Sunday, September 30, 2018

प्रेशर कुकर बनाने वाली कंपनी सदमे में - बिना किसी प्रमाण के व्यपारियो को भेज रही नोटिस


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

विदित हो बाजार की मशहूर प्रेशर कुकर बनाने वाली कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनी यूनाइटेड मेटैलिक प्राइवेट लिमिटेड (United *Metalik*  Private limited ) के उत्तर प्रदेश और राजस्थान  के सभी जिलों के व्यपारियों को एक एक कर के नोटिस भेज रही है और उन पे ये आरोप लगा प्रेशर बना रही है कि वे डुप्लीकेट माल बेचते है और खरीद रहे है, लेकिन उनके पास इसका कोई प्रमाण नही, ऐसा वितीत होता है की इस कंपनी ने मार्केटिंग का नया तरीका निकाला है जिसमे डीलर को डराया धमकाया जाता है और अपने हिसाब से चलाया जाता है.  इससे स्पष्ट होता है कि यह कंपनी अपने ही प्रतिद्वंदी से काफी सहमी और डरी है जो इस प्रकार के कदम उठाने के लिए मजबूर है, उनके इस कदम से व्यापारियों में काफी रोष है, उनका कहना है कि व्यापारी के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और बाजार में उनकी लोकप्रियता में कमी लाने की कोशिश की जा रही, इसका वे पूर्ण जवाब देंगे और मान हानि के दावे के लिए भी बाध्य होंगे - इसमे मुख्य रूप से कानपुर में - आदर्श किचन, मिर्ज़ापुर में - अंकुर ट्रेडर्स और उर्मिला इंटरप्राइजेज, एवं इलाहाबाद में - संदीप डिस्ट्रीब्यूटर को भी नोटिस भेजा गया है..!!
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनाइटेड  मेटैलिक प्राइवेट लिमिटेड (United metalik private limited) यूनाइटेड और mr . कुक (mrcook)  के प्रोडक्ट बनाती है और बेचती है, लेकिन कोर्ट द्वारा बाध्य होने के कारण यूनाइटेड मेटैलिक प्राइवेट लिमिटेड यूनाइटेड चिन्ह और यूनाइटेड के नाम से कोई भी उत्पाद उत्तर प्रदेश और राजस्थान में नही बेचती और व्यापारी खुले तौर पर कही से भी माल ला के बेचने के लिए स्वतंत्र है, द्प्रतिद्वंद्वी कंपनी द्वारा  भेजा गया नोटिस सिर्फ व्यापारियों को परेशान करने और उनके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ के लिए भेजा गया है। पुरे व्यापार मण्डल ने इस कदम की आलोचना की जा रही है।

Friday, September 28, 2018

अगले महीने दिल्ली मेंआयोजित होगा विश्व शिवमहाकुंभ



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

विश्व शांति एवं सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए दसदिन का महाकुंभ आयोजित होगा
महाकुंभ में 75 से अधिक देशों के प्रतिनिधिहिस्सा लेंगे।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री समेत देश-विदेश की महत्वपूर्ण हस्तियां एव संत समाज केलोग भी पधारेंगे।
। विश्व में शांति एवं सद्भाव कीस्थापना के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने - अक्तूबर में दस दिन के विश्व शिव महाकुंभ का आयोजन कियाजा रहा है।
आज यहां आयोजित एक संवादादाता सम्मेलन में देवाश्रमट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष परमपावन डॉ. ब्रज नंदन जीमहाराज ने इसकी घोषणा की। इस मौके पर प्रसिद्ध फिल्मअभिनेता एवं देवाश्रम ट्रस्ट के ब्रांड अम्बेसडर श्री मुकेश खन्नाभी मौजूद थे।
डॉ. ब्रज नंदन जी महाराज ने बताया कि 21 से 31 अक्तूबरतक राष्ट्रीय राजधानी के छत्तरपुर में आयोजित होने वाले इसमहाकुंभ में 75 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमहाकुंभ के दौरान सवा करोड़ पार्थिव पार्वती शिव लिंग कानिर्माण किया जाएगा तथा पहली बार आयोजित होने वालेपर्यावरण अनुकूल (फ्रेंडली पूजा) के लिए सवा करोड़ चांदीबेल पत्रम् चढ़ाए जाऐंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान गरीब लड़कियों का सामूहिक विवाहआयोजित किया जाएगा तथा शहीदों की विधवाओं कोसम्मानित किया जाएगा तथा विश्व शांति पुरस्कार प्रदान किएजाएंगे। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटीपढ़ाओ, तन, मन एवं आत्मा पर कार्यशाला, कौशल विकाशएवं उद्यमिता, स्वास्थ्य उर्जा संरक्षण से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के कईसामाजिक कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी, अनेक राज्यों के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक एवं अनेक अन्य गणमाण्य लोग भी पधारेंगे। देश -विदेश से संत समाज के लोग भी अपनी उपस्थिति से विश्वशिव महाकुंभ की गरिमा को बढ़ाएंगे।
महाभारत धारावाहिक में भीष्म पितामह की भूमिका कोसाकार करने वाले फिल्म अभिनेता श्री मुकेश खन्ना ने इसमौके पर कहा कि उन्हें इस बात की हार्दिक खुशी है कि उन्हेंइस अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन से जुड़ने का अवसर मिला है।आज जब समाज में वैमनस्य बढ़ रहे हैं और अशांति बढ़ रहीहै वैसे में निश्चिति ही विश्व शिव महाकुंभ हमें विश्व शांति केलिए रास्ता दिखाएगा। इस आयोजन में दुनिया भर के संतसमाज के लोग और विभिन्न क्षेत्रों के विद्धान शांति एवं सद्भावका पाठ पढ़ाएंगे तथा विश्व शांति के लिए उपाय सुझाएंगे।संवाददाता सम्मेलन में श्रीमती ममता नायडु, श्री नरेश पटेल,श्री किशोर देशमुख भी मौजद थे।

Thursday, September 27, 2018

सोनी सब लेकर आया है ‘बीचवाले-बापू देख रहा है’


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

सोनी सब ने हमेा ही ऐसे शोज  बनाये हैं जोकि अपने र्दाकों तक खुायां पहुंचाते हैं। चाहे वह कहानी हो, सेट या फिर कलाकार, यह चैनल अपने र्दाकों को मनोरंजन की डेली डोज देता है। अपनी एक और उपलब्धि के रूप में सोनी सब ने एक बिलकुल नया शो लॉन्च किया है, ‘बीचवाले-बापू देख रहा है’। यह कहानी भारत में मिडिल क्लास के संर्घां, उनकी उम्मीदों, खुायों और सामाजिक दबाव पर आधारित है।
यह शो 2 अक्टूबर को शुरू हो रहा है। इसका प्रसारण सोमवार-ाक्रवार, रात 10 बजे, केवल सोनी सब पर किया जायेगा।
इस शो का निर्माण और निर्देन, गरिमा विज़न के अविनी धीर ने किया है। ‘बीचवाले-बापू देख रहा है’ की कहानी भारत के मिडिल-क्लास व्यक्ति की है। वह अपने मूल्यों और इच्छाओं के बीच फंसा है। उसका सपना एक बड़ा घर, फैंसी कार खरीदने और विदे घूमने का है, लेकिन सीमित आय और जरूरी खर्चों की वजह से एक के बाद वह सपने पीछे छूटते गये। यह ा ज़ाकिर हुसैन अभिनीत, बॉबी बीचवाले के इर्द-गिर्द घूमता है, वह मुख्य नायक है, जोकि एक संयुक्त परिवार का हिस्सा है। इस परिवार मेंरहते हैं, बॉबी के 70 साल के पिता (मिथिले चतुर्वेदी) और 92 साल के उसके दादाजी (जगदी कंवल), जिन्हें लोग ‘बापूजी’ कहकर बुलाते हैं। वह एक स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। वह राट्रपिता महात्मा गांधी के साथ काम करते थे और हमेा खुद को परेानियों के बीच में फंसा हुआ पाते थे और इस वजह से उन्हें महात्मा गांधी ने ‘बीचवाले’ की उपाधि दी थी। वह इस उपाधि का खुी-खुी अपने सरनेम की तरह इस्तेमाल करने लगे।
बॉबी स्पेयर पार्ट्स की दुकान और एक गैरेज चलाता है। परिवार का एक जिम्मेदार बेटा होने के नाते, वह परिवार की खुहाली की चिंता करता है। किसी का नुकसान किये बिना वह सबको फायदा पहुंचाने के लिये अपने जीवन में थोड़े बहुत जुगाड़ आजमाता रहता है। बॉबी की पत्नी अनाया खरे अभिनीत चंचल बीचवाले, चंचल दिमाग की है, जोकि हमेा अपनी सीमा से ज्यादा चीजें चाहती है और उन्हें ईएमआई पर खरीदती है या फिर उसे खरीदने के लिये अपने पति को झिड़कती रहती है।
बॉबी का छोटा भाई, मनोज गोयल अभिनीत पपी बीचवाले एक सेल्स एक्जीक्यूटिव है और विचारों से एक गांधीवादी है। पपी की पत्नी, अंकिता शर्मा अभिनीत शीतल बीचवाले एक तानााही मिजाज वाली आधुनिक महिला है और घर के काम करने से जी चुराती है। कलाकारों में कुछ अन्य प्रमुख किरदार भी शामिल हैं जैसे, चंचल की मां, रीता (शुभांगी गोखले) और चंचल के जुगाड़ू भाई राजू (राजीव पांडेय)। पहले की तरह ही, ‘बीचवाले’ परिवार अभी भी अपनी सभी समस्याओं के हल ‘बापूजी’ से ही मांगते हैं।

Wednesday, September 26, 2018

Shah Rukh Khan attends PCI send-off for Indian Contingent at Asian Para Games 2018


Shahzad ahmed /New Delhi

 Following the stellar display of talent by the Para Athletes at the Rio Paralympics 2016, the Paralympic Committee of India arranged for a ceremonial send-off to the contingent for the Asian Para Games. The event was attended by Padma Shri Shah Rukh Khan, who shared a few words of motivation and spent time interacting with the departing contingent.
Shah Rukh has been actively lending his support to those in need and along with his not for profit organization Meer Foundation has been working towards highlighting causes that deserve more attention.
His presence at the event was another step towards supporting an initiative that’s very close to his heart. The Para Asian Games will be held at Jakarta in Indonesia from Oct. 6th-13th.
Talking at the event, Mr. Rao Inderjit Singh, President, Paralympic Committee of India said- The Indian Contingent is being given a 'Send Off' for the Asian Para Games, Jakarta- 2018. I am extremely delighted at the progress of the Paralympic Movement and the performance of our Para Athletes since I took over as the President PCI. We are sending a strong contingent comprising around 200 Athletes participating in 14 sports disciplines. Our athletes have been practising really hard & I convey my best wishes to all of them. Hope our contingent brings glory to the nation by giving its best ever performance in the Asian Games.
Wishing the athletes present at the event for the upcoming challenge, Shah Rukh Khan said- I feel fortunate that I got a chance to meet these young achievers who are breaking boundaries and have done the country proud. Their stories inspire us to fill the incompleteness that we feel in our lives with hope and compassion. I wish the contingent all the very best in this upcoming challenge and will be rooting for them as they make new records.
The afternoon saw a mix of elite Para-Athletes and as well as young first timers looking to create records at the international stage. The event was supported by Kolkata Knight Riders, co-owned by Shah Rukh Khan and Meer Foundation, that has been named after the actor’s late father.

