क्योंकि इंटरनेट पर क्षेत्रीय भाषा कंटेंट बहुत ही कम हैं। हम एक विशेषज्ञों का नेटवर्क बना रहे हैं जो उनकी जानकारी और ज्ञान की जरूरतों को पूरा कर सके। शुनवेई कैपिटल इस तरह की स्थानीय भाषा की शक्ति को समझता है और हम खुश हैं की हमारी यात्रा में वो हमारे साथ हैं।’
शुनवेई कैपिटल के पार्टनर और सीईओ टक लाइ कोह कहते हैं, ‘भारत एक बड़ा मार्केट है और क्षेत्रीय भाषा इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के पास बहुत कम श्रोत हैं। हम उपयोगकर्ताओं के इस सेगमेंट को पूरा करने के लिए वोकल की जानकारी और ज्ञान मंच बनाने की क्षमता पर उत्साहित हैं। वे सिद्ध उद्यमी हैं और पहले बड़े इंटरनेट व्यवसाय बना चुके हैं। हम इस मिशन में उनसे साझेदारी करने के लिये उत्साहित हैं।’
एक्सेल पार्टनर्स के सहयोगी आनंद डैनियल कहते हैं, ‘भाषा विविधता एक भारतीय समस्या है और वोकल गैर-अंग्रेजी उपयोगकर्ताओं के लिए सूचना और ज्ञान की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत-विशिष्ट समाधान तैयार कर रहा है। हम स्थानीय भाषाओं के लिए गंतव्य बनाने के वोकल के मिशन का समर्थन करने में प्रसन्न हैं। भारत के इंटरनेट मार्केट में अगले कुछ सालों में 550़ मिलियन उपयोगकर्ताओं के होने का अनुमान है।’
वोकल के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका कहते हैं, ‘सिर्फ भारत ऐसा देश है जहाँ इतनी बड़ी भाषा विविधता है। भारतीय स्थानीय भाषा अमेरिका के तुलना में करीबन दुगना है। क्षेत्रीय भाषा बोलने वाले लोगों का अनुभव इंटरनेट पर काफी बुरा है। हम एक प्रोडक्ट बना रहे हैं जिसे वह हर रोज इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक भारतीय समस्या है जिसे भारतीय समाधान की आवश्यकता है। मौजूदा कंटेंट का ट्रांसलेशन एक अच्छा समाधान नहीं है। भारतवासियों को उनकी पसंदीदा भाषा में ऑडियो-विजुअल मीडिया ज्यादा अच्छा लगता है।’
वोकल भारत के गैर-अंग्रेजी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए एक विशेषज्ञों का मंच है। यह प्रोडक्ट कुछ महीने पुराना है और पहले से ही 200000़ प्रश्नों का दावा करता है। हर रोज विभिन्न विषयों पर हजारों प्रश्न और उत्तर होते हैं जो भारत से जुड़ी हुई विषयों के बारे में हैं। वोकल वर्तमान में हिंदी में है और अगले कुछ महीनों में कई भाषाओं में लॉन्च होगा। इसमें एक लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग सुविधा भी है जहां विशेषज्ञ अपना ज्ञान उपयोगकर्ताओं के साथ साझा करते हैं।

दिल्ली पुलिस,के 24 अधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया गया है।




शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
5 -को गैलेन्ट्री के लिए पुलिस पदक, प्रतिष्ठित सेवा के लिए
3 -राष्ट्रपति पदक और स्वतंत्रता दिवस - 2018 के अवसर पर मेधावी सेवा के लिए।
16- पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।


1- DCP, संजीव कुमार यादव,
2- ACP, ललित मोहन नेगी,
3- ACP, हृदय भूषण,
4- ACP, रमेश चंदर लांबा,
5- SI,  सुखबीर सिंह
6- Spl, Cp, सतीश गोलछा,
7- ACP, राजेंद्र सिंह यादव,
8- ACP, संदीप पाली,
9-Addl, Cp, अमरेंद्र कुमार सिंह,
10-Addl, Dcp, राजेंद्र सिंह सागर,
11-ACP, बिरजेंदर सिंह राय,
12-ACP, संजय दत्त,
13-Inspr, विजय कुमार सिंह,
14-Inspr, सुरेश कुमार,
15-W/SI, अनीता कलिया,
16-W/SI, निर्मल कुमारी,
17-SI (Min.) मोती लाल,
18-ASI, (Exe,) राम किशन,
19-W/ASI, रजनी मलिक,
20-HC, राजनीश त्यागी,
21-HC, रामबीर सिंह,
22-HC, जय भगवान,
23-HC, गजेंद्र सिंह,
24-W/HC, अंजू संध्या मिंज,

इन सभी पुलिस अधिकारियों को अपने कार्य और कर्त्तव्य के लिए पदक से सम्मानित किया गया।

