Tuesday, July 31, 2018

अपने शो को प्रमोट करने दिल्ली पहुंचे मेंटर ओमंग कुमार और होस्ट शांतनु माहेश्वरी



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

ड्रामेबाज़ी के इस शानदार युद्ध का प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, ज़ी टीवी पर किया जा रहा है
अपने पिछले दो सीजन के दौरान में भारत की सबसे नन्हीं एक्टिंग प्रतिभाओं के ड्रामा भरे अंदाज और अभिनय क्षमता को बखूबी प्रस्तुत करने के बाद बच्चों के लिए ज़ी टीवी का एक्टिंग टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ हाल ही में अपने तीसरे सीजन के साथ लौटा है। अपने पिछले सीजन में कार्तिकेय राज, कार्तिकेय मालवीय, तमन्ना दीपक और प्रणीत शर्मा जैसी प्रतिभाओं को अपना एक खास मुकाम बनाने का अवसर देने वाले इस शो के ताजा सीजन में भी नई उभरती बाल प्रतिभाओं को उनकी एक्टिंग का हुनर संवारने और कल के सुपरस्टार्स बनकर सामने आने का मौका मिल रहा है। इन नन्हीं प्रतिभाओं के सच्चे हुनर से उनकी पहचान कराने और मनोरंजन की दुनिया में उनका असाधारण भविष्य बनाने वाला शो ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ ज़ी टीवी की ‘आज लिखेंगे कल‘ की मूल विचारधारा का सच्चा प्रतीक है। अब दिल्ली में एक्टिंग की खुमारी बढ़ाते हुए शो के मेंटर ओमंग कुमार और होस्ट शांतनु माहेश्वरी इस शो में अपने अब तक के सफर के बारे में बात करने आज राजधानी में पहुंचे। इस शो का प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर किया जा रहा है।
एस्सेल विजन प्रोडक्शन्स लिमिटेड के द्वारा बनाया जा रहा यह शो पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजक शो है, जिसमें देश भर के बच्चे अपनी हाजिरजवाबी, प्रभावी मंच प्रस्तुति, नन्हीं शरारतों और अपने असीमित एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं। इस बार न सिर्फ प्रतिभागी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं बल्कि मेंटर्स और टैलेंटेड होस्ट्स का पैनल भी बेहतरीन मनोरंजन लेकर आया है। इसके अलावा इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का एक प्रतिष्ठित पैनल इस शो में इन नन्हीं प्रतिभाओं के सफर के दौरान उनका मार्गदर्शन करेंगे, उनका हुनर संवारेंगे और उन्हें एक्टिंग की बारीकियां भी सिखाएंगे। इस पैनल में खूबसूरत हुमा कुरैशी हैं, जिन्हांने इस शो के साथ टेलीविजन पर अपना डेब्यू किया है, मल्टी-टैलेंटेड एक्टर विवेक ओबरॉय हैं, जिन्होंने तीसरी बार इस शो में वापसी की है। इसके अलावा एक कहानीकार के रूप में महारत हासिल करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने भी इस शो में मेंटर के रूप में अपना डेब्यू किया है। डांसर एवं परफॉर्मर शांतनु माहेश्वरी और मशहूर वेंट्रिलॉक्विस्ट (मुंह से तरह-तरह की आवाजें निकालने वाले कलाकार) विघ्नेश पांडे इस सीजन को होस्ट कर रहे हैं।
ओमंग कुमार ने कहा, ‘‘मैं इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज के इस सीजन का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह पहली बार है जब मैं किसी टेलीविजन रियलिटी शो को होस्ट कर रहा हूं और अब तक मुझे शानदार रिस्पॉन्स मिला है। मुझे हमेशा ही यह शो बेहद पसंद रहा है क्योंकि यह हमारे देश के लिटिल ड्रामेबाज़ों के अंदर छिपी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को बाहर लाते हैं। मुझे भी बच्चों से चर्चा करना बहुत अच्छा लगता है। इस सीजन में आए बच्चे वाकई बेमिसाल हैं। इस शो के पहले एपिसोड से लेकर अब तक, इन बच्चों ने जिस तरह की बेलगाम ऊर्जा, जबर्दस्त उत्साह, आत्मविश्वास और विविधता पेश की है, वो सचमुच अतुलनीय है। हर हफ्ते उनके जबर्दस्त एक्ट्स देखकर हम दंग रह जाते हैं। इस बार इस शो में एक अनूठा सेगमेंट है, जिसमें हर हफ्ते ये नन्हें प्रतिभागी असल जिंदगी के कुछ ऐसे गुमनाम हीरोज़ को ट्रिब्यूट दे रहे हैं, जिन्होंने अपने मानवीय कार्यों से समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।‘‘ उन्होंने आगे बताया, ‘‘आज हमारे शो को प्रमोट करने के लिए दिल्ली आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इस शहर को ‘दिलवालों की दिल्ली‘ कहा जाता है क्योंकि इस शहर में वाकई एक अपनापन है। यह शहर खानपान की भी जन्नत कहलाता है और इस दौरान मुझे भी यहां कुछ स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने का इंतजार रहेगा।‘‘
शांतनु माहेश्वरी ने कहा, ‘‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ ऐसा मंच है, जो बच्चों का भविष्य संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि यह उनमें कैमरा के साथ-साथ दुनिया का सामना करने का भी आत्मविश्वास जगाता है। हमारे इस सीजन के फंकी और नौटंकी बच्चे न सिर्फ असाधारण रूप से टैलेंटेड है बल्कि वे अपनी हाजिरजवाबी और स्ट्रीट-स्मार्टनेस से सभी को खूब प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया, ‘‘मैं अक्सर दिल्ली आता रहता हूं और जब भी मैं यहां आता हूं, हर बार मुझे इस शहर से और ज्यादा प्यार हो जाता है। मैं इस शहर की समृद्ध विरासत और संस्कृति का बड़ा प्रशंसक हूं। दिल्ली आकर मुझे हमेशा सुकून मिलता है।‘‘
यह शो एक कम्प्लीट फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें बच्चे अलग-अलग जॉनर के एक्ट पेश कर रहे हैं। इसमें कॉमेडी, पौराणिक कथा, हॉरर, स्पूफ, ताजा खबरों पर एक्ट, व्यंग्य और ऐसी ही कई विधाएं शामिल हैं। इस सीजन में आईबीडी में एक अनूठा सेगमेंट भी रखा गया है, जिसमें असल जिंदगी के गुमनाम हीरोज़ को याद किया जा रहा है। इसमें बच्चे ऐसे लोगों को ट्रिब्यूट दे रहे हैं, जिन्होंने अपने मानवीय कार्यों से समाज में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। हर एपिसोड में ये नन्हें प्रतिभागी अपनी ड्रामेबाजी यानी एक स्किट के जरिये से इन शख्सियतों को खास ट्रिब्यूट दे रहे हैं।

Sunday, July 29, 2018

मैजिकसॉक के माध्यम से करें अपनी सभी समस्याओं का समाधान, एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
आज की तकीनीकी दुनिया में उपभोक्ता के लिए हर चीज़ बेहद आसान हो गई है। एक क्लिक के साथ टैक्सी आपके दरवाज़े पर खड़ी हो जाती है या आपके लिए घर तक भोजन डिलीवर कर दिया जाता है।
लेकिन अगर एक क्लिक, एक फीचर या एक ही कंपनी के ज़रिए आपकी ज़रूरत पूरी न हो तो क्या? अगर आपको अपना कोई काम पूरा करने के लिए विशेषज्ञों की सलाह लेनी पड़ें, और कई औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ें और इस तरह काम को पूरा होने में महीनों या सालों लग जाएं तो आपको कैसा लगेगा?
कई सेवा प्रदाताओं के बजाए मैजिकसॉक आपकी सभी ज़रूरतों के लिए वन-स्टॉप-शॉप सर्विस लेकर आए हैं। वे आपके लिए वो हर सेवा प्रस्तुत करते हैं, जो आपके जीवन को अपग्रेड कर सकती है। मैजिकसॉक आपके हर सपने को पूरा करने में मदद करती है, जैसे घर का रेनोवेशन हो या आपके किसी शौक में महारत हासिल करना और या फिर मैराथॉन। आपकी हर ज़रूरत एक ही प्लेटफॉर्म से पूरी होती है।
मैजिकसॉक 29 जुलाई 2018 को एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का आधिकारिक लॉन्च कर रहा है। इस मौके पर दिग्गज अभिनेता रज़ा मुराद ने कहा, ‘‘यह प्लेटफॉर्म आपके जीवन को आसान बनाता है। कारोबारों/ दुकानों/ घर पर आधारित कारोबार सेक्टर को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण है। आज की तेज़ी से बदलती दुनिया में हर व्यक्ति को एक ही प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है जिसके द्वारा वह अपनी सभी ज़रूरतों को पूरा कर सके।’’
मैजिकसॉक आसानी से उपलब्ध ऑनलाई प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आसानी से ऑनलाईन कारोबार किया जा सकता है। मैजिकसॉक अपनी दुकान की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पूरा पेज देता है, जिस पर अनलिमिटेड प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।
छोटी कंपनियां कैसे इतने सारे संसाधन पेश करती हैं
एक डिपार्टमेन्टल स्टोर की तरह छोटी कंपनियां केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर, कन्टेन्ट, क्यूरेशन और उपभोक्ता उपलब्ध कराती हैं। वास्तविक कंटेन्ट छोटे रीटेलरों, ब्लॉगर्स और सेवा प्रदाताओं से आता है।
यह मॉडल हर किसी के लिए फायदेमंद है। आज के असंगठित बाज़ार में कंटेन्ट क्रिएटर, विशेषज्ञ और रीटेलर उपभोक्ता को लुभाने के लिए जूझ रहे हैं। यह एक महंगी ओर अप्रभावी प्रक्रिया है। इस प्लेटफॉर्म पर सेवा प्रदाता को उपयोगकर्ता के साथ एक मंच मिलता है, जहां वे अपनी विशेषज्ञता के बारे में बता सकते हैं तथा विज्ञापन पर बड़ा बजट खर्च बिए बिना संभावी उपभोक्ता के साथ जुड़ सकते हैं।
रिकी कौशल, संस्थापक, मैजिकसॉक ने कहा, ‘‘हमने ऑनलाईन कारोबार को न्यूनतम कीमतों पर संभव बनाया है। हमारे दृष्टिकोण में गोपनीयता सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए उपभोक्ता की शॉप सबसे पहले मैजिकसॉक की टीम द्वारा तैयार की जाती है और इसके बाद इसे वेंडर के सुरक्षित हाथों में सौंप दिया जाता है।’’
एक उपभोक्ता के रूप में आपको वेबसाईट पर अपनी जानकारी देने में कुछ ही सैकण्ड लगते हैं और यह प्लेटफॉर्म आपको सही पेशे के बारे में बताता है।
मैजिकसॉक के बारे मेंः मैजिकसॉक आसानी से उपलब्ध ऑनलाईन प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा व्यक्ति अपना ऑनलाईन कारोबार कर सकता है। मैजिकसॉक उपभोक्ता को अपनी दुकान की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पूरा पेज देता है, जिस पर अनलिमिटेड प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा सकती है। कंपनी छोटे/मौजूदा कारोबारों को ऑनलाईन आने में मदद करती है। यह कारोबारों/ दुकानों को रोज़गार के अवसर देती है, जो आज की ऑनलाईन दुनिया में अच्छे कारोबार के लिए जूझ रहे हैं।
रिकी कौशल, संस्थापक, मैजिकसॉक ने 2017 में इस परियोजना पर काम शुरू किया। वे भारत के हर कोने के उपभोक्ताओं को विक्रेताओं के साथ जोड़ना चाहते हैं। ताकि विक्रेता आसानी अपने उत्पाद और सेवाओं को उपभोक्ताओं को बेच सकें।  

मैक्स अस्पताल ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता कायम करने के लिए साइक्लोथॉन आयोजित किया


