Tuesday, January 29, 2019

सचिन जोशी, अली असगर ने दिल्ली में किया फिल्म ‘अमावस’का प्रमोशन


  शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली

 2002 में आई अमेरिकी हॉरर फिल्म ‘साइंस’ का रीमेक ‘अमावस’ एक हॉरर एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो दर्शकों को भय से सिहराने के साथ भपूर मनोरंजन का वादा करती है। फिल्म के पहली फरवरी को रिलीज होने की उम्मीद है। इसलिए, इसके प्रमोशन के लिए फिल्म के कलाकार सचिन जोशी, अली असगर, नवनीत कौर ढिल्लन निर्देशक भूषण पटेल के साथ न केवल नई दिल्ली पहुंचे, बल्कि पंचतारा होटल ली मेरिडियन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ फिल्म को लेकर ढेरों बातें कीं। बता दें कि इन सभी कलाकारों के अलावा ‘अमावस’ में नरगिस फाखरी, मोना सिंह और विवियन भटेना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए सचिन जोशी ने कहा, ‘जब हम एक हॉरर फिल्म के लिए काम करते हैं, तो यह काफी रोमांचक होता है, लेकिन यह तब और रोमांचक हो जाता है जब आप जिस स्थान पर शूटिंग कर रहे होते हैं, वह खुद प्रेतबाधित यानी हॉन्टेड होता है। खास बात यह कि केवल मुझे, डायरेक्टर भूषण जी और हमारे क्रिएटिव को ही इस हॉन्टेड प्लेस के बारे में पता था। इसलिए पूरा शेड्यूल हमारे लिए विशेष रूप से सुपर मजेदार था, और मैं कहूंगा कि भूषण जी ने एक-एक शॉट को पूरे परिदृश्य के हिसाब से डिजाइन किया है, यानी फिल्म के हर सीन को बहुत ही अच्छे तरीके से क्रिएट किया गया है। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म जरूर लोगों को डराएगी।’वहीं, टेलीविजन के सनसनीखेज कॉमेडियन अली असगर ने अपने अनुभवों के बारे में बता कि ‘मैं लंबे समय से उचित सम्मान के साथ कुछ अलग तरीके का रोल करना चाह रहा था और मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि सही समय पर मुझे यह फिल्म ‘अमावस’ में काम करने का मौका मिला। सब कुछ अपने आप ही तय हो गया, यहां तक कि डेट्स का शेड्यूल भी। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’ जबकि, निर्देशक भूषण पटेल ने कहा, ‘आमतौर पर हॉरर फिल्मों में कहानियां नहीं होती हैं,लेकिन ‘अमावस’ और अन्य हॉरर फिल्मों के बीच यही अंतर है, क्योंकि इसमें कहानी है, जो फिल्म को आगे बढ़ाती है। मुझे उम्मीद है कि लोग जब इस फिल्म को थियेटर में देखेंगे, तो इसे पसंद करेंगे, इसकी सराहना करेंगे। एमआर शाहजहां द्वारा निर्मित एवं वाइकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रस्तुत अमेरिकी हॉरर फिल्म ‘साइंस’ का रीमेक ‘अमावस’ 1 फरवरी को रिलीज होनेवाली है।’




Monday, January 28, 2019

Celebrate a city’s unwavering faith with HISTORY TV18’s - ‘Mumbai – City Of Ganesha’


Shahzad Ahmed / New Delhi

The channel brings to you the maximum city like never before in ‘Mumbai- City of Ganesha’ premiering on 28thJanuary, 2019 at 9:00 PM.
‘Ganpati Bappa Morya’ is not just a familiar call that reverberates with drums and faith in Mumbai every festive season, but a powerful propeller that drives Mumbaikars from all walks of life. HISTORY TV18 will take you to a Mumbai celebrating its lord with MUMBAI CITY OF GANESHA on 28 Jan, 2019 on 9 PM.
The exclusive film captures the mammoth scale and spread of Mumbai’s biggest ten day festival – Ganesh utsav. The processions through the streets of Mumbai on the final day of ‘Visarjan’ are the perfect representation of what Ganapati means to the city - how it draws people together, allows them to celebrate with abandon, regardless of caste, creed, age or background.
Devdutt Pattanaik noted mythology expert delves into the legends around Ganesha and how he is represented in popular culture in the most versatile ways, as a relatable God, loved by all.
This special also captures stars like Deepika Padukone and the Bachchans to icons like Sachin Tendulkar and some big business tycoons, all turning to India’s ‘smart mandir’ – Siddhivinayak. They all stand in front of the resident deity, Lord Ganesha – Mumbai’s favourite God – and bow their heads in hope and gratitude.
Avinash Kaul, MD A+E Networks |TV18 and COO Network18 "At HISTORY TV18 we pull all stops to deliver world-class, clutter breaking, contemporary shows to our audiences and ‘Mumbai- City of Ganesha’ best exemplifies these efforts. I strongly believe that outstanding local productions like these add a new dimension to our programming and go a long way in establishing us as leaders in the factual genre in India.”
Relive the experience of this cultural carnival in a city of revelers only on MUMBAI-CITY OF GANESHA on HISTORY TV18 on 28thJan, 2019 at 9:00PM