Sunday, August 12, 2018

भावी कर्णधारों को ‘‘स्टूडेंट्स आफ द इयर‘‘ अवार्ड


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
 ग्लोबल सोटी फाउंडेषन ने यूएसए यूनिवक्वेस के साथ मिलकर भावी कर्णधां को ‘‘स्टूडेंट आफ द इयर अवार्ड’ से सम्मानित करके प्रतिभाषाली स्कूली छात्रों को कामयाबी का जष्न मनाने का सुअवसर प्रदान किया।
गुरूग्राम के आठवीं कक्षा के छात्र मेहर भसीन, हैदराबाद के नौवीं कक्षा के छात्र हेमंत नायर, हैदराबाद के ही दसवीं कक्षा के छात्र मानव खेतान और जयपुर के अभिनव अग्रवाल ने अपने वर्गों में ‘‘स्टूडेंट आफ द इयर’’ राश्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया।
‘‘स्टूडेंट आफ द इयर अवार्ड’’ उच्च विद्यालयों के उन छात्रों को प्रदान किया जाता है जिनके पास वर्तमान  और भविश्य में भारत के युवाओं के लिए रोल मॉडल बनने की क्षमता होती है। इस पुरस्कार की स्थापना ग्लोबल सौटी फाउंडेषन ने की है।
 इसका उद्देष्य भारत के उन प्रतिभाषाली स्कूली छात्रों को सम्मान देना एवं उन्हें अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है जो भारत के षीर्श संस्थानों में प्रवेष पाने की परम्परागत होड़ से अलग हट कर कुछ और कर दिखाने का दम-खम रखते हैं।
यूएसएस यूनिवक्वेस की दक्षिणी दिल्ली षाखा के अध्यक्ष श्री आर के ठाकुर ने कहा, ‘‘इस पुरस्कार की स्थापना छात्रों को अपनी खुद की तलाष करने तथा अपनी अनोखी कहानी सृजित करने के लिए प्रेरित करने के उद्देष्य से की गई है। ग्लोबल सोटी स्टूडेंट आफ द इयर अवार्ड छात्रों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है। हम पुरस्कार विजेता छात्रों की उपलब्धियों को देखकर बहुत ही गर्वित हैं। भारत का भविश्य इन्हीं छात्रों के हाथों में है।’’
22 शहरों के 50000 से अधिक छात्रों ने पुरस्कार के लिए आवेदन किया था जिनमें से केवल 85 छात्रों को राष्ट्रीय और सिटी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। सर्वश्रेष्ठ छात्रों की शॉर्टलिस्टिंग तीन चरणों में आयोजित की गई थी। तीन चरणों की कठिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्येक वर्ग के शीर्ष छात्रों में से 1 प्रतिशत से भी कम छात्र पुरस्कार के लिए चुने गए थे। प्रत्येक कक्षा (;आठवीं, नौवीं, दसवीं अैर ग्यारहवीं) के तीन छात्रों को विजेता, उपविजेता एवं द्वितीय उपविजेता के रूप में सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

समापन समारोह में दी निज़ामी ब्रदर्स और प० जयकिशन महाराज की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा।




शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
5 हज़ार से भी ज्यादा की तादात में दर्शकों ने देखा "अतुल्य भारत" का समापन समारोह
उस्ताद यूसुफ खान ने अपनी कव्वाली के जरिये देशवासियों को दिया देशभक्ति कापैगाम
दिल्ली के राजीव चौक स्थित सेंट्रल पार्क में 5 दिवसीय “अतुल्य भारत”कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महोत्सव में भारतीय संस्कृति की विविध विधाएं प्रस्तुत की गयी। जिनमें शास्त्रीय और लोक नृत्य, संगीत, भारतीय व्यंजन और चित्रकला पर शामिल थी
इस कार्यक्रम में NCZCC के डायरेक्टर श्री इंद्रजीत ग्रोवर ने सभी कलाकारों के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली के जाने माने उस्ताद यूसुफ खान निज़ामी एवं उनके समूह द्वारा कव्वाली गायन से की गई। भारत देश इनको निज़ामी ब्रदर्स के नाम से भी जानता है। उस्ताद खान प्रसिद्ध कव्वाल गायकों के सिकंदराबाद घराने से सम्बंध रखते है। प्रस्तुति की शुरुआत सूफी देशभक्ति से हुई जिसमें प्यार किए जा प्यार इबादत है से हुई और  फिर छाप तिलक गाकर निज़ामी बंधुओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
उस्ताद यूसुफ खान निज़ामी ने दुनिया भर में अपनी कव्वाली से दर्शकों का दिल जीता है एवं कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश से कहा कि धर्म मेरा इस्लाम है, भारत जन्म स्थान। वजू करूं अजमेर में, काशी में स्नान।
इसके बाद प० श्री जयकिशन महाराज के दिशानिर्देशानुसार कथक बैले प्रस्तुत किया गया। जिसमें पहली प्रस्तुति क्रमशः एवं दूसरी प्रस्तुति मेघ मल्हार कुल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई। इसमें मेघ से जुड़ी हुई कथक की बन्दिशों को और भाव एवं लालित्य को दर्शाया गया। प० जय किशन महाराज देश के प्रतिष्ठित कथक परिवार से है जिसे लखनऊ के ' कालिका- बिंदादीन घराना' के नाम से जाना जाता है। प० जय किशन पदम् विभूषण प० बिरजू महाराज के सुपुत्र है। कार्यक्रम के दौरान श्री जय किशन महाराज जी ने देश से गुजारिश की की देश को विलुप्त होती धरोहर को पहचानना पड़ेगा।