Tuesday, September 25, 2018

डिज़ाइनर जोड़ी भरत रेशमा ग्रोवर ने बॉलीवुड स्टार रणदीप हूडा के साथ फैशन रनवे पर बिखेरा फैशन का जलवा।


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
भरत रेशमा के आकर्षक फैशन शो का गाला फैशन वीक  में मना जश्न।
डिज़ाइनर जोड़ी भरत रेशमा ग्रोवर , स्टूडियो एच2  द्वारा फैशन वीक में आज बेहद खूबसूरत और रचनात्मक फैशन कलेक्शन 'सर्टोरिअल स्प्लेंडर" को रैंप पर उतारा गया, शो में  बॉलीवुड के चार्म  और ग्लैमर का तड़का लगाने उतरे भरत रेशमा के शोस्टॉपर बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ,  प्रतिभावान  डिज़ाइनर जोड़ी भारत और रेशमा  ग्रोवर ने पुरुषों के फैशन का एक भव्य संग्रह रोसीयत हाउस में शोकेस किया  और इस फैशन की एक नया ट्रैंड  आने वाले सीजन को ध्यान में रखते हुए लांच किया।
फैशन के नए कलेक्शन में  हर अवसर और रिवाज़  के फैशन को ध्यान में रखा गया। सदाबहार ट्रेडिशनल से समकालीन, इंडो वेस्टर्न से कस्टमाइसड, फ़ैशन को स्टाइल और विभिन्नता से मिश्रित कर पेश किया गया। शानदार भारतीय सेलेब्रेशन्स और रीति-रिवाजों की चमक ने माहौल को और अधिक रूमानी कर दिया जिसे रनवे पर
पेश किया गया ।
नई सोच के आधार पर फ़ैशन और डिज़ाइन किए गए कान्सेप्ट्स में  आने वाले सीज़न के लिए लग्ज़री और हॉटेस्ट ट्रेंड्ज़ समन्वेश किए गए।
कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड के उभरते कलाकार रणदीप हुड्डा बेहद स्टाइलिश दिखे, रणदीप ने बताया , में अपने इस नए लुक और गेटअप में बेहद स्टाइलिश महसूस कर रहा हूँ, भारत रेशमा के सभी डिज़ाइनस बेहद यूनिक और खूबसूरत हैं और ये डिज़ाइनर जोड़ी हर बार कुछ नया प्रस्तुत करती आयी है , में बहुत इम्प्रेस्सेड हूँ.
शो में आकर्षण का केंद्र बने रणदीप हुड्डा शोस्टोपर के तौर पर नज़र आए।
सभी मोडेल्स ने रैम्प पर जलवे बिखेरते हुए अपने नायाब फ़ैशनेबल डिज़ाइंस को रैम्प पर शोकेस किया।
शेरवानी से बंदगला, जोधपुरी से वेस्टर्न सूट्स, स्ट्रक्चर्ड ब्लेज़र्स और स्टेट्मेंट ऐक्सेसरीज़ जैसे कलेक्शन की फ़ैशन संरचना एच2 सिग्नेचर के खास ट्विस्ट के साथ पेश की गई।
कढ़ाई तकनीकों के लिए अपरंपरागत और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ पारम्परिक बनावट प्रतिभाशाली डिजाइनर भरत रेशमा ग्रोवर की क्रिएटिविटी का  परिचय दे रहे थे। कलेक्शन में पैस्टेल रंगों के ख़ूबसूरत समावेश के साथ फूलों  और प्रकृति के प्रति डिज़ाइनर की समवेदना साफ़ दिखाई पड़ रही थी । गहरे उज्जवल रंग और दबे हुए
चमकते रंगों के साथ डार्क रंगों से लिपटी क्रीएटिविटी डिज़ाइनर के मन की प्रतिमाए रंगों से केनवास पर उतरती दिखी।
कलेक्शन के पीछे की प्रेरणा के बारे में बताते हुए डिज़ाइनर्स कहते है कि ये कार्यक्रम हमेशा काफ़ी विख्यात रहा है और हमें ख़ुशी है कि हम दो बार से इसके हिस्सा रह पाए है। इस शो के ज़रिए हमने इस ब्राण्ड की पहचान को और बढ़ावा देने की कोशिश की है।
हमारा नया कलेक्शन विश्व के विभिन्न ट्रडिशन और कस्टम्स से सजे फ़ैशन परिधान से निपुण है। इस शो के ज़रिए हमने कोशिश की है कि फ़ैशन को एक क़दम आगे ले जा कर फ़ैशन रनवे पर मौजूदा ट्रेंड्ज़ की छटा बिखेरे। हमें खुशी है की हमारे शो के शोस्टॉपपर रणदीप हुड्डा रहे जिनका अपना अलग चिरपरिचित अंदाज़ है और वे स्टाइलिश मेंन के श्रेणी में अक्सर तारीफें बटोरते रहते हैं।  .
इस शानदार इवेंट में जानी मानी पर्सनालिटीज , सेलेब्रिटीज, स्टाइलिस्ट, उध्योग जगत के दिग्गज मौजूद रहे।


लक्जरी सैलून ब्लोंडे ऐंड ब्रूनेट का उद्घाटन रवीना टंडन ने किया



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

   बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोमवार को दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास एजीसीआर एंक्लेव में नई लक्जरी सैलून ब्लोंडे ऐंड ब्रूनेट का उद्घाटन किया। सैलून की मालिक अदिति सेठी है,जिन्होंने सफलता के बारे में सपना देखा और इसके लिए काम किया। उद्घाटन के बाद सैलून के विवरण और विशिष्टता को साझा किया गया, जहां रवीना ने इस संबंध में मीडिया के साथ बातचीत की
   दिल्ली आगमन के बारे में पूछने पर रवीना ने कहा कि ‘यह पहली बार है, जब मैं दिल्ली के पूर्वी इलाके में आई हूं, लेकिन मैं इसका आनंद ले रही हूं। हालांकि, इस क्षेत्र के कुछ हिस्से सुंदर हैं, तो कुछ गंदे हैं। मुझे लगता है कि महिला हो या पुरुष,सौंदर्यीकरण आपके आत्मविश्वास से पैदा होता है। इसका सबूत यही है कि जब हम खुद को अच्छी तरह से तैयार करते हैं, तो हम अधिक आत्मविश्वास हासिल करते हैं।
इसलिए यह लक्जरी सैलून आपके लिए आराम करने और खुद को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करने का स्थान है।’ अदिति के हवाले से उन्होंने कहा कि‘जैसा कि अदिति ने कहा कि यह सैलून महिलाओं के लिए है, तो ऐसे में स्वाभाविक तौर पर इसलिए यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए है। यहां आओ, थोड़ा समय बिताओ, आराम से चेहरे की मालिश कराओ और खुद को आत्मविश्वास से भरा पाओ।’ रवीना ने कहा कि ‘मुझे यकीन है कि हर कोई इस जगह को पसंद करेगा।’ रवीना से जब उनके कुछ व्यक्तिगत सौंदर्य टिप्स के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि, ‘सौंदर्य के प्रति अगर व्यक्तिगत सुझाव चाहिए, तो मेरे इंस्टाग्राम एकाउंट पर आना होगा
   उल्लेखनीय है कि लक्जरी सैलून ब्लोंडे ऐंड ब्रूनेट के प्रशंसकों एवं ग्राहकों की बहुत बड़ी संख्या है और राष्ट्रीय राजधानी में इसकी बहुत मांग है। इसी से प्रेरित होकर इन्हें कड़कड़डूमा कोर्ट के पास एजीसीआर एंक्लेव में अपनी श्रृंखला खोलने का मौका मिला। बता दें कि यहां बहुत ही उचित दरों पर बालों की विशेष स्टाइलिंग और कई तरह की समस्याओं का निदान मिलने वाला है।



Sunday, September 23, 2018

मन्नतों के देवता का विसर्जन

 शहज़ाद अहमद /नई दिल्ली

आज नेताजी सुभाष पैलेस पीतमपुरा मे गणेश पूजन का समापन हो गया मूर्ति का विसर्जन  यमुना घाट पर किया, इस मौके पर भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे,
लाल बाग का  राजा गणपति महोत्सव (दिल्ली) के चैयरमेन राकेश बिंदल जी ने और शुभम गुप्ता ने बताया की आज भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया और प्रार्थना करते है की अगले साल को  बप्पा  जल्दी आना  इस मौके पर उन्होंने बताया कि गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन 23 सितम्बर को यमुना घाट पर कई नेता व फिल्मस्टार और सभी भक्त मिलकर ढोल ताशो के साथ करेंगे जिसमे कई अन्य  पदाधिकारी भी  शामिल होंगे !

इंडस्ट्रीस्ट्री विशेषज्ञ नवनीत कपूर पहले भारतीय है जिन्हे, डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसॉफी अवार्ड से नवाज़ा गया



