Wednesday, October 3, 2018

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के मिशन गंगे की टीम पहुंची दिल्ली



शहज़ाद अहमद - नई दिल्ली
 टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) नेनल मिन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) की साझेदारी में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2018 तक “मिशन गंगे“ नामक एक महीने का राफ्टिंग अभियान का आयोजन करेगी। आज इस मिन की टीम दिल्ली पहुंची।
मिशन का नेतृत्व अर्जुन अवार्ड विजेता सुश्री बचेन्द्री पाल (माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला) करेगी।
टीम शुरू में 3 अक्टूबर, 2018 को दिल्ली में इकट्ठा होगी। उसके बाद यह मंदिरों के शहर हरिद्वार जायेगी। अभियान 5 अक्टूबर को हरिद्वार से शुरू होगा, जो बिजनौर - फर्रुखाबाद - कानपुर - इलाहाबाद - वाराणसी - बक्सर होते हुए पटना में समाप्त होगा। अभियान के दौरान वे स्थानीय समुदाय के सहयोग से सफाई और जागरूकता अभियान आयोजित करेंगे। वे कचरा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और भारत सरकार के ‘मिन क्लीन गंगा’ (नमामि गंगे)  पर जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूलों और अन्य संस्थानों का भी दौरा करेंगे।
एनएमसीजी अपशिष्ट निपादन में सहयोग प्रदान कर रहा है, जिसमें विभिन्न स्थानों के स्वयंसेवक, गैर सरकारी संगठन और स्कूल भी शामिल हैं। वे अपने चैनलों के माध्यम से और स्थानीय अधिकारियों के समन्वय में अभियान के बारे में जानकारी का प्रसार करने में भी सहायता कर रहे हैं।
नयी दिल्ली में आज टीएसएएफ और एनएमसीजी द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में मिशन के बारे में बोलते हुए श्रीमती बचेन्द्री पाल ने बताया, “हमारा मिन भारत सरकार के ’नमामी गंगे’ अभियान से  है। दे की करोड़ों जनता के लिए जीवनरेखा मानी जाने वाली नदी गंगा की सफाई की दिा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। “हमारे इस मिशन का उद्देश्य जितना संभव हो उतना लोगों तक पहुंचना, इस महान नदी को स्वच्छ रखने के लिए जागरुकता को बढ़ाना और चार र्वा पहले आरंभ किये गये मिन के माध्यम से इसे बड़ा मुहिम का रूप देना है।’’
इस अवसर पर बोलते हुए एनएमसीजी के महानिदेशक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने कहा, “लंबे अभियान के दौरान टीम सभी प्रमुख स्थानों पर रुकेगी और एनएमसीजी के स्टेकहोल्डरों जैसे गंगा विचार मंच, गंगा प्रहरी, जिला गंगा समिति, स्थानीय स्वैच्छिक संगठनों और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ  सफाई अभियान चलाएगी। गंगा सफाई की दिशा में उन्हें संवेदनशील बनाने के लिए स्कूलों में जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे। ’गंगा चौपाल’ जैसे इवेंट गंगा के साथ स्टेकहोल्डरों के बीच बातचीत के लिए आयोजित किये जायेंगे।“
टीएसएएफ ने मिशन के लिए 40 सदस्यों (20 पुरुष $ 20 महिलाएं) की एक बहुत ही विविध और मेहनती टीम का चयन किया है। इसमें माउंट एवरेस्ट पर विजय पाने वाले 8 पर्वतारोही (हेमंत गुप्ता, आर एस पाल, बिनीता सोरेन, चेतना साहू, पूनम राणा, स्वर्णलता दलाई और प्रेमलता अग्रवाल), 26 टाटा स्टील कर्मचारी, आईआईटी के 5 इंजीनियर्स, 1 रेडियो जकी और 1 मैनेजमेंट ट्रेनी ामिल हैं।
मुख्य अभियान से पहले अभ्यास के रूप में टीम ने जमोदपुर में दो स्वच्छता अभियानों को संचालित किया है, जिसमें 700 केजी से अधिक ठोस कचरा का निपादन किया गया। टीम के सदस्यों ने नयी दिल्ली के कालिंदी गुज घाट पर एनएमसीजी के साथ भी साफ-सफाई की है। 

No comments:

Post a Comment

पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ख्यालमिलेगी बेहतर डील

भारत में पिछले कुछ सालों में नई कार खरीदने में गिरावट दर्ज गई है, जबकि पुरानी कार खरीदने का चलन बढ़ा है। पुरानी कार खरीदारी के लिए अब आसा...