इस कार्यक्रम के बाद सुश्री अल्पना नायक एवं समूह द्वारा ओडिसी नृत्य किया गया। सुश्री अल्पना नायक ओडिसी नृत्य के चुनिंदा कलाकारों में से एक है, जो समाज में विकास के लिए भारतीय शास्त्रीय और लोक नृत्यों की शिक्षा दिव्यांग बच्चों को प्रदान करती है। सुश्री अल्पना ने ओडिसी शैली में नई रचनाओं को भारत और विदेशों में बढ़ावा देने में अमूल्य योगदान दिया है।
इस कार्यक्रम के बाद सभी प्रदेशों के लोकनृत्य किये गए।असम के 16 कलाकारों ने बिहू एवं वरदोई शिखला नृत्य किया। यह नृत्य फसल कटाई के विभिन्न स्तरों पर व नए मौसम के आगमन पर भी किया जाता है। वरदोई शिखला नृत्य असम के बोड़ो का एक विशेष नृत्य है। इसके बाद अब बारी गुजरात के डांडिया एवं गरबा की थी जो पूरे विश्वभर में मशहूर है। डांडिया गुजरात राज्य का एक लोकप्रिय लोक नृत्य है, जिसे नवरात्रि के दौरान किया जाता है। इस नृत्य में करीब 16 कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इसके बाद छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय नृत्य कर्मा नृत्य पेश किया गया। जिसमें फसल काटने का चित्रण झलका। यह संगीत राग- रागनियों से संबंधित होता है और करीब 17 कलाकारों ने मिलकर इस नृत्य को किया। यह कार्यक्रम दर्शकों को इतना पसंद आया कि दर्शकों ने खड़े होकर भी इसका आनंद प्राप्त किया। इस प्रस्तुति के बाद कश्मीर का प्रसिद्ध बचनागिमा लोकनृत्य किया गया। जिसमें 15 कलाकारों ने यह नृत्य किया। यह नृत्य फसल कटाई के समय पर पुरुषों द्वारा किया जाता है।
इस प्रस्तुति के बाद  उत्तराखंड कुमाऊ का लोकनृत्य छपेली नृत्य प्रस्तुत किया गया। छपेली नृत्य कुमाऊं अंचल के त्योहार एवं मांगलिक कार्यों में किये जाने वाला नृत्य है। इस लोक नृत्य में करीब 15 कलाकारों ने इस नृत्य की प्रस्तुति की।
अतः अंत मे तेलंगाना का प्रसिद्ध लोक नृत्य माथुरी एवं फसलों के ऊपर प्रस्तुत किया गया। माथुरी  नृत्य श्री कृष्ण की नटखट रासलीलाओं को दर्शाता है, और फसलों की अच्छा पैदावार हो इसलिए किया जाता है।
कार्यक्रम का समापन NCZCC के डायरेक्टर श्री इंद्रजीत ग्रोवर ने किया। श्री इंद्रजीत ने सबसे पहले दिल्ली की जनता का शुक्रिया किया कि इतनी बड़ी तादात में दिल्ली की जनता ने अतुल्य भारत कार्यक्रम को अपनाया।



चाणक्य आईएएस अकादमी ने किया प्रशासनिक सेवा में सफल रहे विद्यार्थियों का सम्मान समारोह


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2017 में सफल रहे विद्यार्थियों का चाणक्य आईएएस अकादमी--प्रतियोगी परीक्षा अध्धयन और प्रशिक्षण क्षेत्र में अग्रणी संस्थान की ओर से शुक्रवार को एक विशेष समारोह में सम्मान किया गया।
नई दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित इस समारोह में छात्रों को उनकी  असाधारण उपलब्धियों के लिए सक्सेस गुरु ऐके मिश्रा, श्री शिव प्रकाश, संयुक्त सचिव, भारतीय जनता पार्टी, श्री दिनेश कामथ, महासचिव, संस्कृत भारती,श्री अतुल कोठारी, राष्ट्रीय सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने अवार्ड दे कर सम्मानित किया इस अवसर पर सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ सरकारी मंत्रालयों के क्षेत्र अधिकारी और अन्य प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित थे।
अपनी परम्परा अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा 2017 में  भी चाणक्य आईएएस अकादमी ने देश में सबसे ज्यादा प्रशासकों को देने का इतिहास दोहराया है। इस समारोह में, सफलता गुरु एके मिश्रा ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 'सिविल सेवा भारत में सबसे अभिजात वर्ग सेवाओं में से एक है और इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, उत्कृष्टता और उत्साह के साथ  ईमानदारी की भी आवश्यकता होती है। एक कोचिंग संस्थान के रूप में, चाणक्य आईएएस अकादमी का लक्ष्य इस प्रतिष्ठित परीक्षा के उम्मीदवारों की विचार प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाना  है। सिविल सेवा 2017 के  परिणाम चाणक्य आईएएस अकादमी के असीम समर्पण को ही दर्शाते है और मुझे बहुत गर्व है कि हमारे छात्र न केवल परीक्षा में सफल हुए बल्कि उन्होंने  अच्छी रैंक भी हासिल की।"
उन्होंने कहा, "जब मैं अपने छात्रों को पूर्ण नैतिकता, अखंडता और एकजुटता के साथ एक नागरिक प्रशासक के रूप में देखता हूँ तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है। मैं सफल उम्मीदवारों और उनके माता पिता को बधाई देना चाहता हूं और उनके आने वाले करियर और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यकीन है कि ये उभरते प्रशासक पूरी तरह से ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।"
इस अवसर पर श्री शिव प्रकाश ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नवोचित प्रशासनिक अधिकारी निष्ठा से काम करते हुए देश और समाज की प्रगति के लिए सदैव कार्यरत रहेंगे।  श्री दिनेश कामथ ने संस्कृत में भाषण देते हुये छात्रों को सफलता की सीढियाँ चढ़ते हुए भी अपनी जड़ों से जुड़े रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये चाणक्य आईएएस अकादमी की जयपुर शाखा की की अध्यक्ष मनीषा भारद्वाज ने भी चयनित छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