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
उन्हें फ्रेंच इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर लर्निंग, फ्रांस सोरबोन द्वारा ब्रांड मनैजमेंट और कम्युनिकेशन में पीएचडी से सम्मानित किया गया है
पहली बार भारतीय विज्ञापन उद्योग के किसी व्यक्ति को यह सम्मान प्राप्त हुआ है
भारत एशिया में सबसे तेज़ी से बढ़ रहे विज्ञापन बाजार और यात्रा और पर्यटन का एक बड़ा बाजार है। कई ब्रांडिंग और मार्केटिंग पहलों के लॉन्च ने पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि के लिए एक केंद्रित प्रोत्साहन प्रदान किया है। भारत के गौरव पर एक और पंख जोड़ा नवनीत कपूर ने जो  स्क्वायर ब्रांड कम्युनिकेशन ग्रुप के संस्थापक और सीईओ है। पर्यटन संचार में निरंतर योगदान के लिए उन्हें ब्रांड प्रबंधन और संचार और पर्यटन में विशेषज्ञता में डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से सम्मानित किया गया है| यह पहली बार है जब भारतीय विज्ञापन उद्योग के किसी व्यक्ति ने पर्यटन क्षेत्र में यह सम्मान प्राप्त किया है।
इस सम्मान को प्राप्त करने पर श्री  नवनीत ने कहा - "सोरबोन फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग द्वारा सम्मानित किया जाना एक खुशी है। मुझे उम्मीद है कि भारत के खूबसूरत राज्यों को सीखने, सोचने और अन्वेषण करने के अवसर मिलेंगे। मैं इस क्षेत्र की मेरी सबसे अच्छी क्षमता के साथ सेवा करने की उम्मीद करता हूं और अविश्वसनीय भारत की सुंदरता को और अधिक लोगों तक पहुँचाना चाहता हूँ"
नवनीत कपूर ने वर्ष 1 99 2 में स्क्वायर ब्रांड कम्युनिकेशन ग्रुप की नींव रखी थी। तब से, एजेंसी ने कई संगठनों की ब्रांड मान्यताओं को साझा किया है और उन्हें अपने उपभोक्ता की धारणा को आकार देने में मदद की है। उन्होंने कई प्रतिष्ठित यात्रा और पर्यटन ग्राहकों की सेवा की हैं और इस क्षेत्र की गहरी समझ हासिल की हैं । आज, श्री कपूर को पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में एक संचार विशेषज्ञ के रूप में पहचाने जाते है।
पर्यटन और यात्रा क्षेत्र में रणनीतिकार के रूप में उनका अनुभव भारत में प्रसिद्ध स्टार क्रूज के लॉन्च के साथ शुरू हुआ। इस सफलता  के बाद, उन्होंने इस क्षेत्र के विभिन्न ब्रांडों के लिए बाअंतर्दृष्टि बाजार  के आधार पर कुछ जीतने वाली संचार रणनीतियों को डिजाइन करने के लिए आगे बढ़े।
एक अभिनव रणनीतिकार के रूप में, वह हिमाचल पर्यटन, उत्तराखंड पर्यटन, आईटीडीसी और असम पर्यटन के लिए कई राष्ट्रीय स्तर के अभियानों की असाधारण सफलता के पीछे मार्गदर्शक रहे है । उन्होंने पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को वैश्विक मंच पर असम को बढ़ावा देने के अभियान'अदभूत असम' के लिए एक चेहरा के रूप में शामिल  किया था । उन्होंने असम के लिए नमामि  ब्रह्मपुत्र घटना के प्रचार की संकल्पना की थी। ब्रह्मपुत्र नदी की सुंदरता और शक्ति को समर्पित एक थीम गीत, जहां गीत के उद्घाटन लाइनों को महान सुपरस्टार श्री अमिताभ बच्चन द्वारा गाया गया था। यह गीत मशहूर संगीत निर्देशक पापोन द्वारा बनाया गया था, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्वानंद किर्किर ने लिखा था। और शान, कैलाश खेर, शुभा मुद्गल से सोनू निगम, शेया घोषाल और शंकर महादेवन के 20 प्रमुख बॉलीवुड गायक, जैसे भारत के कई महान गायकों ने गीत को अपनी आवाज प्रदान की थी ।
38 वर्षों तक इस उद्योग में होने के नाते, नवनीत कपूर के पास गहन ज्ञान है जिसने एजेंसी को विभिन्न प्रतिष्ठित ग्राहकों के साथ सफल परिणामों के साथ काम करने का मार्ग प्रशस्त किया है।

Friday, September 21, 2018

Herbalife Nutrition India signs on Table Tennis Sensation Manika Batra as its sponsored athlete


Shahzad ahmed - New Delhi

Manika Batra, the CWG 2018 Gold Medallist, will be amongst the faces of Herbalife Nutrition India.
Manika joins the likes of Virat Kohli, Mary Kom and Saina Nehwal who represent Herbalife. Herbalife Nutrition today announced its association with Table Tennis star Manika Batra. During her association with the nutrition powerhouse, she will help spread awareness on healthy active lifestyle. This partnership continues to champion Herbalife Nutrition’s vision of balanced nutrition, overall wellness as well as the entire sports performance brand.
Speaking on the occasion Ajay Khanna, Vice President, and Country Head, Herbalife Nutrition India said, “We are delighted to have Manika as our sponsored athlete and to be a part of her incredible journey. There is great synergy between our brand’s ethos and values and Manika. She has won laurels for the country and is a source of inspiration for young sports enthusiasts in the country.
“Herbalife Nutrition has always encouraged the importance of nutrition in the creation of a successful athlete. Through our association with Manika, we aim to reiterate our commitment to Making the country Healthier and Happier.”
Manika Batra, said, “I have always believed that staying fit begin with eating healthy, dedication and being confident about yourself and Herbalife Nutrition with its powerful message “Healthy Active Lifestyle” to “Make the World Healthier & Happier” has always encouraged people to live a healthy life.
It’s an absolute privilege to be a part of Herbalife family. It promotes the importance of a healthy lifestyle and balanced nutrition which is just as important as training and hard work. Through this association, I look forward to spreading the awareness about healthy living and embracing wellness.”
Manika Batra has created a buzz with her slick gameplay over the years, especially during the 2016 South Asian Games. She recently created history and became the first Indian female table tennis player to win a medal in Asian Games 2018. Post her Commonwealth Games’ glorious success, the Table Tennis Federation of India (TTFI) has recommended her name for the prestigious Arjuna Award.
This is Herbalife Nutrition India’s fourth sports personality association in India after Virat Kohli, Mary Kom and Saina Nehwal. Herbalife Nutrition India will continue to identify and support other talented athletes who are striving to excel on and off the field.

ऑस्ट्रेलिया की जेम्स कुक युनिवर्सीटी ने भारत में कदम रखा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के नए प्रोग्राम लांच किए


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

ट्रॉपिक्स पर केंद्रित दुनिया के प्रमुख संस्थान ऑस्ट्रेलिया की जेम्स कुक युनिवर्सीटी ;श्रब्न्द्ध को चोटी के 2 प्रतित वर्ल्ड्स र्टियरी इंस्टीट्यूंस में स्थान दिया गया दिया है। यह सम्मान ‘एकेडमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड युनिवर्सीटीज़’ ने दिया है।
जेम्स कुक युनिवर्सीटी ;श्रब्न्द्ध ऑस्ट्रेलिया की अग्रगण्य युनिवर्सीटीज़ में एक है जो विद्यार्थियों को विाट और उच्च गुणवत्ता की डिग्रियां प्रदान करती है ताकि वे आज के वैविक मुद्दों को बेहतर समझ सकें और उनके समाधान में भागीदारी करें। जेसीयू ग्रैजुएट्स को शानदार  कॅरियर के लिए तैयार करते हुए आवयक कौल प्रदान करती है।
कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के एसोसिएट डीन (रिसर्च एडुकेन) प्रोफेसर मोहन जैकब ने कहा, ‘‘जेसीयू ने ट्रॉपिक्स की गंभीर चुनौतियों को दूर करने के लिए शिक्षा एवं शोध का नेतृत्व किया है। जेसीयू के समुदाय में विद्यार्थी एवं स्टाफ अनुपात कम होने से हर एक विद्यार्थी पर खास ध्यान दिया जाता है और उन्हें सही मायनों में ऑस्ट्रेलिया में सीखने का परिवे मिलता है।’’
इंटरनेनल रिक्रूटमेंट के प्रमुख विघ्ने विजयराघवन ने कहा, ‘‘जेसीयू उत्तरी क्वीन्सलैंड स्थित एक विाट युनिवर्सीटी है। हमारे लिए एक युनिवर्सीटी से बढ़ कर विभिन्न देों के विद्यार्थियों की विाट कम्युनीटी होना गौरव की बात है जिसमें वे एक दूसरे को सहयोग देते हुए ऑस्ट्रेलिया की सांस्कृतिक विलक्षणता का अनुभव करते हैं। रिकॉर्ड रोजगार और खास तौर से प्रतिभा सम्पन्न विद्यार्थियों के लिए नए कोर्स की योजना के साथ हम खास कर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए अवसरों के नए द्वार खोलने के प्रति उत्साहित हैं।’’
नए कोर्स
जेम्स कुक युनिवर्सीटी, ऑस्ट्रेलिया ने एक नया प्रोग्राम ‘मास्टर्स ऑफ इंजीनियरिंग, मास्टर्स ऑफ ग्लोबल डेवलपमेंट और डिप्लोमा ऑफ इंजीनियरिंग’ शुरू किया है।
यह युनिवर्सीटी ‘वेट ट्रॉपिक्स’ के र्वावनों, सूखे सवाना और प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ के र्दानीय इकोसिस्टम्स द्वारा सीमांकित है। ऑस्ट्रेलिया और विदेों से पढ़ने आए जेसीयू के विद्यार्थियों को इस स्थान (लोकेन) की विाट सुविधाएं मिलती हैं। जेसीयू में अध्ययन के विविधतापूर्ण भौतिक परिवे की विाटता दुनिया की किसी युनिवर्सीटी में नहीं दिखती है। अपने ट्रॉपिकल एजेंडे पर जोर देते हुए हुए जेसीयू की िक्षा एवं शोध चार थीम पर केंद्रित हैं :

Thursday, September 20, 2018

मिस इंडियन डीवा सेशन 4 का ग्रैंड फिनाले


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

 मिस इंडियन डीवा सेशन 4, दिल्ली के छतरपुर में आयजित हुआ | मिस इंडियन डीवा का यह चौथा और सबसे बड़ा आयोजन भी था | इस कार्यक्रम के जरिये पिछले 4 सालों में कई प्रतियोगियों ने बॉलीवुड और मॉडलिंग इंडस्ट्री में एक बड़ा मुक़ाम हासिल किया है |
कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले के लिए 15 लड़कियों का चुनाव किया गया था जोकि देश के अलग-अलग शहर मुंबई, दिल्ली और जयपुर से चुनी गई | प्रतियोगीयों के लिये कपड़े सोल अट्टायर , फैशन फ्रेग्रेन्स और सैली विजय द्वारा डिजाईन किये गए और मेकअप अग्रिका कालरा द्वारा किया गया । विंनिग ताज का निर्माण चंडीगढ़ के जिया डायमंड ने किया है |
इश्रीन वाडी मिस इंडियन डीवा सेशन 4 की आयोजक है|  जूरी मेम्बर फिल्म और टेलेविज़न जगत के बड़े नाम जैसे सपना चौधरी (डांसर), भाग्यश्री (बॉलीवुड एक्टर), रिमी सेन (बॉलीवुड एक्टर), गल्जीत कलसी (पंजाबी एक्टर), कुशल पंजाबी (सीरियल एक्टर), पंकित ठाकुर (सीरियल एक्टर), पूजा बिष्ट (टीवी एक्टर), पवन चावला (निर्माता व निदेशक) आदि शामिल थे |
शिबानी कश्यप और फंकी बंद ने शाम को और मनोरजक व यादगार बना दिया |
इश्रीन वाडी, आयोजक ने कहा ‘मिस इंडियन डीवा की पिछले 4 सालों में सफल होने का सबसे मुख्य कारण यह रहा है कि हमारे हर प्रतिभागी के लिए सेकड़ो अवसरों के द्वारा चुनने जाते है | यह साल दर साल बड़ा होता जा रहा है और हमें उम्मीद है कि अगले वर्ष हम इस प्लेटफार्म को और बड़ा बनाने में सफल रहेंगे |
कार्यक्रम में शबीना कश्यप और फंकी बॉयज की परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया । पंजाबी सिंगर एजे सिंह ने अपने गाने से लोगों को मंत्रमुग्ध कर लोंगो को अपने साथ गाने के लिए मजबूर कर दिया । कार्यक्रम के दौरान सितारों ने फासला पिक्चर के बारे में भी बताया ।
मीडिया से बात करते वक्त सपना चौधरी ने डीवा इवेंट के बारे में अपने अनुभव साझा किये और कहा कि डीवा एक बड़ा प्लेटफॉर्म है जहाँ टैलेंट के जरिये फैशन को प्रचारित किया जा सकता है इसके साथ ही सपना ने अपनी आने वाली नई मूवी दोस्ती के साइड एफेक्ट के बारे में भी बताया और इशरीन वाडी को इवेंट में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया ।
इवेंट की आयोजक इशरीन का कहना था कि "मिस इंडिया डीवा का सफल संचालन हुआ हमने इसके जरिये के अवसर लोगों को दिये"।

