Wednesday, October 3, 2018

इसरानी ग्रुप के सीएमडी सीके करण इसरानी और लाॅजिक्स ग्रुप के डायरेक्टर चांदनी नाथ इसरानी ने बाॅलीवुड फिल्म लव यात्री के सितारों केे साथ आयोजित किया विशेष कार्यक्रम




शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
इसरानी ग्रुप के सीएमडी सीके करण इसरानी और लाॅजिक्स ग्रुप के डायरेक्टर चांदनी नाथ इसरानी ने सलमान खान फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी लव यात्री के सितारों केे साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर करण और चांदनी ने फिल्म के सितारों का स्वागत किया, इसमें नए अभिनेता आयूष शर्मा, वरीना हुसैन और सोहेल खान भी शामिल थे।
इस मौके पर करण इसरानी ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हम आज यहां लव यात्री के सितारों का स्वागत कर रहे हैं। मैं सलमान खान फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को शुभकामनाएं देता हूं। सीके इसरानी ग्रुप बेहतरीन गुण्वत्ता, अनुशासन और उत्कृष्ट सेवाओं का पर्याय बन चुका है। सीके इसरानी ग्रुप के मूल्य इसके दीर्घकालिक दृष्टिकोण में स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं।’’ करण ने कहा।

No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...