शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
इज़ माय ट्रिप, जो कि भारत की सबसे बेहतरीन ट्रेवलएजेंसियो में से एक है, ने जुलाई में अपने १० वर्ष पूरे कर लिए हैं.इस ट्रेवल कंपनी की स्थापना तीन भाइयों ने मिलकर 2008 में कीथी. निशांत पित्ती, रिकांत पित्ती और प्रशांत पित्ती ने यह कंपनीअपने घर के गेराज से शुरू की थी. अपने १० वर्ष के कार्यकाल मेंइन तीनो भाइयों ने इस ट्रेवल कंपनी को ऊंचाई की जिन बुलंदियोंपर पहुंचा दिया वो किसी सपने से कम नहीं है. बता दें कि बीतेवित्तीय वर्ष में कंपनी का टर्नओवर लगभग 2000 करोड़ रुपये था.
अपने कार्यकाल का दस वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कंपनी बहुतही बड़ी सेल लेकर आयी है. इस सेल के जरिये वो अपनी ख़ुशीअपने ग्राहकों और पर्यटकों के साथ बांटना चाहते थे. पर सिर्फइतना ही नहीं, इज़ माय ट्रिप ने अपनी खुशियां प्रधान मंत्री द्वाराशुरू किये गए
स्वच्छ भारत अभियान के साथ भी मनाई। आपकोबता दें आज इज़ माय ट्रिप की टीम ने इस मुबारक मौके पर कंपनीके आस पास का कचरा उठाने में लगी थी. बड़ा ही मनोरम दृश्यथा. यहाँ तक की कंपनी के सह संश्थापक रिकान्त पित्ती भी पूरीनिष्ठां के साथ इस कार्य में लगे थे. उन्हें देखकर यह बात बहुतआसानी से कही जा सकती थी कि इस कंपनी के कर्मचारी बहुत हीकर्त्तव्यनिष्ठ और जुझारू हैं। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायेगए कई प्रस्तावों में स्वच्छता मिशन की एक एहम भूमिका रही है.मोदी जी ने हर भारतीय से अनुरोध किया था कि पुरे साल में वो कमसे कम १०० घंटे देश को स्वच्छ रखने में समर्पित करें
ऐसा जान पड़ता है की इज़ माय ट्रिप के संस्थापकों को सत्तारूढ़राजनैतिक पार्टी की नीतियों में पूर्ण विश्वाश है. यही वजह है किउनको कंपनी के दशवें वर्षगांठ पर किसी पब या होटल में पार्टीकरने के स्थान पर अपने वातावरण को स्वच्छ करने का प्रयासकिया। इस अवसर पर कंपनी के सीओओ, रिकान्त पित्ती ने कहा"दसवीं साल पूरे होने की ख़ुशी में हमने स्वच्छ भारत की शपथ लीहै और मैं सबसे आग्रह करता हूँ कि अपने वातावरण को शुद्ध औरव्यवस्थित रखने में अपना पूरा सहयोग करें तभी हमारा राष्ट्रबिमारियों से मुक्त हो पायेगा"
Mast
ReplyDeleteThanks
Delete