Tuesday, August 28, 2018

6.2’’ नॉच फुल स्क्रीन और 4230 एमएएच एआई बैटरी के साथ रियलमी-2 लॉन्च


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
रियलमी-2 8990 रुपये पर 3जीबी$32जीबी वैरिएंट और 10,990 रुपये की कीमत पर 4जीबी$64जीबी वैरिएंट के साथ भारत में 10 हजार रुपये की श्रेणी में पहला नॉच फुल स्क्रीन स्मार्टफोन है
रियलमी-2 की बिक्री 4 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी
उच्च गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन मुहैया कराने वाले स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने आज राधानी में अपना दूसरा डिवाइस ‘रियलमी 2’ लॉन्च किया। खासकर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रियलमी-2 सब-10के सेगमेंट में नॉच फुल स्क्रीन की पेशकश वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इस फोन में पावर मीट्स स्टाइल’ प्रोडक्ट फिलॉसफी शामिल है जिससे यह 13$2 डुअल रियर कैमरे के साथ बड़ी और एआई-संचालित 4,230 एमएएच बैटरी की पेशकश के जरिये ‘ए नॉच एबव’ की विशेषता से संपन्न है। रियलमी 2 तीन स्टाइलिश रंगों - डायमंड ब्लैक, डायमंड रेड और डायमंड ब्लू के साथ दो वर्जन में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 3जीबी रैम$32जीबी मेमोरी के लिए 8990 रुपये और 4जीबी रैम$64जीबी मेमोरी के लिए 10,990 रुपये होगी।
डायमंड ब्लैक और डायमंड रेड को 4 सितंबर दोपहर 12 बजे से खासकर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा जबकि डायमंड ब्लू इस साल अक्टूबर के शुरू तक उपलब्ध हो जाएगा।
ओप्पो के सब-ब्रांड के तौर पर स्थापित हुआ रियलमी अब वैश्विक युवाओं पर केंद्रित एक स्वतंत्र ब्रांड बन गया है। ब्रांड अपनी ‘इंडिया-फर्स्ट’ रणनीति के साथ 90 प्रतिशत स्थानीय प्रतिभाओं को शामिल करेगा और इसके सभी उत्पाद भारत में बनाए जाएंगे। तेजी से उभर रहे भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने के लिए रियलमी स्मार्टफोन ब्रांड जल्द ही मध्य-पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में प्रवेश करेगा।
रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने रियलमी 2 के लॉन्च पर कहा, ‘दुनिया के बेहद विविध एवं महत्वपूर्ण बाजार में एक नया स्मार्टफोन ब्रांड होने की वजह से हमें रियलमी 1 के लॉन्च के बाद से ही शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
दूसरी तिमाही में महज 30 दिन में हमने 4 प्रतिशत ऑनलाइन भागीदारी हासिल की है और तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन स्मार्टफोन बाजार में चौथे नंबर पर हैं। युवा-केंद्रित ब्रांड के तौर पर हम किफायती कीमतों पर फोन मुहैया कराकर हमेशा से अपने ग्राहकों का दिल जीतने के लिए प्रयासरत रहे हैं और यही वजह है कि रियलमी 2 को डायमंड-कटिंग डिजाइन, बड़ी बैटरी और आकर्षक कीमतों के साथ सब-10के सेगमेंट में भारत के पहले नॉच फुल स्क्रीन स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है।’

No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...