Friday, January 25, 2019

फिल्म समीक्षा मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी




शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
फिल्म बहुत भव्य बनी है, इसमें दो राय नहीं। कंगना जब भी फ्रेम में होती हैं तो वह जगमगा उठती हैं और, ऐसे दृश्य फिल्म में गिनती के हैं जब वह फ्रेम में नहीं हैं। इसे देखकर समझ भी आता है कि ये फिल्म कंगना ने झांसी की रानी की शौर्यगाथा जन जन तक पहुंचाने के लिए कम और अपना आभामंडल हिंदी पट्टी में विस्तारित करने के लिए ही बनाई है। तनु वेड्स मनु सीरीज और क्वीन जैसी फिल्मों को हिंदी पट्टी में बेशुमार प्यार मिला भी है। वजह? वहां कंगना एक आम इंसान दिखीं। मणिकर्णिका में चेहरे पर डाले गए तमाम स्पेशल इफेक्ट्स वाली लड़की कोई और है। हां, वह दृश्य जरूर बेहतरीन बन पड़ा है जहां अंग्रेज अफसर के सामने वह नजरें झुकाने से इंकार कर देती हैं।
फिल्म के संवाद अतिरेक भरे हैं। किरदार कोई बड़ा तब होता है जब दूसरे किरदार उसके बारे में बड़ी बातें करते हैं। अपने बारे में खुद ही बार-बार बोलना बड़बोलापन है और कंगना का किरदार पूरी फिल्म में इसका शिकार रहा है। फिल्म में दिखाए गए अंग्रेज किरदार बचकाने लगते हैं। अंकिता लोखंडे को ज्यादा मौका नहीं मिला है अपना दम दिखाने का और सुरेश ओबेरॉय हों, डैनी हों, जीशान अयूब हों या फिर जीशू सेनगुप्ता सब अपना काम निपटाते नजर आते हैं।कंगना के करियर में मणिकर्णिका अहम मोड़ है और ये फिल्म पद्मावत की तरह ही उनकी अदाकारी के झंडे भी गाड़ सकती थी, बशर्ते इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली जैसे किसी सुलझे हुए तकनीशियन ने किया होता। कंगना के प्रशंसकों के लिए फिल्म इस वीकएंड का टाइमपास भले हो, लेकिन अगर आप बाजीराव मस्तानी या ट्रॉय जैसी फिल्मों के शौकीन हैं तो मणिकर्णिका से दूर रहना ही आपके लिए बेहतर है।

निर्देशक: कृष और कंगना रनौत

कलाकार: कंगना रनौत, अंकिता लोखंडे, जीशान अयूब आदि।

रेटिंग.  4.0 /5


Thursday, January 17, 2019

फ़िल्म समीक्षा बॉम्बेरिया


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
 बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की फिल्म ‘बॉम्बेरिया’ 18 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में मुंबई की सड़कों पर पगलाया हुआ दिन दिखाया गया है जिसे हल्की-फुल्की कॉमेडी का रूप दिया गया है। फिल्म में राधिका एक ऐसी महिला का किरकदार निभाती दिख रही हैं
जिसका गुस्सा उसकी नाक पर बैठा हआ है। उसका पारा हमेशा चढ़ा रहता है। ऐसे ही मुंबई में एक सुबह वह अपने काम पर निकल पड़ती है वह दिन उसके लिए बहुत ही क्रेजी होता है। अब इस क्रेजी डे में उसका साथ देने कुछ और लोग भी आते हैं।बॉम्बेरिया’ की कहानी की शुरुआत होती है एक झोपड़ी में छिपे बूढ़े आदमी से, जो एक पैके बनाकर घर के बाहर छिपाता है। वहीं कोई दूसरा व्यक्ति उसकी हत्या कर देता है। इसके मेघना की फिल्म में एंट्री होती है। फिल्म में राधिका आप्टे मेघना बनी है जो कि एक पीआर है। रास्ते में जाते वक्त उसकी किसी से बहस हो जाती है। वहीं इस दौरान कोई उसका फोन छीन लेता है और स्कूटर से भाग जाता है (सिद्धांथ कपूर)। इस बीच मेघना की मदद करने अभिषेक (अक्षय ओबेरॉय) आता है।वहीं फिल्म में एक नेता (आदिल हुसैन) है जो कि जेल में बंद है। उसे उसी पैके की तलाश है जो शुरुआत में उस आदमी के पास होता है जिसकी हत्या हो जाती है। ऐसे में क्या होता है कि वही पैक सबकी जिंदगी की चिंता बन जाता है। यह तो सिनेमाघर में फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।फिल्म में राधिका के अलावा अक्षय ओबेरॉय, आदिल हुसैन, अमित सैयाल, रवि किशन और शिल्पा शुक्ला हैं।