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
इमरजेंसी ड्राइव: सेव द नम्बर, सेव ए लाइफ
सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने तथा ऐसे हादसों में घायल होने वालों की जान बचाने के उद्देष्य से समाज में जागरूकता कायम करने के लिए मैक्स हास्पीटल, पटपडगंज ने रायडरज नामक संस्था के सहयोग से साइक्लोथाॅन का आयोजन किया। इस साइक्लोथाॅन के जरिए  सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा लोगों की जानें बचाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। ’’इमरजेंसी ड्राइव: सेव द नम्बर, सेव ए लाइफ’’ नामक अभियान के तहत आयोजित दस किलोमीटर के इस साइक्लोथाॅन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
यह साइक्लोथाॅन लोगों को आपत स्थितियों में लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित करने के उद्देष्य से आयोजित किया गया। इस अभियान में मैक्स हास्पीटल के चिकित्सकों के साथ साइकिल चालकों के अलावा स्थानीय निवासियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यह साइक्लोथाॅन आज सुबह छह बजे षुरू हुआ और सुबह आठ बजे सम्पन्न हो गया। इस मौके पर मैक्स हेल्थकेयर के निदेषक (आपरेषंस) श्री नीरज मिश्रा और मैक्स हास्पीटल, पटपडगंज के यूनिट हेड (आपरेषंस) श्री नवीन गोयल भी मौजूद थे।
मैक्स हेल्थकेयर के निदेषक (आपरेषंस) श्री नीरज मिश्रा ने इस मौके पर कहा, ‘‘मैक्स हास्पीटल की ओर से जन हित में इमरजेंसी नम्बर 011-.40554055 जारी किया गया है। इसका उद्देष्य लोगों को इस बारे में जागरूक करना है कि आपत स्थिति में वे सामने आएं और इस नम्बर पर काॅल करें। इसके बाद मैक्स हास्पीटल मरीज की देखभाल करने के लिए हाजिर हो जाएगा। यह अभियायन रायडरज के सहयोग से चलाया जा रहा है। हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि सड़क हादसा हाने पर घायलों की मदद करें और उनकी जान बचाएं।’’
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) के आंकड़ों के मुताबिक भारत दुनिया के उन देषों में एक है जहां सड़क सुरक्षा सबसे खराब स्थिति में है। हमारे देष में हर दिन होने वाली 1317 सड़क दुर्घटनाओं में करीब 400 लोगों की मौत होती है। सड़क दुर्घटनाएं भारत में होने वाली अप्राकृतिक मौतों का सबसे बड़ा कारण है। सड़क दुर्घटनाओं में हताहत होने वालों में सबसे अधिक संख्या पैदल चलने वालों की होती है। गत दषक में दुर्घटनाओं के कारण 12 लाख मौतें हुई जिनमें से 50 लाख लोग गंभीर रूप से घायल और विकलांग हो गए।
मैक्स हास्पीटल, पटपडगंज के यूनिट हेड (आपरेषंस) श्री नवीन गोयल ने कहा, ‘‘सड़कों पर सुरक्षा नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सकती है। हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में चार से पाच लोगों की जान जाती है और यह तथ्य इस बात को रेखांकित करता है चालाक और वाहन सवार सड़क पर वाहन चलाते समय सड़क नियम का पालन करें। इस संदर्भ में सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है। अगर घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो अनेक जाने बचाई जा सकती है। ज्यादातर मौकों पर लोग सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों की मदद करने के लिए आगे नहीं आते क्योंकि उन्हें परेषान किए जाने का डर होता है।’’
ईस्ट डेल्ही रायडरज के प्रतिनिधि श्री कमल बिष्ट ने कहा, “हम मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पटपडगंज की इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनकर खुषी महससू कर रहे हैं। ऐसे अभियान से जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी तथा लोग आपातकाल के समय लोगों की मदद करने के महत्व को समझने के लिए प्रोत्साहित होंगे।’’

Saturday, July 28, 2018

सोनी सब चेनल पर जल्द आ रहा है,सुपर सिस्टर्स


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
‘कई बार बहन होना एक सुपरहीरो होने से ज्यादा अच्छा होता है’, लेकिन कैसा हो यदि दोनों बातें सच हो जायें? सोनी सब जल्द ही एक नया शो लेकर आ रहा है, ‘सुपर सिस्टर्स’। यहा दो बहनों के कभी ना खत्म होने वाले प्यार और उनके जादुई जीवन की कहानी है। ‘सुपर सिस्टर्स’ 6 अगस्त से छोटे परदे पर दस्तक देने वाला है। इसका प्रसारण शाम 7.30 बजे, सोनी सब पर किया जायेगा।
इसी तरह के पलों से भरी ‘सुपर सिस्टर्स’ की इस कहानी में प्यार का सच्चा रूप दिखाया जा रहा है। इस शो की मुख्य नायिका शिवानी  वैशाली ठक्कर द्वारा अभिनीत और उसकी छोटी बहन मुस्कान बामने द्वारा अभिनीत सिद्धि की कहानी है। शिवानी एक घरेलू, दयालु और मासूम-सी लड़की है और सिद्धि चुलबुली, खुमिज़ाज और जिंदादिल लड़की है। वह टॉमबॉय जैसी दिखती है और बहुत ही अलग तरह की हरियाणवी बोली बोलती है, जोकि चाकू की तरह तेज़ लगती है।
‘सुपर सिस्टर्स’ दो बहनों के बीच बड़े ही सौम्य रिते के बारे में है और उनकी प्यारभरी इस कहानी में कई अन्य किरदार अहम भूमिका निभा रहे हैं। खूबसूरत राजकुमार-सा गौरव वाधवा द्वारा अभिनीत अमित ओबेरॉय, जो शिवानी की जिंदगी में आता है और उसे जीवन में अलग मायने सिखाता है। लेकिन िवानी एक साथ होने के इस मौके से दूर भाग जाती है।शिवानी के परिवार में एक प्यारे चाचा हैं, विजय बदलानी, जिसे दोनों ही बहनें बहुत प्यार करती हैं और उनके बेहद करीब है। कुणाल पंडित अभिनीत उनके मामा और चालाक मामी, जिसकी भूमिका मानिनी डे मिश्रा निभा रहीं है। उनके साथ उनकी बेटी की भूमिका निभा रहीं, ईा आनंद शर्मा हैं, जो उनके दिल की दबी इच्छाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।
दोनों बहनें शिवानी और सिद्धि हरियाणा में अपने चाचा के साथ खुी-खुी रहते हुए दिखाई गई हैं। ये लोग बहुत ही साधारण जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन क्या होता है जब यह साधारण-सी जिंदगी साधारण नहीं रह जाती है। क्या जादुई राज़ उनके जीवन को हमेा के लिये बदल देंगे?

Friday, July 27, 2018

पीएम नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर आधारित फिल्म की स्क्रीनिंग में मौजूद रहे राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रारंभिक जीवन और संघर्ष को समर्पित शॉर्ट फिल्म फिल्म ‘चलो जीते हैं’ की स्क्रीनिंग हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुई, जहां माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने फिल्म को देखा और फिल्म की भूर-भूरि प्रशंसा की। राष्ट्रपति के साथ कैबिनेट मंत्रियों- पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा, अनंत कुमार, महेश शर्मा, रविशंकर प्रसाद, राज्यवर्धन सिंह राठौर, राम बिलास पासवान, एमजे अकबर आदि ने भी फिल्म देखी।
इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और खेल व्यक्तित्वों- बबीता फोगाट, गीता मलिक, अंजू चोपड़ा भी मौजूद थे। स्क्रीनिंग के बाद राष्ट्रपति ने फिल्म को ट्वीट किया कि ‘यह फिल्म एक महत्वपूर्ण सवाल के बारे में बात करती है - जीवन में एक उद्देश्य ढूंढना, जीवन का अर्थ ढूंढना। यह स्वामी विवेकानंद के ’वही जीते हैं - जो दूसरों के लिए जीते है’ के दर्शन पर आधारित है।’
भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचपन की घटनाओं के आधार पर बनी फिल्म लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ को देखने के बाद सभा को भी संबोधित किया। उपराष्ट्रपति ने फिल्म की पूरी टीम मंगेश हदावाले, निर्माता महावीर जैन और भूषण कुमार की ऐसी फिल्म बनाने एवं भारतीय संस्कृति के प्रमुख संदेशों में से एक को कैप्चर करने की सराहना की।
ब्ता दें कि यह फिल्म प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक बचपन की घटनाओं पर आधारित है। भूषण कुमार, आनंद एल. राय और महावीर जैन द्वारा बनाई गई इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता मंगेश हदावाले ने किया है।


फ़िल्म समीक्षा, 'साहब बीवी और गैंगस्टर-3'

शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
कहानी
इस सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश के एक पूर्व रियासत से जुड़ी है। जिसका मुखिया 'साहेब' (जिमी शेरगिल) है। साहेब की दो पत्नियां हैं। लेकिन उसकी पहली पत्नी से नहीं बनती है। बता दें, ये सीरीज साहेब की जिंदगी में आए तीसरे गैंगस्टर को लेकर बनाई गई है। पिछले दो पार्ट में शान-शौकत के लिए ताकत, रंजिश और राजनीति को बखूबी दिखाया गया है। आजादी के बाद रजवाड़ा परंपरा खत्म हो जाने और नई राजनीतिक व्यवस्था में राजघरानों के अपने वजूद के संघर्ष का फिल्मांकन देखने लायक है। जैसी झलक फिल्म का ट्रेलर देख कर मिलती है वैसी ही पूरी फिल्म की कहानी है। मूवी में रंजिश, बदला, ताकत, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और खोखले वजूद के संघर्ष की कहानी को बखूबी फिल्माया गया है।
तो क्‍या देखनी चाहिए ये फ‍िल्‍म
तिग्‍मांशु धूल‍िया की हर फि‍ल्‍म की तरह इसमें भी आपको कई डायलॉग्‍स शानदार मिलेंगे। मसलन जब नाम ही बचा हो तो काम बचा बचाकर चलना चाहिए या जिंदगी का मजा मैंने बहुत कम लिया है, अब वापस लौटा हूं जिंदगी भर का मजा लेने के लिए। अब ये फ‍िल्‍म के चलने पर निर्भर करता है कि दर्शकों के बीच ये याद क‍ितने रहेंगे।
अगर आप फ‍िल्‍म में कॉमेडी टच ढूंढ रहे हैं तो संजय दत्‍त और चित्रांगदा सिंह का रोमांस आपको हंसी दिला सकता है। दोनों अच्‍छे आर्ट‍िस्‍ट हैं लेकिन ये केमिस्‍ट्री टेस्‍ट पास नहीं कर पाए हैं। तिग्‍मांशु धूल‍िया ने अपनी फ‍िल्‍म में एक और सीक्‍वल का स्‍कोप छोड़ा है। उनके लिए बस इतनी सलाह है कि अगली बार किसी स्‍टार के दबाव में आने की बजाय स्‍क्र‍िप्‍ट में ढलने वाले एक्‍टर ढूंढें।
बार-बार वही। तिग्मांशु धूलिया साहब बीवी और गैंगस्टर की तीसरी कड़ी में नई कहानी पेश करने की कोशिश करते हैं परंतु किरदारों का मूल चरित्र वही रहता है। अतः नई कहानी में नई बात नहीं दिखती यानी ढाक के तीन पात। वही अपनी रियासत के ढहते असर के बीच पूरी क्रूरता और चालाकी से ताकत को बरकरार रखने वाला साहब (जिमी शेरगिल)। वही राजनीतिक शक्ति हासिल करने की महत्वाकांक्षा से भरी बीवी (माही गिल)। ...और लंदन रिटर्न वही गैंगस्टर (संजय दत्त)। गैंगस्टर हर बार बदलता है, तो फिल्म को इस बार संजू के कंधों पर बढ़ाने की कोशिश है परंतु यह हो नहीं पाता। संजू यूं संवाद बोलते हैं जैसे किसी विज्ञापन में हों। अपनी घिस चुकी इमेज बेचने को आतुर। मगर प्रभाव नहीं छोड़ते।
संजू की बाबागिरी-छवि से बॉलीवुड उन्हें निकलने नहीं दे रहा। यह भी कह सकते हैं कि भिन्न किरदारों की नाकामियां संजय दत्त को फिर वहीं धकेल देती हैं। कुल मिलाकर वह गैंगस्टर के रूप में निराश करते हैं। वह अपना ही प्रचार कर रहे हैं। पिछली दो कहानियों की तर्ज पर साहब बीवी और गैंगस्टर-3 बढ़ी है। वही धोखे, वासना, हत्याएं और गोलियों की धांय-धांय हैं। माही गिल भले अदाओं से थोड़ा प्रभावित करें परंतु चित्रांगदा सिंह और सोहा अली खान के हिस्से कुछ खास नहीं है। यहां स्क्रिप्ट राइटिंग 1990 के दशक की लगती है और फिल्म का इसने ही आधे से ज्यादा कचरा कर दिया। लिखने वाले ने दिमाग लगाने की जरूरत नहीं समझी। मेकिंग भी कुछ कुछ वैसी है। आप कुछ नए और बेहतर की उम्मीद नहीं रखे तो ही पैसे फूंकने जाएं।

बॉक्‍स ऑफ‍िस स्‍टेटस
थिएटर्स में संजू और धड़क तो पहले से चल रही हैं और आज साहब बीवी और गैंगस्‍टर के साथ मिशल इंपॉस‍िबल भी रिलीज हो रही है। ऐसे में कोई स्‍टार फैक्‍टर न होने और कोई हिट गाना न होने के चलते देखना ये है कि क्‍या तिग्‍मांशु धूलिया की फ‍िल्‍म अच्‍छी ओपन‍िंग ले पाएगी। हालांक‍ि ट्रेड एक्‍सपर्ट इसकी ओपनिंग 3 करोड़ के आसपास मानकर चल रहे हैं लेकिन अगर पहले दिन देखने वाले इसकी तारीफ नहीं करेंगे तो इसका बिजनेस मिशन इंपॉस‍िबल और धड़क के खाते में चला जाएगा। या फ‍िर संजय दत्‍त को दर्शक संजू के तौर पर ही दोबारा देख लेंगे !