Wednesday, September 19, 2018

इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईआईपीकेएल) से कबड्डी के खेल में एक नए युग का उदय



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

-लीग से होने वाला 20 फीसदी लाभ सीधे तौर पर खिलाड़ियों को दिया जाएगा
भारत में कबड्डी के खेल को बढ़ावा देने वाले प्रमुख संगठनों में से एक न्यू कबड्डी फेडरेशन (एनकेएफ) 26 जनवरी 2019 से अपनी तरह की अनूठी प्रतियोगिता इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग शुरू करने की घोषणा करते हुए उत्साहित है। खिलाड़ियों का चयन 5 जनवरी 2019 को होगा। इस लीग की अवधारणा का मकसद भारत और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच भारत से निकले इस खेल को बढ़ावा देना है। रणदीप हुड्डा और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद थे। लीग की घोषणा के साथ ही इस मौके पर लीग के लोगो का भी अनावरण किया गया।
कबड्डी से जुड़े कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों और अर्जुन पुरस्कार विजेताओं ने इसमें सहयोग किया है और इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग की रूपरेखा तैयार करने तथा इसकी शुरुआत करने के लिए एनकेएफ के साथ जुड़े। इनमें एशियाई खेल में भारत को दो बार स्वर्ण पदक दिलाने वाले श्री एस राजारतिनाम, विश्व कप में स्वर्ण विजेता, एशियाई खेल में दो बार तथा एसएएफ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता श्री सुरेश कुमार, राष्ट्रीय स्तर पर चार बार और फेडरेशन कप विजेता श्री मुरुगनाथम, मलेशियाई ओपन चैंपियन श्री मधुकर यादव, श्री सी. होनप्पा तथा खेल से जुड़ी कई हस्तियों तथा सेलेब्रेटीज ने इस लीग को अपना समर्थन दिया है।
कई दिग्गज राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इस लीग में एक-दूसरे से टक्कर लेंगे और अपनी खेल भावना तथा निष्पक्ष खेल का प्रदर्शन करते हुए इस लीग को यादगार बनाएंगे। इसमें 823 खिलाड़ियों का एक समूह है जिसमें 271 खिलाड़ी राज्य स्तर के जबकि 137 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय के हैं। साथ ही एनकेएफ के लिए 84 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी पंजीकरण कराया है।
लीग के शुरुआती सत्र में आठ टीमें होंगी, जिनके नाम हैंः बंगलूरू राइनोज, चेन्नई चीताज, दिल्ली ड्यूमर्स, तेलंगाना बुल्स, पटना पैंथर्स, हरियाणा हरिकेन्स, मुंबई मराठाज और कोलकाता टाइगर्स। प्रत्येक फ्रेंचाइजी में 2 से 3 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे। इसका फॉर्मेट डबल राउंड रोबिन में है जिसके तहत डेढ़ महीने तक चलने वाली इस लीग में कुछ 62 मैच होंगे, चार शीर्ष टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी और इसके बाद विजेता टीम को ... रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
प्रत्येक टीम में न्यूजीलैंड, पोलैंड, अर्जेंटीना, तंजानिया, ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे, ब्रिटेन, कनाडा तथा अमेरिका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ईरान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मेक्सिको, मॉरिशस, केन्या, इराक, डेनमार्क तथा कई अन्य देशों के कोई न कोई खिलाड़ी होंगे। सभी 62 मैच डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया द्वारा प्रमुख स्पोर्ट्स टीवी चैनल डीस्पोर्ट पर विशेष रूप से प्रसारित किए जाएंगे।
इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग के आगाज के बारे में एनकेएफ के प्रवक्ता और जाने-माने वकील भरत नागर ने कहा, “मैंने खेल संघों का एकाधिकार तोड़ने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है जहां शीर्ष पदों पर लोग 30-40 वर्षों से बैठे हुए हैं और अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। भ्रष्टाचार मिटाने के लिए ऐसे लोगों को हटाना जरूरी है। खेल संघों, राज्य संगठनों और स्पोर्ट्स क्लबों के बीच हम जितनी ज्यादा प्रतियोगिताएं कराएंगे, उतना ही बेहतर खिलाड़ी हम तैयार कर पाएंगे। यह लीग खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ के दैनिक जीवन में सुधार लाएगी।” 

Tuesday, September 18, 2018

रामलीला मैदान में अमित शाह करेंगे पूर्वांचलवासियों को सम्बोधित


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
 भारतीय जनता पूर्वांचल मोर्चा की तरफ से 23 सितम्बर  को रामलीला मैदान में "पूर्वांचल महाकुम्भ" का आयोजन किया जा रहा हैं। इस महाकुम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीअमित शाह जी उपस्थित रहेंगे।  इस महारैली को स्वयं श्री अमित शाह जी सम्बोधित करेंगे।  इस ऐतिहासिक महाकुम्भ  में भारतीय जनता पार्टी के मनोज कुमार तिवारी,  मिनाक्षी लेखी ,  रमेश बिधुरी,  डॉ. उदित राज,  डॉ. हर्ष वर्धन , महेश गिरी, परवेश साहिब तथा अन्य नेतागण भी उपस्थित रहेंगे|
इस मौके पर प्रदेश तथा भारतीय जनता पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह तथा उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया संजय सिन्हा एवं  सभी कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रहेगी।  इस महाकुम्भ का उद्देश्य पूर्वांचल के लोगों का शक्ति प्रदर्शन हैं। इसमहारैली में माननीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी पूर्वांचल के लोगों के अधिकार के लिए अपनी बाते रखेंगे। क्यूंकि वर्त्तमान समय राजधानी में एक बहुत बड़ी आबादी पूर्वांचल के लोगों की हैं। लेकिन इतनी बड़ी आबादी (बहुमत) होने के बावजूद भी देश कीराजधानी में पूर्वांचल के लोगों को बहुत से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं।
इस महाकुम्भ से पूर्वांचलवासियों को यह पूर्ण विश्वास है की लोगों को उनका अधिकार जरूर मिलेगा |
भारतीय जनता पूर्वांचल मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया संजय सिन्हा ने बताया कि, “ यह महाकुम्भ हमारे अस्तित्व की लड़ाई है और हमारा शक्ति भी प्रदर्शन हैं। जिसके माध्यम से हम पूर्वांचल के लोगों को उनका हक़, अधिकार, सम्मान तथा वेसारी चीजे दिलाना चाहतें जिसका वें हक़दार है |


भारत के सबसे पहले सेंटेड पुतले- सनी लियोनी का दिल्‍ली के मैडम तुसाद में अनावरण किया गया


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

 बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री और भारत की सबसे बड़ी अदाकाराओं में से एक, सनी लियोनी ने आज एक मैडम तुसाद अपने पहले पुतले का अनावरण करने के साथ, एक और सम्‍मान हासिल किया है। लियोनी का आकर्षक पुतला जिसे एक उत्‍तेजक एवं फन पोज में बनाया गया है, को विशेष थीम्‍ड जोंस में अन्‍य दिग्‍गज व्‍यक्तियों के साथ प्रदर्शित किया जायेगा। सनी के फैंस को उनके साथ पोज देने, इंटरैक्‍ट करने और सेल्‍फी लेने का मौका मिलेगा। सनी के पुतले से उनके सिग्‍नेचर परफ्‍यूम 'लस्‍ट बाय सनी' की खुशबू आयेगी।
कनाडा में जन्‍मी, भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल सनी को कई फिल्‍मों एवं टीवी शोज में उनके टैलेंट के लिए जाना जाता है। उन्‍होंने इतने कम समय में जो शोहरत हासिल की है, वह कई लोगों के लिए एक प्रेरणा है। तुसाद में उनका आकर्षक पुतला 200 से अधिक मेजरमेंट एवं तस्‍वीरों की मदद से हाथ से बनाया गया है। इसके लिए मुंबई में अभिनेत्री के साथ सिटिंग सेशन भी किये गये। यह पुतला दुनिया भर के फैंस के लिए उनके प्रचलित पोज की शानदार प्रतिकृति है।
उत्‍साहित सनी लियोनी ने कहा, “यह मेरे लिए एक बेहद खास पल है और मैं मैडम तुसाद की आभारी हूं जिन्‍होंने इतना सुंदर पुतला बनाया है।
इस दौरान सीटिंग सेशन से लेकर पुतले के पूरे होने तक काफी अद्भुत अनुभव मिला। मैं इसके परिणाम से बहुत प्रभावित हूं और मैडम तुसाद की टीम को उनकी कड़ी मेहनत एवं हुनर के लिए धन्‍यवाद देती हूं।”
श्री अंशुल जैन, मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर एवं डायरेक्‍टर ने कहा, “बॉलीवुड की सबसे बड़ी सेंसेशन में से एक, सनी लियोनी के दुनिया भर में ढेरों प्रशंसक हैं। उनका पुतला बनाना हमारे लिए एक शानदार अनुभव रहा और हमें उम्‍मीद है कि यह उनके प्रशंसकों को उनके साथ यादें बनाने का जीवनकालिक अवसर देगा। हम आप सभी का अपने सेलेब्रिटी से मिलने और मस्‍ती करने के लिए स्‍वागत करते हैं।”

Monday, September 17, 2018

सोनिया संजय सिन्हा, (भारतीय जनता पूर्वांचल मोर्चा दिल्ली प्रदेश, उपाध्यक्ष)



पूज्य बापू के स्वच्छ व स्वर्णिम भारत के सपने को पूरे देश में आगे बढ़ाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रेरणा स्रोत अभियान 'स्वच्छता ही सेवा' का शुभारंभ किया। इस अभियान को लेकर प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए सीधा प्रसारण को सुना और उनके दिए गए दिशा - निर्देश के कार्यंवरण की प्रतिज्ञा ली। उसके बाद माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के शुभारंभ पर इंदरपुरी मंडल के पूर्वांचल मोर्चा टीम के साथ जे जे कॉलोनी, इंदरपुरी, बिहारी कॉलोनी, टोडापुर और राजेंद्र नगर में  'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत श्रमदान किया। साथ ही, वहाँ के लोगों से एक स्वच्छ, स्वस्थ व स्वर्णिम भारत बनाने हेतु अपने आस पास सफाई रखने के लिए अपील की।

