Friday, September 21, 2018

ऑस्ट्रेलिया की जेम्स कुक युनिवर्सीटी ने भारत में कदम रखा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के नए प्रोग्राम लांच किए


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

ट्रॉपिक्स पर केंद्रित दुनिया के प्रमुख संस्थान ऑस्ट्रेलिया की जेम्स कुक युनिवर्सीटी ;श्रब्न्द्ध को चोटी के 2 प्रतित वर्ल्ड्स र्टियरी इंस्टीट्यूंस में स्थान दिया गया दिया है। यह सम्मान ‘एकेडमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड युनिवर्सीटीज़’ ने दिया है।
जेम्स कुक युनिवर्सीटी ;श्रब्न्द्ध ऑस्ट्रेलिया की अग्रगण्य युनिवर्सीटीज़ में एक है जो विद्यार्थियों को विाट और उच्च गुणवत्ता की डिग्रियां प्रदान करती है ताकि वे आज के वैविक मुद्दों को बेहतर समझ सकें और उनके समाधान में भागीदारी करें। जेसीयू ग्रैजुएट्स को शानदार  कॅरियर के लिए तैयार करते हुए आवयक कौल प्रदान करती है।
कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के एसोसिएट डीन (रिसर्च एडुकेन) प्रोफेसर मोहन जैकब ने कहा, ‘‘जेसीयू ने ट्रॉपिक्स की गंभीर चुनौतियों को दूर करने के लिए शिक्षा एवं शोध का नेतृत्व किया है। जेसीयू के समुदाय में विद्यार्थी एवं स्टाफ अनुपात कम होने से हर एक विद्यार्थी पर खास ध्यान दिया जाता है और उन्हें सही मायनों में ऑस्ट्रेलिया में सीखने का परिवे मिलता है।’’
इंटरनेनल रिक्रूटमेंट के प्रमुख विघ्ने विजयराघवन ने कहा, ‘‘जेसीयू उत्तरी क्वीन्सलैंड स्थित एक विाट युनिवर्सीटी है। हमारे लिए एक युनिवर्सीटी से बढ़ कर विभिन्न देों के विद्यार्थियों की विाट कम्युनीटी होना गौरव की बात है जिसमें वे एक दूसरे को सहयोग देते हुए ऑस्ट्रेलिया की सांस्कृतिक विलक्षणता का अनुभव करते हैं। रिकॉर्ड रोजगार और खास तौर से प्रतिभा सम्पन्न विद्यार्थियों के लिए नए कोर्स की योजना के साथ हम खास कर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए अवसरों के नए द्वार खोलने के प्रति उत्साहित हैं।’’
नए कोर्स
जेम्स कुक युनिवर्सीटी, ऑस्ट्रेलिया ने एक नया प्रोग्राम ‘मास्टर्स ऑफ इंजीनियरिंग, मास्टर्स ऑफ ग्लोबल डेवलपमेंट और डिप्लोमा ऑफ इंजीनियरिंग’ शुरू किया है।
यह युनिवर्सीटी ‘वेट ट्रॉपिक्स’ के र्वावनों, सूखे सवाना और प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ के र्दानीय इकोसिस्टम्स द्वारा सीमांकित है। ऑस्ट्रेलिया और विदेों से पढ़ने आए जेसीयू के विद्यार्थियों को इस स्थान (लोकेन) की विाट सुविधाएं मिलती हैं। जेसीयू में अध्ययन के विविधतापूर्ण भौतिक परिवे की विाटता दुनिया की किसी युनिवर्सीटी में नहीं दिखती है। अपने ट्रॉपिकल एजेंडे पर जोर देते हुए हुए जेसीयू की िक्षा एवं शोध चार थीम पर केंद्रित हैं :

No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...