Sunday, December 30, 2018

दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने दिल्ली के सभी थानों में ई माल खाना का उद्घाटन किया ।



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली

पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने इस प्रोग्राम कहां की दिल्ली पुलिस के कामकाज में माल खाना महत्वपूर्ण होता है ई  मालखाना का डिजिटल होना एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है ई मालखाना में काम करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की और कहा कि पुलिसकर्मियों को पहले रिकार्ड को ढूंढने में टाइम लगता था और मेहनत भी लगती थी
अब रिकार्ड को डिजिटल कर दिया गया है अब आसानी से रिकॉड डिजिटल प्राप्त हो जाएगी और उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को इससे बहुत लाभ मिलेगा हालाकि इतने बड़े पैमाने पर डिजिटल एक महत्वपूर्ण कार्य था स्पेशल सी पी  जोन ,जॉइंट सी पी जोन , जिले के डी सी पी  सभी को ई मालखाना बनाने के कार्य मे मेहनत करने पर सभी की सहाना की।
और पुलिस आयुक्त ने 14 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। पुलिस आयुक्त ने ई मालखाना में  योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को प्रतियक  जिले से एक पुलिसकर्मी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
स्पेशल सी पी  लॉयन आर्डर नॉर्थ संदीप गोयल ने ई मालखाना के बारे में पूरी जानकारी दी जिसमे  उन्होंने बताया कि सारे थानों में केस के रिकार्ड होते हैं उन सभी को डिजिटल कर दिया गया है और अब पुलिस कर्मियों को रिकॉर्ड ढूंढ में टाइम नहीं लगेगा अब आसानी से रिकॉर्ड को डिजिटल रुप से प्राप्त कर लेंगे और उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के  सभी थानों में  3,11,600  केस संपत्ति को डिजिटल रूप में कन्वर्ट कर दिया है इस प्रोग्राम में आला अपसर अधिकारी  और सभी जिलो के डी सी पी और  ए सी पी ,इलाके के RWA के लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...