Saturday, September 8, 2018

केंद्रीय कृषि मंत्री कृष्णा राज ने किया बच्चों की फ़िल्म "समर कैम्प" का पोस्टर व प्रोमो लांच


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

बच्चों की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म "समर कैम्प" के पोस्टर व प्रोमो का आज केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज ने प्रेस क्लब में औपचारिक रूप से उद्घाटन किया । इस मौके पर बल फ़िल्म की पूरी टीम मौजूद रही । फ़िल्म डारेक्टर कुणाल वी सिंह के साथ प्रसिद्ध कलाकार पृथ्वी जुत्सी व हेमंत पांडेय के साथ फ़िल्म के मुख्य बाल कलाकार दिव्यांशु भी उपस्थित रहे ।
फ़िल्म के डारेक्टर कुणाल ने इस मौके पर मंत्री जी को फ़िल्म की कहानी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फ़िल्म में शहरी बच्चे किस तरह गर्मियों की छुट्टियों में समर कैम्प में जाते हैं वहां उन्हें स्थानीय बच्चों के साथ एक गुरुघंटाल बाबा से किस तरह की परिस्थितियों में निपटना होता है यही फ़िल्म का मुख्य आकर्षण भी है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि फ़िल्म में करीब 110 बच्चों ने काम किया है जिसमें से 90 % बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार कैमरे के सामने काम किया । एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म सभी के सहयोग से बनी है  ।

No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...