Monday, July 16, 2018

6 साल की बलात्कार पीडिता को आर्थिक सहायता दिल्ली महिला आयोग ने दी


शहज़ाद अहमद- नई दिल्ली
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल जय हिन्द आज अस्पताल में 6 साल की बलात्कार पीडिता बच्ची से मिलीं| बच्ची अभी एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है| 6 वर्षीय बच्ची को 14 जुलाई को कथित रूप से एक हिजड़े ने अगवा कर लिया जब वह काली मंदिर, मिन्टो रोड के पास खेल रही थी| बच्ची का परिवार कलि मंदिर के पास फुटपाथ पर रहता है| जब बच्ची नहीं मिली तो उसके माता पिता ने शोर मचाया और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट की| उसको ढूँढने के लिए काफी कोशिश की गयी और रात में लगभग 11.30 बजे बच्ची खून में लथपथ मिली| वह बुरी तरीके से घायल थी और गभीर हालत में थी| उसको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया|
बच्ची का ऑपरेशन किया गया जो 4 घंटे तक चला| अभी वह बहुत गंभीर अवस्था में है क्योंकि उसके अंदरूनी अंगों को बहुत चोट लगी है| बच्ची को ठीक होने में अभी काफी वक़्त लगेगा| उसके माता पिता बहुत गरीब हैं| उसके पिता एक रिक्शा चालक है और उसकी माँ भीख मांगती हैं| दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बच्ची के माता पिता और डॉक्टरों से बात की| दिल्ली महिला आयोग तुरंत उसके परिवार को आर्थिक सहायता दे रहा है और आयोग बच्ची के पुनर्वास के लिए हरसंभव कदम उठाएगा| साथ ही आयोग पीड़िता को मुआवजा दिलाने के लिए अदालत में अपील करेगा|
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “बच्ची बहुत बुरी अवस्था में है| मुझे उस से मिलकर बहुत पीड़ा हुई| यह केस अभी तक मेरे सामने आने वाले केसों में सबसे भयानक केसों में एक था| यह मामला और भी दुखद इसलिए है क्योंकि बच्ची बेघर है|  आयोग बच्ची का पुनर्वास कराएगा और मैं लोगों से अपील करती हूँ कि इस काम में हमारी मदद करें| अगर कोई इस परिवार की मदद करना चाहता है तो हमें livingpositive@gmail.com पर ईमेल करें| मैं प्रधानमंत्रीजी से अपील करती हूँ कि कुछ समय पहले पास किये गए अध्यादेश का तत्परता से और कड़ाई से पालन करायें और यह सुनिश्चित करायें कि इस मामले में अगले 3 महीने में अपराधियों को फांसी की सज़ा मिले|”

No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...