Monday, October 1, 2018

दिल्ली के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट तैमूर नगर इलाके में एक व्यक्ति को गोली मारी


शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली

दिल्ली के एन एफ सी थाना इलाके के तैमूर नगर इलाके में रविवार की रात करीब 9 बजे रूपेश नाम के शख्स को गोली मार दी गई । 34 साल के रूपेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद से गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया । पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया । हंगामे को कंट्रोल करने पहुंची पुलिस पर पत्थरबाजी भी की गई ।
दरअसल स्थानीय लोगों का आरोप है कि रुपेश को ड्रग्स तस्करों ने गोली मारी है। लोगों के मुताबिक तैमूर नगर इलाके में खुलेआम नशे का कारोबार किया जाता है । इसके खिलाफ इलाके के लोग लगातार आवाज उठा रहे थे । रूपेश और उसका भाई भी कई बार लिखित तौर पर पुलिस में इसकी शिकायत कर चुके हैं । आरोप है कि नशे के कारोबारी इसी बात से नाराज चल रहे थे और शुक्रवार की रात को जब रूपेश अपने घर के बाहर खड़ा था तभी दो वहां पहुचे । रूपेश और इन दोनों लोगों के बीच कुछ कहासुनी हुई और उसके बाद से वो रूपेश को गोली मारकर फरार हो गए।
गोली लगने के बाद रूपेश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी । वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुची पुलिस को भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा। देखते ही देखते माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया जिसे कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। लगातार उग्र होती भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। इस दौरान दोनो तरफ से कुछ लोग घायल भी हुए हैं होली फैमिली हॉस्पिटल के बाहर रोती बिलखती ये महिलाएं रूपेश के परिजन है दरअसल रूपेश को  की रात  तकरीबन 9: बजे के आसपास तैमूर नगर में किसी ने गोली मार दी उसके बाद रूपेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी।इलाज हो रहा था उसके बाद मौत हो गयी ।
इस बात से नाराज उसके परिजन होली फैमिली हॉस्पिटल पर आकर हंगामा कर रहे थे और पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे स्थानीय लोगो का आरोप है कि तैमूर नगर और एनएफसी के इलाका अब नशे का अड्डा बना हुआ है जिसकी कंप्लेंट समय-समय पर  पुलिस अधिकारियों को दिया गया लेकिन पुलिस ने उसका संज्ञान नहीं लिया । कि यहां की पुलिस नशे की व्यापार को बढ़ावा दे रही है जिसके कारण आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं लोगों का कहना है कि रूपेश को भी गोली नशे का कारोबार करने वाले।लोगो ने ही मारी है ।जिसके लिए जिम्मेदार स्थानीय पुलिस है क्योंकि अगर पुलिस समय रहते हैं एनएफसी के तैमूर नगर इलाके में बढ़ते नशे की कारोबार को रोक देती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता


No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...