निर्माताः राहुल मित्रा

-निर्देशकः तिग्मांशु धूलिया

-सितारेः जिमी शेरगिल, माही गिल, संजय दत्त, चित्रांगदा सिंह, सोहा अली खान

रेटिंग 2.5/5



Thursday, July 26, 2018

नोएडा पहुंची ‘ साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3’ की टीम


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
   ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ द्वारा शुरू की गई फिल्मों की तिग्मांशु धुलिया की सीरीज की तीसरी किस्त थ्रिलर ड्रामा ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ के साथ प्रसिद्ध फिल्मकार राहुल मित्रा धमाकेदार तरीके से वापस आ गए हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इसके कलाकारों संजय दत्त, चित्रांगदा सिंह, जिमी शेरगिल,माही गिल के साथ निर्माता राहुल मित्रा और निर्देशक तिग्मांशु धुलिया नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया स्थित पीवीआर पहुंचे
  इस फिल्म की खासियत गैंगस्टर शैली में संजय दत्त की दमदार वापसी है। मीडिया के साथ बात करते हुए संजय ने कहा, ‘यह राजस्थान पर आधारित फिल्म है। मैंने अपने अब तक के करियर में इस तरह की गैंगस्टर शैली की फिल्म में कभी काम नहीं किया और कभी ऐसा गैंगस्टर का रोल भी प्ले नहीं किया।
इसलिए यह पहली बार है, जब मैं एक शिक्षित गैंगस्टर की भूमिका निभा रहा हूं, जो मेरे लिए भी अलग ही अनुभव है।’ उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म में गैंगस्टर एक ऐसा आदमी है, जो अपने परिवार के साथ नहीं रहता है, लेकिन वह अपने प्यार के लिए लड़ने की खातिर वापस आ जाता है।’
  दूसरी तरफ फिल्म के निर्माता राहुल मित्रा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ का सही मायने में फ्रेंचाइजी है। फिल्म की कहानी बेहतरीन है और इस फिल्म की सभी तीन सीरीज प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से आपस में जुड़ी हैं। यही वजह है कि जहां फिल्म का एक सीरीज समाप्त होता है, वहीं से दूसरी सीरीज की शुरुआत हो जाती है। इसीलिए हमने सभी तीन सीरीज को उचित तरीके से पेश किया है। यदि इस फिल्म को भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है,तो हम निश्चित रूप से एक नई सीरीज के साथ भी भविष्य में आ सकते हैं।’
  जेएआर पिक्चर्स के बैनर के तहत विशेष रुप से प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में संजय दत्त, जिमी शेरगिल,चित्रांगदा सिंह और सोहा अली खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 27 जुलाई 2018 को रिलीज होनेवाली है।

Wednesday, July 25, 2018

इस्कॉन द्वारका द्वारा आयोजित पद्मश्री अनूप जलोटा जी की भजन संध्या 4 अगस्त 2018


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
 नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में इस्कॉन द्वारका द्वारा ‘‘लक्ष्य फेस्टिवल’’ के उपलक्ष्य में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन में इस्कॉन द्वारका के सीनियर प्रीचर श्री हरि रुपा दास, इस्कॉन द्वारका के मंडल निदेषक श्री अर्चित दास, इस्कॉन द्वारका के अध्यक्ष अमोधलीला दास व इंस्टाप्लेनर्स इंवेट मैनेजमेंट की डायरेक्टर अनुश्री सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस्कॉन मंदिर द्वारका नई दिल्ली द्वारा जनकपुरी दिल्ली हाट में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा 4 अगस्त 2018 को एक भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे। इस प्रोग्राम, जिसका नाम लक्ष्य फेस्टिवल है, का मुख्य उद्देष्य द्वारका सेक्टर 13 में इस्कॉन मंदिर जो कि 2 एकड़ में बनाया जा रहा है, जिसकी लागत 120 करोड़ है, इस मंदिर के बारे में जानकारी देने के लिए और इसकी ख्याति जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
इस्कॉन मंदिर द्वारका के सीनियर प्रीचर श्री हरि रुपा दास जी ने कहा कि इस्कॉन मंदिर द्वारका की स्टीयरिंग कमेटी मैम्बर पद्मश्री अनूप जलोटा के सहयोग से इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर अनूप जलोटा भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत करेगे, महान गायक, भारतीय षास्त्रीय संगीत एवं कला क्षेत्र में समर्पित ऐसे व्यक्तित्व को वर्ष 2012 में पद्मश्री से नवाजा गया। इनके ऐसी लागी लगन, मैं नहीं माखन खायों, रंग दे चुनरिया जैसे लोकप्रिय भजन जन जन की जुबान पर चढ़े हुए है।
इंस्टाप्लेनर्स इंवेट मैनेजमेंट की डायरेक्टर अनुश्री ने बताया कि मुख्य अतिथि के रुप में सांसद प्रवेष वर्मा, राज्यसभा सांसद सुषील गुप्ता, दिल्ली पुलिस कमीष्नर अतुल्य पटनायक, एमडीएच के मालिक महाषय धर्मपाल जी व डायरेक्टर जनरल प्रीज़न तिहाड अजय कष्यप, महापौर नरेन्द्र चावला व डॉ. पुनीत गोयल आईएएस, दक्षिण दिल्ली नगर निगम के कमीषनर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित होगें

Tuesday, July 24, 2018

फिल्म समीक्षा : जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की “धड़क”


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
 मराठी में बनी सुपरहिट फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक 'धड़क' नाम से बनाया गया है। जिन्होंने 'सैराट' देखी है उन्हें तो 'धड़क' निराश करती ही है और जिन्होंने नहीं भी देखी है उन्हें भी 'धड़क' प्रभावित नहीं कर पाती। धड़क के निर्देशक शशांक खेतान रीमेक में मूल फिल्म की आत्मा नहीं डाल पाए और न ही अपनी ओर से कुछ दे पाए, जिसका सीधा असर फिल्म पर पड़ा है। धड़क की खासियत है कि इसके हीरो-हीरोइन 21-22 बरस के हैं और लंबे समय बाद इतने कम उम्र के हीरो-हीरोइन परदे पर रोमांस करते दिखाई दिए हैं। लेकिन इस ताजगी को खत्म होने में ज्यादा देर नहीं लगती क्योंकि फिल्म टिपिकल बॉलीवुड फॉर्मूलों में जकड़ी नजर आती है। तो चलिए, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क आपके दिल को धड़का पाती है या नहीं… इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं। कहानी: फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान ने ‘सैराट’ कीकहानी को महाराष्ट्र से राजस्थान की ख़ूबसूरत पृष्ठभूमि मेंतब्दील किया है और उन्होंने फिल्म में कुछ बदलाव भी किएहैं। इस फिल्म की कहानी राजस्थान के उदयपुर से शुरू होतीहै. जहां रहने वाली पार्थवी (जाह्नवी कपूर) राज परिवार केमुखिया ठाकुर रतन सिंह (आशुतोष राणा) की बेटी हैं, जोइस शाही परिवार के नियम और बंधनों का पालन दिल सेकरती हैं. कॉलेज में साथ पढ़ने वाले मधुकर (ईशान खट्टर)को पहली नज़र में ही पार्थवी से प्यार हो जाता है.
उधर,चुनावी माहौल में जब पार्थवी के पिता को दोनों के प्यार कीभनक लगती है तो वो छोटी जाति के मधुकर और उसकेपरिवार वालों पर काफ़ी जुल्म करते हैं। हालांकि अपने प्यारको बचाने के लिए पार्थवी हर मुमक़िन हथकडें अपनाती हैं,आख़िर में दोनों घर से भाग जाते हैं. उदयपुर से मुंबई औरनागपुर से होते हुए दोनों कोलकाता पहुंचते हैं. एक राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाली पार्थवी क्या एक आम लड़केके साथ प्यार निभा पाती है? यह जानने के  लिए आपकोसिनेमा घरों की ओर रूख करना पड़ेगा।
एक्टिंग: फिल्म के कलाकारों की एक्टिंग की बात की जाए तो बेहतरीन अदायगी जाह्नवी के ख़ून में ही मौजूद है और उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में इस बात को साबित किया है। उधर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरते दिखाई दे रहे हैं. एक्टिंग के मामले में ईशान जाह्नवी पर भारी पड़ते नज़र आ रहे हैं.
हालांकि पर्दे पर ईशान और जाह्नवी की केमेस्ट्री देखते ही बनती है। ठाकुर रतन सिंह का किरदार निभाने वाले आशुतोष राणा ने कमाल की एक्टिंग की है. मधुकर के दोस्त बने अंकित बिष्ट और श्रीधरन अपने-अपने किरदार में फिट नज़र आए।
इंटरवल के पहले वाला हिस्सा तो किसी तरह झेला जा सकता है, लेकिन इंटरवल के बाद जब कहानी कोलकाता शिफ्ट होती है तो फिल्म बिखर जाती है। इंटरवल से लेकर तो फिल्म के अंत तक निर्देशक को फिल्म खींचना भारी पड़ गया क्योंकि उसके पास दिखाने को कुछ भी नहीं था। रोमांस, कॉमेडी, गाने सब कुछ गायब हो जाते हैं। हीरो-हीरोइन के संघर्ष को दिखाने की असफल कोशिश की गई है।
'धड़क', 'झिंगाट', 'पहली बार' की न केवल धुन अच्छी है बल्कि अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे भी अच्छे हैं। 'झिंगाट' जैसे हिट गीत का फिल्मांकन निराशाजनक है।
क्यों देखें: बहरहाल, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क आपके दिल को धड़का पाती है या नहीं इसका फ़ैसला करने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।




रेटिंग : 2./ 5

फिल्म: धड़क



कलाकार: जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, आशुतोष राणा.


डायरेक्टर: शशांक खेतान.