रंगारंग कल्चरल कार्यक्रम के बीच संपन्न लव कुश का भूमिपजून



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

लालकिला ग्राउंड स्थित 15 अगस्त पार्क में  लव कुश रामलीला कमिटी के भूमिपूजन समारोह में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने स्वीकार किया कि इस बार वह लीला में जनक का किरदार निभा रहे है। भूमिपजून समारोह के बाद मीडिया से सवाल जवाब के बीच हर्षवर्धन ने कहा मैं खासतौर से इसी बात का ऐलान करने पोर्ट ब्लेयर से समारोह में पहुंचा हूं।
प्रभु श्री राम आरती हवन और मंत्रोंचारण के बीच हुए देश की सबसे भव्य लवकुश रामलीला के भूमिपजून समारोह में दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रेजिडेंट और सांसद मनोज तिवारी, आप पार्टी की विधायक अलका लांबा, दिल्ली प्रदेश भाजपा के सीनियर लीडर सतीश उपाध्याय सहित कई दूसरे नेताओं ने हिस्सा लिया। लीला कमिटी के चैयरमैन अशोक अग्रवाल के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा जब देश की किसी रामलीला की स्टेज पर देश के दो कैबिनेट मिनिस्टर, दो सांसद, तीन विधायकों सहित आप पार्टी की नेता भी लीला के अलग अलग किरदार करेंगे। खबर है, आप पार्टी की एम एल ए अलका लांबा ने भी इस बार कमिटी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए लीला में एक अहम किरदार निभाने की स्वीकृति प्रदान की है। अशोक के मुताबिक बॉलिवुड के पैंतीस से ज्यादा नामचीन स्टार्स के अलावा टीवी फील्ड की कई चेहरे भी लीला के अलग अलग पात्र निभाएंगे।लव कुश लीला के मंत्री अर्जुन कुमार ने भूमि पूजन समारोह में आए अतिथियों का स्वागत किया, लीला कमिटी की और से भूमि पूजन समारोह में पहुंचे प्रमुख अतिथियों को प्रभु श्री राम का प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया। भूमि पूजन समारोह के पश्चात देश के नंबर वन डांस ग्रुप की और से करीब अस्सी मिनट का ऐसा भव्य रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें सत्तर से ज्यादा डांसरों की बेहतरीन शानदार परफार्मेंस देख भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियियों ने जमकर तालियां बजाकर कलाकारों का हौंसला बढ़ाया।

दोराहा, लुधियाना स्थित हेवेनली पैलेस बुजुर्गों के लिए सम्मानित जीवन की पेशकश करता है



 शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

लगातार जटिल और आधुनिक होती दुनिया का नतीजा यह है कि परंपरागत पारिवारिक संरचना और मूल्य खत्म होते जा रहे हैं। बुजुर्गों की उपेक्षा आज पहले के मुकाबले ज्यादा है जबकि इनलोगों ने अपने परिवार और समाज के लिए अच्छा-खासा योगदान किया है। अब इन्हें बड़े आराम से नजरअंदाज किया जाता है। ऐसे लोगों के लिए दोराहा, लुधियाना में हेवेनली पैलेस है जो ड्रीम एंड ब्यूटी चैरीटेबल ट्रस्ट (डीबीसीटी) की एक इकाई है। डीबीसीटी एक लोकोपकारी संगठन है जो दो दशक से ज्यादा समय से सफलतापूर्वक चल रहा है। ट्रस्ट का मिशन अपने भिन्न मिशन के जरिए मानवता की सेवा करना है। जरूरतमंद के भोजन के लिए डीबीसीटी ब्रम्हभोग का आयोजन करता है जबकि कर्मा हेल्थ सर्विसेज के जरिए स्वास्थ्य से संबंधित देखभाल मुहैया कराता है। युवाओं को शिक्षित करता है और उन्हें प्रशिक्षण देता है ताकि रोजगार के लिए आवश्यक योग्यता का विकास किया जा सके और आजीविका कार्यक्रम मार्गदर्शन के जरिए महिला सशक्तिकरण किया जा सके। निराश्रित बच्चों की देखभाल के लिए हेवेनली एंजल्स एक अनाथालय है।
     
डीबीसीटी के संस्थापक श्री अनिल के मोंगा एक अनिवासी भारतीय लोकोपकारी है और हेवेनली प्लेस का विकास करके उन्होंने शेयरिंग और केयरिंग की अपनी अवधारणा लागू की है। यह बुजुर्गों की सुविधा के लिए अपने किस्म की अनूठी इकाई है। इसका निर्माण 14 एकड़ में किया गया है और यह लगातार बहने वाले एक नहर के किनारे है इससे यहां भरपूर हरियाली रहती है। बुजुर्गों के लिए यहां पांच सितारा सुविधाएं हैं ताकि वे अपने जीवन का मुश्किल समय आराम से और शांति में गुजार सकें। हेवेनली पैलेस साल में 0 से ज्यादा समारोह का आयोजन करता है और यह यहां रहने वाले लोगों के लिए होता है। इनमें जन्मदिन, शादी की सालगिरह, संगीत संध्या, ध्यान, और त्यौहार आदि शामिल है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह जीवन के अंतिम दिनों में एक अच्छी जगह है जहां का माहौल आराम के साथ शांति सद्भाव और सुकून देता है।
हेवेनली पैलेस के परिसर में 24/7 सुरक्षा तथा सीसीटीवी की निगरानी है। यहां अच्छे फर्निश्ड और आरामदेह कमरे, मनोरंजन की जगह और अपने किस्म का अनूठा “वाइब्रेशंस ऑडिटोरियम” है जिसमें 500 लोगों के बैठने की जगह है। यहां आप फिल्में, नाटक आदि देख सकते हैं लोगों को बुलाकर उनके भाषण, व्याख्यान, विचार सुन सकते हैं या संगीत संध्या का आयोजन कर सकते हैं। आवश्यक सुविधाओं और उपकरणों से युक्त एक रसोई है जहां से भाप से पका खाना तैयार किया जाता है। यहां रहने वालों के लिए एयर कंडीशन डाइनिंग हॉल है जिसमें 600 लोग एक साथ खाना खा सकते हैं। यहां साफ-सुथरे माहौल में, हाईजेनिक स्थितियों में तैयार किया गया स्वादिष्ट खाना परोसा जाता है जो उम्र के अनुकूल होता है। डीबीसीटी अपने जरूरत की सब्जी खुद उगाता है और कीटनाशकों से मुक्त खाद्यपदार्थों के लिए यह अपनी डेरी भी चलाता है। हेवेनली पैलेस में 320 सिंगल कमरे और सुइट है। ये एलीवेटर्स, सीढ़ियों और रैम्प से जुड़े हुए हैं। यहां रहने वाले लोगों को घूमने के लिए डीलक्स बसें हैं। कैम्पस में डॉक्टर हैं जो स्वास्थ्य की नियमित जांच करते हैं, फिजियोथेरापी सेंटर भी है, योग और जिम की सुविधा है। इसके अलावा पुस्तकालय मीडिया सेंटर आदि भी है।

श्री कृष्ण प्रणामी धर्म के प्रणेता- महामति प्राणनाथ का 400 वां जन्म महोत्सव




शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

   मध्यकालीन भारत के महान समाज सुधारक, महाराजा छ्त्रसाल के धर्मगुरु एवं श्री कृष्ण प्रणामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक महामति प्राणनाथ के जन्म का 400 वां सालगिरह देश व विदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दिल्ली में 18-23 सितंबर तक जन्म शताब्दी के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें महामति रचित उपदेश ग्रंथ- “तारतम वाणी” का 400 परायण पाठ, वाणी चर्चा, श्रीमद्भागवत-कृष्ण कथा, विद्वत गोष्ठी, संत सम्मेलन, राजनेताओं के संबोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शोभा यात्रा प्रमुख हैं। कुल 6 दिनों तक चलने वाले जन्म शताब्दी महोत्सव का समापन विशाल शोभा यात्रा के साथ दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में किया जाएगा।
 महामति प्राणनाथ का संदेश- विश्व शांति, विश्व मानव एकता, सर्वधर्म समभाव, दलित उद्धार, विकारमुक्त समाज आज के वैश्विक परिप्रेक्ष्य में अत्यंत सटीक हैं। यही वजह है कि 400 सालों से ज्यादा समय से समाज में कार्यरत श्री कृष्ण प्रणामी सम्प्रदाय आज भी अपने सिद्धांतों और निष्काम सेवा के वदौलत विद्यमान ही नहीं वल्कि लोगों के बीच लोकप्रिय है। आज श्री कृष्ण प्रणामी सम्प्रदाय से जुड़े लोगों की संख्या 1 करोड़ से अधिक है, जो इस धर्म के विचार और आदर्शों को सत्यापित करता है। महामति प्राणनाथ के 400 वें जन्मोत्सव पर श्री कृष्ण प्रणामी विश्व परिषद् के अध्यक्ष स्वामी सदानन्द महाराज ने बताया कि- महामति प्राणनाथ के प्राकट्य के चतुर्थ शताब्दी के अवसर पर उनके दिव्य संदेश के प्रचार के लिए 19 सितंबर 2017 से “जागनी रथ” भारत के सभी प्रांतों समेत पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान में चल रहा है। यह रथ मार्च 2019 तक अलग-अलग स्थानों पर परिक्रमा करता रहेगा।
विश्व- बंधुत्व, सामाजिक सद्भाव और एकता का पर्याय श्री कृष्ण प्रणामी धर्म के आज दुनियाभर में 600 से अधिक मंदिर और 200  आध्यात्मिक केंद्र देश व विदेश में धर्म एवं संस्कार की शिक्षा देने में कार्यरत हैं।

Sunday, September 16, 2018

फ़िल्म समीक्षा मनमर्ज़ीयाँ



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

बॉलीवुड डेस्क. रूमी और विक्की की सम्मोहित करने वाली कैमिस्ट्री, जुनूनी प्यार, पागलपन और अनुराग कश्यप वाला स्टाइल। मनमर्जियां कुल मिलाकर इन सारे कंटेंट से मिलकर बनी ऐसी फिल्म है जो लव स्टाेरीज के पुराने सबजेक्ट पर भी एकदम ताजा डिश लगी है। कहीं-कहीं ये कहानी संजय लीला भंसाली की 'हम दिल दे चुके सनम' की याद दिलाती है लेकिन, इसके ट्रीटमेंट, डायरेक्शन और डायलॉग से अलग रास्ते पर निकल जाती है। यह कमाल राइटर 'कनिका ढिल्लन' का है, जिन्होंने डायलॉग और स्क्रीन प्ले लिखा है।

ऐसी है मनमर्जियां
 : कश्यप की कहानी में एक्साइटमेंट बना रहता है, रूमी शादी की रात भाग जाती है। कुछ ऐसे जैसे एलीमेंट आपको बार-बार चौंकाते हैं। फिल्म के किरदार आपका मन मोह लेते हैं। कश्यप की फिल्मों में नायिकाएं हमेशा सशक्त, स्वतंत्र होती हैं रूमी भी वैसी ही है। वह प्यार के लिए गुप्त मीटिंग की शुरूआत करती है, वह चाहती है कि उसका प्रेमी उसे कमिटमेंट दें भले ही वह शादी नहीं करना चाहता। उसे खुद पर गर्व है। वह अपनी खुशी पाने के लिए थोड़ी स्वार्थी है, जब परिस्थितियां उसके पक्ष में नहीं तब भी वह खुशी ढूंढ ही लेती है। उसका प्रेमी विक्की कमजोर, अनिश्चित और चंचल है, जिसे ज्यादातर समय नहीं पता होता कि वह क्या चाहता है। कश्यप की मनमर्जियां के किरदार रियल और आसपास मौजूद किरदारों को पेश करके कहानी को परफेक्ट बनाते हैं। तीनों मुख्य पात्रों के पैरेंट्स के किरदार बढ़िया हैं जो कहानी को आगे ले जाते हैं।

