शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
इसरानी ग्रुप के सीएमडी सीके करण इसरानी और लाॅजिक्स ग्रुप के डायरेक्टर चांदनी नाथ इसरानी ने सलमान खान फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी लव यात्री के सितारों केे साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर करण और चांदनी ने फिल्म के सितारों का स्वागत किया, इसमें नए अभिनेता आयूष शर्मा, वरीना हुसैन और सोहेल खान भी शामिल थे।
इस मौके पर करण इसरानी ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हम आज यहां लव यात्री के सितारों का स्वागत कर रहे हैं। मैं सलमान खान फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को शुभकामनाएं देता हूं। सीके इसरानी ग्रुप बेहतरीन गुण्वत्ता, अनुशासन और उत्कृष्ट सेवाओं का पर्याय बन चुका है। सीके इसरानी ग्रुप के मूल्य इसके दीर्घकालिक दृष्टिकोण में स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं।’’ करण ने कहा।
No comments:
Post a Comment