निर्देशक.     पिया सुकन्या

कलाकार    राधिका आप्टे ,अक्षय ओबेरॉय, आदिल हुसैन, अमित सैयाल, रवि किशन और शिल्पा शुक्ला

रेटिंग।    2.0 / 5 




सपना चौधरी ने दिल्ली में लॉन्च किया अपनी डेब्यू फिल्म का ट्रेलर


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
   सपना चौधरी... नाम तो सुना ही होगा! अरे वही हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, जिसके ठुमकों के दीवानों की संख्या करोड़ों में है। सपना ने पहले हरियाणा के लोगों को अपना दीवाना बनाया, फिर ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री मारते ही पूरे देश की नींद उड़ाने लगी। ‘बिग बॉस’ ने उन्हें ऐसी पॉपुलरिटी बख्शी कि इन दिनों वह बिहार से लेकर कोलकाता तक खूब स्टेज शो कर रही हैं। इतना ही नहीं, सपना चौधरी बॉलीवुड की दो फिल्मों’वीरे की वेडिंग’ और ’नानू की जानू’ में स्पेशल नंबर भी कर चुकी हैं।
हालांकि, ये फिल्में भले ही अच्छी नहीं चलीं, लेकिन सपना के स्पेशल सॉन्ग खूब पसंद किए गए।अब वही सपना चौधरी भोजपुरी-पंजाबी-हरियाणवी सिनेमा में धमाल मचाने के बाद मुकम्मल अभिनेत्री के तौर पर बड़े पर्दे पर अवतार लेने के लिए तैयार हैं और उनकी डेब्यू हिंदी फिल्म का नाम है ’दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’, जिसका ट्रेलर दिल्ली के फिल्म डिवीजन ऑडिटोरियम में रिलीज किया गया है। ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में फिल्म के निर्देशक हादी अली अबर, मुख्य अभिनेता ज़ुबेर खान, विक्रांत आनंद और अभिनेत्री अंजू जाधव थे। इस फिल्म में सपना आईपीएस अफसर का रोल निभाती और गोलियां बरसाते, गुंडों की अक्ल ठिकाने लगाती नजर आएंगी। यानी फिल्म में सपना लीड रोल निभा रही हैं, इसलिए उन्होंने मीडिया से खुलकर बातचीत की और अपने विचार और अनुभव साझा किए उल्लेखनीय है कि ’दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ को हादी अली अबरार ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी है और चारों के अपने-अपने सपने हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए वे किसी भी हद पर गुजरने को तैयार हैं। ’दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में सपना चौधरी के अलावा विक्रांत आनंद, जुबेर खान, अरुण जाधव, नील मोटवाणी और साई भल्लाल भी हैं। फिल्म को जॉयल डेनियल ने प्रोड्यूसर किया है, जबकि कहानी रीना डेनियल ने लिखी है। फिल्म का म्यूजिक अल्ताफ सईद और मन्नी वर्मा ने दिया है। शेयर हैप्पीनेस फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में साईं बल्लाल और वैष्णवी महंत भी हैं। फिल्म सिटी सहित मुंबई के विभिन्न स्थानों में शूट की गई, ’दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ 8 फरवरी, 2019 को रिलीज़ होगी।
अपनी फिल्म के बारे में सपना ने कहा, ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में काम करने का मेरा अनुभव अद्भुत रहा। मैं ट्रेलर देखने के बाद कहीं अधिक उत्साहित हूं। मैंने इस फिल्म के लिए काम करने के दौरान बहुत मजे किए। पूरी टीम बेहद सहयोगी थी। सेट पर माहौल भी सकारात्मक था। चूंकि, मैं पहली बार एक एक्टर के रूप में काम कर रही थी, सो हम सबने वास्तव में कठोर मेहनत की है। मैंने तय कर लिया था कि चाहे जो हो जाए, अपने निर्माता-निर्देशक के साथ-साथ सह-कलाकारों को निराश नहीं होने दूंगी। मैंने अपनी ओर से सौ फीसदी कोशिश भी की। मुझ पर विश्वास जताने और सपोर्ट करने के लिए मैं वास्तव में हादी सर का शुक्रगुजार हूं।’

