Wednesday, October 17, 2018

कैरियर ने लॉन्च किया नया इंजीनियरिंग डेवलपमेन्ट सेंटर



शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली

यह सेंटर भारत के अलए आधुनिक उत्पाद और तकनीकें पेश करेगा
कैरियर ने अपनी गुड़गांव युनिट में नए टेक्नोलॉजी डेवलपमेन्ट सेंटर के लॉन्च का ऐलान किया है। यह नई उर्जा प्रभावी सुविधा आधुनिक लैबोरेटरी और टेस्टिंग सुविधाओं से युक्त होगी जो कैरियर के हीटिंग, वेंटीलेशन एवं एयर-कंडीशनिंग उत्पादों के विकास में मदद करेगी; तथा क्षेत्र में इंजीनियरिंग हब की भूमिका निभाएगी। डेवलपमेन्ट सेंटर के विकास के साथ कैरियर के इंजीनियर आधुनिक तकनीकों के साथ नेक्सट-जनरेशन प्रोडक्ट तैयार कर सकेंगे तथा क्षेत्र में उच्च उर्जा दक्षता से युक्त उत्पादों की आवश्यकता को पूरा कर सकेंगे।
इस नई युनिट में कैरियर के इंजीनियर ब्यूरो ऑफ इण्डिया तथा ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीशिएन्ट के मानकों के अनुरूप काम कर सकेंगे। कैरियर आधुनिक तकनीक के हीटिंग, एयर-कंडीशनिंग एवं रेफ्रीजरेशन समाधानों में अग्रणी है, यह युनाईटेड टेक्नोलॉजी कोर्प की युनिट यूटीसी क्लाइमेट, कंट्रोल्स एण्ड सिक्योरिटी ;छल्ैम्रू न्ज्ग्द्धका भी एक भाग है।
जियोर्जियो रूसीग्नुओलो, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, इंजीनियरिंग, ग्लोबल कॉमर्शियल एचवीएसी, यूटीसी क्लाइमेन्ट, कन्ट्रोल एण्ड सिक्योरिटी ने कहा, ‘‘यूटीसी में हम अपने संगठनों में इंजीनियरिंग क्षमता बढ़ाने के लिए काम करते हैं। भारत में हमारा यह नया सेंटर इन प्रयासों में तेज़ी लाएगा तथा हमें उच्च तकनीक के कैरियर प्रोडक्ट्स को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराने में मदद करेगा।’’
अरूण भाटिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, भारत, यूटीसी क्लाइमेट, कन्ट्रोल्स एण्ड सिक्योरिटी ने कहा, ‘‘नया डेवलपमेंट सेंटर हमारे इंजीनियरों को आधुनिक एवं उर्जा दक्ष तकनीकों पर काम करने में मदद करेगा, ताकि वे ग्लोबल वार्मिंंग न करने वाले रेफ्रीजरेन्ट्स के साथ आधुनिक उत्पाद तैयार कर सकें। कैरियर ‘मेक इन इण्डिया’ के अपना पूरा समर्थन देता है। यह नया सेंटर गुड़गांवा फैक्टरी में उर्जा दक्ष उत्पादों के निर्माण में मदद करेगा।’’


No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...