Thursday, January 17, 2019

फ़िल्म समीक्षा बॉम्बेरिया


शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
 बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की फिल्म ‘बॉम्बेरिया’ 18 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में मुंबई की सड़कों पर पगलाया हुआ दिन दिखाया गया है जिसे हल्की-फुल्की कॉमेडी का रूप दिया गया है। फिल्म में राधिका एक ऐसी महिला का किरकदार निभाती दिख रही हैं
जिसका गुस्सा उसकी नाक पर बैठा हआ है। उसका पारा हमेशा चढ़ा रहता है। ऐसे ही मुंबई में एक सुबह वह अपने काम पर निकल पड़ती है वह दिन उसके लिए बहुत ही क्रेजी होता है। अब इस क्रेजी डे में उसका साथ देने कुछ और लोग भी आते हैं।बॉम्बेरिया’ की कहानी की शुरुआत होती है एक झोपड़ी में छिपे बूढ़े आदमी से, जो एक पैके बनाकर घर के बाहर छिपाता है। वहीं कोई दूसरा व्यक्ति उसकी हत्या कर देता है। इसके मेघना की फिल्म में एंट्री होती है। फिल्म में राधिका आप्टे मेघना बनी है जो कि एक पीआर है। रास्ते में जाते वक्त उसकी किसी से बहस हो जाती है। वहीं इस दौरान कोई उसका फोन छीन लेता है और स्कूटर से भाग जाता है (सिद्धांथ कपूर)। इस बीच मेघना की मदद करने अभिषेक (अक्षय ओबेरॉय) आता है।वहीं फिल्म में एक नेता (आदिल हुसैन) है जो कि जेल में बंद है। उसे उसी पैके की तलाश है जो शुरुआत में उस आदमी के पास होता है जिसकी हत्या हो जाती है। ऐसे में क्या होता है कि वही पैक सबकी जिंदगी की चिंता बन जाता है। यह तो सिनेमाघर में फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।फिल्म में राधिका के अलावा अक्षय ओबेरॉय, आदिल हुसैन, अमित सैयाल, रवि किशन और शिल्पा शुक्ला हैं।

निर्देशक.     पिया सुकन्या

कलाकार    राधिका आप्टे ,अक्षय ओबेरॉय, आदिल हुसैन, अमित सैयाल, रवि किशन और शिल्पा शुक्ला

रेटिंग।    2.0 / 5 




No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...