Saturday, October 6, 2018

काजोल ने अपनी नई फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ का प्रमोशन दिल्ली में किया


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

   बॉलीवुड की बेहतरीन हीरोइनों में से एक काजोल की आगामी फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ के रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में अपनी इस फिल्म के प्रचार के सिलसिले में काजोल दिल्ली में थीं। उनके साथ, सह-कलाकार रिद्धि सेन भी उपस्थित थे। होटल ली मेरिडियन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में काजोल और रिद्धि, दोनों ने मीडिया के साथ बातचीत की। फिल्मी मां-पुत्र की यह जोड़ी फिल्म की कामयाबी को लेकर आत्मविश्वास से भरी लग रही थी।
   आनंद गांधी द्वारा लिखे गए गुजराती नाटक‘बेटा कागडो’ पर आधारित ‘हेलीकॉप्टर ईला’प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म है। इसमें काजोल एक महत्वाकांक्षी गायक और एकल मां की मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की पटकथा मितेश शाह और आनंद गांधी ने लिखी है।
   अजय देवगन एफफिल्म्स एंड पेन इंडिया लिमिटेड के बैनर के तहत विशेष रूप से प्रदर्शित इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में तोता रॉय चौधरी, नेहा धूपिया के अलावा अमिताभ बच्चन,इमरान खान, अनु मलिक, इला अरुण, शान (गायक) भी कैमियो करते नजर आएंगे।

 

No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...