अरशद वारसी और प्रकाश झा ने दिल्ली में फिल्म ‘फ्रॉड सैयां’ का प्रमोशन किया


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
   एक्टर अरशद वारसी करीब चार साल बाद एक बार फिर बॉलीवुड में कुछ अलग करते नजर आएंगे। जी हां, ‘जॉली एलएलबी’ के बाद अरशद वारसी निर्माता प्रकाश झा की आनेवाली फिल्म ’फ्रॉड सइयां’ में नजर आएंगे। हालांकि, प्रकाश झा अपनी अलग शैली की वजह से बॉलीवुड के काफी लोकप्रिय फिल्मकार हैं, लेकिन इस बार वे लीक से हटकर कॉमेडी पर हाथ आजमाने जा रहे हैं। ऐसे में एक्टर अरशद वारसी के साथ प्रकाश झा भी इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं और इसी सिलसिले में दिल्ली भी पहुंचे।
बता दें कि अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, फ्लोरा सैनी, ऐली अवराम, वरुण बडोला, दीपाली पंसारे, पराग त्यागी और निवेदिता तिवारी जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ’फ्रॉड सइयां’ 18 जनवरी को रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशन सौरभ श्रीवास्तव ने किया है और निर्माता प्रकाश झा हैं।  दिल्ली के पंचतारा होटल ली मेरिडियन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अरशद एवं प्रकाश झा ने मीडिया के साथ बातचीत की और फिल्म के अपने विचार और विवरण साझा किए। अरशद ने कहा, ‘मैं इसी फिल्म में काम करना स्वीकार करता हूं, जिसकी पटकथा मुझे पसंद आती है। भले ही वह फिल्म दो, पांच या दस नायकों वाली ही क्यों न हो। आखिरी फिल्म जो मुझे दिलचस्प लगी थी, वह थी ‘जॉली एलएलबी’, जबकि उसके बाद ’फ्रॉड सइयां’ ने ही मुझे आकर्षित किया।’वहीं, निर्माता निर्देशक प्रकाश झा ने कहा, ‘लोगों को निश्चित रूप से पता है कि मैं अमूमन गंभीर और राजनीतिक फिल्में ही बनाता हूं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे हर फिल्म में कॉमेडी महसूस होती है। इस फिल्म में शानदार कॉमेडी है और आज हम सभी जानते हैं कि आज की राजनीति में कॉमेडी बहुत है।’
 बता दें कि ’फ्रॉड सइयां’ में अरशद वारसी एक ठग की भूमिका में नजर आएंगे और उनके पास होंगी 13बीवियां। चूंकि, वे इग् के किरदार में हैं, तो फिल्म में वह13 बीवियों को धोखा देते नजर आएंगे। वह एक ऐसे ठग बने हैं, जो जो थोड़ी अमीर औरतों को फंसा कर उनसे शादी कर लेता है। फिर कुछ दिनों तक उनके पैसे और शान-ओ-शौकत का जम कर फायदा उठाता है,और फिर भाग जाता है। प्रकाश झा ने इस कहानी को एक कॉमेडी और हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया है। इस फिल्म की कहानी के बारे में अरशद के किरदार का मानना है कि शादी सबसे अच्छी प्रोफेशन है।
 सौरभ श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित, प्रकाश झा द्वारा प्रस्तुत और दिशा झा और कनिष्क गंगवाल द्वारा निर्मित’फ्रॉड सइयां’ में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और सारा लोरेन मुख्य भूमिकाओं में हैं। जबकि, सहायक कलाकारों में दीपाली पानसरे, फ्लोरा सैनी और निवेदिता तिवारी शामिल हैं। प्रकाश झा प्रोडक्शंस और ड्रामा किंग एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रदर्शित ’फ्रॉड सइयां’ 18जनवरी को रिलीज होगी।




कंगना ने अंकिता एवं प्रसून जोशी के साथ किया ‘मणिकर्णिका’ का गीत ‘भारत’ लॉन्च


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
   दिल्ली से सटे गुरुग्राम के किंगडम ऑफ़ ड्रीम में आयोजित एक भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम में कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी का दूसरा गाना भारत रिलीज किया गया। सॉन्ग लॉन्च के लिए खास तैयारियां की गई थींजिसके तहत किंगडम ऑफ़ ड्रीम को राजशाही लुक दिया गया।मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी का दूसरा गानाभारत’ देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हैजिसे प्रसून जोशी ने लिखा हैजबकि शंकर महादेवन ने अपनी आवाज से सजाया है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित इस ऐतिहासिक बायोपिकमणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ के इस सॉन्ग को कंगना रनौत ने सह-अभिनेत्री अंकिता लोखंडे एवं गीतकार प्रसून जोशी के साथ लॉन्च किया। सॉन्ग लॉन्च का यह कार्यक्रम इतना भव्य था कि मीडिया समेत सभी आगंतुक इसके आकर्षण और भावपूर्ण माहौल से मंत्रमुग्ध हो गए। है।