Monday, July 23, 2018

यमाहा फैसिनो मिस दिवा – मिस यूनिवर्स इंडिया में युवा और प्रतिभाशाली सुंदरियां खिताब से एक कदम और करीब हुईं दिल्ली सिटी ऑडिशंस


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

यमाहा फैसिनो मिस दिवा 2018 की विजेता मिस यूनिवर्स में गर्व के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
विजेता को 10 लाख रुपए मूल्य के पुरस्कार मिलने की भी संभावना है
यमाहा फैसिनो मिस दिवा – मिस यूनिवर्स इंडिया 2018 के लिए बहुप्रतीक्षित ऑडिशन दिल्ली के रोजेट हाउस में हुआ। ऑडिशन के दौरान 80 प्रतियोगियों को चुना गया और इसके लिए हरेक ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया ताकि प्रतिष्ठावाले खिताब के करीब पहुंच सकें। 2013 में स्थापित बीसीसीएल की प्रोपर्टी मिस दिवा इस बार अपने छठे वर्ष में है। इस आयोजन की विजेता प्रतिष्ठा वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं जबकि पहली रनर अफ मिस सुपरनेशनल आयोजन में भारत का प्रतिनिधित्व करती है।  
इस बार पैनेलिस्ट और जजों में विशिष्ट फैशनेबल लोग शामिल थे :
मिस दिवा अर्थ 2014 – अलंकृता सहाय ने कॉमेडी फिल्म, “लव पर स्क्वैयर फुट” से ऐक्टिंग में शुरुआत की।
संजीव दत्ता – एक भारतीय शिक्षाविद, मेनटॉर, शिक्षक, प्रशिक्षक और मास्टर स्प्रिट लाइफ सक्सेस कोच और पाठ्यक्रम सलाहकार हैं उन्हें बच्चों और वयस्कों में व्यक्तित्व बनाने में सुविज्ञता है।
मंदिरा विर्क एक फैशन पेशेवर हैं जिन्हें रचनात्मकता विरासत में मिली है और वे नई दिल्ली तथा लंदन के प्रमुख फैशन स्कूल से हैं।
प्रतियोगियों का चुनाव भिन्न प्राचलों पर किया गया। इनमें रैम्प वॉक से लेकर परफेक्ट बॉडी, संचार कौशल आदि शामिल हैं। यमाहा फैसिनो फैशनेबल युवाओं को प्रेरित करने की चाहत में है और इस सौंदर्य प्रतियोगिता का प्रायोजक है जो अपने पांचवें वर्ष में है। इस गठजोड़ से आज की प्रतिभाशाली और महत्वाकांक्षी महिला को इसकी शक्ति औऱ सुविज्ञता मिलेगी जिससे वे पहली बार स्टार बनने की अपनी चाहत हासिल कर सकें।
मिस यूनिवर्स इंडिया 2018 की तलाश 24 जून को शुरू हुई थी और इसका आयोजन 10 शहरों में किया गया। इनमें लखनऊ, कोलकाता, इंदौर, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, चंडीगढ़ और दिल्ली शामिल हैं। यह प्रतियोगिता मुंबई में पूरी होगी। इसके बाद चार शहरों – गोवा, दिल्ली, चेन्नई और मुंबई का दौरा होगा। यह एक अनूठा अवधारणा आधारित आयोजन है और इसमें भाग लेने वाले खिताब के लिए मुकाबला करेंगे। उप प्रतियोगिताओं का आयोजन इन शहरों में थिमैटिक संध्या के साथ किया जाएगा। 

छोटा तेनाली के नामकरण कार्यक्रम में रामा बेहद खुश है


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
सोनी सब का ‘तेनाली रामा’ अपने र्दाकों के साथ विजयनगर में ‘नन्हे मेहमान’ के आने की खुशियां बांट रहा है। खुशी के मारे रामा के पांव जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं। हालांकि, तथाचार्य (पंकज बेरी), जोकि रामा की मुश्किलें बढ़ाता रहता है, ने उसे विजयनगर से निकालने की नई रणनीति बनाई है।
तथाचार्य हमेा ही रामा को नीचा दिखाना चाहता है, वह यह अफ़वाह फैलाने का फैसला करता है कि छोटा तेनाली विजयनगर के लिये आुभ है। ऐसे में रामा, तथाचार्य से आग्रह करता है कि वह छोटा तेनाली के ग्रहों को सुधारने के लिये पूजा करे। जब तथाचार्य, रामा के घर पहुंचता है तो कृणदेव राय (मानव गोहिल) द्वारा दिये बड़े घर, उपहार और घर के अंदर रखी महंगी वस्तुएं देखकर चकित रह जाता है।
अपनी गलती का अहसास होने पर तथाचार्य यह फैसला करता है कि वह कृणदेवराय को यह बता देगा कि दरअसल वह विजयनगर के लिये अशुभ  है।
कृणदेवराय, छोटा तेनाली के जन्म की खुायां मनाने और उसे नाम देने के लिये उसके नामकरण कार्यक्रम की घोणा करते हैं। आखिरकार, छोटा तेनाली को रामा द्वारा दिया गया नाम मिलता है।
खुायों के इस नन्हें से पिटारे को क्या नाम मिलता है?
छोटा तेनाली के नामकरण कार्यक्रम पर अपनी बात रखते हुए तेनाली रामा का किरदार निभा रहे, कृण भारद्वाज कहते हैं, ‘‘तेनाली रामा’ ने हमेा से ही र्दाकों को चतुराई और दिलचस्प कहानी से टेलीविजन से बांधे रखा है। छोटा तेनाली के नामकरण के साथ तथाचार्य की योजनाएं इस कार्यक्रम को बर्बाद करेगी, यह निचित रूप से र्दाकों को बांधे रखेगा।’’

Kartik Aaryan is the New Face of Park Avenue deos


Shahzad Ahmed - New Delhi
The popular deo, Park Avenue, has signed Kartik Aaryan as their new face of Park Avenue Deos. The brand was looking for someone who can easily have a great connect with its target audience and they found a perfect match in the young heartthrob of the nation, Kartik Aaryan. Kartik is not just popular amongst the females but also amidst the males. His bromantic act on screen has always made him crowd favourite.
Kartik's commercial which is now on air was shot in Bangkok. A good fragrance is surely a turn on and well, well, now the girls have now more reasons to be attracted towards him. Well, in the advertising world, Kartik's brand value has really increased and this young actor is making the most of it.

Sunday, July 22, 2018

जीकेएफटीआई ने अपने तीसरे सेशन का उद्घाटन किया


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
   प्रशंसकों की भारी संख्या के बीच एक भव्य कार्यक्रम में गुलशन कुमार फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (जीकेएफटीआईआई) का तीसरा सत्र खोला गया। पूरे संकाय और कर्मचारियों ने नोएडा फिल्म सिटी स्थित लक्ष्मी स्टूडियो (टी-सीरीज) में इसका औपचारिक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सफलता की कहानी गढ़ने की रणनीति तय की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म कलाकार गुलशन ग्रोवर थे, जबकि इस अवसर पर जीकेएफटीआईआई की निदेशक सुदेश कुमारी के अलावा संस्थान के अन्य निदेशकों- तुलसी कुमार, खुशाली कुमार और हितेश रल्हान भी मौजूद थे।

   इस अवसर पर तुलसी कुमार ने बताया कि वह जीकेएफटीआई के रूप में अपने पिता के सपनों को आगे ले जाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गुलशन कुमार ने हमेशा लोगों के साथ अपनी सफलता साझा की। फिल्म उद्योग में उस दौर में प्रचलित कथित शोषण के कारण प्रवेश बहुत मुश्किल माना जाता था। लेकिन, एक मिशन के साथ एक बेहतर फिल्म स्कूल लोगों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद कर सकता है और नए उम्मीदवारों को सफलता का हाईवे दिखा सकता है। उन्होंने इस छोटी अवधि में उत्कृष्टता के इस स्तर पर जीकेएफटीआई को बढ़ाने के लिए पूरे शिक्षण संकाय और कर्मचारियों की प्रशंसा की।

   जबकि, प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर खुशली कुमार इंटरनेशनल क्षेत्र में हासिल अपनी शानदार सफलता के बावजूद बेहद विनम्र और नम्र नजर आईं। शकीरा, लीन रिम्स, अशांति, मेलानी बी, कारमेन इलेक्ट्रा, जेना दीवान ताटम और जस्टिन बीबर जैसे हॉलीवुड सितारों के प्रमुख कार्यक्रमों में अपने शानदार डिजाइनों से लोगों को मुग्ध करने वाली खुशाली ने कहा कि छात्र जब अपने व्यक्तित्व में महत्वपूर्ण चारित्रिक लक्षणों को आत्मसात कर उसके हिसाब से अपना मार्ग चयन करते हैं, तो सफलता तय हो जाती है। उन्होंने छात्रों से अपने जीवन में माता-पिता का सम्मान करने पर जोर दिया।

   छात्रों को गुलशन ग्रोवर ने भी संबोधित किया। दिल्ली के नामी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से परास्नातक गुलशन ग्रोवर ने छात्रों को याद दिलाया, ‘जब चलना मुश्किल हो जाता है, तभी मुश्किल मंजिल बन पाती है’। उन्होंने छात्रों के कक्षा में जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बार-बार छात्रों को चेताया कि कक्षा में पढ़ाई पर ध्यान दें, न कि भविष्य की चिंता करें। अपने संघर्ष के दिनों से साझा करते हुए उन्होंने अच्छी भूमिकाएं देने के लिए निर्माता-निर्देशकों का आभार भी जताया। उन्होंने जीकेएफटीआई जैसे संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीकेएफटीआई पैसा बनाने का केंद्र नहीं है, बल्कि यह वह संस्थान है, जो विरासत को किंवदंतियों से भी आगे ले जाने का भगीरथ प्रयास कर रहा है।


Launch of Dream Catchers By Koyal Rana Femina Miss India 2014


Shahzad ahmed  New Delhi
Koyal Rana Femina Miss India 2014 recently hosted the Launch of New Venture " Dream Catchers" at Vivanta By TAJ, Khan Market, New Delhi.
Dream Catchers is an initiative aiming to encourage people to achieve their dreams & aim at Personality Development, Pageant Training & Confidence Building. With starting from Workshops, DC aims to commence full time batches shortly.

Dream Catchers launch also witness a 3 Hours Workshop on Pageantry for the privileged & underprivileged section of the society. The WorkShop sessions were also taken by Rtd Lt. Rita Gangwani, Meenal Narula & Beni Kinha. The Occasion was graced by the presence of Shri Manoj Tiwari Member of Parliament Lok Sabha along with many well known faces of our Fashion & Lifestyle Industry like Nishi Singh, Meeta Chaturvedi, Sumita Dass, Manuj Sharma, Ruchiekka Krishnani.

Friday, July 20, 2018

A dream doesnt become reality through magic, it takes lot of sweat, determination and hard work Rajbir Vats


Shahzad ahmed New Delhi
Seen in a Hindi Song, Rooh sung by Kamal Khan and released by T-Series
Every day we see lot of new faces being introduced in our Entertainment  Industry or in the Indian Cinema  who carry lot of enthusiasm and energy with a promise to stay in for a long time. And in this growing industry another name is going to be added as Rajbir Vats, the owner of good looks, honesty, zeal to prove himself and lot of zeal and energy with a thought process to stay in the industry for a long-long time. Rajbir Vats is being featured in the Hindi Song, Rooh, which is sung by renowned singer Kamal Khan and is released under the banner of T-Series.

Actor Rajbir Vats along with the team released the song today and interacted with the media. When asked about his journey in this tinsel industry, Rajbir Vats, said, My passion for life is expressed through a myriad of artistic endeavors smitten by whimsical world of cinema since childhood. He further added that i had always dreamed of becoming an actor and to achieve the dream the first step is a commitment to yourself. If you want acting to be more than just your hobby, you need to treat it like a job as acting is not a career you can pursue half-heartedly, you need to focus all your energies and efforts towards you ultimate goal of being a professional actor.
When asked about being introduced by two big names, one the Music Label as T-Series and two a renowned singer, Kamal Khan to which Rajbir replied, I actually feel proud and happy to be associated with these two big names who gave me this opportunity to be seen by the masses. He added, that he would like to thank Dr. Ashupriya, his mentor who always believed in me that I have that potential to be a part of this industry and a word of thanks to Dr. Nirmal Singh, who supported me in the execution of this song, Rooh for which the music has been given by the famous Director, Robby Singh and the lyrics have been penned down by the famous lyricist, Raj Ranjodh.
Speaking on his future plans, Rajbir said, that he is working on few more projects and is looking forward to act as a lead actor in a Hindi film soon.  