Saturday, August 11, 2018

करीम मोहम्मद फ़िल्म आतंकवाद-पत्थरबाजो को करारा जवाब है


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
आज प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया मे प्रेस वार्ता को सम्बोदित करते हुए करीम मोहम्मद फ़िल्म के प्रोडूसर*रवींद्र सिंह राजावत ने बताया  की हमारी फ़िल्म 24 अगस्त को पूरे भारत वर्ष मे रिलीज़ हो रही है इसमें  मुख्य भूमिका मै यशपाल शर्मा है जिन्होंने अपना किरदार को बड़ी खूबी से निभाया है और यशपाल शर्मा  जी ने बात करते हुए कहा कि, आज ज़मीर कि बात नहीं कि जाती है और ज्यादातर लोग इससे बचते है ! लेकिन कश्मीर कि समस्या कि बात करें तो वहाँ के कई लोग ऐसे है जिनके बारे मे जानकारी ही नहीं है कि वे अपने ज़मीर के लिए क्या क्या करते है !  वे कितना त्याग करते है ! इसी मुद्दे पर ' करीम मोहम्मद " आधारित है ! इस फ़िल्म मे यशपाल शर्मा करीम मोहम्मद कि भूमिका निभा रहे है
!करीम मोहम्मद एक देशभक्त जो अपने बच्चों को देश से प्यार करना सीखता है ! करीम मोहम्मद आतकवाद के खिलाफ सवाल उठाता है !  आगे यशपाल शर्मा ने बातचीत मे कश्मीर कि समस्या और राम मंदिर को लेकर भी अपने विचार व्यक्तत किये! यशपाल शर्मा ने कहा कि, राम मंदिर और कश्मीर कि समस्या आज से दश साल बाद भी नहीं सुलझेगी ! यह सदैव चुनावी मुद्दे मे बने रहेंगे ! इस बारे मे बताते हुए यशपाल शर्मा जी ने यह भी कहा कि यह सब राजनितिक पार्टियों के चुनावी मुद्दे होते है ! इस मौके पर यशपाल शर्मा ने आज के माहौल कि सकरात्मक बात बताए हुए कहा कि आजकल लोग किसी भी विषय को दबाकर नहीं रखते बल्कि उस पर इतनी चर्चा करते है कि उसका    कुछ ना  कुछ  निष्कर्ष निकल  ही जाए! यह अच्छी बात है कि गलत कि जड़ों तक पहुंचने कोसिस कि जा रही है ! फ़िल्म मे उन्होंने भेड़ - बकरिया चलाने वाले कश्मीरी बकरवाल समुदाय के व्यक्ति कि भूमिका निभाई है ! फ़िल्म करीम मोहम्मद एक पिता - पुत्र कि कहानी है, जिसकी पृष्ठ्भूमि  मे कश्मीर और आतकवाद को रखा गया है !   *फ़िल्म का निर्देशन  पवन कुमार शर्मा जी ने किया है  और फ़िल्म की स्टारकास्ट मे  हर्षित राजावत, अलका अमीन, राजेश जैस, रवि जांघू ,और  सुनील  जोगी भी है.

दिल्ली के कमला मार्किट sho ने इस बार एक लडक़ी की हत्या होने से पहले ही उसे बचा लिया ।


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
जी हां यह हैं कमला मार्किट थाना sho सुनील ढाका ।
सुनील ढाका ने इसी वर्ष दो अलग अलग मामलों में लड़कियों को कोठे का खरीदार बनकर बचाया । इस विषय को लेकर काफी मीडिया में छाए रहे ।
इस बार सुनील ढाका ने फिर हैरत में डालने वाला कारनामा कर दिखलाया है ।
बिहार की एक लड़की को जिसका पति कहलाने वाला यह सद्दाम नाम का शख्स जिस इरादे से लाया था यदि आप सुनेंगे तो आपकी रूह कांप उठेगी ।
सद्दाम अपनी पत्नी को दिल्ली बेचने लाया था । इसने इरादा बना रखा था यदि यह बिक गई तो ठीक है वरना वो इसकी दिल्ली में हत्या कर देगा ।
इसी मकसद से अपने साथ चाकू भी ला कर रखा था ।
इस आरोपी ने 2 शर्ट पहन रखी थी, यदि हत्या के वक्त एक शर्ट में खून लगता है तो यह दूसरी साफ सुथरी शर्ट इस्तमाल करता ।
सद्दाम कई दिनों से रेड लाइट एरिया में अपनी इस पत्नी को बेचने के लिए चक्कर रहा था । कई लोगों से सम्पर्क किया मगर बात बनी नही ।
जिन लोगों से सद्दाम ने सम्पर्क साधा उसमें से किसी शख्स ने थाना इंचार्ज को इतला दे दी ।
Sho ने उस सूचना देने वाले को अपना नम्बर देकर भेजा और फिर कोठे का मालिक बनकर सवा लाख में सौदा तय कर लड़की को अपने बताए ठिकाने पर सौंपने को कहा ।
सब इंस्पेक्टर दिनेश कुंडू ओर सिपाही अनुज की सहायता से सद्दाम को पकङने का सारा जाल बिछाया गया ।
सद्दाम लड़की को लेकर जैसे ही पुलिस के बताए ठिकाने पर लेकर पहुंचा, पुलिस टीम ने इसको काबू कर लिया ।
इसके पास तलाशी के दौरान तेज धारदार चाकू बरामद हुआ है ।
इसने बताया कि उसने दो शादियां की हई थी । दोनों पत्नियों के झगड़ों से परेशान होकर इसने एक बीवी को रास्ते से हटाने की मंशा बना ली ।
वह अपनी इस दूसरी पत्नी को बेचने या उसकी हत्या का इरादा बना कर पानीपत से दिल्ली लाया था ।
मगर यह अपने मकसद में नाकामयाब नही हो पाया।
अपनी दूसरी पत्नी को पानीपत से दिल्ली लेकर आया था । मगर कहा जाता है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई , sho के तेजतर्रार दिमाग की  सूझबूझ ने लड़की की हत्या होने से पहले ही बचा लिया ।

Tuesday, August 7, 2018

The Accidental Prime Minister’s director Vijay Gutte held for fraud, producer Sunil Bohra to be arrested soon



