Wednesday, September 12, 2018

फ़िल्म समीक्षा लव सोनिया


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
बॉलीवुड में यूं तो देह व्यापार पर सैकड़ों फिल्में बन चुकी हैं। दर्शकों के बीच हर फिल्म की अपनी एक अलग छाप है।
फिल्म एक ऐसी जगह से शुरू होती है जहां बारिश न होने के कारण किसान बेहाल और कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। ऐसा ही एक किसान है प्रीती (रिया सिसोदिया) और सोनिया (मृणाल ठाकुर) का पिता शिवा (आदिल हुसैन)। दादा ठाकुर (अनुपम खेर) से लिए कर्ज में डूबा शिवा अपनी बेटी का सौदा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जरिए कर देते हैं। जब सोनिया को अपनी बहन का कोई पता नहीं चल पाता है जो वो घर छोड़कर चल पड़ती है अपनी बहन को वापस लाने। लेकिन बहन को वापस लाने में वो खुद जिस्म फरोशी के दलदल में बुरी तरह फंस जाती है।
जिस वेश्यालय में उसे रखा जाता है उसका कर्ता-धर्ता फैज़ल (मनोज वाजपेयी) है। जो लड़कियों को वहां रखने के लिए हर तरह के टॉर्चर का इस्तेमाल करता है। इसी वैश्यालय में वह माधुरी (रिचा चड्ढा), रश्मि (फ्रेडा पिंटो) से मिलती है जो कि परिस्थितियों के चलते कभी इस धंधे में धकेली गई थीं। फिल्म का बाकी प्लॉट सिर्फ इसी के इर्द-गिर्द घूमता है कि इतने भयावह समय में भी कैसे सोनिया को उम्मीद की एक किरण नजर आती रहती है। फिर शुरु होती है फिल्म की असली कहानी। फिल्म में हर एक किरदार की अपनी पहचान है। लेकिन इन सभी के बीच क्या सोनिया और प्रीति कभी इस दलदल से निकल पाएंगी ? अंततः क्या होता है, उसे जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी


फिल्म: लव सोनिया

डायरेक्टर: तबरेज नूरानी

स्टारकास्ट: रिया सिसोदिया, मृणाल ठाकुर, सई ताम्हणकर, रिचा चड्ढा, आदिल हुसैन, अनुपम खेर, राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी, डेमी मूर

सर्टिफिकेट: U/A

रेटिंग: 4.0/ 5 स्टार



No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...