फिल्म की मुख्य जोड़ी में जिंदादिल रूमी (तापसी पन्नू) और कूल डूड विक्की संधू उर्फ डीजे सेंडज (विकी कौशल) अमृतसर के सामान्य प्रेमी नहीं हैं। वे अपनी इमेज को ताक पर रखकर बंद दरवाजों के अंदर मिलना जारी रखते हैं, जबकि इसके बारे में उनका पूरा मोहल्ला जानता है। उनको देखकर ऐसा लगता है कि वे जिंदगी साथ में बिताना चाहते हैं। रूमी, विक्की से कमिटमेंट चाहती है लेकिन विक्की अभी इसके लिए मैच्योर नहीं है। इस बीच रॉबी (अभिषेक बच्चन) की एंट्री होती है जो कि लंदन का स्मार्ट बैंकर है। रॉबी, रूमी के लिए अरैंज मैरिज का परफेक्ट मैच है। वह, रूमी के रिलेशनशिप के बारे में जानता है लेकिन, इतनी आसानी से जाने देना नहीं चाहता।
तापसी को अपनी एक्टिंग दिखाने शानदार प्लेटफॉर्म मिला है। रूमी भावनाओं से भरी है और आपको भी ले जाती है। विक्की ने संजू के बाद फिर से असाधारण काम किया है। उनका किरदार भविष्य के बारे में बेफ्रिक, गैर जिम्मेदार व्यक्ति से होते हुए जुनूनी आदमी तक पहुंचता है। तकरीबन 2 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे अभिषेक ने इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है। जितनी उनसे अपेक्षा की जाती है उससे कहीं ज्यादा।


क्रिटिक रेटिंग 2.5/ 5

स्टार कास्ट तापसी पन्नू, विक्की कौशल,

 अभिषेक बच्चन

डायरेक्टरअनुराग कश्यपप्रो



दिल्ली पुलिस आयुक्त,अमूल्य पटनायक, ने स्वच्छता ही सेवा की शरुआत तिलक मर्ग थाने से की ।



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

इस स्वच्छता के अवसर पर पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक,ने दिन-प्रतिदिन जीवन में स्वच्छता और स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने पूरे वर्ष स्वच्छता और स्वच्छता को ज्यादा महत्व दिया है। लेकिन यह स्वच्छता अभियान के दौरान हमारे सभी पुलिस परिसर में दिल्ली के नागरिकों को सेवा वितरण का बेहतर माहौल प्रदान करने के लिए एक अधिक संगठित और केंद्रित तरीके से किया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक,ने पुलिस स्टेशनों को स्वच्छता बनाए रखने में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वच्छता श्रमिकों की भूमिका की सराहना की और उन्हें किट,और मेमेंट्स,से  सम्मानित किया।  स्पेशल ,सी पी  लॉ एंड ऑर्डर साउथ ,  सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।
दिल्ली पुलिस इस पूरे कार्यकाल के दौरान 2 अक्टूबर, 2018 तक सक्रिय रूप से इस स्वच्छता अभियान का उपक्रम करेगी।

Saturday, September 15, 2018

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, ने दिल्ली पुलिस, और एन डी एम सी , के संयुक्त प्रयास,से एम्स,नई दिल्ली में नव निर्मित सुविधा कियोस्क सुविधा सेवा का उद्घाटन किया।


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

आधुनिक हाई-टेक (KIOSK- कियोस्क) एन डी एम सी , द्वारा बनाया गया है। और एम्स की मुख्य प्रविष्टि के पास एक रणनीतिक स्थान पर रखा गया है। जो इसे जनता के लिए आसानी से सुलभ बना देता है।
आगंतुकों को उनकी शिकायतों या जरूरतों के लिए पुलिस स्टेशन जाने के बिना दिल्ली पुलिस और अन्य सहायता की विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जाएंगी।  (KIOSK)को वाहन चोरी, खोए मोबाइल, लेख इत्यादि। के संबंध में  e-FIR के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान की जाती है। इसके अलावा कई अन्य सेवा वितरण प्रदर्शन यानी किरायेदार और नौकर सत्यापन फॉर्म इत्यादि।
पुलिस अधिकारियों की चौबीसों घण्टे की उपस्थिति के साथ (KIOSK)के परिचालन हिस्से की देखभाल दिल्ली पुलिस ने की 24×7 दिन के दौरान जनता को मार्गदर्शन और सुविधा प्रदान करने के लिए एक महिला पुलिस पब्लिक सुविधा अधिकारी वहां होंगे। एन डी एम सी , कियोस्क के रखरखाव में मदद करेगा, जो शौचालय और पीने योग्य पानी ATM से लैस है। सार्वजनिक सुविधा अधिकारी आगंतुकों की शिकायतों को संबोधित करने और उन्हें आगे मार्गदर्शन करने में मदद करेगा। आगंतुकों को दिल्ली पुलिस, द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवाओं पर ब्रोशर भी मिलेगा।
मीडिया के साथ बातचीत करते समय, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, ने कहा।अभिनव ट्रेल-ब्लेज़िंग पहल के महत्व को रेखांकित किया: "यह कियोस्क एक ऐसे स्थान पर स्थापित किया गया है। जहां पुलिस की उपस्थिति अवांछित तत्वों के लिए और आगंतुकों की सुविधा के लिए एक निवारक के रूप में कार्य करेगी। और ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी से लैस ये इंटरैक्टिव पैनल ऑनलाइन FIR दर्ज करने में लोगों की मदद करेंगे। इस सुविधा को समय के साथ अन्य क्षेत्रों में भी दोहराया जाएगा।
इस कार्यक्रम मे सांसद, मीनाक्षी लेखी,नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र और  एन डी एम सी  के चेयरमैन नरेश कुमार,भी इस अवसर पर थे।और इसके अलावा एन डी एम सी  के अन्य अधिकारियों एवं दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। 

Thursday, September 13, 2018

ZEE5 announces Season 2 of Karenjit Kaur- The Untold Story of Sunny Leone


Shahzad ahmed - New Delhi

 Ahead of the launch of the 2nd season of Karenjit Kaur
 The Untold Story of Sunny Leone on ZEE5, Sunny Leone visited Delhi for the launch and shared what’s in store to watch in this season. The 2nd season launches on 18th September on ZEE5, after the roaring success of season 1 on the platform which was launched in July this year.
The 1st season, as fans will recollect, drew to a close at the crucial juncture of Sunny’s love life. Premiering on 18th  September, the new season, directed by Aditya Datt – will reveal more about this guarded part of her life. Shooting the second season has been an emotionally challenging one for Sunny as she will be seen reliving moments like losing her parents. Season 2 starts exactly where the previous one ended; the scene where Sunny meets her future husband. This season will take us through her tumultuous personal and professional journey.
Talking about the series, Sunny Leone exclaims, “It was thrilling to see the heart-warming response that the 1st season of my biopic received, and I am hopeful that this season will receive the same love and support. I am glad that through this series, my fans know me for the person that I am and not just the persona that you see.”
Celebrating the mega success of Season 1 and the upcoming season 2 trailer getting 5 million hits already, this too will be available in six languages including Hindi, Marathi, Tamil, Telugu, Malayalam and Bengali for a wider reach.
Shot like a movie, the show also recreates her wedding with Daniel Weber. For the first time, the world will witness how Sunny Leone got married. Recently, their song picturized on the wedding,Promise, has been released and has received a phenomenal response.
Manish Aggarwal, Business Head, ZEE5 India said, “Karenjit Kaur – The Untold Story of Sunny Leone has been one of our marquee shows which has received a great response across the country. Even the dubbed versions have generated massive views. We are glad that viewers across India loved the 1st season, and that is evident in the numbers. I hope that with the 2ndseason launching on 18th September, we will see more subscribers logging on to know about Sunny Leone’s life in its truest form.”



Wednesday, September 12, 2018

सोनी सब टी वी पर अलालदीन शो के कलाकार सिर्द्धार्थ निगम और अवनीत कौर दिल्ली पहुंचे


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
 सोनी सब के ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’ के प्रमुख कलाकार सिद्धार्थ निगम (अलादीन) और अवनीत कौर (यास्मीन), 11 सितंबर 2018 को दे की राजधानी दिल्ली पहुंचने वाले हैं। अपने यादगार खाने, अनोखे स्थलों और युगों को परिभाात करती वास्तुकला के मशहूर, मुगलों के इस शहर में इस शो  और इसके किरदारों के कई सारे फैन्स हैं।
‘अलादीन-नाम तो सुना होगा’ अलादीन की एक पारंपरिक कहानी पर आधारित है, जिसमें कंटेम्पररी ट्विस्ट है। सारे कलाकार अपने किरदारों में डूबे नजर आ रहे हैं। ड्रामा, फेंटेसी और भव्यता से भरपूर ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’ एक ऐसा शो है, जोकि निचित रूप से सोनी सब के खुायां देने के वादे को पूरा कर रहा है। इस शो में प्रमुख किरदार जैसे दुट वज़ीर (आमिर दल्वी), स्वार्थी चाचा (बदरूल इस्लाम) और चाची (गुलफ़ाम खान), यास्मीन के माता-पिता सुल्तान शाहनवाज़ (ज्ञान प्रका) और सुल्ताना (याू धीमन) और जिनी (राूल टंडन) को भी दिखाया गया है
हाल ही में हमने देखा कि अलादीन ने वह जादुई चिराग ज़फर को देने का फैसला किया और वापस लौटने के दौरान ‘काला चोर’ के रूप में उसकी मुलाकात यास्मीन से होती है। जब वह ज़फर तक पहुंचता है तो उसे लगता है कि यास्मीन से मिलने के दौरान उसके थैले में रखा चिराग उससे बदल गया है। क्या ज़ाफर को अलादीन पर भरोसा होगा? क्या अलादीन, ज़फर के गुस्से से बच पायेगा?
शहर आने के बारे में अपनी बात रखते हुए, इस शो में अलादीन की भूमिका निभा रहे, सिद्धार्थ निगम ने कहा, ‘‘मेरा जन्म और परवरि यूपी में हुई। इस राज्य से आने वाला हर शख्स दिल्ली जरूर आता है। हम अपने स्कूल की छुट्टियों में इस शहर में आया करते थे और कलाकार के तौर पर दोबारा आने पर खास होने का अहसास हो रहा है। अपने फैन्स से मिलने का अब और इंतजार नहीं कर सकता और थोड़ा समय निकालकर ‘पराठे वाली गली’ जाने का इंतजार है।’’
इस शो में यास्मीन का किरदार निभा रहीं, अवनीत कौर का कहना है, ‘‘अपने  शोज के लिये कभी दिल्ली आना नहीं हुआ। मुझे यह मौका देने के लिये, मैं सोनी सब और ‘अलादीन’ की शुक्रगुजार हूं। यहां मेरे काफी सारे फैन्स हैं और इससे हमारा यहां आना और भी रोचक हो जायेगा। यदि हमें अपने कार्यक्रम में से समय मिला तो मैं छोले कुल्चे और मोमोज खाऊंगी। साथ ही इंडिया गेट भी घूमने जाऊंगी।’’

