Thursday, November 1, 2018

दिल्ली पुलिस ने एक नवजात बच्ची को दी नई जिंदगी



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
घटना आज दिन की है जब प्रत्येक दिन की तरह दिल्ली यातायात पुलिस आर. के. पुरम में यातायात व्यवस्था व्यवस्था को सुव्यवस्थित तरीके चलाते हु वाहनों के चालान कर रही थी। तभी ट्रैफिक स्टाफ से चंद कदमो की दूरी पर कोई अनजान शख्स एक दिन की मासूम बच्ची को रखकर या यूं कहें कि फेक कर चला गया। तभी आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम पर ड्यूटी पे तैनात हेड कॉन्स्टेबल अनिल , कॉन्स्टेबल अमर सिंह , कॉन्स्टेबल परवीन  की नजर उस लाचार, बेजुबान नन्ही मासूम बच्ची पर नजर पड़ी और उसने बिना देर किए उस बच्ची को अपनी गोद मे उठा लिया और और रोती हुई बच्ची को उसकी माँ की तरह ममता से चुप किया और शीघ्र ही अपने आला अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही यातायात निरीक्षक मौके पर आ गए और बच्ची को नजदीकी हॉस्पिटल ले गए। यदि समय पर उस बच्ची को रेस्क्यू नही किया जाता तो आज वह हमारे बीच नहीं होती।  यातायात  पुलिस केवल उनका चालान काटने के लिये ही नही बल्कि इस तरह के मानवीय कार्य के लिए भी तत्पर है।

No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...