Thursday, July 19, 2018

धड़क’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे ईशान और जाह्नवी कपूर


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
इस शुक्रवार रिलीज हो रही फिल्मों में ’धड़क’ को लेकर लंबे समय से चर्चा है। यह श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म है। फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर हैं। ईशान और जाह्नवी इन दिनों देशभर में घूम-घूमकर अपनी फिल्म को प्रमोट करने में लगे हैं। मंगलवार को दोनों जहां चंडीगढ़ में थे, तो अगले दिन बुधवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित मल्टीप्लेक्स पीवीआर प्लाजा में दिखे। बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी ’धड़क’ मराठी फिल्म ’सैराट’ की हिंदी रीमेक है और अपनी इस फिल्म को लेकर दोनों कलाकार बेहद उत्साहित हैं।
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर को पहले से ही बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है और दोनों सितारों को भी बड़ी प्रशंसा मिल रही है। दिल्ली में मीडिया के साथ मुखातिब होते हुए जाह्नवी ने कहा, ‘मैं फिल्म के बारे में बहुत उत्साहित हूं, लेकिन बहुत परेशान भी हूं।
मुझे आशा है कि दर्शक हमारे काम को सराहेंगे, क्योंकि हम दोनों ने पूर्ण समर्पण के साथ काम किया है। हमें इस बात का गर्व है कि हम एक अनूठी कहानी के साथ दर्शकों के बीच आए हैं। इस फिल्म में वास्तव में एक अनूठी कहानी और थीम है और मूल रूप से हम इस फिल्म के जरिये एक समझदार सामाजिक मुद्दे को छू रहे हैं। मुझे आशा है कि यह फिल्म दर्शकों के दिल को भी छुएगी।’ वहीं, ईशान ने कहा, ‘मैं इस फिल्म के लिए भी बहुत उत्साहित हूं और फिल्म में अवसर देने के लिए धर्मा प्रोडक्शंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’
‘धड़क’ जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म है। उन्होंने कहा, ‘मुझे वास्तव में एक अच्छा अनुभव हासिल हुआ, क्योंकि इससे पहले मैंने कभी एक्टिंग नहीं की थी। इसकी शूटिंग के दौरान मैंने राजस्थान में भी कई चीजें सीखीं, मसलन वहां के लोगों का स्वभाव, उनके बात करने का तरीका-लहजा। यहां तक कि ईशान के साथ काम करना भी बहुत मजेदार था।’
धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और आशुतोष राणा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की कहानी भारतीय समाज में प्रचलित जाति प्रथा पर आधारित है।

Wednesday, July 18, 2018

यमाहा फैसिनो मिस दिवा 2018 की विजेता मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। विजेता को 10 लाख रुपए मूल्य के पुरस्कार मिलने की भी संभावना है


 शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
यमाहा फैसिनो मिस दिवा 2018 को दिल्ली में छठे ऑडिशन के दौरान जोरदार रेसपांस मिला। इस प्रतियोगिता के तहत सौंदर्य और बुद्धिमत्ता के मेल के साथ असाधारण खूबसूरती वाली महिलाओं की तलाश की जाती है। इस प्रतिष्ठा वाली प्रतियोगिता की भूमिका सौंदर्य और फैशन की परिभाषा तय करने में रही है और हर साल नई उपलब्धियां हासिल हुई हैं। मेनटॉर के रूप में लारा दत्ता के साथ यह तलाश एक ऐसी युवती की है जो सौंदर्य और उससे आगे की चीजों को मूर्त रूप दे सके तथा जिसमें दुनिया जीतने की इच्छा हो।
इसके लिए बहुप्रतीक्षित ऑडिशन 21 जुलाई 2018 को रोसेट होटल्स एंड रेसॉर्ट्स, दिल्ली  में होंगे। इसमें निर्णायकों का एक सम्मानित पैनल होगा जो उद्योग के होंगे और ऑडिशंस के भिन्न दौर के जरिए प्रतियोगियों का चुनाव करते हुए सर्वश्रेष्ठ में सबसे अच्छे की तलाश करेंगे। थीम को भिन्न प्राचलों पर डिजाइन किया जाएगा और इन्हीं के आधार पर चुनाव किया जाएगा। इनमें रैम्प वॉक, परफेक्ट बॉडी, संचार कौशल आदि शामिल हैं।
सेंट्रल द्वारा स्टाइल किए दि यमाहा फैसिनो मिस दिवा 2018 द्वारा देश भर के उम्मीदवारों में से चुनाव किया जाएगा और इनमें से कोई एक आखिरकार मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। देश भर में 10 शहरों में ऑडिशन किए गए हैं। इनमें लखनऊ, कोलकाता, इंदौर, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, चंडीगढ़ और दिल्ली शामिल है। समापन मुंबई में होगा। इसके बाद चार शहरों का दौरा होगा। इसे इस साल पहली बार शुरू किया गया है। इस दौरान चार शहरों – गोवा, दिल्ली, चेन्नई और मुंबई में शाम के समय उप-प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।     

पेन लॉन्चेस न्यू चैनल, वॉव. नया चैनल वॉव दिल्ली मे लॉन्च किया गया ।


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

भारतीय हिंदी सिनेमा मै पिछले तीन दशक मै अपनी पहचान बनाने के बाद, जयंती लाल गड़ा पेन स्टूडियो के ओनर अब टीवी को एक नई प्रॉपर्टी दे रहे है. उनका नया चैनल वॉव जो की दिल्ली मै हुए इवेंट मे 18जुलाई को लॉन्च हुआ है जिसमे  हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मे और गाने छोटे परदे पर दिखाए जायेंगे. यह चैनल जयंती लाल गड़ा के छोटे बेटे अक्षय गड़ा द्वारा चलाया जायेगा
जयंती लाल गड़ा का कहना है
, " जब मैंने काम करना शुरू किया  था, उस  वक़्त मेरे बड़े बेटे ने मेरे साथ टीवी और फ़िल्म प्रोडक्शन के काम में हमारे बिज़नेस को अलग स्तर पर पोहचाने में कड़ी मेहनत करी थी,और अब जब मेरा छोटा बेटा अक्षय डिजिटल स्पेस  में दिलचस्पी दिखाने लगा तो हमने इस नए चैनल को लॉन्च करने का सोचा क्योंकि डिजिटल और ब्रॉडकास्ट दोनों ही काम एक दुसरे के साथ चलते है.
अक्षय इस कंपनी को बोहत ऊपर ले जाना चाहता है."मै चाहता हु कि वॉव चैनल बिना रुके लोगो को ऐसा मनोरंजन दे कि लोग जब भी हमारा चैनल लगाए तो उनके दिल से सिर्फ वॉव ही निकले"इस चैनल में सुबह 8बजे से बेहतरीन गाने आएंगे और 2बजे और 10:30बजे फिल्मे दिखाई जाएंगी.
गड़ा परिवार के अलावा इस चैनल के लॉन्च में प्रोडूसर बोनी कपूर जी अपनी बेटी जानवी कपूर जिनकी हाल ही में हिंदी सिनेमा में एंट्री "धड़क " के द्वारा हुई भी मौजूद थे. बोनी कपूर और जयंती लाल गड़ा काफी पुराने दोस्त है और जानवी कपूर ने स्टेज पर अक्षय गड़ा का स्वागत करा.
लॉन्च के दौरान बोनी कपूर ने अक्षय को बधाई डी और कहा " आप सबको दिल से बधाई हो और मै अक्षय के अच्छे भविष्य के लिए कामना करता हु. और मुझे यकीन है कि अक्षय भी जयंती लाल भाई कि तरह बोहत अच्छा काम करेगा.

Tuesday, July 17, 2018

सोनू ठुकराल और टीवी स्टारहिना खान लेकर आए ‘भसूडी’


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
   जानेमाने पंजाबी सिंगर सोनू ठुकराल अपने एकऔर पेप्पी गीत ‘भसूडी’ के साथ लोगों कामनोरंजन करने के लिए वापस आ गए हैं। इस गीतको 17 जुलाई को रिलीज किया गया है, जिसकेटीजर के लिए श्रोताओं की जबरदस्त प्रतिक्रियामिली है। खास बात यह कि इस गीत के वीडियो मेंटीवी सनसनी हिना खान ने ठुमके लगाए हैं, जोइस गाने के साथ सोने पर सुहागा के समान है।अपने इसी गाने के प्रमोशन के सिलसिले में सोनूठुकराल हिना खान के साथ राजधानी दिल्ली मेंमौजूद थे। दोनों कलाकारों ने होटल ली मेरिडियनमें आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस नएप्रोजेक्ट के बारे में मीडिया के साथ खुलकरबातचीत की।

   उल्लेखनीय है कि ‘भसूडी’ हिना खान के लिएपहला कमर्शियल वीडियो है। इस संबंध में उनहोंनेकहा, ‘यह वास्तव में मेरे लिए एक अलग अनुभवथा, क्योंकि मुझे पटियाला पहुंचने के दौरान भारीबारिश से जूझना पड़ा था। वह भी तब, जब मैंभयंकर बुखार से पीड़ित थी। लेकिन, भारी बारिशएवं तेज बुखार के बावजूद किसी भी हम पटियालापहुंच गए।’ अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को परफेक्शनिस्ट नहीं मानती, लेकिन सेटपर सोनू के साथ वाकई बहुत मजा आया था। यहएक अद्भुत अनुभव था, क्योंकि हमने आपस मेंबेहतरीन केमिस्ट्री बनाई।’ उन्होंने अपनी अन्यपरियोजनाओं के बारे में कहा, ‘मेरे पास ‘स्मार्टफोन’ नामक एक शॉर्ट फिल्म है, जो जल्द हीरिलीज होगी। इसके अलावा मेरे पास कुछ औरम्यूजिक वीडियोज हैं, जिन्हें मैंने अभी शूट नहीं कीहै। हां, यदि कोई टीवी प्रोजेक्ट का ऑफर आया,तो मैं उसे अवश्य स्वीकार करूंगी।’
   दूसरी तरफ, हिना के बारे में सोनू ने कहा, ‘मैंटैलेंटेड हिना खान का सबसे बड़ा फैन हूं और मैंने‘बिग बॉस’ सीजन 11 में हिना को देखने के बादही अपने गीत के वीडियो में उन्हें शामिल करने कामूड बना लिया था, क्योंकि मैं उनके काम को पसंदकरता हूं, क्योंकि वह वास्तव में हार्ड वर्कर हैं।’सोनू ने आगे कहा, ‘हमारा यह गीत अन्य पंजाबीगीतों से बिल्कुल अलग है, क्योंकि हम कारों, सोने-जवाहरात और अन्य लक्जरी सामान नहीं दिखारहे हैं। यह मूल रूप से एक ‘टपोरी’ टाइप गीत ह,ैजिसमें इन दिनों अन्य सभी पंजाबी गीतों से एकअलग प्लॉट, विषय और कहानी है।’
   बता दें कि ‘भसूडी’ एक सनसनीखेज पंजाबीगीत है, जिसका दुनिया भर में के पंजाबी संगीतप्रेमियों को लंबे समय से इंतजार था। सोनू ठुकरालकी आवाज से सजे इस गीत को प्रीत हुंडल लेलिखा है, जबकि संगीत भी प्रीत हुंडल का ही है।इसमें रैप पर परधान ने दिया है। रॉबी सिंह नेइसका वीडियो तैयार किया है, जबकि वीडियो कीशूटिंग पटियाला में हुई है।




Monday, July 16, 2018

6 साल की बलात्कार पीडिता को आर्थिक सहायता दिल्ली महिला आयोग ने दी


शहज़ाद अहमद- नई दिल्ली
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल जय हिन्द आज अस्पताल में 6 साल की बलात्कार पीडिता बच्ची से मिलीं| बच्ची अभी एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है| 6 वर्षीय बच्ची को 14 जुलाई को कथित रूप से एक हिजड़े ने अगवा कर लिया जब वह काली मंदिर, मिन्टो रोड के पास खेल रही थी| बच्ची का परिवार कलि मंदिर के पास फुटपाथ पर रहता है| जब बच्ची नहीं मिली तो उसके माता पिता ने शोर मचाया और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट की| उसको ढूँढने के लिए काफी कोशिश की गयी और रात में लगभग 11.30 बजे बच्ची खून में लथपथ मिली| वह बुरी तरीके से घायल थी और गभीर हालत में थी| उसको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया|
बच्ची का ऑपरेशन किया गया जो 4 घंटे तक चला| अभी वह बहुत गंभीर अवस्था में है क्योंकि उसके अंदरूनी अंगों को बहुत चोट लगी है| बच्ची को ठीक होने में अभी काफी वक़्त लगेगा| उसके माता पिता बहुत गरीब हैं| उसके पिता एक रिक्शा चालक है और उसकी माँ भीख मांगती हैं| दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बच्ची के माता पिता और डॉक्टरों से बात की| दिल्ली महिला आयोग तुरंत उसके परिवार को आर्थिक सहायता दे रहा है और आयोग बच्ची के पुनर्वास के लिए हरसंभव कदम उठाएगा| साथ ही आयोग पीड़िता को मुआवजा दिलाने के लिए अदालत में अपील करेगा|
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “बच्ची बहुत बुरी अवस्था में है| मुझे उस से मिलकर बहुत पीड़ा हुई| यह केस अभी तक मेरे सामने आने वाले केसों में सबसे भयानक केसों में एक था| यह मामला और भी दुखद इसलिए है क्योंकि बच्ची बेघर है|  आयोग बच्ची का पुनर्वास कराएगा और मैं लोगों से अपील करती हूँ कि इस काम में हमारी मदद करें| अगर कोई इस परिवार की मदद करना चाहता है तो हमें livingpositive@gmail.com पर ईमेल करें| मैं प्रधानमंत्रीजी से अपील करती हूँ कि कुछ समय पहले पास किये गए अध्यादेश का तत्परता से और कड़ाई से पालन करायें और यह सुनिश्चित करायें कि इस मामले में अगले 3 महीने में अपराधियों को फांसी की सज़ा मिले|”