The Accidental Prime Minister's director Vijay Gutte & producer Sunil Bohra end up in legal trouble for GST fraud of at least 34 crores and cheating respectively. Read on to know more detail
The Accidental Prime Minister
Recently we came across various photos and videos of upcoming high profile film The Accidental Prime Minister which is based on the life of former Indian Prime Minister Manmohan Singh, which is being essayed by actor Anupam Kher. Now, the reports claiming that the director of the film has been put behind the bar has started making rounds on the internet.
The film which started on the great news and Anupam Kher's transformation as ex-Prime Minister Manmohan Singh garnered a lot of praise, but it looks like the film is now surrounded by black clouds. Several weeks back, High Court ordered producer Sunil Bohra's company's to be liquidated after complainants addressed that Sunil's cheques bounced a multiple times. Now, the investigation is being held against the director of the film Vijay Gutte,  for cheating thousands of farmers by his company Gangakhed Sugar and Energy Private Limited.
Vijay Ratnakar Gutte the son of sugar baron Ratnakar Gutte has now been arrested by the Directorate General of Goods and Services Tax Intelligence (DGGSTI) in Mumbai for alleged Goods and Services Tax (GST) fraud of at least Rs 34 crore.
Where on one hand, Vijay Ratnakar Gutte has been sent to the judicial custody at Vijay Ratnakar Gutte, the producer Sunil Bohra on the other hand, is facing multiple cheating and fraud cases against him and his company Bohra Bros is on the verge of being liquidated. The producer has been accused of cheating at the time of his successful film Tanu Weds Manu and the court has now given green signal to police to file an FIR against him.
Now that the uneventful news of the director and producer's arrest has come to light we wonder the cons of it on the much-hyped film.

एजेंट जैक - बिडिंग बार, गुडगाँव में स्थित सेक्टर २९ के मार्किट में स्थापित एक रेस्टोरेंट है ।




शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

 इस रेस्टोरेंट में  ३ अगस्त २०१८ से मैक्सिकन फ़ूड फेस्टिवल “Jack’s Fiery Fiesta” का आयोजन किया गया है।
मेक्सिकन व्यंजन दुनिया में सबसे पुराने और लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है; मैक्सिकन व्यंजन स्वदेशी और स्पेनिश प्रभावों का मिश्रण है प्रामाणिक मेक्सिकन भोजन, जीवंत, ताजा और सुखद अनुभव देता है। इस शानदार, मसालेदार भोजन में ताजा और सूखे मिर्च के अद्भुत उपयोग किया जाता है । एक आम धारणा ये है कि मैक्सिकन भोजन मसालेदार और भारी होता है लेकिन वास्तविक परिदृश्य ये है कि मैक्सिकन भोजन में स्वादिष्ट और भूरे स्वाद के संयोजन और ताजा जड़ी बूटियों, सब्जियों और नींबू के उदार उपयोग से ताजा हल्कापन होता है।
एजेंट जैक के इस फूड फेस्टिवल " Jack’s Fiery Fiesta " में भोजन की विश्वसनीयता के साथ-साथ मैक्सिकन स्वाद की महत्ता लाने के लिए अधिक महत्व दिया गया है। इस फूड फेस्टिवल की मैक्सिकन विशेषता:  Enchilado, Burrito, Fajita, Quesadilla जैसे कई और व्यंजनों को सम्मिलित किया है और साथ ही मैक्सिकन मिर्च बीयर "Habanero Ale" को भी मेनू में सम्मिलित किया हैं।
एजेंट जैक में “हबानेरो एले” जो की मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप में खेती की जाने वाली हब्बेरो मिर्च से बनाई जाती है।
मूल रूप से  मैक्सिकन मिर्च के प्राकृतिक पुष्प और फलों के अर्क से तैयार की जाती है, इस एले का रंग  तांबा लाल रंग सा होता है और मैक्सिकन मिर्च का तीखापन संतुलित करने के लिए इस एले में शहद का इस्तेमाल किया। एले की सुगंध को निखारने के लिए इससे कार्बोनेटेड किया जाता है।
एजेंट जैक - बिडिंग बार के बारे में
एजेंट जैक - बिडिंग बार रेस्तरां दिसंबर 2016 में सेक्टर -2 9 में स्थापित किया गया है। एजेंट जैक ने बोली के आधार पर अपने ग्राहक को पेय पदार्थ प्राप्त करने के लिए असाधारण एवं अद्भुत दृष्टिकोण से सर्वव्यापीता प्राप्त कर ली है।
एजेंट जैक की बोली-प्रक्रिया बार में पेय पाने के लिए, ग्राहक को अपने पेय के लिए जैक के मोबाइल एप्लीकेशन का संचालन करना पड़ता है। फोन पर एक एप्लिकेशन डाउनलोड किया जाता है जहां पेय की कीमत, वास्तविक समय दिखाई देगी। पेय पदार्थों को श्रेणियों में क्रमबद्ध किया जाता है और बोलियों के लिए प्रत्येक श्रेणी में लेबल के हितकर चयन की पेशकश की जाती है।
पब की बोली-प्रक्रिया के साथ ग्राहक मनोरंजक ढ़ग से अपने ड्रिंक्स प्राप्त कर सकते है, यह प्रक्रिया सुरक्षित एवं सावधानी पूर्वक जैक के एल्गोरिदम द्वारा प्रबंधित है।
मूलरूप से एजेंट जैक का खाद्य मेनू 5-सितारा होटलों के शेफ द्वारा तैयार किया गया है ताकि विशेष रूप से पब में आने वाले ग्राहकों को स्वाद का भी पूरा आनद मिल सके। खाद्य की उत्कृष्टता को नया आयाम देने के लिए, एजेंट जैक के शेफ ने अंडाकार पिज्जा और एक विशाल क्रिप्सी बास्केट जैसे उत्कृष्टताएं तैयार की हैं। रेस्टोरेंट में भोजन पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Saturday, August 4, 2018

20th ब्राइड & ग्रूम एक्सहिबिशन में मशहूर डिज़ाइनस के कलेक्शन

 

