Thursday, October 4, 2018

पैनासोनिक ने इन्हेंस्ड एआई क्षमताओं वाले प्रीमियम फ्लैगिप स्मार्टफोन, इलुगा एक्स1 एवं एक्स1प्रो पे किए


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

इलुगा एक्स1 एवं एक्स1 प्रो की अद्वितीय और उन्नत एआई पॉवर्ड खूबियों के साथ रुस्पअमजीम।प्स्पमि
स्लीक स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ असीमित व्यूईंग अनुभव के लिए नॉच डिस्प्ले।
एआई सीन रिकग्निन एवं बोके इफेक्ट के साथ ड्युअल रियर कैमरा।
एआई सेंसः इन्फ्रा-रेड फेस अनलॉक।
एक्स1 प्रो वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलॉजी के साथ आएगा। अग्रणी डाईवर्सिफाईड टेक्नॉलॉजी कंपनी, पैनासोनिक ने आज अपने फ्लैगिप एआई पॉवर्ड स्मार्टफोन, इलुगा एक्स1 एवं एक्स1 प्रो पे किए। परफॉर्मेंस एवं अनुभव में श्रेठ, इस फ्लैगिप श्रृंखला में 6.18’’ एफएचडी $ नॉच डिस्प्ले और 2.5 डी कर्व्ड स्लीक डिज़ाईन के साथ स्टेनलेस स्टील बॉडी है। इस स्मार्टफोन में अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी, एआई सेंस : इन्फ्रारेड फेस अनलॉक है, जो कम रोनी में डिवाईस को अनलॉक करने के लिए कैमरा में इन्फ्रारेड सेंसर का उपयोग करती है।
इलुगा एक्स1 एवं एक्स1 प्रो में एआई पॉवर्ड, 16 मेगापिक्सल फ्रंट एवं 16 मेगापिक्सल$5 मेगापिक्सल ड्युअल रियर कैमरा है, जो सीन रिकग्निन टेक्नॉलॉजी के साथ आता है एवं फेस ब्यूटी मोड, बोके इफेक्ट, लाईव फोटो, बैक लाईट इफेक्ट, टाईम लाप्स, प्रोफेनल मोड एवं ग्रुप सेल्फी मोड जैसे विविध मोड प्रदान करता है। इलुगा एक्स1 प्रो में वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलॉजी है, जिसके द्वारा ग्राहक अपना पैनासोनिक स्मार्टफोन कभी भी और कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। इस प्रकार उनकी लाईफ भी वायरलेस हो जाएगी।
पैनासोनिक स्मार्टफोन बिज़नेस की ब्रांड एम्बेसडर, तापसी पन्नू और श्री मनी ार्मा, प्रेसिडेंट एवं सीईओ और पंकज राणा, हेड, मोबिलिटी डिवीज़न के द्वारा पे किए गए इलुगा एक्स1 और एक्स1 प्रो का मूल्य क्रमाः 22,990 रु. और 26,990 रु. है।
लेटेस्ट स्मार्टफोंस के साथ पैनासोनिक ानदार परफॉर्मेंस एवं बेहतर अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित है।
अंधेरे में भी आपको पहचानने वाले एआई सेंस के द्वारा ग्राहक अपने फोन को चेहरे की ओर रखकर आधे सेकंड से भी कम समय में अनलॉक कर सकते हैं। इसके हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर में इन्फ्रारेड सेंसर की सपोर्ट है, जिसके द्वारा ये बेहतरीन परफॉर्मेंस और फेस अनलॉक का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं।
सबसे तेज एवं सबसे स्मार्ट- हीलियो मीडियाटेक पी60 प्रोसेसर से पॉवर्ड ये फ्लैगिप डिवाईस लंबी बैटरी लाईफ, तीव्र डाउनलोडिंग और ऐप्स इंस्टॉलेन तथा गेमिंग का ानदार अनुभव प्रदान करती हैं।
इलुगा एक्स1 प्रो में 6 जीबी रैम $ 128 जीबी रोम है, जो 256 जीबी तक एक्सपैंडेबल है तथा इलुगा एक्स 1 में 4 जीबी रैम$64 जीबी रोम है, जो 128 जीबी तक एक्सपैंडेबल है। इलुगा एक्स1 और एक्स1 प्रो में 3000 एमएएच की बैटरी है, जिसके द्वारा ग्राहकों को असीमित मनोरंजन, टॉक टाईम, गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का अनुभव मिलता है।
हर क्लिक में इंटेलिजेंस - एआई पॉवर्ड कैमरे। यूज़र अनुभव बढ़ाते हुए इलुगा एक्स1 और एक्स1 प्रो के कैमरों के द्वारा बोके इफेक्ट के साथ शानदार फोटो और फेस ब्यूटी मोड एवं ग्रुप सेल्फी मोड में बेहतरीन सेल्फी ली जा सकती हैं। इसके रियर कैमरा में ड्युअल लेंस मॉड्यूल और ओआईएस है, जो लाजवाब डेप्थ ऑफ फील्ड इफेक्ट निर्मित करता है। ऑल-न्यू एआई सीन रिकग्निन टेक्नॉलॉजी के साथ यह फोन 800 दृय पहचानकर आपका ‘‘फोटोग्राफी टेक्नीक असिस्टैंट’’ बन सकता है। एआई पॉवर्ड कैमरों से आप एनालिटिक्स आधारित इंटेलिजेंस द्वारा स्वतः एक्सपोज़र एडजस्ट करके न केवल शानदार फोटो ले सकते हैं, बल्कि आप एआई सीन रिकग्निन और स्लो मोन फीचर के साथ उम्दा मूवी भी बना सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...