ब्राइड & ग्रूम एक्सहिबिशन



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
20 वीं ब्राइड एंड ग्रूम प्रदर्शनी का पूर्वावलोकन ब्राइड एंड ग्रूम कीसफलता की कहानी बताता है। आईटीई इंडिया प्रा। लिमिटेड '20 वींब्राइड एंड ग्रूम 2018 लॉन्च कर रहा है - एक पूर्ण वेडिंग  और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी जो एक छत के नीचे डिजाइनर संग्रह का प्रदर्शनकरेगी। यह शादी के पहने या गहने हो, प्रदर्शनी में सबकुछ पेश करनेके लिए है। देश की सभी संस्कृतियों और परंपराओं के डिजाइनरों औरज्वेलर्स को ब्राइड और ग्रूम प्रदर्शनी 2018 में अपनी ट्रेडमार्क शैलियोंऔर कटौती दिखाने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
एक पूर्ण वेडिंग  और  लाइफस्टाइल  प्रदर्शनी जो एक छत केनीचे डिजाइनर संग्रह का प्रदर्शन करेगी। ब्राइड एंड ग्रूम 20साल से फैशन प्रेमियों के लिए एक मंच के रूप में काम कर रहा है और इस  प्रदर्शनी के तहत बड़े डिजाइनर को मौका दे रहा है।
20 वीं वर्ष में ब्राइड एंड ग्रूम एक अतिरिक्त में लीग चला गया है औरअपने पहुंच डिजाइनरों के तहत लाया है जिन्होंने अपनी रचनाओं केसाथ फैशन डिजाइन के क्षेत्र में अपना निशान बनाया है। विकासमखीजा, नवराथन ज्वैलर्स, क्रिएटिव ज्वेलर्स, अतीत के ज्वेल्स, ज़्वारएम्पोरियम जयपुर, मीनाक्षी दत्त, भारती तनेजा द्वारा आल्प्स, सुमनबजाज साड़ी, ज़ारी का एक स्पर्श, अंशु जैन, लाशा मुंबई, छाबराएसआरएस, बेगम, अतीत के ज्वेल्स और कई और प्रदर्शनी का हिस्साहोंगे।
ऐस डिजाइनर रितु कुमार और उनका लेबल 20 वें वेडिंग एंडलाइफस्टाइल एडिशन में ब्राइड एंड ग्रूम के साथ पूर्वावलोकन कर रहाहै, जो रोमांचक ऑफर और टीज के त्यौहार के लिए विशेष चुनौतियोंका जश्न मना रहा है। अनिरुध द्वारा श्रीहरिदीज भी इस शादी के मौसममें प्रदर्शनी में आपके आभूषण खेल को लेकर आ रहे हैं। सुनीताअग्रवाल द्वारा सबसे ज्यादा प्रतीक्षित प्रदर्शनी में अपना रास्ता बनाने केलिए आपकी सभी होम सजावट, गिफ्टिंग आइटम और पैकेजिंगसिआनश के लिए आपकी एक स्टॉप शॉप होगा। दिल्लीके लोकप्रियमेकअप कलाकार मेनाक्षी दत्त मेकओवर सभी दुल्हन के लिए प्रदर्शनीमें विशेषज्ञ मेकअप टिप्स के साथ अपने शादी के कार्यों के लिए सहीदिखने के तरीके बताएंगी। ऐसे अन्य स्टाल होंगे जो यह शादी के मौसमके लिए सबसे अच्छी तैयारी को पूरा करेगा। डिजाइनर ऑउटफिट से लेकर मेक-उप तक, प्रदर्शनी आगामी शादी के मौसम के लिए एक केंद्रहै।
“ब्राइड एंड ग्रूम” की एक बेहद जरूरी चीज के रूप में पैदा होने के बाद, मेले ने अब भारतीय शादी को प्रसारित कर दिया है। हर बेड़े के वर्ष के साथ, हम भारत में शादियों की धारणा को फिर से स्थापित करने और शादी के पतलून की योजना बनाने की सख्त नौकरी को सरल बनाने के लिए उद्यम करते हैं, इसे एक सुखद और तनाव मुक्त अनुभव बनाएं,"- किरण शर्मा (दुल्हन और दुल्हन प्रदर्शनी के मालिक) कहते हैं।
ब्राइड एंड ग्रूम प्रदर्शनी वेडिंग प्रोफ़ेशनल से मिलने के लिए एक शानदार अवसर के रूप में काम करेगी जो उन्हें एक आदर्श शादी की योजना बनाने के लिए आवश्यक चीज़ों के बारे में जानकारी प्रदान करेगी।


सुरिंदर शर्मा और सुनील जोगी ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
जाने-माने कवियों सुरिंदर शर्मा और सुनील जोगी राष्ट्र की राजधानी दिल्ली में एक मंच पर मौजूद हों, तो श्रोताओं का कितनस मनोरंजन हो सकता है, इसका अनुमान लगाना भी असंभव है। टेलीविजन और रंगमंच के लिए कई शोज और वृत्तचित्रों के अलावा “रे विज़िटिंग द एपिक्स“, “वंस अपॉन ए टाइम“ जैसे रंगमंचीय प्रोजेक्ट दे चुकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘मिरान’ प्रोडक्शंस की संस्थापक सुजाता सोनी बाली द्वारा इंडिया हैबिबेट सेंटर में प्रस्तुत यह कार्यक्रम था ‘एक अलग शैली के साथ हास्य : कॉमेडी एंड कवि’, जो दिल्लीवासियों के लिए एक मजेदार शाम साबित हुई, क्योंकि यह शाम हंसी, कविता और व्यंग्य से भरी था।
खैर, कार्यक्रम में भारत के प्रसिद्ध कवियों ने शादी, राजनीति, सोशल मीडिया इत्यादि जैसे विभिन्न मुद्दों पर निराला और हास्यपूर्ण कटाक्ष किया। सुरिंदर शर्मा और सुनील जोगी ने मौजूद श्रोताओं को अपनी कविताओं से मोहित कर दिया। जहां तक कवियों की बात है, तो सुरिंदर शर्मा खुद और उनकी पत्नी के कॉमिक स्केच के लिए जाने जाते हैं। वह अपने ‘चार लाइन सुना रायो हूं’ के लिए खास तौर पर जाने जाते हैं। वह मूल रूप से हरियाणा से संबंध रखते है और अपनी कविताओं में हरियाणवी लहजे का बहुत अच्छा समावेश करते हैं। कभी-कभी वह मनोरंजन के लिए मारवाड़ी भाषा का भी उपयोग करते है। वह हास्य रस (व्यंग्ययात्मक कविता) के टॉप के चंद कवियों में से एक हैं। उन्होंने कवि सम्मेलनों के बीच हास्य-रस की परंपरा की स्थापना की है। वर्ष 2013 में सुरिंदर शर्मा को भारत सरकार द्वारा चौथे सर्वोच्च नागरिक अलंकरण ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया था।
एक लेखक, कवि और अपने कॉमिक छंदों के लिए प्रसिद्ध सुनील जोगी भी पद्मश्री से सम्मानित कवि हैं। वह वर्णन की अपनी विशिष्ट शैली के लिए जाने जाते हैं। वह छोटे और मीठे तरीके से कविताओं के जरिये अपपनी बात कहते हैं, लेकिन उसमें होता है एक अनूठा पंच। सुनील जोगी हिंदुस्तान अकादमी के अध्यक्ष हैं और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री के पद पर हैं। वह 75 से अधिक किताबों के लेखक हैं।

मनोरंजन के दिग्गज मिलेंगे सोनी सब के रियलिटी शो ‘इंडिया के मस्त कलंदर’ में





शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
सोनी सब ‘इंडिया के मस्त कलंदर’ के साथ, अपना वीकेंड प्रोग्राम लॉन्च करने को तैयार है।
इस टैलेंट शो का लक्ष्य देशभर से चुने गये अनूठी प्रतिभाओं में से सबसे बेहतर को चुनना है। इसमें ऐसे प्रतियोगियों को दर्शाया जा रहा है, जिनमें अलग हुनर हो, ह्नयूमर का भंडार हो।
प्रतियोगियों को ऑनलाइन आयोजित होने वाले ऑडिशन के जरिये चुना जायेगा, यह लोगों को अपना हुनर दिखाने के लिये एक मंच प्रदान करेगा। सोनी सब ने ‘इंडिया के मस्त कलंदर’ के लिये तीन चर्चित नामों को चुना है- अभिनेता सुमित राघवन इसमें लाइववायर होस्ट होंगे, जो इस शो को एक सूत्र में बांधने का काम करेंगे। उनके साथ होंगे उम्मीदों से परे एंटरटेनर मिका सिंह और गीता कपूर। अपनी ‘हटके‘ आवाज से मशहूर मिका, ‘इंडिया के मस्त कलंदर’ को खूबसूरत, जानी-मानी कोरियोग्राफर गीता कपूर के साथ जज करेंगे। गीता कपूर को लोग प्यार से गीता मां भी बुलाते हैं। इन हस्तियों के साथ, सोनी सब इस अनूठे शो में खुशियों का डोज बढ़ाने का वादा करता है। ये त्रिदेव अपने दर्शकों का मनोरंजन करेंगे और घर-घर खुशियों का सैलाब लायेंगे।
इस शो के कंसेप्ट के बारे में बताते हुए मिका ने कहा, ‘‘मैं कई सारे सिंगिंग शोज में जज रह
चुका हूं। हालांकि, ‘इंडिया के मस्त कलंदर’ उन सबसे काफी अलग है। यहां मै उन
प्रतियोगियों को जज करूंगा, जिनमें सिंगिंग से लेकर फ्रीस्टाइल डांसिंग, रोबोट डांस और कई
अन्य हुनर होंगे। यह निश्चित रूप से मेरे लिये एक नया अनुभव है और गीता, सुमित और मेरे
लिये और क्या सरप्राइज है उसे देखने का अब और इंतजार नहीं होता।’’
अपने अनुभव से गीता कपूर बताती हैं, ‘‘इंडिया के मस्त कलंदर’ की जूरी में शामिल होने को
लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। जज की प्रतिष्ठित कुर्सी पर बैठकर, मंच पर जानदार परफॉर्मेंस
देखने पर जैसा जोश महसूस होता है उसका मुझे लत है।
मैं इस शो में अलग-अलग तरह
की प्रतिभाओं को देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकती। मैं खुद को खुशकिस्मत
मानती हू  कि उन्हें मेरे और मिका के सामने परफॉर्म करने के लिये चुना गया है और उन्होंने
हम पर विश्वास जताया है। इस अनुभव को पाना, एक बहुमूल्य मौका है।’’
अपने स्पॉट-ऑन ह्नयूमर के लिये ख्यात सुमित राघवन कहते हैं, ‘‘गीता कपूर और मिका जैसी
हस्तियों के सामने होस्ट की भूमिका निभाने का अवसर मिलने पर मैं बेहद रोमांचित हूं।
‘इंडिया के मस्त कलंदर’ एक अनूठा शो है, मैं दर्शकों और प्रतियोगियों से मिलने का अब और
इंतजार नहीं कर सकता।’’
देखिये, ‘इंडिया के मस्त कलंदर’, शुरू हो रहा है, सोनी सब पर 21 जुलाई, 2018 को। 