शहज़ाद अहमद
आईटीई इंडिया प्रा लिमिटेड  "20 वीं ब्राइड एंड ग्रूम" एक्सहिबिशन  3 अगस्त को होटल अशोक चंक्यपुरी में एक पूर्ण शादी और जीवनशैली प्रदर्शनी आयोजित की गई थी। देश की सभी संस्कृतियों और परंपराओं के डिजाइनरों और ज्वेलर्स को ब्राइड और ग्रूम प्रदर्शनी 2018 में अपनी ट्रेडमार्क शैलियों और कटौती दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था।
 एक पूर्ण शादी और जीवनशैली प्रदर्शनी एक छत के नीचे डिजाइनर संग्रह दिखाया। ब्राइड एंड ग्रूम फैशन उत्साही लोगों के लिए मंच के रूप में काम कर रहा है और फैशन और परिधान उद्योग से अपने नाम के तहत बड़े नाम लाए जाने के 20 साल बाद हो गया है।
इस शो की भव्य सफलता ने प्रतिभागियों के साथ-साथ भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शो लॉन्च करने के लिए किरण शर्मा ( ब्राइड & ग्रूम प्रदर्शनी के संस्थापक) को आश्वस्त किया, और तब से ब्राइड और ग्रूम 5 में नियमित शो बन गए हैं - 6 अलग-अलग स्थानों अर्थात दिल्ली, हैदराबाद, लुधियाना, बैंगलोर, बैंकॉक, लंदन, मलेशिया और जकार्ता। वे दुनिया भर में भारतीय वेडिंग उद्योग फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, हर साल लगातार नए स्थानों पर विजय प्राप्त कर रहे हैं।  ब्राइड & ग्रूम ने आईटीई में भारी नाम और प्रसिद्धि लाई है
प्रदर्शनी के कुछ प्रतिभागियों में वीवरस्टोरी प्रामाणिक भारतीय हैंडलूम / शिल्प, जस्ट इन टाइम, इनियत कॉटर द्वारा करिश्मा दीपा सोंधी, मीनाक्षी दत्त, रितु कुमार, विकास मखीजा और कई अन्य लोगों के लिए एक ऑनलाइन स्टोर थी।
समारोह फैशन और जीवनशैली उद्योग और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के कई सोशलाइटों द्वारा देखा गया था।
इस प्रदर्शनी में कई उल्लेखनीय कलाकार भी मौजूद थे जैसे दीपा सोंधी, शिवानी सिंह, एकता सिबल, मिनाक्षी दत्त, सुदीप सिबल, भारती तनेजा आदि

Friday, August 3, 2018

DELHI POLICE COMMISSIONER INAGURATES FIRST E-MALKHANA POLICE STATION SARITA VIHAR SOUTH EAST DISTRICT


SHAHZAD AHMED - NEW DELHI
All 13 Police Stations Malkhanas of South-East District
digitized
Over 24000 case properties digitized with bar code and
software
First District of the Country to achieve this feat
Initiative under SMART policing & Swacch Bharat
On 03.08.18,  Amulya Patnaik Commissioner of Police, Delhi inaugurated the
“e-Malkhana project” of South East District at a program held at PS Sarita Vihar
complex, by the simple click of a button. CP, Delhi also inaugurated the “e￾Malkhana” of PS Sarita Vihar and interacted with the “e-Malkhana” personnel of
the PS to understand the process of digital entry and its benefits.
CP inaugurated the “e-malkhana project” of all the other 12 police stations of
the district via a live video feed placed in each malkhana by mean of which all video call
e-Malkhana were visible on screen.
The Commissioner of Police also launched an “e-Malkhana Manual”
prepared by South-East District that is aimed at demonstrating the step by step
process of handholding for police stations which may wish to replicate the project. A
special video documentary prepared by South-East District that explains the
entire process of the digitization malkhana case properties project was also screened on
the occasion.
Sh. Amulya Patnaik addressed the members of the police fraternity as well as special
invitees from the public. He compared the time of his having joined Delhi Police and the
complex system of malkhana management prevelant then, with this modern system and the ease, efficiency and comfort it brings. Terming the “e-Malkhana” project at
the entire district level whereby all Police Station malkhanas have been
digitized as a Revolutionary Step, he congratulated DCP/SED Sh. Chinmoy Biswal
as well as outgoing Addl. DCP/SED Sh. Hareshwar Swami along with the entire team of
South East District for putting in laborious efforts in this project. Commissioner of Police
also desired that other District DCsP should also take initiative using this technological
advancement. He marked this day as a “historic day” for Delhi Police and stated
that multiple state police forces from across the country have expressed their desire to
replicate the system. He also said that this project will be expanded to entire Delhi. SMART Policing
Taking up the call of Hon’ble Prime Minister of India Sh. Narendra Modi for
transformation of Police into techno-savvy and trained SMART police . A pilot
project to modernize and digitize the Malkhana was taken up by Delhi Police, wherein
South-East District has initiated and completed the digitization of all case properties
across its 13 Police Stations. Under the project records of over 24,000 existing case
properties have been digitized by providing unique bar code IDs and appropriate
packaging in an infrastructurally upgraded Malkhana room. Need for e-Malkhana
The need for e-Malkhana was felt due to case properties being stored in a
haphazard manner leading to inordinately delay and complexity in handing over
and taking over of charge of Malkhana. Therefore, the concept of “e-Malkhana” was
conceptualized and implemented in the district to deliver the following benefits:
 Easing of the maintenance of records
 Ease to search and locate case property
 Creating record of movement of case property
All the above benefits not only helped create a professional atmosphere but also helped
in furthering the concept of Swacch Bharat and in face-lifting of the Police Station.
Sh. R.P. Upadhyaya , Special Commissioner of Police Law & Order (South), Sh. Sandeep
Goel, Special Commissioner of Police Law & Order (North), Sh. M.M.Oberoi, Special
Commissioner of Police Special Cell & IT, Sh. Devesh Srivastava, Joint Commissioner of
Police (Southern Range) and other seniors officers of Delhi Police also graced the
occasion.
The South-East District has digitized 24000 case properties (muds)
transforming its Malkhanas into “e-Malkhanas” in a matter of a few months
to became the first digital Malkhana District or “e-Malkhana District” in the
country.