   गाना भारत’ देशभक्ति और किसी के देश के प्रति समर्पण को दर्शाने वाला एक मधुर गीत है। फिल्म का साउंडट्रैक शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचा गया हैजबकि गीत प्रसून जोशी द्वारा लिखे गए हैं। सॉन्ग के वीडियो में मणिकर्णिका की यात्रा के बारे में बताया गया है कि एक बच्ची से कैसे वह एक बहादुर महिला बन जाती है,झांसी की रानी कैसे बनती है। अंग्रेजों के खिलाफ उसकी लड़ाई के साथ और भी बहुत कुछ इस गाने में झलकती है। कंगना का कहना है कि यह फिल्म बॉलीवुड में मील का पत्थर साबित होगी।
   मीडिया से बातचीत में कंगना ने गीत लॉन्च पर उपस्थित होने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह गीत हमारी फिल्म की भावना है। हमारी फिल्म की आत्मा और उसका दिल दिल्ली भी भारत’ में है। इसलिए दिल्ली की तुलना में इस फिल्म को लॉन्च करने के लिए कोई बेहतर जगह नहीं है। इसीलिए गीत को लॉन्च करने और आप सभी को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए हम यहां आए हैं।’ कंगना का कहना है कि वह ऐसी फिल्मों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाना चाहती हैं। इसलिए इस तरह की फिल्में करना उन्हें अच्छा लगता है।
   वहींपहली बार किसी फिल्म का हिस्सा बनने वाली अंकिता लोखंडेजो फिल्म में झलकारीबाई का किरदार निभाती नजर आएंगीइसमें अपने चरित्र को लेकर बेहद आश्वस्त और उत्साहित लग रही थीं।
   ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी फिल्म 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनके युद्ध को चित्रित करती है। कृष और कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और कमल जैन और निशांत पिट्टी के साथ जी स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में कंगना रनौत लीड रोल में हैं। 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म प्रसून जोशी औरबाहुबली’ फेम लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी गई है।

Thursday, January 10, 2019

हॉट एंड सेक्सी मॉडल (ट्विंकल कपूर )की दास्तां



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
एक मॉडल ट्विंकल कपूर जो 10 सालों से बॉलीवुड में काम कर रही है | उनकी दास्तां के बारे में जानते हैं
उन्होंने बताया कि मैं 10 सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हूं मुझे बचपन से चाहत थी हीरोइन बनने की और मेरा सपना था एक एक्टर्स बनने का एक सेलिब्रिटी बनने का जो आज वह सपना मेरा बहुत मेहनत के बाद पूरा हुआ
9 सालों से बहुत मेहनत की जहां जाती थी अपना इंटरव्यू देने  तो मेरे अंदर कुछ ना कुछ कमी निकाल कर मना कर देते थे और में बहुत उदास हो गयी थी । लेकिन  मैंने फिर उन कमियों को पूरा किया और बहुत मेहनत की और मैंने हार नहीं मानी मेहनत करके उन सभी कमियों को पूरा किया अपने आप को हीरोइन बनने तक का जो रास्ता था उस रास्ते पर मैंने बहुत मेहनत कर कर आगे बढ़ती रही और वह सपने को मैंने पूरा किया और उन कमियों को दूर किया आज मुझे एक एक्टर्स के रूप में जानने लगे हैं लोग मुझे बहुत खुशी होती है जो मेरा सपना था मैंने अपने सपने को पूरा किया मैंने बॉलीवुड में पांच फिल्मों में काम किया है
और अब मेरी एक फिल्म टॉलीवुड में आ रही है उस फिल्म का नाम बंजारा है जिसमें मैंने रानी का किरदार निभाया है। यह फ़िल्म हॉरर है मेरा इसमें नेगेटिव रोल है । मैं मॉडलिंग भी करती हूं और अपने कैरियर को बना भी रही हूं जो मेरा सपना था मैंने बहुत मेहनत कर कर उसको पूरा किया और अपने आप को एक सेलिब्रिटी के रूप में लाया।

आईनॉक्स ने किया जांबाज सैनिकों के लिए ‘उरी’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन


   शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली 
आईनॉक्सभारत की सबसे तेजी से बढ़ती मल्टीप्लेक्स चेनभारतीय सेना पर उरी कैंप में हुए हमले पर आधारित आनेवाली फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के एक विशेष प्रीव्यू के साथ राष्ट्र के असली नायकों को सलाम करता है। देश के असली नायकों के लिए ा।फिल्म के लीड कलाकारों विक्की कौशल और यामी गौतम की मौजूदगी में राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित एपिकुरिया में इस फिल्म का विशेष प्रीमियर आयोजित किया गया। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया हैजबकि इसका निर्माण रोनी स्क्रूवाला ने किया है। उरी’ दुनिया भर में 11 जनवरी, 2019 को रिलीज हो रही है।
   दिल्ली मीडिया के साथ 50 से अधिक मेहमानों ने फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में हिस्स लिया और इस मौके पर विक्की कौशल और यामी गौतम के साथ खास बातचीत भी की। दोनों कलाकारों ने भारतीय सेना के परिसर में फिल्म के लिए लिए गए प्रशिक्षण संबंधी तथ्यों के साथ भारतीय सैन्य कर्मियों के जीवन का अनुभव साझा किया। विक्की ने कहा, ‘यह वास्तव में एक स्पीचलेस अनुभव रहाक्योंकि इस फिल्म के जरिये पहली बार मैंने हमारे सैनिकों और उनके जीवन को इतने करीब से देखा। यही वजह है कि अब मैं उनके लिए अधिक सम्मान और प्यार महसूस करता हूं। हम सभी उनके सामने वास्तव में बौने हैंक्योंकि ये सैनिक ही वास्तविक जीवन के नायक हैं।’ इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, ‘इस फिल्म में काम करना और इसके लिए अपने किरदार की तैयारी करना मेरे लिए फुल टाइम जॉब जैसा थाक्योंकि मैं रोज से घंटे की कठिन फिजिकल ट्रेनिंग के दौर से गुजरता था। सुबह बजे से जिम से ही मेरी ट्रेनिंग की शुरुआत हो जाती थी। यही वजह है कि इस फिल्म का पूरा शेड्यूल मेरे जीवन के बेहद रोमांचक समय के रूप में सामने आया।
   बता दें कि आईनॉक्स अपनी फिल्म टिकटों की बिक्री का एक हिस्सा सेना कल्याण सीएसआर फंड को दान करेगा। इस अनूठी पहल के बारे में आईनॉक्स लेजर लि. के मुख्य विपणन अधिकारी सौरभ वर्मा ने कहा, ‘आईनॉक्स में हम हरसंभव तरीके से फिल्म को जीने में विश्वास करते हैं और फिल्म के साथ हमारा यह एसोसिएशन हमें मनोरंजन के मंच का उपयोग करते हुए समाज को बड़ा संदेश और राष्ट्र के असली नायकों की मदद करने का मौका देती है।
   ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक कश्मीर के उरी आर्मी बेस कैंप में हुए भयानक आतंकी हमलों पर आधारित है। यह भारतीय सेना का अपने दुश्मन से बदला लेने के लिए अब तक के सबसे सफल गुप्त ऑपरेशन है। आरएसवीपी मूवीज के बैनर तले प्रदर्शित इस फिल्म में परेश रावल और मोहित रैना भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Wednesday, January 9, 2019

Watch the Super-sized Airplanes in ‘Extraordinary Flights’ Documentary on HISTORY TV18 This January


Shahzad ahmed / new delhi
Get the glimpse of the monsters of the air in‘Extraordinary Flights’ doing heavy-duty air transport in hour-long documentary on 11thJanuary 2019, Friday at 10 p.m.
Get set to hold your breath and skip your beat as HISTORY TV18 is airing the exclusive hour-long documentary ‘Extraordinary Flights’ that will show the monster aircraft's doing never-before seen heavy duty tasks in the most unbelievable way.
If you thought that all the heavy transporting is done by roads, railways, marine then it’s time to get the insight of super-heavy transport that’s done by the especially designed extra-large cargo airplanes. From Dream liners to Beluga Whale, the viewer will get to see these extra-ordinarily marvelous ferry aircraft's moving large plane parts from its production facilities to its assembly lines, and sometimes even the most incredible or unusual goods like animals. Each cargo is different, and thus, each flight is unique and incomparable. Such over sized parts would otherwise be difficult, if not impossible, to fit into typical transport aircraft.
The documentary ‘Extraordinary Flights’ that’s scheduled to be aired in January offers the viewers an opportunity to discover, the biggest, strongest and most atypical aircraft's in the world, who with a technical and technological approach do the impossible in the most incredible way. How are these flights conducted, how the heavy stuff is loaded and then off-loaded, and sometimes in the extreme conditions and terrains, these are few of the interesting details that you will get to witness this January.

Sunday, January 6, 2019

भारत का एक और सरदार अपने संगीत के जरिये शांति फैलाने के लिए पाकिस्तान पहुंचा!


 शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
 पूर्व भारतीय क्रिकेट स्टार एवं वर्तमान में पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बाद, एक अन्य स्टार सरदार ने अपने संगीत के जरिये सीमा-पार शांति फैलाने के लिए कदम आगे बढ़ाया है। नामचीन पंजाबी पॉप सिंगर वरिंदर सिंह उर्फ विज ने प्रसिद्ध पाकिस्तानी सिंगर-एक्टर मेघा जी के साथ मिलकर पाकिस्तान स्थित वाघा बॉर्डर पर अपना नवीनतम ट्रैक ‘बॉर्डर पार’ बनाया है। खास बात यह कि भारत से पहले ही इस गाने ने पाकिस्तानी मीडिया में धूम मचा दी है। बता दें कि वरिंदर विज (वी) एक सुप्रसिद्ध बहुमुखी पंजाबी पॉप कलाकार और गायक-संगीतकार हैं, जिन्होंने पिछले दो दशकों में दुनिया भर में 500 से अधिक स्टेज शो किए हैं।विज़ अपने इस नए ट्रैक के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे।
यहां कनॉट प्लेस स्थित द लगेज रूम में अपना सिंगल ‘बॉर्डर पार’ को लॉन्च किया। साथ ही उन्होंने मीडिया के साथ न केवल बातचीत की, बल्कि पड़ोसी देश के साथ काम करने के अपने अनुभव और विचार भी साझा किए। उन्होंने कहा, ‘यह एक शानदार अनुभव था, क्योंकि यह पहली बार है, जब मैं पाकिस्तान गया था। हालांकि हम सिंगर हैं, तो पूरी दुनिया में शो करते हैं। हमारे शो-यात्रा की शुरुआत दुबई से हुई थी। वहां हमने भारत-पाक संयुक्त शो किया था। वहीं पर मैं कुछ पाकिस्तानी और भारतीय लोगों से मिला। वह शो बड़ा हिट था। जहां तक मेरा अनुभव कहता है,पाकिस्तानी कलाकार वास्तव में शानदार होते हैं। उनके साथ काम करके हम एक बेहतर बॉण्डिंग का निर्माण करते हैं। चूंकि हमारे शो का पाकिस्तान में भी प्रसारण हुआ, जिससे मेरे प्रशंसकों की संख्या में वृद्धि हुइ्र। उसके बाद मैंने मेघा जी के साथ बात की, हम मिले और इस गीत की रचना की। हमने वास्तव में इस आपसी सहयोग से एक संदेश देने की कोशिश की है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे शूटिंग, वीजा और जो भी मदद की जरूरत थी, उसके लिए मुझे पाकिस्तान सरकार से पूरा समर्थन मिला है। यहां तक कि वहां के लोग भी पूरी तरह से सपोर्टिव थे, और मुझे खुशी है कि हमारा प्रोजेक्ट अच्छे और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।’उल्लेखनीय है कि विज हॉलीवुड कलाकार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले पहले पंजाबी पॉप आर्टिस्ट हैं। ’ट्वाइलाइट सागा : ब्रेकिंग डॉन’ पार्ट 2 फेम सिंगर जूडी शकोनी ने फिल्म ‘क्लब डांसर’ के आइटम गीत‘पैग पटियाला’ में उनके साथ प्रस्तुति दी है।विज म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नामों में से कुछ के साथ न केवल टाई-अप करना चाहते हैं, बल्कि दिग्गज म्यूजिक कंपनियों, जैसे - यूनिवर्सल, टी-सीरीज़, जी म्यूजिक,शेमारू, मूवी बॉक्स (यूके) के साथ साइन भी किया है। विज ने वर्ष 2006 में राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम के लिए राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शन भी किया था, जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।




Saturday, January 5, 2019

5 जनवरी 2019 से शुरू हो गया है नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली

”इस वर्ष नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले की थीम है ‘दिव्यांगजनों की पठन आवश्यकताएँ‘ ये घोषणा राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष, प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने 3 जनवरी 2019 को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॅान्फ्रेंस में की, जहाँ उन्होंने प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 5 से 13 जनवरी 2019 तक आयोजित होने वाले नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के संबंध में मीडिया को संबोधित किया।
इस थीम को प्रदर्शित करने का उद्देश्य समाज में दिव्यांगजनों द्वारा हासिल की गई सफलताओं को प्रस्तुत करना है तथा समाज में उनके प्रति दया और सहानुभूति की बजाय सम्मान और समानता का भाव लाना है।
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री, श्री प्रकाश जावडेकर के कर-कमलों से 05 जनवरी, 2019 को प्रातः 11.00 बजे, हंसध्वनि थिएटर, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में होगा। इस अवसर पर शारजाह के राजकीय संबंध विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष, महामहिम शेख फहीम बिन सुल्तान अल क़ासिमी मुख्य अतिथि होंगे। शारजाह पुस्तक प्राधिकरण के अध्यक्ष, श्री अहमद बिन रक्काद अल अमेरी सम्मानित अतिथि होंगे। ऑल इंडिया कॉन्फेडेरेशन ऑफ द ब्लाइंड के महासचिव, पद्मश्री सम्मान प्राप्त, श्री जे. एल. कौल तथा शारजाह के लेखक-प्रतिनिधि, श्री हबीब योसेफ अब्दल्लाह अल सईह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इस अवसर पर आईटीपीओ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, श्री एल.सी.गोयल, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष, प्रो. बल्देव भाई शर्मा व निदेशक, डॉ. रीता चौधरी की भी गरिमामयी उपस्थिति होगी।
न्यास के अध्यक्ष महोदय ने यह भी बताया कि थीम को प्रदर्शित करने हेतु हॉल नं. 7 में एक विशिष्ट डिसेबल्ड फ्रेंडली मंडप का निर्माण किया गया है जहाँ व्हीलचेयर्स, हर तरफ स्टील रेलिंग तथा संकेत भाषा के दुभाषियों की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, 500से अधिक पुस्तकों की विशेष प्रदर्शनी प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगी। इनमें से 250 ब्रेल पुस्तकें एनबीटी द्वारा प्रकाशित की गई हैं। इस मंडप में ऑल इंडिया कॉन्फेडेरेशन ऑफ द ब्लाइंड द्वारा दिव्यांगजनों के लिए तकनीक आधारित उपयोगी उपकरणों की प्रदर्शनी भी होगी। इस मंडप पर माइक्रोसॉफट द्वारा ‘एक्सपीरियंस बूथ‘ भी लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस बार मेले में इंटरनेशनल डिसैबिलिटी फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत थीम मंडप पर प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक देश-विदेश की डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई जाएँगी।
यह भी बताया गया कि मेले के दौरान थीम मंडप पर विभिन्न साहित्यिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिचर्चाएँ, संवाद आदि आयोजित किए जाएँगे जिनमें प्रख्यात लेखक एवं साहित्यकार जैसे मृदुला सिन्हा, प्रेम जनमेजय, प्रसिद्ध कलाकार सोनल मानसिंह, मालिनी अवस्थी, बंत सिंह झब्बर, पैरा ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी, राजेंद्र सिंह, परविंद्र सिंह, मनप्रीत कौर, सुवर्णा राज आदि शामिल होंगे।