Sunday, July 15, 2018

12वीं में पास हर बच्चें को दाखिला दे सरकार-पम्मा






शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

पूर्वी व पश्चिमी दिल्ली में भी खोले जाए कैंपस
शिक्षा सभी का अधिकार-हर बच्चे को दाखिला दे सरकार नाम किया किया जाएगा अभियान शुरु नेशनल अकाली दल ने दिल्ली के हर बच्चे को कॉलेज में दाखिला देने की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर अकाली दल ने आज प्रदर्शन कर  केंद्र व दिल्ली सरकार से इस मुद्दे पर जल्द निर्णय लेने व ज्यादा कॉलेज खोलने की मांग की।
नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने इस अवसर पर कहा कि हर वर्ष 12वीं पास करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय व उससे जुड़े कालेजों में करीब एक लाख 40 हजार छात्र-छात्राएं दाखिले के लिए आवेदन करते है। इनमें से करीब एक लाख दिल्ली में रहने वाले है। वहीं सीटे मात्र 56 हजार के करीब है। ऐसे में 80 हजार छात्र बिना दाखिले के रह जाते है।
उन्होंने कहा एक तरफ सरकार सभी को शिक्षित करने की बात करती है लेकिन जब बच्चों को दाखिला ही नहीं मिलेगा वे शिक्षित कैसे होंगे। श्री पम्मा ने कहा दिल्ली में वर्तमान में नार्थ व साउथ कैंपस ही है। दिल्ली की बढ़ती आबादी व अन्य राज्य से आने वाले बच्चों को देखते हुए पूर्वी व पश्चिमी दिल्ली में भी कैंपस बनाए जाए ताकि अधिक से अधिक बच्चों को दाखिला मिल सके।
पम्मा ने कहा शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। सरकार की जिम्मेदारी है कि बच्चों के नंबर न देखे बल्कि उसकी शिक्षा की जिम्मेदारी ले। बच्चों के नंबर कितने भी हो हर पास होने वाले छात्र-छात्रा को हर हाल में दाखिला मिले यह सुनिश्चित किया जाए। सरकार की लापरवाही के कारण ही निजि कॉलेज खुल रहे और वे अधिक फीस ही नहीं वसूल रहे बल्कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है।
पम्मा ने कहा उनकी पार्टी -शिक्षा सभी का अधिकार-हर बच्चे को दाखिला दे सरकार के नारे के साथ बच्चों को दाखिलों के लिए पूरे देश में अभियान चलाएंगी। इस अभियान के तहत शिक्षाविद, कलाकारों, एनजीओ को जोडा जाएगा।
इस अवसर पर सतपाल सिंह मंगा दालजीत सिंह चगर अशोक चुग बिंदिया मल्होत्रा अवतार सिंह नरूला बलजीत सिंह सरना Ips बेदी सतनाम सिंह इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज से कुछ साल पहले तक अधिकांश बच्चों को दाखिला मिल जाता था लेकिन अक 90 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है। उन्होंने कहा खासकर छात्राओं को दाखिला न मिलने से भटकना पड़ रहा है और उन्हें दूरदराज के इलाकों में दाखिला लेना पड़ रहा है, ऐसे में उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है।
इससे पूर्व नेशनल अकाली दल के सभी कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर सोई सरकार को जगाने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने के समक्ष प्रदर्शन किया।

Saturday, July 14, 2018

एचएसके एंटरटेनमेंट और नाम्योहो स्टूडियो की नयी प्रस्तुति "वे सजना"





शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

एचएसके एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नए आत्मा को स्पर्श  करने वाले संगीत के लिए तैयार हो जाइए। लिमिटेड और नम्योहो स्टूडियो,सभी संगीत उद्योग की नई प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आये हैं । उन्होंने दिल्ली में अपना नवीनतम ट्रैक "वे सजना" लॉन्च किया, जिसे नई आवाज चिराग दहिया ने गाया है। पूरा लॉन्च बंटा बार,जनपत रोड, सीपी में हुआ था। इस कार्यक्रम को बॉलीवुड गायक हिमानी कपूर, संगीत निर्देशक मनन भारद्वाज, परमवीर कपूर, कलाकार प्रबंधक और एचएसके एंटरटेनमेंट के मालिक की उपस्थिति थे। लाइन निर्माता वीराज राय सिंह भी माजूद थे।
 एचएसके एंटरटेनमेंट ने अपनी मानवीय दृष्टिकोण  के रूप में ताजा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उनका समर्थन करना शुरू कर दिया है जो व्हाइट कॉफी रिकॉर्ड्स, नामियोहो स्टूडियो के सहयोग से उन्हें मंच प्रदान करके और अपने संगीत वीडियो का उत्पादन करके वास्तव में योग्य बनाता हैं। एचएसके नए कलाकारों को साइन कर रहा है और चिराग दहिया उनमें से एक है, जिसका गीत "वे सजना" अंततः जारी किया गया है। हिमाणी कपूर जिन्होंने भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो'सेरेगामा 2005' और फिल्म बैंड बाजा बारात, बचना है हसिनो और कई अन्य जैसे गीत 'दम डम मास्ट है' के माध्यम से अपनी प्रसिद्धि अर्जित की।



 मीडिया से बात करते समय उन्होंने अपनी आगामी परियोजनाओं के साथ-साथ हिमाणी को भी बताया, "मेरे नए पंजाबी एकल की घोषणा पर काम किया जा रहा है। इस परियोजना को एचएसके और व्हाइट कॉफी रिकॉर्ड देख रहे है। एचएसके पूरी परियोजना की देखभाल करेगा जबकि मनन इस पूरे गीत को निर्देशित करेंगे और लिखेंगे। मैं ताजा प्रतिभा को बढ़ावा देने और समर्थन करने के लिए एचएसके एंटरटेंमेंट को बधाई देता हूं। यह निश्चित रूप से उन लोगों के लिए एक बहुत अच्छा कदम है जो योग्य हैं और सफलता की तलाश में हैं। "
गीत के संगीत निर्देशक और एक गायक 'मण भारद्वाज' ने भी बॉलीवुड फिल्मों में गानों को रचना और निर्देशित किया है। अपने प्रोडक्शन हॉउस, नामियोहो स्टूडियो के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "नम्योहो स्टूडियो व्हाइट कॉफी एंटरटेनमेंट प्राइवेट के बैनर के तहत आता है। लिमिटेड और यह एकमात्र उत्पादन घर है, जिसमें ऑडियो से वीडियो के साथ-साथ प्रचार से शुरुआत से अंत तक सब कुछ है। नामियोहो में वर्ष 2017 और 2018 के लिए अधिकतम संख्या में ऑडियो और वीडियो बनाने का रिकॉर्ड भी है। "आने वाली परियोजनाओं के बारे में उन्होंने कहा," हमारे पास बड़ी योजनाएं हैं, हमारे दर्शक मुझे अवतार में पहली बार देखगे। बहुत जल्द हम अपना खुद का संगीत बैंड लॉन्च करेंगे, जो निश्चित रूप से हमारे प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करेगा



सोनी सब के शो ‘जीजाजी छत पर हैं’, में पंचम के बेस्ट फ्रेंड



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

जस्सी से होगी इलायची की शादी ?
सोनी सब का कॉमेडी ड्रामा ‘जीजाजी छत पर हैं’ अपनी दिलचस्प कहानी और उसमें आने
वाले ट्विस्ट के साथ दर्शकों को लुभा रहा है। यह शो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से हटने नहीं
दे रहा! इस शो में आगामी एपिसोड्स में कुछ मजेदार कंटेंट से ठहाकों का यह दौर जारी
रहेगा। इस ट्रैक में पंचम, इलायची से अपने दिल की बात कहने वाला है और वह उसे
बतायेगा की उसकी जिंदगी में इलायची की क्या अहमियत है।

मुरारी विदेश जाने के अपने सपने को पूरा नहीं कर सका, इस बात से पूरी तरह वाकिफ और
उसे जलाने के लिये, कालीचरण, यह भविष्यवाणी करता है और मुरारी की बेटी की शादी एक
एनआरआई से तय होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ, इलायची, पंचम से कहती है कि
वह उसकी कद्र करे और उसकी अहमियत को समझे, वरना वह दिन दूर नहीं जब कोई और
उसे अपना बनाकर ले जायेगा। इसी बीच, पंचम को उसके सबसे अच्छे दोस्त जस्सी का
कॉल आता है, जिसमें वह इंडिया आने की बात करता है। वह कहता है कि वह अपनी शादी
के लिये एक लड़की ढुंढ रहा है।
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, इलायची, एनआरआई लड़के से शादी करने की मुरारी की
बात मान जाती है। अचानक ही करुणा के दिमाग में इलायची की शादी जस्सी से होने का
ख्याल आता है। साथ ही इलायची भी जस्सी को पसंद करना शुरू कर देती है और दोनों
एक साथ कुछ रोमांटिक पल बिताते हैं। इलायची और जस्सी के रिश्ते को देखकर पंचम को
जलन होती है और उसके लिये यह पचाना मुश्किल हो रहा है कि इलायची को जस्सी में
अपना प्यार मिल सकता है!
क्या इलायची की शादी जस्सी से हो जायेगी? इस स्थिति में पंचम की क्या प्रतिक्रिया होगी?
‘जीजाजी छत पर हैं’ की कहानी इलायची (हिबा नवाब) की शरारतों, पंचम (निखिल खुराना)
के उसकी शरारतों से बाहर निकलने के संघर्ष और म ुरारी (अनूप उपाध्याय) के अपनी बेटी
इलायची को सही रास्ते पर लाने के सपने के इर्द-गिर्द घूमती है। यह किरदारों से प्रेरित
कॉमेडी है, जोकि आपको पंचम के अनोखे संघर्ष, आजाद-ख्याल इलायची और परेशान पिता
से प्यार करने के लिये मजबूर कर देगा

Friday, July 13, 2018

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 12 जुलाई गुरुवार को दिल्ली में कानून और व्यवस्था की बैठक में सामान्य अपराध की समीक्षा की।







शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

  नाबालिगों के विरूद्ध अपराधों की विशेष रूप से निगरानी की जाए: उपराज्यपाल
 आइटी सिस्टम की नियमित लेखा परीक्षा की जाए ताकि डेटा के दुरूपयोग न हो सके: उपराज्यपाल  कार्य में निरंतर सुधार के लिए लोगों से प्राप्त फीडबैक का नियमित विशलेषण करें: उपराज्यपाल
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में कानून और व्यवस्था की बैठक में सामान्य अपराध की समीक्षा की। इस बैठक में पुलिस आयुक्त, दिल्ली, विशेष पुलिस आयुक्त एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त उपस्थित थे   दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में कानून और व्यवस्था की स्थिति के विभिन्न पहलुओं, निवारण एवं सुधारात्मक उपायों को शामिल किए जाने से संबंधित एक प्रजेंटेशन प्रस्तुत किय     बैठक में मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें अपराध नियंत्रण की कार्ययोजना, महिला सुरक्षा की पहल, युवा कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक भागीदारी, पुलिस मित्र, प्रहरी, आंख और कान योजना और नेवरहुड वाच स्कीम, रिस्पोंस टाइम में कमी के लिए प्रयास, पुलिस की उपलब्धता, तकनीक का प्रयोग आदि।
  दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल  को शहर के सामान्य आपराधिक ग्राफ के बारे में बताया। यह भी बताया गया कि जघन्य अपराधों में गतवर्ष की तुलना में 7.08 प्रतिशत कमी आई है (डकैती 60.87 प्रतिशत, छीनाझपटी 28.90 प्रतिशत, लूटपाट 13.58 प्रतिशत, हत्या की कोशिश में 11.99 प्रतिशत), महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी (छेडछाड में 2.08 प्रतिशत और बच्चे/अपहरण में 0.84 प्रतिशत), गिरफ्तारी में 5.87 प्रतिशत की वृद्धि, पहचान दर में 1.89 प्रतिशत की वृद्धि, 67 अपराधी जिन पर इनाम रखा गया था गिरफ्तार और नशीले पदार्थों , फायर आर्मस, फेंक इंडियन क्रैंसी नोट और अवैध शराब की वसूली में तेजी से वृद्धि।
उपराज्यपाल को महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताया गया। आगे यह भी बताया गया कि 749 वाहन दिल्ली में 24X7 गश्त लगाते हैं जिनको यह निर्देश दिए गए हैं कि देर रात्रि लौटने वाली महिलाओं और सहायता मांगने वाली महिलाओं की मद्द करें। दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि 30 जून, 2018 तक महिलाओं की सुरक्षा के लिए 654 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए और इनमें 1,37,532 महिलाओं को प्रशिक्षत किया गया।
  यह भी बताया गया कि इस समय 10 पीसीआर वैन महिला पुलिस कर्मियों के साथ है। 299 महिला पुलिसकर्मी, 153 पीसीआर वैनों में तैनात की गई हैं और 142 महिला पुलिसकर्मी सैंट्रल पुलिस कन्ट्रोल और कमांड रूम में विशेष रूप से कार्यरत हैं।
 दिल्ली पुलिस नार्थ ईस्ट के नागरिकों के लिए सामुदायिक भागीदारी पहल कार्यक्रम चला रही है इसके लिए दिल्ली पुलिस ने 64 प्रतिनिधि तैनात किए हैं और 31 मई, 2018 तक 66 बैठकें आयोजित की गई। नार्थ ईस्ट के नागरिकों केलिए 1093 हैल्प लाईन कार्यरत है और नार्थ ईस्ट के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए बेहद लोकप्रिय फेशबुक पेज भी उपलब्ध है (www.spuner.co.in) ।
  उपराज्यपाल को रिस्पोंस टाइम में कमी के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया गया जैसे आटोमैटिक काल डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, जहां पर ज्यादा काल आती है उन क्षेत्रों में डिपलायमेंट आफ मल्टी प्रपज वैन, पीए-100 की 100 लाईनों को बढाया गया, महिला सहायता के लिए 1091 की 10 लाइनों को बढाया गया और एनइआरएस-112 परियोजना मार्च 2019 तक चालू हो जाएगी जो पूर्णतः डिजिटल होगी।
   उपराज्यपाल को यह भी बताया गया कि मोटर वाइक पैट्रोलिंग के माध्यम से वीट पैट्रोलिंग में सुधार किया गया है, और पुलिस स्टेशन के बाहर नियमित ब्रीफिंग की जा रही है। पैट्रोलिंग को और सुदृढ बनाने के लिए अधिक संख्या में मोटर साइकिलों को शामिल किया जाना प्राथमिकता है।
उपराज्यपाल  ने निर्देश दिए कि नाबालिकों के खिलाफ अपराधों पर नियमिति निगरानी की जानी चाहिए जिसमें अभियोजन पक्ष की गुणवत्ता का विशलेषण और ऐसे अपराधों में सजा और निर्दोष दर शामिल हैं।
 उपराज्यपाल ने यह भी सलाह दी कि डेटा के किसी भी दुरूपयोग को रोकने के लिए आइटी सिस्टम की सुरक्षा के लिए लेखा परीक्षा नियमित रूप  से की जानी चाहिए। उपराज्यपाल महोदय ने यह भी कहा कि नागरिकों को दिल्ली पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नागरिक केन्द्रित पहलों के बारे में सूचित करने के लिए सूचना, शिक्षा और प्रचार माध्यम अपनाना चाहिए।
अंततः उपराज्यपाल महोदय ने कहा कि दिल्ली पुलिस अपनी उपस्थित को और अधिक दृश्यमान बनाने के साथ-साथ पुलिस कर्मियों की सुलभता को बनाएं। उपराज्यपाल महोदय ने दिल्ली पुलिस को यह भी सुझाव दिया कि वह अपने कार्य में निरंतर सुधार के लिए लोगों से प्राप्त फीडबैक का नियमित विशलेषण करें।

धीरज शर्मा बनें राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली



राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार और राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने छात्र विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा के कार्यो से प्रभावित होकर शुक्रवार को उन्हें राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। धीरज शर्मा को राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा होने के बाद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खुशी का ठिकाना नही रहा। राष्ट्रीय कार्यालय में ढोल-नगाडों, फूल-मालाओं के साथ कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने पहुंचे।
धीरज शर्मा ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बधाई स्वीकारते हुर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार और राष्टीय महासचिव तारिक अनवर गरीबों, शोषितों, वंचितांे, किसानों, अल्पसंख्यकों की लडाई सडक से लेकर संसद तक लड रहे हैं। उन्होनेें कहा कि उनके दिशा-निर्देश में हम सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत बनानें के लिए जनता के बीच काम करना है।


उन्होनें दोनों ही वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि  देश में झूठ की राजनीति हो रही है और राजनीति का धार्मिकरण किया जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी बेरोजगारी, गरीबी, किसानों का कर्ज, नक्सलवाद और आतंकवाद पर चर्चा नही करना चाहती। दरसल इन सभी मुद्दों पर सरकार फेल साबित हुई है। उन्होनें कहा कि जिन युवाओं को रोजगार देना चाहिए था, उन्हें झूठे वादों से भ्रमित किया जा रहा है और यह काम साजिश के तहत किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि देश के युवाओं की आवाज राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस बनेगी और उनके मद्दों को लेकर केन्द्र सरकार को घेरने का काम करेगी। पूर्व राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव झा ने धीरज शर्मा को बधाई दी और कहा कि धीरज शर्मा युवाओं के चहेते नेता हैं और युवाओं की समस्या को दूर करने और उनका नेतृत्व करने में सफल साबित होगें। इस मौके पर सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Theatres to be haunted with THE KILLER NIGHT



After so many years, Rohit Kishnani and his brother Rohan kishnani are introducing American backwoods style thriller film in Bollywood, ‘Kyun- the Killer Night’. This film is ready to give you some scary goosebumps. Rohit Kishnani directed this American Backwood style movie would be starring Waqar Malik as main lead in the film.
This film is ready to steal the hearts with its breath-taking music. It is because the music in this movie is directed by Famous Bollywood Directors Monty Sharma, Guru Sharma and Anjan Guha & Joy.
The songs have featured the voice of Mika Singh, Roshni Kaur, Aishwarya Majmudar, , Mohammed Irfan, Munawar Masoom etc.
The Story of this movie revolves around a group of friends went out for a trip In Quebec City . Scenes and music is this movie will surely scare the hearts out of your body in synchronization. For the title of the film, Rohit Kishnani says that the title is kept so to not reveal the story except for the mention of a night. This keeps the audience curious and the story unpredictable.





It is believed that the film would be hitting theatre in 2019.
These two young brother from Canada are trying to change Bollywood with American style films. Which is going to excite Bollywood. They have already started Pre-Production on their other two films which as far of now are title as ‘Teri kahani’ and ‘Conspiracy- The end of Terrorist’. According to the Sources, Teri kahani is a horror/ thriller film and Conspiracy is an action film.
Apart from that Rohit Kishnani with his brother Rohan kishnani are coming out with many music videos with their two production houses, Rohit Kishnani Production & RSR Films. The recent video he is releasing out is featuring legend singer Rahat fateh Ali khan and Hamza Malik. The video is directed by famous singer who has done his directorial debut with the music video of Farhan Saeed. The song is composed by ‘Mai Tenu Samjhavan Ki’ Famed Sahir Ali Bagga.

क्या तेनाली रामा कोतवाल को मृत्युदंड से बचा पायेगा?



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

सोनी सब का ऐतिहासिक ड्रामा ‘तेनाली रामा’, रामा की चतुराई, बुद्धिमत्ता और ठहाकों के
साथ दर्शकों को लुभाने में हमेशा ही सफल रहा है।
आगामी ट्रैक में, तिरुम्लम्बा (प्रियंका सिंह) को तीन जादुई फूलदान मिलते हैं, जोकि अच्छे
शकुन का प्रतीक है और ये राजा कृष्णदेवराय (मानव गोहिल) के पूर्वजों द्वारा उपहार में दिया
गया था। राजा के आदेशानुसार, कोतवाल से उन फूलदानों को सुरक्षित रखने को कहा गया,
लेकिन बदकिस्मती से वह उन्हें तोड़ देता है। गुस्से से आगबबूला होकर कृष्णदेवराय उसे
मृत्युदंड दे देते हैं।
इस परिणाम से दुखी होकर कोतवाल अपने परिवार सहित रामा के घर जाता है और वह इस सजा से बचाने का निवेदन करता है। रामा, कोतवाल के साथ मिलकर एक योजना बनाता है, जोकि जेल में है।






अगले दिन दरबार में, कोतवाल राजा से अपनी आखिरी इच्छा बताता है कि यह सजा वह रामा को देना चाहता है और वह इसे स्वीकार कर लेता है। यह सोचकर राजा को बुरा लगता है क्योंकि रामा जल्द ही पिता बनने वाला है और वह इस सजा से बचने का रास्ता उसे निकालने को कहते हैं।
रामा की क्या योजना है? क्या वह खुद को और कोतवाल को मृत्युदंड से बचा पायेगा?
तेनाली रामा की भूमिका निभा रहे कृष्ण भारद्वाज कहते हैं, ‘‘इसका आगामी ट्रैक वाकई बहुत दिलचस्प है। उसकी शूटिंग करने में काफी मजा आया। इस बार कोतवाल की जिंदगी खतरे में है और रामा खुद को और दूसरों को इस अनचाही स्थिति से बचाने की कोशिश करेगा।
वह राजा कृष्णदेव राजा को इससे प्रभावित करेगा। वह यह कैसे करता है वह देखने लायक
बात होगी।’’

इज़ माय ट्रिप ने किये दस वर्ष पूरे और भारतस्वच्छ अभियान के संग मनाई खुशियां




शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली


इज़ माय ट्रिप, जो कि भारत की सबसे बेहतरीन ट्रेवलएजेंसियो में से एक है, ने जुलाई में अपने १० वर्ष पूरे कर लिए हैं.इस ट्रेवल कंपनी की स्थापना तीन भाइयों ने मिलकर  2008 में कीथी. निशांत पित्ती, रिकांत पित्ती और प्रशांत पित्ती ने यह कंपनीअपने घर के गेराज से शुरू की थी. अपने १० वर्ष के कार्यकाल मेंइन तीनो भाइयों ने इस ट्रेवल कंपनी को ऊंचाई की जिन बुलंदियोंपर पहुंचा दिया वो किसी सपने से कम नहीं है. बता दें कि बीतेवित्तीय वर्ष में कंपनी का टर्नओवर लगभग 2000 करोड़ रुपये था.
अपने कार्यकाल का दस वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कंपनी बहुतही बड़ी सेल लेकर आयी है. इस सेल के जरिये वो अपनी ख़ुशीअपने ग्राहकों और पर्यटकों के साथ बांटना चाहते थे. पर सिर्फइतना ही नहीं,  इज़ माय ट्रिप ने अपनी खुशियां प्रधान मंत्री द्वाराशुरू किये गए



 स्वच्छ भारत अभियान के साथ भी मनाई। आपकोबता दें आज इज़ माय ट्रिप की टीम ने इस मुबारक मौके पर कंपनीके आस पास का कचरा उठाने में लगी थी. बड़ा ही  मनोरम दृश्यथा. यहाँ तक की कंपनी के सह संश्थापक रिकान्त पित्ती भी पूरीनिष्ठां के साथ इस कार्य में लगे थे. उन्हें देखकर यह बात बहुतआसानी से कही जा सकती थी कि इस कंपनी के कर्मचारी बहुत हीकर्त्तव्यनिष्ठ और जुझारू हैं।  प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायेगए कई प्रस्तावों में स्वच्छता मिशन की एक एहम भूमिका रही है.मोदी जी ने हर भारतीय से अनुरोध किया था कि पुरे साल में वो कमसे कम १०० घंटे देश को स्वच्छ रखने में समर्पित करें
ऐसा जान पड़ता है की इज़ माय ट्रिप के संस्थापकों को सत्तारूढ़राजनैतिक पार्टी की नीतियों में पूर्ण विश्वाश है. यही वजह है किउनको कंपनी के दशवें वर्षगांठ पर किसी पब या होटल में पार्टीकरने के स्थान पर अपने वातावरण को स्वच्छ करने का प्रयासकिया। इस अवसर पर कंपनी के सीओओ, रिकान्त पित्ती ने कहा"दसवीं साल पूरे होने की ख़ुशी में हमने स्वच्छ भारत की शपथ लीहै और मैं सबसे आग्रह करता हूँ कि अपने वातावरण को शुद्ध औरव्यवस्थित रखने में अपना पूरा सहयोग करें तभी हमारा राष्ट्रबिमारियों  से मुक्त हो पायेगा"


पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...