ऊबर ने अपने राईडर्स के लिए सुरक्षा सुविधाएं सुलभ व आसान बनाने के लिए सेफ्टी टूलकिट लॉन्च की


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
दुनिया की सबसे बड़ी ऑन-डिमांड राईडोयरिंग कंपनी, ऊबर ने अमेरिका में ‘सेफ्टी टूलकिट’ के लॉन्च के कुछ ही महीनों में आज भारत में भी इसके लॉन्च की घोणा कर दी। यह भारत में राईडर्स के लिए इन-ऐप विाताओं का कॉन्सोलिडेटेड एवं विस्तृत सेट है।
ऊबर के कार्यों के केंद्र में टेक्नॉलॉजी को रखते हुए इस सेफ्टी टूलकिट का उद्देय भारत में राईडर्स को उपलब्ध मौजूदा सुरक्षा सुविधाओं को मजबूत करना और वर्तमान तथा नई सुरक्षा सुविधाओं की जागरुकता एवं उपयोग में वृद्धि करना है। राईडर्स को सेफ्टी टूलकिट ऐप की होमस्क्रीन पर उसी समय प्राप्त हो जाती है, जब ड्राईवर राईड का निवेदन स्वीकार करता है। यह सेफ्टी टूलकिट ट्रिप की समाप्ति तक होम स्क्रीन पर रहती है।
इस लॉन्च के बारे में ऊबर पर डायरेक्टर, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, सचिन कंसल ने कहा, ‘‘ऊबर पर सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम राईडर एवं ड्राईवर की सुरक्षा समस्याओं के लिए ज्यादा इनोवेटिव तरीके से टेक्नॉलॉजी का उपयोग करना चाहते हैं। भारत में लाखों राईडर्स के लिए सेफ्टी टूलकिट की ारुआत समाज के लिए हमारी प्रतिबद्धता के तहत की गई है। हमने अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट कर दिया है, ताकि इसकी जागरुकता बढ़े एवं हमारी सुरक्षा सुविधाएं ग्राहकों के लिए ज्यादा सुगम एवं आसान बन जाएं। आज हम ‘सेफ्टी टूलकिट’ के तहत एक प्रमुख विाता प्रारंभ कर रहे हैं। ‘भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स’ की यह सुरक्षा सुविधा राईडर्स को अपनी समस्त या देर रात की ट्रिप्स की जानकारी अपने परिवार एवं प्रियजनों के साथ स्वतः शेयर करने का विकल्प देती है।
मई में अमेरिका में लॉन्च के बाद, सेफ्टी टूलकिट का डिज़ाईन एवं विाताएं हजारों राईडर्स के फीडबैक के आधार पर ज्यादा बड़े हिस्से में ले जाए गए हैं।
नई विाताएं एवं निव
सुरक्षा सेंटरः
राईडर्स कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ साझेदारी में बनाई गई सुरक्षा टिप्स प्राप्त कर सकते हैं और हमारी ड्राईवर स्क्रीनिंग प्रक्रियाओं, बीमा सुरक्षा एवं सामुदायिक दिानिर्देों के बारे में जान सकते हैं।
इस तरह राईडर्स को प्रमुख सुरक्षा जानकारी एवं विाताएं एक ही स्थान पर मिल जाती हैं, जो उनके लिए काफी मददगार होती हैं
भरोसेमंद संपर्कः
राईडर्स ने हमें बताया है कि हमारी शेयर ट्रिप की विाता उन्हें सुकून प्रदान करती है, लेकिन इसके बाद भी जानकारी या विज़िबिलिटी की कमी की वजह से इस विाता का उपयोग कम किया जा रहा है।
हमारी नई विाता द्वारा राईडर्स 5 प्रियजन निर्धारित कर सकते हैं, जिनके साथ ट्रिप की जानकारी शेयर करने के लिए उन्हें नियमित तौर पर याद दिलाया जाएगा।
राईडर्स सभी ट्रिप्स या केवल रात की ट्रिप्स की जानकारी शेयर करने के लिए सेटिंग सांधित कर सकते हैं। वो ट्रिप्स की जानकारी ोयर न करने का भी विकल्प चुन सकते हैं।
इससे आपकी ट्रिप की जानकारी शेयर करना बहुत आसान हो गया है और राईडर की गोपनीयता बनाए रखते हुए आपके प्रियजन आपको पूरी यात्रा के दौरान देख सकते हैं कि आप कहां पर हैं और कब सुरक्षित रूप से घर पहुंच रहे हैं।
इमरजेंसी बटन : भारत में ऊबर ऐप पर इमरजेंसी बटन पहले से ही था, लेकिन सेफ्टी टूलकिट में शलड  बटन के नीचे इस नए प्लेसमेंट से आपातकाल में राईडर्स को अधिक तीव्र स्वाईप फीचर मिल गया है।
ऊबर के लिए भारत पहला दे है, जहां इसने इमरजेंसी बटन प्रारंभ किया। यह अब सेफ्टी टूलकिट ऐप का हिस्सा बन गया है, जिसमें राईडर्स को सभी सुरक्षात्मक एवं रोकथाम के उपाय एक ही जगह उपलब्ध हैं।
इन परिवर्तनों द्वारा शहरों में राईडोयरिंग के साथ प्रारंभ हुई सुरक्षा सुविधाएं मजबूत होंगी, तथा लोगों को नो में वाहन न चलाने, जीपीएस द्वारा हर ट्रिप की पूरी जानकारी रखने, स्थानीय पुलिस अधिकारियों के सेफ्टी ऐप से इंटरलिंकिंग तथा हमारी रिस्पॉन्स टीम की सहायता मिलने में मदद मिलेगी तथा 24/7 फीडबैक उपलब्ध होगा।
ऊबर हर ट्रिप पर राईडर्स की सुरक्षा मजबूत करने के लिए पारर्दिता एवं उत्तरदायित्व सुनिचित करने के लिए टेक्नॉलॉजी का अधिकतम उपयोग कर रहा है। कंपनी ने राईडर्स व ड्राईवर्स को यात्रा का सुरक्षित विकल्प प्रदान करने के लिए टेक्नॉलॉजी का उपयोग करते हुए अपने शेयर्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म पर कई इनोवेटिव विाताएं प्रारंभ की हैं, जिनमें रियल-टाईम आईडी चेक, इमरजेंसी बटन, शेयर स्टेटस का विकल्प, राईडर व ड्राईवर की टू वे रेटिंग आदि शामिल  हैं।
पिछले साल ऊबर ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी इकाईयों, जैसे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ साझेदारी के लिए समझौतापत्र पर हस्ताक्षर किए। कंपनी ने दिल्ली और कोलकाता पुलिस तथा सेफ्टीपिन जैसे ऐप्स के साथ साझेदारी की, ताकि राईडर्स के साथ होने वाली अनपेक्षित घटनाओं को रोकने में मदद मिले।