फ़िल्म समीक्षा लव सोनिया


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
बॉलीवुड में यूं तो देह व्यापार पर सैकड़ों फिल्में बन चुकी हैं। दर्शकों के बीच हर फिल्म की अपनी एक अलग छाप है।
फिल्म एक ऐसी जगह से शुरू होती है जहां बारिश न होने के कारण किसान बेहाल और कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। ऐसा ही एक किसान है प्रीती (रिया सिसोदिया) और सोनिया (मृणाल ठाकुर) का पिता शिवा (आदिल हुसैन)। दादा ठाकुर (अनुपम खेर) से लिए कर्ज में डूबा शिवा अपनी बेटी का सौदा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जरिए कर देते हैं। जब सोनिया को अपनी बहन का कोई पता नहीं चल पाता है जो वो घर छोड़कर चल पड़ती है अपनी बहन को वापस लाने। लेकिन बहन को वापस लाने में वो खुद जिस्म फरोशी के दलदल में बुरी तरह फंस जाती है।
जिस वेश्यालय में उसे रखा जाता है उसका कर्ता-धर्ता फैज़ल (मनोज वाजपेयी) है। जो लड़कियों को वहां रखने के लिए हर तरह के टॉर्चर का इस्तेमाल करता है। इसी वैश्यालय में वह माधुरी (रिचा चड्ढा), रश्मि (फ्रेडा पिंटो) से मिलती है जो कि परिस्थितियों के चलते कभी इस धंधे में धकेली गई थीं। फिल्म का बाकी प्लॉट सिर्फ इसी के इर्द-गिर्द घूमता है कि इतने भयावह समय में भी कैसे सोनिया को उम्मीद की एक किरण नजर आती रहती है। फिर शुरु होती है फिल्म की असली कहानी। फिल्म में हर एक किरदार की अपनी पहचान है। लेकिन इन सभी के बीच क्या सोनिया और प्रीति कभी इस दलदल से निकल पाएंगी ? अंततः क्या होता है, उसे जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी


फिल्म: लव सोनिया

डायरेक्टर: तबरेज नूरानी

स्टारकास्ट: रिया सिसोदिया, मृणाल ठाकुर, सई ताम्हणकर, रिचा चड्ढा, आदिल हुसैन, अनुपम खेर, राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी, डेमी मूर

सर्टिफिकेट: U/A

रेटिंग: 4.0/ 5 स्टार



Monday, September 10, 2018

तपसिल जाती आदिबासी प्रकटनसैनिक कृषि बिकास शिल्पा केंद्र(टीजेएपीएसकेबीएसके) के सचिव बनेभारतीय खाद्य उपभोक्ता मामले केसदस्य: संस्था के 6500 स्वयंसेवको मेंदौडी खुशी की लहर




शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
 पिछले 37सालों से किसानों के हित के लिए काम कर रही तपसिल जातिआदिबासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्प केन्द्र के लिए यहगौरव की बात हैं कि संस्था के सचिव सौमेन कोले को खाद्यउपभोक्ता मामले͵ खाद्य एव सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारतसरकार द्धारा परामर्शदात्री समीति के सदस्य के रुप में नियुक्तकिया गया हैं। यह जानकारी आज दिल्ली आए सचिव सौमेनकोले ने मीडिया में देते हुए बताया कि इस उपलब्धि से सरकारकी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुच सकेगा व भविष्य मेंसंस्था के कार्यो को प्रभावित तरीके से लागू करने में मदद मिलेगीसाथ ही साथ किसानों का भविष्य बेहतर होगा।
उनके इस उत्कृष्ट कार्य तथा समाज में अपना बहुमूल्य योगदानदेने के जज्बे को देखते हुए उन्हें विभिन्न मंत्रालयों से सम्मानजनक सुभकामनाये भरे पत्र प्राप्त हो रहे है जिससे की उनकीसंस्था से जुड़े सभी स्वयंसेवको को हौसला तथा जज्बा बढ़ रहा हैं।
इस दौरान  सौमेन कोले ने कहा कि यह सफलता 6500स्वयसेवकों के दिन- रात की मेहनत का ही नतीजा हैं जो आजयह उपलब्धि मिली हें। संस्था पंश्चिम बंगाल के 204 ब्लाक वतमाम जिलों में मौजूद हैं तथा अपनी सेवाएं दे रही हैं। साथ हीसरकार की अन्य येजनाओं जैसे बेटी बचाओं बेटी पढाओ͵ सेवड्राइव सेव लाइफ͵ स्वच्छ भारत अभियान,  कन्याक्षी, आम जनतातम्बाकू से होने वाले नुक्सान को जाने और तम्बाकू से बने पदार्थोंसे दूर रहे, बंगला अभियान जैसे अन्य कार्यो में अपना अहमयोगदान निभाती आई हैं।
सौमेन कोले ने हाल ही में हुए वार्षिक समारोह की चर्चा करते हुएबताया की समारोह बेहद सफलतापूर्वक रहा जिसकी गूँज आजभी दिल्ली में सुनाई दे रही है। समारोह एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटरमें किया गया था जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमारचैबे समेत अन्य गणमान्य अतिथि अरुण कुमार, (एमपीलोकसभा), राजीव कुमार जैन (ब्रांड एम्बेसडर (सीआरपीएफ),रघुनाथ गुप्ता (पूर्व मंत्री, बिहार सरकार) साथ ही संस्था के 400कर्मचारी सहित मुख्य सलाहकार समिति के सभी मेंबर मौजूद थे
सचिव सौमेन कोले ने बताया कि वार्षिक समारोह का मकसद6500 स्वयंसेवको के सुन्दर प्रयासों को दर्शाना था जिन्होनें 37सालों से अपने तन मन से समाज के हित के लिए हर कार्यो औरयोजनाओ में अपना योगदान दिया हैं। 37 सालों पहले भी संस्थाका मकसद  जनहित था आज भी वही हैं गरीब पिछडे वर्ग कोसमाज के सामने लाना हैं। देश के राज्यों में धीरे धीरे ही सही मगरअपने कार्यो के प्रयास से लोगो के दिलो में जगह बनाते हुएकिसानो व आदिबासी भाई बहनो को सर उठा कर जीवन जीनेका प्रयास कर रही हैं।
इसके साथ सौमेन कोले ने कहा कि एक ओर खुशी की बात यहभी हैं कि 37 सालों से जुडे 6500 स्वयंसेवकों का उज्ज्वलभविष्य अब सुनिश्चित हो चुका हैं जो पश्चिम बंगाल के 18 जिलोंके 204 ब्लॉक में लगातार काम कर रहे हैं।
साथ ही साथ सौमेन कोले ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल कीतरह अब नई दिल्ली में भी यह संस्था संस्था गरीब व पिछडे वर्गमें काम शुरू करेगी जिसके लिए संस्था ने ईस्ट दिल्ली के कईगरीब व फिछडे वर्ग को चुना हैं ताकि दिल्ली के गरीब पिछडे वर्गको समाज के सामने लाना हैं और एक स्वच्छ भारत और स्वस्थनिर्माण की कल्पना करना है और जिस तरह पश्चिम बंगाल संस्थासे जुडे स्वयंसेवकों का उज्ज्वल भविष्य अब सुनिश्चित हो चुका हैंउसी तरह से दिल्ली में भी काम करना है तथा सभी स्वयंसेवकोंका भविष्य सुनिश्चित करना है।

Sunday, September 9, 2018

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने नए हाई-वोल्टेज ड्रामेडी मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो के लॉन्च की घोषणा की शो में लोकप्रिय अभिनेत्री नीलू वाघेला वकील सत्या देवी के तौर पर लौटेंगी



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

शो का प्रीमियर 11 सितंबर को और प्रसारण होगा हर सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे
वह दिन गए जब शादी होने के बाद बेटी के जीवन में माता-पिता की प्रत्यक्ष भागीदारी खत्म हो जाया करती थी। एकल परिवार, लैंगिक समानता और कई अन्य प्रगतिशील दृष्टिकोणों ने समाज में सकारात्मक बदलाव किया है। आज के समय में माता-पिता और उनकी बेटियों के रिश्ते में शादी से पहले और उसके बाद में कोई खास बदलाव नहीं आता और कुछ हद तक एक-दूसरे के जीवन में पर्याप्त भागीदारी बनी रहती है। हालांकि, कुछ मामलों में तो माता-पिता की भागीदारी जुनूनी हस्तक्षेप में बदल सकती है और यह विवाहित जोड़े के लिए एक नई चुनौती बन जाती है।
ऐसे ही मां-बेटी के रिश्ते और बेटी की शादीशुदा जिंदगी में मां के हस्तक्षेप पर आधारित है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने जा रहा नया ड्रामेडी – मैं मायके चली जाउंगी तुम देखेते रहियो। इस मां का दृढ़ता से विश्वास है कि बेटी को बस विदा किया है, अलविदा नहीं। वह अपनी बेटी के शादीशुदा जीवन में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए रखती है। धीरज सरना की कागज कलम फिल्म्स द्वारा निर्मित यह शो 11 सितंबर, 2018 को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर लॉन्च के लिए तैयार है और प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे प्रसारित होगा।
शो में प्यारी और भोली-भाली बहू जया की कहानी पेश की जाएगी जो एक वेडिंग प्लानर है और अपनी मां सत्या देवी के प्रभाव में आकर अपने पति को बार-बार मायके जाने की धमकी देती रहती है। कारण कुछ भी हो सकता है? उसकी मां उसे फोन पर बताती है कि ससुराल में उसकी आजादी खतरे में है। लेकिन क्या शादी के बाद उसकी जिंदगी वाकई दुखों में गुजर रही है? उसका प्यार करने वाला पति समर किस तरह इस अंतर को दूर करेगा। खूबसूरत शहर भोपाल की इस कहानी के जरिये शो यह बताने की कोशिश होगी कि माता-पिता का गैरजरूरी हस्तक्षेप किस तरह उनके बच्चों की वैवाहिक आजादी को गुलामी में तब्दील कर सकता है।
मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो में भारतीय टीवी उद्योग के लोकप्रिय चेहरे नजर आएंगे। शो के जरिये नीलू वाघेला टीवी पर वापसी कर रही हैं। वह एक ऐसी वकील सत्या देवी बनी हैं जिसे बकवास बिल्कुल पसंद नहीं है। लोकप्रिय कलाकार सृष्टि जैन और नमिश तनेजा शो में जया और समर की मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। अदिति देशपांडे आपको एडजस्ट करने वाली और समझदार सास रमा की भूमिका में नजर आएंगी।
मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो 11 सितंबर से शुरू होगा और हर सोमवार से शुक्रवार तक रात 8.30 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा 

Saturday, September 8, 2018

केंद्रीय कृषि मंत्री कृष्णा राज ने किया बच्चों की फ़िल्म "समर कैम्प" का पोस्टर व प्रोमो लांच


