Wednesday, November 28, 2018

लिबर्टी शूज़ ने अपनी ‘विन अ कार’ योजना के तहत यूवी निस्सान की ओर से भाग्यशाली विजेता को दिया पुरस्कार


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
लिबर्टी शूज़ लिमिटेड ने धनतेरस के मौके पर यूवी निस्सान द्वारा स्पॉन्सर्ड योजना ‘विन अ कार’ की शुरूआत की और यह ऑफर अक्टूबर से उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया गया। यह योजना 1 अक्टूबर से 4 नवम्बर के बीच कम से कम 5000 रु की खरीददारी करने वाली सभी लिबर्टी उपभोक्ताओं के लिए थी। इसमें एक लकी ड्रा भी था, जिसमें भाग्यशाली विजेता को नई रेडी-गो कार देने का ऐलान किया गया था।
फरीदाबाद के निवासी और कारोबारी श्री राकेश कुमर टेवटिया के लिए यह बेहद खास क्षण था, जो अपने परिवार के साथ इस जश्न को मनाने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम का आयेजन आज ओखला में कार आउटलेट यूव निस्सान में किया गया जहां लिबर्टी रीटेल के डायरेक्टर श्री अनुपम बंसल एवं निस्सान से श्री अभिनव सिन्हा ने भाग्यशाली विजेता को उपहार में कार दी।
इस मौके पर ‘बरूण प्रभाकर- मार्केटिंग हैड लिबर्टी शूज़ ने कहा, ‘‘हम अपने मार्केटिंग अभियान के तहत इस गतिविधि का आयोजन कर रहे हैं। 3000 उपभोक्ताओं में श्री राकेश को भाग्यशाली विजेता चुना गया है जिन्होंने नई रेडी-गो कार जीतने के लिए अभियान में हिस्सा लिया था। हम निस्सान के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमारे इस अभियान को अपना समर्थन दिया है।’’
श्री राजीव बख्शी (चेयरमैन), यू वी निस्सान ने कहा, ‘‘हमारा ब्राण्ड सभी वर्गों में कारें पेश करता है, रेडीगो मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश की गई खास कार है जो 5 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी, 185 एमएम ग्राउण्ड क्लियरेन्स, 32 फीसदी कम रखरखाव लागत, सर्वश्रेष्ठ केबिन स्पेस के साथ आती है। डेटसन ने हाल ही में नई डेटसन गो एण्ड गो प्लस का लॉन्च किया। आमिर खान भारत के लिए निस्सान के ब्राण्ड अम्बेसडर हैं। मुझे उम्मीद है कि विजेता और उनके परिवार को हमारी यह पहल खूब पसंद आएगी।’’ 

No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...