Thursday, August 2, 2018

Kartik Aaryan Gets A Warm Welcome In His Hometown In Gwalior


Shahzad ahmed - new delhi
It is said that the best journey is one which takes you back home and well looks like Kartik Aaryan can explain this best. The actor who will begin shooting for Dinesh Vijan’s Lukka Chupi set off for the first schedule of the film last evening. Surprisingly the film is being shot in Gwalior which happens to be Kartik’s hometown. The actor who’s born and brought in Gwalior couldn’t control his excitement when he learnt about the first schedule of the film, but he had no idea that people from Gwalior were more excited than him.
Yesterday when he landed in his hometown, Kartik was surprised to notice his posters on the road, giving him a warm welcome. The actor was already elated with the posters, when he further reached the UKP Main Gate he was shocked to see his fans waiting for him with garlands and bouquets for him. The humble actor that he is, Kartik loving accepted the flowers and even clicked selfies with them. He was really taken aback with the love and affection he got in his hometown and his parents were feeling really proud about him. But what really touched the rising superstar was the fact that some special students from a blind school were present there to welcome him back home. They performed to his hit songs and a blind girl even sang for him... Now this gesture really made Kartik Aaryan's journey back home special!
Kartik will be in Gwalior for 50 days along with his co-star Kriti Sanon. It is said that he will be playing the role of a local TV reporter in the film. Last week the first look of the film went viral on social media and broke the internet, where we see Kartik and Kriti as the groom and bride and all in love. Now we just can’t for yet another entertainer from Kartik Aaryan.

Wednesday, August 1, 2018

बनारस पुलिस और दिल्ली महिला आयोग ने मिलकर 18 लड़कियों को दिल्ली के मैदानगढ़ी से मुक्त कराया



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
छुड़ाई गयी लड़कियों में 16 नेपाल और 2 पश्चिम बंगाल की
1 महिला और 2 पुरुष गिरफ्तार किये गए हैं
 बनारस पुलिस की अपराध शाखा ने 23 जुलाई 2018 को 18 लड़कियों और महिलाओं को नेपाल से दिल्ली तस्करी करने और उनको खाड़ी देश भेजने की एफआईआर दर्ज की थी| बनारस पुलिस दिल्ली आई और उन्होंने मैदानगढ़ी में छापा मारा जहाँ इन लड़कियों को कैद करके रखा गया था| उन्होंने इसकी सूचना दिल्ली महिला आयोग को दी| सूचना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल मौके पर पहुँचीं| उस घर से 68 पासपोर्ट जब्त किये गए जिनमें 61 नेपाली और 7 भारतीय थे|
आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल और सदस्या किरण नेगी ने उन लड़कियों से बात की| उन्होंने पहले तो बात करने से मना किया मगर उनकी काउन्सलिंग करने के बाद उन्होंने बात की| उन्होंने बताया कि उनको नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली लाया गया था| उन्होंने बताया कि उनमें से 16 लड़कियां नेपाल से और 2 लड़कियां पश्चिम बंगाल से हैं| उन्होंने बताया कि वे लोग बहुत गरीब हैं और नेपाल के भूकंप प्रभावी क्षेत्रों से आते हैं| उनमें से ज्यादातर ने भूकंप में अपने घर और परिवार वालों को खो दिया है| छुड़ाई गयी लड़कियों की उम्र 18 से 30 साल के बीच है|
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने उनको शेल्टर होम भेजने के इंतज़ाम किये| अब वह इन लड़कियों को वापस भिजवाने के लिए नेपाली दूतावास से बात कर रही हैं| स्वाति मालीवाल ने नेपाली दूतावास से इन लड़कियों को नेपाल में ही नौकरी दिलाने का अनुरोध किया है|
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, “दिल्ली मानव तस्करी का अड्डा बन गयी है| दिल्ली महिला आयोग को इन रैकेट के बारे में पता चल जाता है, दूसरे राज्यों की पुलिस को इनके बारे में पता चल जाता है, मगर दिल्ली पुलिस सोती रहती है| बनारस पुलिस ने मुझे बताया कि मैदानगढ़ी के इस घर का इस्तेमाल पिछले कुछ वर्षों से लड़कियों की तस्करी के लिए किया जा रहा है| इस के बारे में स्थानीय पुलिस को कैसे पता नहीं होता? मैंने कई बार राजनाथजी से अनुरोध किया है कि दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय की जाए, मगर वह ऐसा करने में असमर्थ रहे हैं| मैं जानना चाहती हूँ कि ऐसे कौन लोग हैं जिनको लड़कियों के इस अनैतिक व्यापार से फ़ायदा हो रहा है!”

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...