Thursday, January 3, 2019

सिंगर स्टेबिन बेन ने ‘साजन’ के हिट गीत ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ को नए अंदाज में दोहराया



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
   लॉरेंस डिसूज़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘साजन’ आज से करीब 27 साल पूर्व यानी 1991 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ती गई और आज तक नदीम-श्रवण का मनमोहक संगीत और समीर के लिखे कर्णप्रिय गीत याद किए जाते हैं।
   ‘साजन’ फिल्म के सुपरहिट रोमांटिक नंबर ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ को सिंगर स्टेबिन बेन ने अपने चार्टबस्टर अलबम ‘कैसी ये यारियां’ के टाइटल ट्रैक के तौर पर शामिल किया है, लेकिन बिल्कुल अलहदा अंदाज में। नए वर्जन के वीडियो में स्टेबिन बेन ने खुद रितिशा शर्मा के साथ काम किया है, जबकि विक्की-हार्दिक ने ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ का संगीत नए सिरे से तैयार किया है। इस वीडियो का निर्माण विरल मोटानी, जबकि निर्देशन चरत देसाई ने किया है।
   अलबम के निर्माताओं ने गुरुवार की देर शाम मुंबई उपनगर के पोश क्लब में वीडियो लॉन्च किया। लॉन्चिंग समारोह में स्टेबिन बेन, रितिशा शर्मा, निर्माता विरल मोटानी, वीनस के चंपक जैन के साथ बंटी वालिया, इल्हाना ढिल्लन, टीवी कलाकार जैन इमाम, कुंवर अमर समेत कई शख्सियत मौजूद थे।


Wednesday, January 2, 2019

3 SPORTS EQUIPMENTS TO MAKE YOUR WORKOUT MORE FUN




As the party season spins, all those fitness freaks can now pump up for the new year season with that perfect body and soul. Fitness lovers hunting for the quick fitness essential can now feel at ease as Snapdeal brings 3 sports equipment’s that will definitely get their pulses racing. Enclosed are the details of the products:

Here are the equipments that make your workout more fun:

Running Parachute



This is the best speed & resistance improving product. Running Parachutes are most often used by sprinters and runners of all types for training. The product comes packed in carry bag and are available in different colors.

Link:https://www.snapdeal.com/product/sahni-sports-speed-chute-running/280718835

Original Price- Rs.1149

Price on Snapdeal- Rs.557

Bicycle Digital Speedometer Odometer

This handy digital speedometer will measure the distance of your ride, your maximum/current speed, and other functions. It is a must have product for bicycle enthusiasts who also want to track their progress.

Link: https://www.snapdeal.com/product/fdp-bicycle-digital-speedometer-odometer/1084882512

Original Price- Rs.499

Price on Snapdeal- Rs.331

Leather Boxing Speed Bags



Ramp up your workouts using a boxing speed bag. One can use them to build strength, endurance and get the pulse racing during lengthy training sessions.

Link: https://www.snapdeal.com/product/sky-roullet-leather-boxing-speed/677258307681#bcrumbLabelId:307

Original Price- Rs.1099

Price on Snapdeal- Rs.459



पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...