Saturday, August 11, 2018

दिल्ली के कमला मार्किट sho ने इस बार एक लडक़ी की हत्या होने से पहले ही उसे बचा लिया ।


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
जी हां यह हैं कमला मार्किट थाना sho सुनील ढाका ।
सुनील ढाका ने इसी वर्ष दो अलग अलग मामलों में लड़कियों को कोठे का खरीदार बनकर बचाया । इस विषय को लेकर काफी मीडिया में छाए रहे ।
इस बार सुनील ढाका ने फिर हैरत में डालने वाला कारनामा कर दिखलाया है ।
बिहार की एक लड़की को जिसका पति कहलाने वाला यह सद्दाम नाम का शख्स जिस इरादे से लाया था यदि आप सुनेंगे तो आपकी रूह कांप उठेगी ।
सद्दाम अपनी पत्नी को दिल्ली बेचने लाया था । इसने इरादा बना रखा था यदि यह बिक गई तो ठीक है वरना वो इसकी दिल्ली में हत्या कर देगा ।
इसी मकसद से अपने साथ चाकू भी ला कर रखा था ।
इस आरोपी ने 2 शर्ट पहन रखी थी, यदि हत्या के वक्त एक शर्ट में खून लगता है तो यह दूसरी साफ सुथरी शर्ट इस्तमाल करता ।
सद्दाम कई दिनों से रेड लाइट एरिया में अपनी इस पत्नी को बेचने के लिए चक्कर रहा था । कई लोगों से सम्पर्क किया मगर बात बनी नही ।
जिन लोगों से सद्दाम ने सम्पर्क साधा उसमें से किसी शख्स ने थाना इंचार्ज को इतला दे दी ।
Sho ने उस सूचना देने वाले को अपना नम्बर देकर भेजा और फिर कोठे का मालिक बनकर सवा लाख में सौदा तय कर लड़की को अपने बताए ठिकाने पर सौंपने को कहा ।
सब इंस्पेक्टर दिनेश कुंडू ओर सिपाही अनुज की सहायता से सद्दाम को पकङने का सारा जाल बिछाया गया ।
सद्दाम लड़की को लेकर जैसे ही पुलिस के बताए ठिकाने पर लेकर पहुंचा, पुलिस टीम ने इसको काबू कर लिया ।
इसके पास तलाशी के दौरान तेज धारदार चाकू बरामद हुआ है ।
इसने बताया कि उसने दो शादियां की हई थी । दोनों पत्नियों के झगड़ों से परेशान होकर इसने एक बीवी को रास्ते से हटाने की मंशा बना ली ।
वह अपनी इस दूसरी पत्नी को बेचने या उसकी हत्या का इरादा बना कर पानीपत से दिल्ली लाया था ।
मगर यह अपने मकसद में नाकामयाब नही हो पाया।
अपनी दूसरी पत्नी को पानीपत से दिल्ली लेकर आया था । मगर कहा जाता है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई , sho के तेजतर्रार दिमाग की  सूझबूझ ने लड़की की हत्या होने से पहले ही बचा लिया ।

No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...