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

बच्चों की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म "समर कैम्प" के पोस्टर व प्रोमो का आज केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज ने प्रेस क्लब में औपचारिक रूप से उद्घाटन किया । इस मौके पर बल फ़िल्म की पूरी टीम मौजूद रही । फ़िल्म डारेक्टर कुणाल वी सिंह के साथ प्रसिद्ध कलाकार पृथ्वी जुत्सी व हेमंत पांडेय के साथ फ़िल्म के मुख्य बाल कलाकार दिव्यांशु भी उपस्थित रहे ।
फ़िल्म के डारेक्टर कुणाल ने इस मौके पर मंत्री जी को फ़िल्म की कहानी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फ़िल्म में शहरी बच्चे किस तरह गर्मियों की छुट्टियों में समर कैम्प में जाते हैं वहां उन्हें स्थानीय बच्चों के साथ एक गुरुघंटाल बाबा से किस तरह की परिस्थितियों में निपटना होता है यही फ़िल्म का मुख्य आकर्षण भी है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि फ़िल्म में करीब 110 बच्चों ने काम किया है जिसमें से 90 % बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार कैमरे के सामने काम किया । एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म सभी के सहयोग से बनी है  ।

Maal Road Dilli Official Trailer | Film Releasing 12 October 2018



Shahzad ahmed - new delhi
Starring : Atul Sriva, Jeet Kumar, Samarth Sandilya, Rohin, Manveer Choudhary, Matin Khan, Sonia Kour, Neha Kargeti, Rhythm Arora
MAAL ROAD Dilli is a Bollywood Movie which is slated to be released in multiple cinema houses across the country (specially in north India due to its story content which is based on there). The movie is produced by “VIDYA MOVIES INTERNATIONAL” and directed by Mr. Atul Sriva, and produced by Mr. Amit Srivastva. There are two Lead actors in the movie, namely Atul Sriva and Manveer Choudhary while Sonia Kaur is the actress.
The film is based on the life of the young and dynamic youth of India, who wants to move ahead in life, but face adversaries, problems issues during the course of their journey. The movie showcases those sentiments effectively. In the movie just like any other young boy/girl in the world they also fall in love, so this film has been made keeping all those important aspects/events like the hard and harsh struggle path, unpleasant incidents and bad circumstances etc. in mind. You’ll see a lighter side of the story as well like The Love, Joyfulness, Optimism, and Lots of Fun.
So you can even term this Film as a Fully Commercial, Enjoyable and Entertaining one. If you have seen the movie “Pyar Ka Panchnama”, this film is going to bring more entertainment and is definitely worth watching. This movie will make you laugh by tickling your funny bone and you may also shed a tear during the troubles they go through when they fall in love. Other cast – Samrath Shandilya,Jeet Kumar, Rohin, Matin Khan, Neha Kargeti, Rhythm Arora.


Starring : Atul Sriva, Jeet Kumar, Samarth Sandilya, Rohin, Manveer Choudhary, Matin Khan, Sonia Kour, Neha Kargeti, Rhythm Arora

Director : Atul Sriva

Producer : Amit Srivastava (Earlier Produced “College Campus“)

Banner : Vidya Movies International

Music Written By. Atul Sriva

DOP: Arvindsinh Puvar

Editor: Prakash Jha

Visual Promotion: Sairaj K

Release Date : 12 October 2018




Wednesday, September 5, 2018

नेहा चूड़ासमा बनी यामाहा फसिनो मिस दिवा यूनिवर्स2018



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

यामाहा फसिनो मिस दिवा 2018 की विजेता इस वर्ष के अंत में मिस यूनिवर्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और 10 लाख रुपये का पुरस्कार भी जीता वर्ष के प्रतिष्ठित ब्यूटी पीजेंट/सौंदर्य खिताब सुशांत सिंह राजपूत के साथ ख़त्म हुए, जिन्होंने यामाहा फसिनो मिस दिवा 2018 के विजेताओं की घोषणा की, और इसमें 2017 की यामाहा फसिनो मिस दिवा 2017 - मिस यूनिवर्स इंडिया श्रद्धा शशिधर ने इस साल की नेहा चूड़ासमा, यामाहा फसिनो मिस दिवा यूनिवर्स 2018,  यामाहा फसिनो मिस दिवा सुपरनेशनल 2017  पेडेन ओंगमु नमगयाल ने अदिति हुंडिया को यामाहा फसिनो मिस दिवा सुपरनेशनल2018 और अपेक्षा पोरवाल, यामाहा फसिनो मिस दिवा2017 - दूसरी रनर-अप ने रोशनी शेओरन को यामाहाफसिनो मिस दिवा  2018 - रनर अप / 1 रनर अप / दूसरा रनर-अप को मुम्बई में एनएससीआई डोम में ताज पहनाया।
यामाहा फसिनो मिस दिवा 2018 की विजेता मिस यूनिवर्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। रात का वह लम्हा एकदम से ठहर गया जब विजेता की घोषणा हुई और पूरे देश से चुनी हुई 19 सुंदरियों का सफ़र ख़त्म हुआ। जज के पैनल में मिस यूनिवर्स 2000 और अभिनेत्री लारा दत्ता, डेमी-लेघ नेल-पीटर्स - मिस यूनिवर्स 2017, डिजाइनर डुओ फल्गुनी और शेन पीकॉक, प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, सनसनी खेज कलाकार शिल्पा शेट्टी और जल्द ही माँ बनने वाली नेहा धूपिया शामिल थी।
ग्रांड फिनाले की रात वाकई शानदार थी जिसमें खूबसूरत कलाकार सोनाक्षी सिन्हा, हर दिल की धड़कन टाइगर श्रॉफ ने डांस किया और दर्शकों ने मानसी स्कॉट के गानों का लुत्फ़ उठाया। दोनों ही अदाकारों के नाच पर दर्शक झूम उठे और होस्ट मलाइका अरोड़ा और सोफी चौधरी ने दर्शकों का एंकर के रूप में मनोरंजन किया और उन्होंने अपने चुटकीले वन लाइनर से माहौल को और जीवंत कर दिया और जो कंटेस्टेंट फाइनल खिताबी लम्हे का इंतज़ार कर रहे थे, उनके चेहरों पर मुस्कान लाई. इस शाम में मिस सुपरनैचुरल गरहार्ड लिपिंस्की के एग्जेक्युटिव प्रोडूसर भी मौजूद थे।
प्रतिष्ठित खिताब के लिए जी जान लड़ाने वाले कंटेस्टेंट को बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व मिस यूनिवर्स, लारा दत्ता की मेंटरशिप और गाइडेंस के अंतर्गत कठोर प्रशिक्षण,कार्यशालाओं से होकर गुजरना पड़ा।
लारा दत्ता ने बताया, "यह एक शानदार सफ़र रहा है। सभी लड़कियां अपने अपने एरिया में विजेता है,,हालांकि विजेता केवल एक ही हो सकता है। पैनलिस्टों के लिए यह चुनना मुश्किल था कि 19 खूबसूरत लड़कियों में से किसी एक को कैसे विजेता चुना जाए,जो सभी बहुत प्रतिभाशाली थीं। विजेता इसका हकदार है और मैं सभी को शुभकामनाएँ देना चाहूंगी। मैं प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स पेजेंट की प्रतीक्षा कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि हम इस वर्ष ताज घर लाएंगे। "
इस सालका पीजेंट पहले से बहुत बड़ा है! इसके राष्ट्रव्यापी ऑडिशन 16 जून, 2018 से शुरू हुए और लखनऊ, कोलकाता, इंदौर, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद,बैंगलोर, चंडीगढ़ और दिल्ली जैसे शहरों से होते हुए सफर पूरा हुआ, और मुम्बई में फाइनल ऑडिशन में 19फाइनल चुने गए थे और उसके बाद चार शहरों का सफ़र, जिसे सबसे पहली बार पहली बार इस साल लाया गया है। यह एक अनोखी विचार आधारित घटना थी जिसमें कंटेस्टेंट ने ताज के लिए एक दूसरे से प्रतियोगिता की। गोवा, दिल्ली, चेन्नई और मुंबई के चार शहरों में थीम आधारित शाम साथ-साथ कई छोटी छोटी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


Tuesday, September 4, 2018

दिल्ली के जामिया नगर मर्डर आरोपियों को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार !




शहज़ाद अहमद -नई दिल्ली
नई दिल्ली  साऊथ ईस्ट जिले के जामिया नगर  इलाके मे , बटला हाउस इलाके में सोमवार शाम 6:00 बजे हेलमेट पहनकर आएं दो बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी।  !
मृतक की पहचान दिलशाद खान 34 वर्ष के रूप में हुई वह पेशे से बिल्डर और मेरठ से जिला पंचायत सदस्य भी थे उन्होंने BSP के टिकट पर चुनाव जीता था दिलशाद परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे।!!!!!!
38 वर्षीय दिलशाद खान पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था। शाम को दिलशाद खान अपने घर पर था तभी किसी का फोन आया और वह तैयार होकर घर से बाहर चला गया । थोड़ी देर बाद घर के पास ही बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने दिलशाद खान को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए । अस्पताल में डॉक्टरों ने दिलशाद को मृत घोषित कर दिया।  दिलशाद खान मेरठ के सठला से जिला पंचायत सदस्य भी बताया जा रहा है । दिलशाद खान के परिवार वालों के मुताबिक रमजान के दौरान दिलशाद का गांव के ही लोगों से झगड़ा हुआ था जिसके बाद दिलशाद के ऊपर 307 का मुकदमा दर्ज हुआ था और वह तिहाड़ जेल भी गया था। तिहाड़ में वह 28 दिन रहा और 10 दिन पहले ही जेल से छूटकर वापस आया था।
पुलिस कई एंगल से  कर रही है जांच ! और यह भी जांच की जा रही है कि क्या हत्यारे वही लोग तो नही हैं जिनसे दिलशाद का झगड़ा हुआ था।
सूत्रों के अनुसार ,दिलशाद पर 4 गोलियां चलाई गई थी गोलियां उनकी छाती और पीठ में लगी पुलिस के मुताबिक वारदात सोमवार शाम  6:00 बजे के करीब हुई बटला हाउस इलाके में सर सैयद रोड पर हुई  पीसीआर को 6:05  पर इसकी सूचना मिली पीसीआर की गाड़ी मौके पर पहुंची तो पता चला कि दिलशाद को गोली मारी है दिलशाद को कुछ लोगों ने होली फैमिली अस्पताल ले गए हैं फिर पुलिस अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टर ने दिलशाद खान को मृत घोषित कर दिया | पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी
पुलिस ने अपनी टीम का गठन किया s h o जामिया नगर ,संजीव कुमार, इंस्पेक्टर भारत और ACP जगदीश यादव की टीम ने जांच में जुटी और पूरे मामले की तफ्तीश जारी कर 24 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
दोनों बदमाश को पुलिस ने दिल्ली के मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया। वे दोनों बदमाश जिनका नाम फहद खान 18 वर्ष फरहान अंसारी 19 वर्ष के रूप में हुई पुलिस ने इनके पास से पांच खाली कारतूस और दो लीड बरामद की है।

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...